छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी जानकारी Chhattisgarh Information In Hindi

Chhattisgarh Information In Hindi छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य हैं । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हैं । छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर रायपुर हैं । छत्तीसगढ़ की जनसंख्या 2,55,45,198 हैं । जनसंख्या के अनुसार छत्तीसगढ़ भारत का 17 वा बड़ा राज्य हैं । छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किमी हैं । छत्तीसगढ़ में 33 जिले हैं । छत्तीसगढ़ का साक्षरता दर 70.28 % हैं । छत्तीसगढ़ की राजभाषा हिंदी और छत्तीसगढ़ी हैं ।

Chhattisgarh Information In Hindi

छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी जानकारी Chhattisgarh Information In Hindi

छत्तीसगढ़ का भूगोल –

छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल 1,35,194 वर्ग किमी हैं । छत्तीसगढ़ के उत्तर में उत्तरप्रदेश , दक्षिण में तेलंगाना और आंध्रप्रदेश , पश्चिम में महाराष्ट्र , उत्तर – पश्चिम में मध्यप्रदेश का शहडोल संभाग , उत्तर पूर्व में उडी़सा और झारखंड हैं । छत्तीसगढ़ पर्वतोंसे घिरा हुआ हैं । इस राज्य में घने जंगल हैं ।

इस राज्य में बीजा , साजा , बाॅंस , साल , सागौत के वृक्ष ज्यादा हैं । छत्तीसगढ़ में महानदी , शिवनाथ , गोदावरी , इंद्रावती , सोन , सबरी , कन्हार , तांदुला यह प्रमुख नदीयां हैं । छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदी महानदी हैं । जो यहाॅं की जीवनरेखा हैं ।

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था –

छत्तीसगढ़ में धान का उत्पादन बहुत ज्यादा होता हैं । इसलिए छत्तीसगढ़ को ‘ धान का कटोरा ‘ भी कहा जाता हैं । छत्तीसगढ़ में चावल और अनाज की खेती की जाती हैं । छत्तीसगढ़ में मक्का , तिलहन , कपास की भी खेती की जाती हैं । छत्तीसगढ़ में भारत का सर्वोत्तम लौह अयस्क मिलता हैं ।

छत्तीसगढ़ में तांबा , चूना – पत्थर , कोयला , अभ्रक , बाॅक्साइट , मैंगनीज , फाॅस्फेट भी बहोत ज्यादा पाया जाता हैं । छत्तीसगढ़ में सीमेंट उद्योग , कागज उद्योग , लौह – इस्पात उद्योग , एल्युमिनियम उद्योग यह उद्योग भी हैं । राज्य में पशुपालन भी किया जाता हैं । राज्य में गाय , भैंस , भेड़ , बकरी का पशुपालन किया जाता हैं ।

छत्तीसगढ़ का आहार –

छत्तीसगढ़ में सब्जियां , मछली और धान मुख्य आहार हैं । छत्तीसगढ़ के लोगों को चीला भी बहुत पसंद हैं । इसे चटनी के साथ खाया जाता हैं । छत्तीसगढ़ में डुबकी कढी भी बहुत अच्छी बनाई जाती हैं ।

इसे छाछ , बेसन और घी से बनाते हैं । इसके अलावा छत्तीसगढ़ के लोगों को आमत , मुथिया‌ , बरा , भजिया , साबुदाना खिचड़ी , फरा भी पसंद होता हैं ।

छत्तीसगढ़ के त्यौहार –

1 ) भोजली –

भोजली त्यौहार नई फसल का प्रतीक होता हैं । भाद्रपद के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा के दिन भोजली त्यौहार मनाया जाता हैं । इस दिन बोए हुए गेहूं ‌, धान के पौधों को भोजली के रूप में विसर्जित किया जाता हैं । इस दिन भोजली के गीत गाते हैं ।

शाम के समय महिलाएं भोजली को लेकर गांव में घुमती है । इसके बाद भोजली को विसर्जित किया जाता हैं । यह त्यौहार नौ दिनों का होता हैं ।

2 ) छेरछेरा –

यह त्यौहार पौष माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं ।‌ इस दिन बच्चे फसल के धान माॅंगने घर – घर जाते हैं । इस दिन महिला और पुरुष नृत्य करते हैं । इस दिन युवक घर घर जाकर दंडा नृत्य करते हैं । इस दिन लोग गांव के बाहर नहीं जाते । इस दिन घरों में भजिया , आलू चाप जैसे व्यंजन बनाए जाते हैं ।

3 ) हरेली –

यह त्यौहार छत्तीसगढ़ में धुमधाम से मनाया जाता हैं । इस त्यौहार में विश्व में हरियाली और सुख शांती की प्रार्थना करते हैं । इस दिन अपने खेती के औजारों को धोते हैं और गाय बैल को भी साफ करते हैं । इसकी पूजा करते हैं और इसके साथ कुलदेवता की भी पुजा करते हैं और खीर और चीला का प्रसाद बांटा जाता हैं ।

इस त्यौहार पर गेड़ी का निर्माण करते हैं । घर में जितने युवा बच्चे होते हैं उतनी गेड़ी निर्माण की जाती हैं । इस दिन युवा , बच्चे गेड़ी का आनंद लेते हैं । इस दिन बच्चे तालाब में स्नान करते हैं और गेड़ी उधर छोड़कर आते हैं और पूरे साल गेड़ी नहीं चढ़ते ।

4 ) होलिका दहन –

‌यह त्यौहार फाल्गुन माह के पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं । इस दिन लकड़ीया इकठ्ठा करके होलिका दहन‌ करते हैं । इस दिन छत्तीसगढ़ में पारंपरिक व्यंजन भी बनाए जाते हैं । इस दिन भेदभाव और राग का अंत करने के हेतु लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं और बधाईयां देते हैं ।

छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल –

1 ) कोरिया –

कोरिया छत्तीसगढ़ का प्रमुख जिला हैं । कोरिया में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान हैं । इसमें वन औषधी पाई जाती हैं । इस उद्यान में बाघ , चिंकारा , तेंदुआ , मैना आदी प्राणी और पक्षी पाये जाते हैं । कोरिया का कुबेर घाट जलप्रपात हसदेव नदी पर बना हुआ हैं ।‌ यह बहोत ही सुंदर हैं ।

यह घने जंगलों में स्थित हैं । यह बहोत ही शांतीमय वातावरण हैं । इसके अलावा कोरिया में अमृतधारा जलप्रपात , मैरिन फाॅसिल पार्क कोरिया , कर्मघोंघा जलप्रपात , शिवधारा जलप्रपात , महादेव घाट , गौरघाट झरना , जयधारी काली मां बैगा पारा मंदिर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

2 ) सरगुजा –

सरगुजा में घुमने के लिए बहोत जगह हैं । सरगुजा में मैनपाट बहोत ही अच्छा पर्यटन स्थल हैं । यह प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ हैं । इधर तिब्बत मंदीर , जलपरी पाॅइंट जैसी जगह घुमने के लिए हैं । सरगुजा का पंचधारा जलप्रपात घने जंगलों में स्थित हैं ।‌

यहा उंची पहाड़ियों से पानी कुंड में गिरता हैं । यह नजारा बहोत ही अच्छा लगता हैं । इसके अलावा सरगुजा में शिवमंदिर महेशपुर , ठिनठिनी पत्थर , संजय वन वाटिका अंबिकापुर , मरीन ड्राइव पार्क अंबिकापुर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

3 ) रायपुर –

रायपुर में मोतीपुर बाग बहोत ही अच्छा हैं । यह शहर के बीच में स्थित हैं । इस बाग में चारो और पेड़ पौधे हैं और बच्चों के लिए बहोत झुले हैं । यहां पर लोग माॅर्निंग वाॅक और योगा करने आते हैं । इसके अलावा रायपुर में दूधधारी मठ , सेंध तालाब , छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र , बुढे़श्वर महादेव मंदिर , महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय रायपुर , नेहरू उद्यान रामपूर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

4 ) कांकेर –

कांकेर में हरे भरे जंगल हैं । यह जिला दूध नदी के सीमा पर हैं । कांकेर में कांकेर पैलेस यह भी लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं । कांकेर में दीवान तालाब यह भी बहोत सुंदर जगह हैं । तालाब के एक तरफ गार्डन हैं । इस तालाब के किनारे शिव मंदिर और हनुमान मंदिर है । इसके अलावा कांकेर में केशकाल घाटी , मांझीनगढ , गढ़िया पहाड़ी , दुधवा बांध , खंडी घाट यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

5 ) सुरजपुर –

सुरजपुर का झांखा पिकनिक स्पाॅट एक बहोत ही अच्छा पर्यटन स्थल हैं । इधर बड़ी चट्टानें हैं । इसके बीच से रेहर नदी बहती हैं । यहां छोटे झरने हैं । इसके अलावा सूरजपुर में बैंक पिकनिक स्पॉट , कुदरगढी देवी मंदिर , सरासोर शिव मंदिर , मां महामाया मंदिर , कुमेली घाट यह जगह भी देखने जैसी हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-

छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ था ?

1 नवम्बर 2000

छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या हैं ?

रायपुर

वर्ष 2000 को किस राज्य से अलग होकर छत्तीसगढ़ एक नया राज्य बना था ?

मध्यप्रदेश

राज्य में कुल कितनी राज्यसभा सीटें हैं ?

5

छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है ?

बस्तर

Leave a Comment