झारखंड राज्य की पूरी जानकारी Jharkhand Information In Hindi

Jharkhand Information In Hindi झारखंड भारत का एक राज्य हैं । झारखंड की राजधानी राॅंची हैं । झारखंड का क्षेत्रफल 79,714 वर्ग किमी हैं । झारखंड की जनसंख्या 3,29,88,134 हैं । झारखंड का सबसे बड़ा शहर जमशेदपुर हैं । झारखंड में 24 जिले हैं । झारखंड की राजभाषा हिंदी हैं । झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण हैं । झारखंड को ‘ रत्नागर्भाभूमी ‘ और ‘ भारत का रूर ‘ भी कहा जाता हैं ।

Jharkhand Information In Hindi

झारखंड राज्य की पूरी जानकारी Jharkhand Information In Hindi

झारखंड का राजकीय पशु हाथी हैं। झारखंड का राजकीय पक्षी कोयल हैं । झारखंड की स्थापना 15 नवंबर 2000 को बिहार को विभाजित करके की गयी । झारखंड में बहोत झरने हैं इसलिए इसे झरनों का शहर भी बोला जाता हैं ।

झारखंड का भूगोल –

झारखंड का क्षेत्रफल 79,714 वर्ग किमी हैं । झारखंड में बहोत खनिज पाये जाते हैं । इस राज्य का आकार चतुर्भुजाकार हैं । इस राज्य में वन भी बहोत हैं । क्षेत्रफल की दृष्टी से झारखंड भारत का 15 वा राज्य हैं ।

झारखंड के उत्तर में बिहार , दक्षिण में ओडिशा , पूर्व में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्तर प्रदेश हैं । गंगा , खरकाई , स्वर्णरेखा यह झारखंड की प्रमुख नदीयाॅं हैं ।

झारखंड का आहार –

झारखंड का मुख्य भोजन चावल , कंद , दाल , सब्जी हैं । इधर के लोगों को चिल्का रोटी भी बहोत पसंद होती हैं । यह चावल का आटा और बेसन का उपयोग करके तैयार की जाती हैं । लिट्टी चोखा भी इधर के लोगों को बहोत पसंद होता हैं ।

यह पापड़ और दही के साथ खाया जाता है । रुगरा भी बहोत स्वादिष्ट होता है । इसका स्वाद मशरूम की तरह होता हैं । धुस्का भी इधर के लोगों में बहोत लोकप्रिय हैं । इसे चावल और दाल के साथ घोला जाता हैं और इसके बाद तला जाता हैं ।

झारखंड की अर्थव्यवस्था –

झारखंड के ज्यादा से ज्यादा लोग कृषी पर निर्भर हैं । चावल झारखंड की प्रमुख फसल हैं । झारखंड दुनिया के सबसे अमीर खनिज क्षेत्रों मे से एक हैं ।

झारखंड में कोयला , लोह अयस्क , तांबा अयस्क , बाॅक्साइट , यूरेनियम , अभ्रक , चूना पत्थर , ग्रेनाइट , ग्रेफाइट , चांदी पाये जाते हैं । झारखंड एक ऐसा राज्य है जिधर कोकिंग कोल , पाइराइट , यूरेनियम का उत्पादन होता हैं ।

झारखंड के त्यौहार –

1 ) सरहुल –

यह आदिवासी लोगों का सबसे बड़ा त्यौहार हैं । यह त्यौहार खेती के काम शुरू होने से पहले मनाया जाता हैं । मुख्यत : यह फूलों का त्यौहार हैं । यह त्यौहार चार दिनों तक मनाया जाता हैं ।

यह त्यौहार जहा मनाया जाता हैं वहां नृत्य किये जाते हैं । महिलाएं सफेद और लाल साडी पहनती हैं । सफेद रंग पवित्रता और शालीनता का प्रतीक हैं और लाल रंग संघर्ष का प्रतीक हैं ।

2 ) करमा –

‌‌करमा त्यौहार लगायी हुई फसल अच्छी हो इसके लिए मनाया जाता हैं । यह त्यौहार ज्यादा से ज्यादा कुंवारी लड़कियां मनाती हैं । इस दिन बहनें अपने भाइयों के सुरक्षा के लिए उपवास रखती हैं ।

इस त्यौहार के कुछ दिन पहले लड़कियां नदी और तालाब से बालू उठाती हैं और डालीं में भरती हैं । इसमें सात प्रकार के अनाज डालते हैं , जैसे की , गेंहू , धान , मकई , उरद , कुलथी , चना , जौ आदि और स्वच्छ जगह पर रखती हैं ।

दुसरे दिन से रोज धूप – धवन द्वारा पूजा- अर्चना की जाती हैं । गोलाकार आकार में एक – दूसरे के हाथ पकड़कर गीत गाती हैं और नृत्य करती हैं । पूजा के दिन लड़कीयां नये वस्त्र पेहेनती हैं । सभी लोग नृत्य करते हुए उत्सव मनाते हैं । गीत भी गाते हैं ।

3 ) धानबुनी –

यह त्यौहार धान बुआई के शुभारंभ के रुप में मनाया जाता हैं । इस दिन किसान नए वस्त्र पेहेनते हैं और बांस की टोकरी में धान बोतते हैं । यह त्यौहार आदिवासी और सदान में मनाया जाता हैं ।

4 ) सोहराय त्यौहार –

सोहराय आदिवासी लोगों का त्यौहार हैं । इसे पशु उत्सव भी कहते हैं । यह त्यौहार पांच दिन का होता हैं । त्यौहार के दिन आदिवासी लोग अपने घरों में सजावट करते हैं और अपने गाय बैल को सजाकर तैयार करते हैं । यह त्यौहार फसल कटाई के बाद मनाया जाता हैं । यह त्यौहार पशुओं के प्रति आभार और स्नेह व्यक्त करने का दिन हैं ।

5 ) सेंदरा –

यह त्यौहार बैसाख पूर्णिमा में मनाया जाता हैं । इस दिन आदिवासी लोग धनुष बनाकर उसे लेकर जंगल में शिकार करने जाते हैं । शिकार हुए जानवरों के मांस को एक दुसरे में बांटकर खाते हैं । इस दिन आदिवासी लोग जंगल में ही रात बिताते हैं और नदी नाले के पास भोजन और विश्राम करते हैं ।

झारखंड के पर्यटन स्थल –

1 ) रांची –

रांची झारखंड की राजधानी हैं । रांची में देखने के लिए मंदिर और झरने हैं । रांची के गोंडा हिल और राॅक गार्डन में पर्यटकों को जाकर बहोत अच्छा लगता हैं । राॅक गार्डन को गोंडा हिल के चट्टानों को काटकर बनाया गया हैं जो इसकी खुबसूरती बढ़ाता हैं ।

रांची के टैगोर पहाड़ी का आकार पर्यटकों को बहोत अच्छा लगता हैं । पहाड़ी पर पत्थरों से शांतिधाम बना हैं उसको भी पर्यटक देखते हैं । रांची में हुन्डरू , जोन्हा , दसम , पांच गाघ यह झरने देखने के लिए अच्छे हैं ।

2 ) देवघर –

देवघर झारखंड में लोकप्रिय धार्मिक स्थल हैं । यह बारा ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं । बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर को बैद्यनाथ धाम से भी जाना जाता हैं । यह भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास स्थान माना जाता हैं । नंदन पहाड़ भी पर्यटकों में लोकप्रिय हैं । यह एक मनोरंजक पार्क हैं । इसमें बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं ।

3 ) जमशेदपुर –

जमशेदपुर अपने सुंदरता के लिए लोकप्रिय हैं । जमशेदपुर को भारत का औद्योगिक शहर कहा जाता हैं । जमशेदपुर का डिमना लेक भी बहोत प्रसिद्ध हैं। जुबली पार्क भी बहोत प्रसिद्ध हैं । यहां झील , फव्वारे , मनोरंजक केंद्र , मनोरंजक पार्क , चिड़ियाघर हैं ।‌

जमशेदपुर में दलमा वन्यजीव अभयारण्य हैं । यह हाथीयों के कारण प्रसिद्ध हैं जमशेदपूर का गोलपहाडी मंदिर बहोत लोकप्रिय हैं । यह पहाड़ी पर चोटी पर स्थित है़ं । उपर से शहर का नज़ार बहोत अच्छा दिखाई देता हैं ।

4 ) हजारीबाग –

हजारीबाग में हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य प्रसिद्ध हैं । इसमें आप घने जंगलों में ढकी पहिडियां देख सकते हैं । विभिन्न प्रकार के जिवजंतु और पेड़ पौधे देख सकते हैं । हजारीबाग झील मैं बोट रायडिंग भी कर सकते हैं । यह भी बहोत प्रसिद्ध हैं ।

5 ) बेतला नॅशनल पार्क –

यह लातेहार और पलामू जंगलों में स्थित हैं । यहां जंगली हाथी घुमते हुए देखने को मिलते हैं । यहां जंगली हाथी , तेंदुआ , बाघ , जंगली भालू , हिरण , सांभर , बंदर , चिंकारा , पैंथर , नीलगाय , चीतल यह प्राणी देखने को मिलते हैं ।

यहां मोर , उल्लू , धनेश , कोयल जैसे पक्षी भी देखने को मिलते हैं। इसके अंदर पलामू जिल , सुगा बांध , तलाहा गर्म झरना , मिरचइया झरना , बरवाडिह का शिवमंदिर भी हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-


झारखंड राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?

नवनिर्मित झारखण्ड राज्य के दक्षिणी भाग में पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित है और राज्य का सबसे बड़ा जिला है।

पूरा झारखंड में कितने जिले हैं?

र्तमान समय में झारखंड में 5 प्रमंडल है और जिलों की संख्या 24 है।

झारखंड का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?

झारखंड का राजकीय पशु भारतीय हाथी है। इसका वैज्ञानिक नाम एलिफस मैक्सिमस इंडिकस है।

झारखंड का राज्य चिन्ह क्या है?

प्रतीक में कई छल्ले होते हैं, जिसमें बाहरी रिंग में हरे रंग की पृष्ठभूमि पर हाथी (राज्य पशु) ताकत, वन्य जीवन, रॉयल्टी और समृद्ध वनस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं।

झारखंड का फल कौन है?

कटहल राज्य का एक मशहूर फल है़ 

Leave a Comment