असम राज्य की पूरी जानकारी Assam Information In Hindi

Assam Information In Hindi असम भारत के उत्तर पूर्व भाग का एक राज्य हैं ।‌ दिसपूर असम की राजधानी हैं । असम राज्य का पूराना नाम कामरुप था । असम में 33 जिले हैं । असम देश के सबसे प्रगतीशील राज्यों में से एक राज्य हैं । असम का क्षेत्रफल 78,438 किमी हैं । असम क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का सबसे बड़ा राज्य हैं ।‌

Assam Information In Hindi

असम राज्य की पूरी जानकारी Assam Information In Hindi

असम की आबादी 31.2 मिलियन हैं । यह भारत का 15 वां सबसे अधिक आबादी वाला राज्य हैं । असम की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा असमिया है । “सुअलकुची” यह दुनिया का सबसे बड़ा बुनाई गांव हैं और यह असम में स्थित हैं ।‌ भारत में असम कच्चे तेल का सबसे बड़ा भंडार हैं । असम ज्यादा चाय उत्पादक राज्य हैं ।‌

असम की भाषा –

असम में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा असमिया है ‌। इसके बाद बंगाली भाषा भी असाम में ज्यादा बोली जाती हैं । यह भाषा बराक घाटी में आधिकारिक भाषा हैं ।‌

असम की कला –

असम राज्य अपनी कला के लिए जाना जाता हैं । असम मिट्टी के बर्तन , आभूषण , रंगीन मुखौटे , लकड़ी , बेत के लिए प्रसिद्ध हैं । धातु से बनी खूबसूरत कलात्मक वस्तुएं असम की विशेषता हैं । असम के कुछ लोग पीतल और मिश्रित धातु से बहोत अच्छे बर्तन भी बनाते हैं ।

असम का भूगोल –

असम का क्षेत्रफल 78,438 किमी हैं । असम के उत्तर में भूटान , पूर्व में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम ,‌ मणिपुर , नागालैंड , दक्षिण में और पश्चिम में बांग्लादेश और त्रिपुरा हैं । असम में मानस , ब्रम्हपुत्र , सुबनसिरी , सोनई‌ , धनसिरी यह नदियाॅं हैं ।

ब्रम्हपुत्र नदी असम की सबसे पुरानी नदी हैं । इस नदी की बहोत उपनदीयाॅं हैं ।

असम का लोकप्रिय खाना –

असम का खाना बहोत स्वादिष्ट होता हैं । असम में ज्यादा से ज्यादा चावल और मछली खाई जाती हैं । असम के लोगों को जोलपान बहोत पसंद हैं । यह डिश ब्रेकफास्ट के लिए खाते हैं।

इसके अलावा बोरा चौलोर पया , चावल पायस , जुतुली पीठ , गोरुस पायस , कोमल खीर भी असम के लोगों को‌ पसंद हैं ।‌ असम के लोगों को खाने के लिए आलू पिटिका , बान्हगजोर लगोट कुकरा , ज़ाक अरू भजी , मसोर टेंगा यह खाना‌ पसंद हैं ।‌

असम का पर्यटन –

1 ) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान –

काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान असम के गोलाघाट , कार्बी आंगलोंग , नागांव इन तीन जिलों में स्थित हैं । इस उद्यान का क्षेत्रफल 378 वर्ग किलोमीटर हैं । इस उद्यान में बहोत वन्यजीव हैं ।

इस उद्यान में बंगाल टाइगर , एक सींग वाला गेंडा , एशियाई हाथी , दलदली हिरण , जंगली भैंस यह पाॅंच सबसे बड़े वन्यजीव हैं । इस उद्यान में देशी और विदेशी पक्षी भी हैं । यह उद्यान एक सींग के गेंडा के लिए प्रसिद्ध हैं ।

2 ) कामाख्या मंदिर –

कामाख्या मंदिर असम के गुवाहाटी में स्थित हैं । यह मंदिर 51 शक्तीपीठों में से एक हैं । कहानियों के अनुसार , भगवान विष्णु ने ” सती माता ” के शरीर को 51 तुकडों में विभाजित किया था । यह तुकडे जिस जगह पर गिरे थे उस जगह पर शक्तीपीठ बन गये थे ।

उसमें से एक कामाख्या माता मंदिर हैं । यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हैं । इस मंदिर का तांत्रिक महत्व भी हैं । तांत्रिक यहां शक्ती सिद्धी के लिए आते हैं । इस मंदिर के दर्शन के लिए हर साल हजारों नागरीक आते हैं ।

3 ) मानस राष्ट्रीय उद्यान –

यह जगह बहोत ही खुबसूरत हैं । यह जगह बोंगाईगांव और बारपेटा इन दो असम के जिलों में स्थित हैं । इस उद्यान में टाइगर्स , लेपर्ड , ब्लॅक पैंथर , एशियाई हाथी , चीतल , इंडियन गेंडा यह प्राणी देखने को मिलते हैं ‌।

प्राणियोंके अलावा इस उद्यान में बुलबुल , ईगल्स , लाइक डक , जंगल फाॅल्स , जाइंट हाॅर्नबिल यह पक्षी भी देखने को मिलते हैं ।‌

4 ) शिवसागर शिवडोल –

‌ शिवसागर शिवडोल असम के शिवसागर शहर कें केंद्र में स्थित हैं । यह एक शिव मंदिर हैं जो भारत का सबसे बड़ा शिव मंदिर हैं । इसकी उॅंचाई 104 फिट हैं । मंदिर की दिवारे नक्षियोंसे और देवी – देवताओं के मुर्तियोंसे सजायी गयी हैं । हर साल इस मंदिर के मेले में बहोत नागरीक आते हैं ।

5 ) दिसपुर –

दिसपुर असम राज्य की राजधानी हैं । दिसपुर में शिल्पग्राम , असम स्टेट एम्पोरियम , असम स्टेट जू , वशिष्ठ आश्रम , बाॅटनिकल गार्डन यह जगह पर्यटन के लिए अच्छी हैं । दिसपुर में आयोजित होने वाली चाय नीलामी बाजारों के लिए भी प्रसिद्ध हैं । दिसपुर पर्यटन के लिए बहोत ही अच्छा स्थान हैं ।

6 ) डिब्रुगढ़ –

डिब्रुगढ़ को भारत का चाय का शहर भी कहा जाता हैं । यह आसाम का खुबसूरत और बड़ा शहर हैं । यह चाय उद्योगों का केंद्र हैं । शहर में बहोत चाय के बागान हैं । डिब्रुगढ़ में बहोत पर्यटक आते हैं ।‌ मानसून के समय डिब्रुगढ़ जाकर हरेभरे दृश्य देखना बहोत अच्छा रहता हैं ।‌

7 ) गुवाहाटी –

गुवाहाटी असम का सबसे बड़ा शहर हैं । यह शहर ब्रम्हपुत्र नदी के किनारे हैं । गुवाहाटी में एक चिड़ियाघर हैं उसमे अनेक प्रकार के जीवजंतु हैं । यह शहर प्राचीन हिंदू मंदिरों के लिए जाना जाता हैं ।

गुवाहाटी में अनेक स्टेडियम हैं । गुवाहाटी असम का महत्त्वपूर्ण व्यापार केंद्र हैं । इसे विश्व का सबसे बड़ा चाय बाजार माना जाता हैं । गुवाहाटी में राज्य उच्च न्यायालय भी हैं ।

असम के उत्सव –

1 ) बिहू उत्सव –

बिहू उत्सव प्राचीन काल से असम में मनाया जाता हैं ।‌ यह त्यौहार असम में एक वर्ष में तीन बार मनाया जाता हैं । रोंगाली , भोगाली , कोंगाली यह असम के तीन बीहू त्योहारों के नाम हैं ।‌

इस त्यौहार को लोग नारियल के लड्डू , घिला पीठा , बनगेरा खार , मच्छी पीतिका , घिला पीठा यह पकवान बनाते हैं । इस दिन लोकनृत्य किया जाता हैं । इस नृत्य को देशभर में बिहू नृत्य के रुप से जाना जाता हैं ।‌ यह त्यौहार कृषी से जुड़ा हुआ प्रमुख त्यौहार हैं ।

2 ) देहिंग पटकाई –

इस त्यौहार का उद्देश स्थानीय असम की जनजातीयों की संस्कृती और परंपराओं को संरक्षित करना हैं । यह त्यौहार हर साल जनवरी महिने में आयोजित किया जाता हैं । इस त्यौहार में शिल्प मेला , सांस्कृतिक कार्यक्रम , खाद्य महोत्सव आयोजित किये जाते हैं ।

3 ) अंबुबाची महोत्सव –

गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में अंबुबाची महोत्सव मनाया जाता हैं ।‌ यह महोत्सव मानसून में होता हैं । ऐसे माना जाता हैं की मेले के अवधी के दौरान कामाख्या अपने वार्षिक मासिक धर्म से गुजरती हैं ।‌ इस समय कोई पूजा नहीं होती हैं और मंदीर तीन दिनों तक बंद रहता हैं ।‌

4 ) माजुली –

यह त्यौहार नदी के किनारे पर आयोजित किया जाता हैं । नवंबर माह में यह उत्सव चार दिन तक मनाया जाता हैं ‌। इस महोत्सव में मिट्टी के‌ बर्तन , घर सजावट की वस्तूएं लोग बिकते हैं । उत्सव के दौरान बहोत सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाए जाते हैं ।‌

यह भी जरुर पढ़े :-

Leave a Comment