Bihar Information In Hindi बिहार भारत के उत्तर-पूर्वी भाग में स्थित एक राज्य हैं । बिहार की राजधानी पटना हैं । बिहार भारत के महान राज्यों में से एक राज्य हैं । बिहार का सबसे बड़ा शहर पटना हैं । बिहार में 38 जिले हैं । बिहार का क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किमी हैं । 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या 104,099,452 हैं । बिहार जनसंख्या के अनुसार भारत का तिसरा बड़ा राज्य हैं।
बिहार राज्य की पूरी जानकारी Bihar Information In Hindi
बिहार के पूर्व में पश्चिम बंगाल , पश्चिम में उत्तर प्रदेश , दक्षिण में झारखंड , और उत्तर में नेपाल हैं । क्षेत्रफल के दृष्टी से बिहार का 12 वा स्थान हैं । बिहार की आधिकारिक भाषा हिंदी हैं ।
बिहार का भूगोल –
बिहार का क्षेत्रफल 94,163 वर्ग किमी हैं । बिहार राज्य के बीचों – बीच गंगा नदी बहती हैं । यह नदी बिहार को दो हिस्सों में बांटती हैं । बिहार का बहोत भाग नदीयों से घिरा हुआ हैं । गंगा , कर्मनाशा , घाघरा , सोन , गंडक , पुनपुन यह बिहार की प्रमुख नदियां हैं ।
बिहार की अर्थव्यवस्था –
बिहार भारत के कृषीप्रधान राज्यों में से एक राज्य हैं । गेंहू , मक्का , दलहनी यह बिहार की प्रमुख फसल हैं । आलू , तिलहन , गन्ना , मिर्च , प्याज इसकी भी बिहार में फसल की जाती हैं ।
राज्य के कुछ क्षेत्रों में खनिज पाया जाता हैं जैसे की मुंगेर में बाॅक्साइट , रोहतास में डोलोमाइट , कांच की रेत और सीमेंट मोर्टार और अन्य खनिज भी पाए जाते हैं । मुंगेर , गया और नवादा में अभ्रक पाया जाता हैं ।
बिहार की कला और संस्कृती –
बिहार में मांगलिक अवसरों और विशेष पर्व पर लोकनाट्य किये जाते हैं । इसमें अभिनय, गीत , नृत्य , संवाद होता हैं । बिहार के ज्यादा से ज्यादा लोकनृत्य धार्मिक होते हैं ।
बिहार के नृत्य में करमा नृत्य , छऊ नृत्य , धोबिया नृत्य , पवडिया नृत्य , खीलडीन नृत्य , जोगिया नृत्य इन नृत्यों का समावेश हैं । बिहार में त्यौहार , शादी में लोकगीत भी होते हैं जैसे की संस्कार गीत , पर्व गीत , ऋतु गीत आदी । बिहार में पत्थर के बर्तन , सफेद धातु की मुर्तियां , बांस शिल्प , चमडे का सामान , लकडी के खिलौने प्रसिद्ध हैं ।
बिहार का आहार –
बिहार के लोग भोजन में दाल, भात , रोटी , सब्जी खाते हैं । बिहार के लोगों को लिट्टी चोखा भी पसंद हैं । बिहार में बहोत प्रकार की रोटी और पराठे किये जाते हैं जैसे की आलू पराठा , प्याज पराठा , सत्तू पराठा , मकाई रोटी आदी ।
बिहार के लोग दाल , रोटी , चावल , सब्जी के साथ साथ पालक पनीर , वेजिटेबल कोरमा , शाही पनीर , आलू चोखा यह खाना भी पसंद करते हैं । बिहार में मोतीचूर लड्डू ,खाजा , अनारसा , केसरिया पेड़ा यह मिठाईयां भी पसंद हैं ।
बिहार के त्यौहार –
1 ) छठ पूजा –
छठ पूजा बिहार का प्रसिद्ध और प्रमुख त्यौहार हैं । यह सूर्य देवता की पूजा का पर्व हैं । इस उत्सव में उगते हुए सुर्य के साथ साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती हैं ।
यह पूजा मानव जीवन के समृद्धी , लोगों का कल्याण , आरोग्य और विकास के लिए की जाती हैं । यह त्यौहार देखने के लिए दूर से लोग आते हैं । इस त्यौहार पर लोग व्रत रखते हैं और व्रत तोड़ने से पहले सूर्य देवता को फल , दूध , नारियल चढ़ाते हैं ।
2 ) बिहुला त्यौहार –
यह त्यौहार विशेष रूप से भागलपुर जिले में मनाया जाता हैं । इस दिन लोग परिवार के कल्याण के लिए मनसा देवी से प्रार्थना करते हैं । यह त्यौहार हर साल अगस्त महिने में मनाया जाता हैं । इस पूजा को बिशारी पूजा नाम से भी जाना जाता हैं ।
3 ) नागपंचमी –
इस त्यौहार को ‘ सापों के त्यौहार ‘ इस नाम से भी जाना जाता हैं । यह त्यौहार मानसून में मनाया जाता हैं । इस दिन पूरे देश से लोग बिहार के मंदिरों में आते हैं ।
बिहार में नागपंचमी त्यौहार लोकप्रिय हैं । बिहार के समस्तीपुर जिले में सिंधिया घाट में नागपंचमी में मेला लगाते हैं । यह मेला 400 साल से आयोजित होता आ रहा हैं ।
4 ) रामनवमी –
यह दिन भगवान राम का जन्म दिन हैं । यह दिन चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथी को मनाया जाता हैं । इस दिन लोग भगवान राम का जाप करते हैं और गीत गाते हैं ।
5 ) होली –
होली बिहार में बहोत उत्साह से मनाई जाती हैं । यह त्यौहार वसंत ऋतु में होता हैं । यह त्यौहार चैत्र के पहले दिन मनाया जाता हैं । इस दिन लोग एक दुसरे के अंग पर रंग लगाते हैं । इस दिन लोग गीत गाते हैं और नृत्य भी करते हैं ।
6 ) दिवाली –
बिहार में दिवाली दिवाली से दो दिन पेहेले से मनाई जाती हैं । दिवाली में लोग दिए जलाते हैं , पटाखे फोड़ते हैं और आरती करते हैं । लोग अपने घर के बाहर रंगोली निकालते हैं और मिठाईयां बांटते हैं ।
बिहार के पर्यटन स्थल –
1 ) पटना –
पटना बिहार की राजधानी हैं । यह एक ऐतिहासिक शहर हैं और बिहार का सबसे बड़ा शहर हैं । पटना का महात्मा गांधी सेतु भारत का दूसरा सबसे लंबा नदी पूल हैं । पूल के निचे गंगा नदी का आकर्षक दृश्य देखने को मिलता हैं । पटना संग्रहालय में 50,000 से ज्यादा कला वस्तुएं हैं ।
पटना का संजय गांधी वनस्पती उद्यान चिड़ियाघर नाम से भी जाना जाता हैं । इस उद्यान में बच्चों के लिए हाथी की सवारी और टाॅय ट्रेन भी हैं । इसके अलावा पटना में पाटन देवी मंदिर , महावीर मंदिर , इंदिरा गांधी तारामंडल , श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र , नालंदा विश्वविद्यालय यह जगह भी देखने के लिए अच्छी हैं ।
2 ) बिहार का गया –
बिहार का छोटा से गांव गया हैं । इधर की बुद्ध प्रतिमा , महाबोधि मंदिर और बोधी वृक्ष पर्यटकों को आकर्षित करती हैं । इस जगह का वातावरण बहोत ही शांत हैं । इस जगह पर गौरी मंदिर , जामा मस्जिद , विष्णुपाद मंदिर यह दर्शनीय स्थल हैं ।
3 ) महाबोधी मंदिर –
यह मंदिर बौद्ध धर्म के पवित्र स्थलों में से एक हैं । यहा गौतम बुद्ध ने आध्यात्मिकज्ञान की प्राप्ती की थी । मंदिर के अंदर बुद्ध की सोने की चित्रित प्रतिमा और पाल राजाओं द्वारा निर्मित काले पत्थर की प्रतिमा हैं ।
4 ) नालंदा –
नालंदा बिहार का एक जिला हैं । नालंदा विश्वविद्यालय दुनिया का सबसे पुराना विश्वविद्यालय हैं । राजगीर भी नालंदा का प्रमुख पर्यटन स्थल हैं । यहां देखने के लिए वेणुवन , विश्वशांती स्तूप , सोन भंडार , सारिपुत्र यह जगह हैं ।
5 ) मुंगेर –
मुंगेर के जमलापुर में लोको मोटिव कार्यशाला हैं । मुंगेर संग्रहालय में बहोत प्राचीन वस्तु का संग्रहालय देखने के लिए हैं । मुंगेर के प्राचीन तालाब पर शिव मंदिर भी हैं । इस शिव मंदिर में जाने के लिए पुल बना हुआ हैं । मुंगेर जिले में बाबुआ घाट हैं यहां पर आप गंगा नदी का सुंदर दृश्य देख सकते हैं और बोट रायडिंग का मजा ले सकते हैं ।
यह भी जरुर पढ़े :-
- सुभाषचंद्र बोस पर 10 लाइन
- महात्मा गांधी पर 10 लाइन
- अब्दुल कलाम पर 10 लाइन
- भारतरत्न पर 10 लाइन
- अर्जुन पुरस्कार पर 10 लाइन
बिहार कौन से देश में पड़ता है?
बिहार भारत का एक राज्य है। बिहार की राजधानी पटना शहर है। बिहार अपने ऐतिहासिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है। इसक पश्चिम में उत्तर प्रदेश, पूर्व में पश्चिम बंगाल, दक्षिण में झारखण्ड और उत्तर में नेपाल है।
बिहार किस लिए प्रसिद्ध है?
दो धर्मों की जन्मस्थली ! : बिहार दुनिया के दो सबसे बड़े धर्मों बौद्ध धर्म और जैन धर्म का उद्गम स्थल है। विश्व का सबसे पुराना विश्वविद्यालय! : बख्तियार खिलजी की सेना द्वारा नालंदा पुस्तकालय में आग लगा दी गई थी। ऐसा माना जाता है कि पुस्तकालय में 9 मिलियन पांडुलिपियाँ थीं और उन्हें जलने में पूरे 3 महीने लगे।
बिहार का सबसे पुराना जिला कौन सा है?
पूर्णिया का जिला भारत के सबसे पुराने जिलों में से एक है और यह ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा वर्ष 1770 में अस्तित्व में आया। जिले के नाम के बारे में कुछ दिलचस्प कहानियां हैं। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार, यह जगह पहले एक वन क्षेत्र था, इसलिए इसका नाम दो संस्कृत शब्द पूर्णिया (कुल) + अरन्य (जंगल) से उत्पन्न हुआ।
बिहार के राष्ट्रीय मिठाई कौन सा है?
दुधौरी
बिहार का प्रतीक चिन्ह क्या है?
इस प्रकार से बिहार राज्य के राजकीय प्रतीक में भगवान महात्मा बुद्ध के ज्ञान प्राप्ति को अंकित किया गया है । बिहार राज्य का राजकीय पशु गौर (बैल) है । राजकीय पशु बैल को बिहार राज्य के राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में राजकीय पशु के रूप में चिन्हित किया गया था ।