Kerala Information In Hindi केरल भारत का राज्य हैं । केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम हैं । केरल का क्षेत्रफल 38,863 हैं । केरल की जनसंख्या 3,34,06,06 हैं । केरल का सबसे बड़ा शहर तिरुवनंतपुरम हैं । केरल राज्य में 14 जिले हैं । केरल की राजभाषा मलयालम हैं । केरल राज्य का प्रमुख पशु भारतीय हाथी हैं और प्रमुख पक्षी ग्रेट हॉर्न बिल हैं । केरल राज्य का साक्षरता दर 96.2% हैं ।
केरल राज्य की पूरी जानकारी Kerala Information In Hindi
केरल का भूगोल –
केरल राज्य का क्षेत्रफल 38,863 वर्ग किमी हैं ।केरल राज्य भारत के दक्षिण – पश्चिम तर पर हैं । केरल में सघन वन , लम्बे समुद्र तट , समृद्ध वर्षा और नदियां हैं ।
केरल राज्य में 590 किमी लंबाई की समुद्र तटरेखा हैं । केरल में 44 नदियां हैं इसमें से 41 नदियां पश्चिम दिशा की ओर बहती है और 3 नदियां पूर्व दिशा की ओर बेहती हैं ।
चूर्णी नदी , प्रतीची नदी , नेत्रावती नदी , पेरियार नदी यह केरल की प्रमुख नदियां हैं । इसके अलावा केरल में मंजेश्वरम पुषा नदी , पंपयार , नेय्यार , कुप्पम पुषा यह नदीयां भी केरल में बहती हैं । पर्वतीय क्षेत्र , मध्य क्षेत्र और समुद्र क्षेत्र इन तीन प्रकार में केरल का विभाजन किया है ।
इसके अलावा अधिक स्पष्टता से पूर्वी मलनाड , ऊंचा पहाड़ी क्षेत्र , अडिवारम , पालक्काड सुरंग , तृथ्थूर – कांजगाड समतल , पश्चिम तटीय समतल , एरणाकुलम – तिरुवनंतपुरम रोलिंग समतल इन पत्रकारों में केरल का विभाजन किया हैं ।
केरल का आहार –
केरल के लोगों का प्रमुख भोजन चावल हैं । गेहूं , मैदा भी केरल के लोगों को पसंद हैं । मांस , मछली , अंडा , सब्जी के साथ चावल खाना केरल के लोगों को पसंद हैं । केरल के लोगों को झींगा करी भी बहोत पसंद आती हैं ।
इसके अलावा केरल के लोगों को नादान ब्रीफ फ्राई , करीमीन पोलीचाथु , फिश मोली नाॅन यह व्यंजन भी पसंद आते हैं । केरल के लोगों को मिठी खीर भी पसंद होती हैं ।
केरल के त्यौहार –
1 ) ओणम –
ओणम केरल का राजकीय त्यौहार है । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । यह त्यौहार सितंबर – अगस्त महिने में मनाया जाता हैं । यह एक फसल त्यौहार हैं । इस त्यौहार पर छोटे बड़ों का आशिर्वाद लेते हैं और भेटवस्तू देते हैं ।
ओणम एकता और भाईचारे का प्रतीक हैं । इस दिन खेलों का आयोजन किया जाता हैं और पूरे केरल को फूलों से सजा दिया जाता हैं ।
2 ) नाव त्यौहार –
यह त्यौहार बोट फेस्टिवल नाम से लोकप्रिय हैं । केरल के लोगों को बोट बहोत पसंद हैं । इसलिए यह त्यौहार मनाया जाता हैं । इस दिन नौका दौड प्रतियोगिता होती हैं इसमें बहोत लोग सहभागी होते हैं । इस दिन बोट को फूलों से सजाते हैं ।
इस त्यौहार में भाग लेने के लिए विदेशी लोग भी आते हैं । यह त्यौहार बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं ।
3 ) विशु महोत्सव –
इस त्यौहार को विष्णु महोत्सव नाम से भी जानते हैं । यह त्यौहार अप्रैल महिने में मनाया जाता हैं । इस त्यौहार को प्रकाश का त्यौहार भी कहा जाता हैं । ऐसा मानना हैं की इस दिन कृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था ।
विशु कानी इस त्यौहार का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं । ऐसा मानना हैं की विशु कानी आने वाले वर्ष में सौभाग्य और समृद्धी लाता हैं । इस दिन परिवार के बड़े लोग बच्चों को धन देते हैं । इस दिन पटाखे भी फोड़े जाते हैं ।
4 ) अट्टुकल पोंगाला महोत्सव –
यह महोत्सव फरवरी – मार्च महिने में अट्टुकुल भगवती मंदिर में मनाया जाता हैं । यह महोत्सव 10 दिन चलता है । राज्य भर से बहोत महिला महोत्सव में हिस्सा लेने आती हैं ।
इस दिन देवी कन्नकी को भी सन्मान दिया जाता हैं । यहां वे अच्छे कपड़े पहनकर आते हैं और व्यंजन पकाते हैं और देवी को अर्पित करते हैं । इस त्यौहार में संगीत भी होता हैं ।
5 ) तिरुवथिरा महोत्सव –
ऐसी मान्यता हैं की इस दिन माता पार्वती भगवान शिव से मिली थी और उन्होंने शिवजी का स्विकार जीवनसाथी के रूप में किया था । यह दिसंबर या जनवरी महिने में मनाया जाता हैं । इस दिन उपवास रखते हैं और अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए शिवजी से प्रार्थना करते हैं । इस दिन मंदिरों को सजाया जाता हैं ।
केरल के पर्यटन स्थल –
1 ) त्रिवेंद्रम –
त्रिवेंद्रम केरला की राजधानी हैं । यह केरल का सबसे बड़ा शहर है । त्रिवेंद्रम का पूवर द्विप यह एक सुंदर द्विप हैं । यहां पर पृथ्वी , समुद्र और नदी का मिलन होता हैं । त्रिवेंद्रम का हैप्पी लैंड वाटर थीम एडवेंचर वाॅटर स्पोर्टस के लिए लोकप्रिय हैं । इसके अलावा त्रिवेंद्रम में जूलाॅजिकल पार्क , अजिमाला शिव मंदिर , वेलि बीच यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
2 ) मुन्नार –
यह एक बहोत अच्छा पर्यटन स्थल हैं और चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध हैं । इधर नीलकुरिंजी बहोत ही अच्छा स्थान हैं । यह निले फुलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध हैं । इधर का रोज गार्डन भी बहोत प्रसिद्ध हैं ।यह गुलाबों के लिए लोकप्रिय हैं । इसके अलावा मुन्नार में इको पाॅइंट , अनामुडी पीक , टाटा टी म्युजियम , ब्लोसम पार्क यह जगह भी देखने के लिए अच्छी हैं ।
3 ) वायनाड –
वायनाड में बाणासुर डैम यह जगह देखने के लिए अच्छी हैं । यह देश का सबसे बड़ा डॅम हैं । यहा पर आप स्पीड बोटिंग भी कर सकते हैं । वायनाड में ट्री हाऊस हैं । यहां पेड़ों के उपर लकड़ी के घर होते हैं । बाणासुर पहाड़ी एक ऊंची पहाड़ी हैं । इधर आपको बहोत प्रकार की वनस्पती और जीव देखने को मिलेंगे।
4 ) वरकला –
यह केरल का मुख्य शहर हैं । यह समुद्र के लिए लोकप्रिय हैं । यहां पहाड़ी क्षेत्र भी हैं । वरकला शहर का श्री जनार्दन स्वामी मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है । यह मंदिर वरला बीच के पास हैं ।
वरकला बीच वरकला का प्रमुख आकर्षण हैं ।यहा पर चट्टानों पर बैठकर समुद्र का दृश्य देख सकते हैं । यहां की कपिल झील भी बहोत लोकप्रिय हैं । इसके आजूबाजू में नारीयल और ताड़ के पेड़ हैं । यहां का वातावरण बहोत ही शांत हैं ।
5 ) पूवर –
यह एक सुंदर द्विप हैं । यह तिरूवनंतपुरम से 27 किलोमीटर के दूरी पर हैं । यहां का सूर्यास्त देखने लायक होता है । यहां अरब सागर , नेय्यर नदी और भूमी आपस में मिलते हैं । यह एक छोटा शहर हैं ।
यहां की रेत सुनहरी हैं । इसे मछली पकड़ने का गांव के रुप में भी जाना जाता हैं । यहां पर आप बोट रायडिंग भी कर सकते हैं ।
यह भी जरुर पढ़े :-
- सुभाषचंद्र बोस पर 10 लाइन
- महात्मा गांधी पर 10 लाइन
- अब्दुल कलाम पर 10 लाइन
- भारतरत्न पर 10 लाइन
- अर्जुन पुरस्कार पर 10 लाइन
केरल के लोगों के बारे में क्या खास है?
केरल एक ऐसा राज्य है जिसकी साक्षरता दर और शिक्षा का स्तर भारत में सबसे अधिक है। धार्मिक सद्भाव का प्रतिमान, केरल अपने सबसे अच्छे रूप में विविधता का एक निश्चित उदाहरण है। कुछ अनूठे त्योहारों का आनंद लेते हुए, केरल के लोग अपनी सांस्कृतिक जातीयता को प्रदर्शित करते हैं पट्टदकल नृत्य महोत्सव, ग्राम मेला, और बहुत ज्यादा है.
केरल का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
“पूर्व का वेनिस” कहा जाता है। द. केरल का बैकवाटर लैगून और झीलों की एक श्रृंखला है।
केरल में कौन से कपड़े पहने जाते हैं?
केरल राज्य की पारंपरिक पोशाक को मंडू कहा जाता है। केरल की महिलायें साड़ी पहनती है जिसे मुंडम नेरियथम के नाम से जाना जाता है। केरल के लोग धोती पहनते हैं, केरल में इसे मंडू कहा जाता है जो कमर के नीचे पहना जाता है। वे शरीर के ऊपर कंधे पर तौलिया की तरह एक चादर रखते हैं।
केरल का सबसे बड़ा शहर कौन है?
तिरुवनन्तपुरम (तिरु-अनन्तपुरम) या ट्रिवानड्रम भारत के केरल राज्य का सबसे बड़ा नगर और राजधानी है। यह तिरुवनन्तपुरम ज़िले का मुख्यालय भी है। केरल की राजनीति के अलावा शैक्षणिक व्यवस्था का केन्द्र भी यही है।