Zebra Information In Hindi जेब्रा आफ्रिका में रहने वाला एक प्राणी हैं । जेबरा को उसके शरीर पर बनी काली धारियों से पहचाना जाता हैं । जेब्रा को झुंड में ही रहना पसंद हैं । जेब्रा के झुंड को डॅझल कहा जाता हैं । जेब्रा का वैज्ञानिक नाम Equus Quagga हैं । जेब्रा प्रति घंटा 70 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकता है।
जेब्रा की पूरी जानकारी Zebra Information In Hindi
जेब्रा घोड़ा और गधा के परिवार से आता है। जेब्रा पालतू नहीं होता। जेब्रा शुतुरमुर्ग पक्षी के पास रहना पसंद करता है। जेब्रा के बहुत प्राकृतिक दुश्मन होते हैं जैसे कि बाघ शेर तेंदुआ आदि। मनुष्य भी जेब्रा की चमड़ी के लिए जेब्रा की शिकार करते हैं। जेब्रा का जीवनकाल 25 साल के आसपास हो सकता है ।
जेब्रा की शारीरिक संरचना –
जेब्रा को उसके शरीर पर बने काले धारीयों से पहचाना जाता है। जेब्रा की ऊंचाई 5 फीट तक हो सकती हैं । जेब्रा का वजन 500 किलो के आसपास हो सकता हैं । जेब्रा की चार टांगें होती हैं और जेब्रा बिल्कुल घोड़े की तरह दिखता हैं । जेब्रा सिर्फ सफेद रंग का होता हैं और उसके शरीर पर काले रंग की पट्टीयाॅं होती हैं ।
यही चिजों मैं जेब्रा घोड़े से अलग हैं । जेब्रा खड़े-खड़े भी सो सकता है। जेब्रा अपने कान हर दिशा में मोड़ सकता है। जेब्रा प्राणी की सुनने और देखने की क्षमता ज्यादा होती है। जेब्रा आपस में इशारों से बातें करते हैं। जेब्रा की पुंछ करीब आधा मीटर तक लंबी हो सकती है । जेब्रा के पैर पर एक ही उंगली होती है।
जेब्रा का आहार –
जेब्रा एक शाकाहारी प्राणी है । जेब्रा घास , हरी पत्तियां , पेड़ की टहनियां खाता है। जेब्रा घास खाने के लिए और पानी पिने के लिए कभी भी तैयार रहते हैं ।
जेब्रा पानी के बिना जिवित नहीं रह सकता । दिन में कम से कम एक बार इन्हें पानी पीना ही पड़ता हैं । मौसम रूखा सूखा हो जाता हैं तब जेब्रा एक जगह से दूसरे जगह पानी और खाने के खोज मैं सफर करते हैं । जेब्रा को नई उभरती हुई घास खाना पसंद हैं ।
जेब्रा का निवास –
जेब्रा ज्यादा से ज्यादा आफ्रिका में पाते जाते हैं । मैदानी जेब्रा पूर्वी और दक्षिणी आफ्रिका के घास के मैदान और वुडलैंड में पाए जाते हैं । ग्रेवि जेब्रा केन्या , इथियोपिया के शुष्क और अर्ध रेगिस्तानी इलाकों में पाए जाते हैं। पहाड़ी जेब्रा अंगोला , नामीबिया , दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ी इलाकों में पाए जाते हैं ।
जेब्रा के प्रकार –
1 ) ग्रेवी जेब्रा –
ग्रेवी जेब्रा को शाही जेब्रा के नाम से भी जाना जाता हैं । यह जेब्रा केन्या , इथियोपिया , दक्षिणी आफ्रिका के घास के मैदान और वुडलैंड में पाए जाते हैं । यह जेब्रा अन्य जेब्रा के तुलना में लंबे होते हैं और कान बड़े होते हैं । यह जेब्रा बिना पानी के 5 दिन तक जिवित रह सकता हैं।
इस जेब्रा की लंबाई 75 सेमी तक हो सकती हैं और वजन 450 किलोग्राम तक हो सकता हैं । इसके होंठों पर मूंछों वाले बाल होते हैं । आफ्रिकी कुत्ते , चीता , तेंदुए इस जेब्रा की शिकार करते हैं ।
2 ) मैदान जेब्रा –
यह जेब्रा दक्षिण और पूर्व अफ्रिका में पाया जाता हैं । यह झुंड के अंदर रहना पसंद करते हैं । यह जेब्रा शिकारी से रक्षा करने के लिए भोंकते है और इशारा करते हैं । इस जेब्रा की मांस के लिए शिकार की जाती हैं । इस जेब्रा को इंसानो से खतरा हैं । इस जेब्रा की लंबाई 140 सेमी तक हो सकती हैं ।
इस जेब्रा का वजन 320 किलो तक हो सकता हैं । यह जेब्रा पानी के स्त्रोत के आसपास रहना पसंद करते हैं । यह जेब्रा घास , पत्तिया और टहनियां खाते हैं । नई उभरती हुई घास को खाना जेब्रा को पसंद हैं । दिन में यह जेब्रा आराम भी करते हैं और खेलते भी हैं । इनके नवजात बच्चे का वजन 35 किलोग्राम तक हो सकता हैं । यह जेब्रा पैदा होने के बाद तुरंत खडा रह सकता हैं ।
3 ) माउंटेन जेब्रा –
यह जेब्रा दक्षिण – पश्चिमी अफ्रीका में पाया जाता हैं । इस जेब्रा की लंबाई 2.1 से 2.6 मीटर होती हैं । इसका वजन 200 से 400 किलो तक होता हैं ।
यह जेब्रा पहाड़ों में , घासों के मैदानों में और जंगलों में पाये जाते हैं । इनको पहाड़ों में रहना बहोत पसंद होता हैं । यह सर्दियों में कम प्रवास करते हैं । इनको घास बहोत पसंद होती हैं । यह घास , पत्ते , फल , टहनियां खाते हैं ।
जेब्रा के बारे में रोचक जानकारी –
1 ) जेब्रा के पैर पर एक ही उंगली होती हैं ।
2 ) जेब्रा नारंगी रंग नहीं देख पाते ।
3 ) गधे और जेब्रा के बच्चे को जाॅन्की कहा जाता हैं ।
4 ) जेब्रा कुत्तों की तरह भौंकते भी हैं ।
5 ) जेब्रा और शुतुरमुर्ग एक दुसरे का ख्याल रखते हैं ।
6 ) जेब्रा घोड़े की तरह ही खड़े खड़े सो जाते हैं ।
7 ) जेब्रा में अच्छी दृष्टी और सुनने की क्षमता होती हैं ।
8 ) जेब्रा अपने कानों को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं ।
9 ) जेब्रा का बच्चा पैदा होते ही खड़ा हो सकता हैं और चल सकता हैं ।
यह लेख भी जरूर पढ़े –
जेब्रा कौन से कलर का होता है?
जेब्रा काला होता है या सफेद? वैज्ञानिकों के मुताबिक जेब्रा का कलर काला यानी ब्लैक होता है। दरअसल, जेब्रा में मिलेनिन नाम का एक पिगमेंट पाया जाता है जो उसके काले रंग होने का कारण है।
जेब्रा को क्या खाना पसंद है?
जेब्रा घास , हरी पत्तियां , पेड़ की टहनियां खाता है। जेब्रा घास खाने के लिए और पानी पिने के लिए कभी भी तैयार रहते हैं । जेब्रा पानी के बिना जिवित नहीं रह सकता ।
जेब्रा कितने साल तक जीवित रहता है?
ज़ेबरा कितने साल तक जीवित रहता है? ज़ेबरा की आयु लगभग 25 से 30 साल रहती है।
एक ज़ेबरा प्रतिदिन कितना खाता है?
जेब्रा को खाना खिलाना घोड़ों के समान है; सिवाय इसके कि हम एक दिन में कुल 1/4# से अधिक अनाज खाने की अनुशंसा नहीं करते हैं। औसत शाकाहारी जानवर एक दिन में अपने वजन का 1.5-2.5% खाता है, या औसत वयस्क ज़ेबरा लगभग 15-20# घास खाता है।
जेब्रा किन देशों में रहते हैं?
सबसे आम प्रजाति मैदानी ज़ेबरा है, जो पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका के घास के मैदानों और जंगलों में घूमता है। ग्रेवी का ज़ेबरा केनिया और इथियोपिया के शुष्क, अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों में पाया जा सकता है, और पहाड़ी ज़ेबरा नामीबिया, अंगोला और दक्षिण अफ्रीका में पहाड़ी और पहाड़ी इलाकों में रहता है।