- Cat Information In Hindi बिल्ली को अंग्रेजी में Cat बोलते हैं । बिल्ली एक मां साहारी स्तनधारी जानवर हैं । बिल्ली एक पालतु जानवर हैं । बिल्ली में सुनने की और सुंघने की शक्ती प्रखर होती हैं । बिल्ली कम रोशनी में और रात में भी देख सकती हैं । बिल्ली का जीवनकाल 15 साल का होता हैं । बिल्ली को दो ऑंखें , चार पैर और एक पूंछ होती हैं । बिल्ली का शरीर लचीला होता हैं ।
बिल्ली की पूरी जानकारी Cat Information In Hindi
बिल्ली चुहे का आवाज भी सुन सकती हैं । बिल्ली को दूध और मछली बहोत पसंद होती हैं । बिल्ली को चुहा खाना भी बहोत पसंद होता हैं । बिल्ली बंदरों से कम नहीं है बंदरों की तरह ही बिल्ली किधर भी चढ़ सकती हैं । बिल्ली का वैज्ञानिक नाम Felis Catus हैं । बिल्ली हजारों सालों से इंसानों के साथ रहती आयी हैं । 4000 साल पेहेले इजिप्त ने बिल्ली को पालतू बनाया था ।
बिल्ली की नस्लें –
1 ) फारसी बिल्ली –
यह बिल्ली ईरानी मूल की हैं । इस बिल्ली को भारत में सबसे प्रसिद्ध पालतू बिल्ली की नस्लों में से एक जाना जाता हैं । यह बिल्ली मध्यम आकार से थोड़ी बड़ी होती हैं । यह बिल्ली सफ़ेद , काले , लाल , क्रिम , चाॅकलेट रंगों में पायी जाती हैं । ज्यादा से ज्यादा यह बिल्ली सफेद रंग की ही नजर आती हैं । इसका जीवनकाल 15 वर्ष तक होता हैं । इस बिल्ली को शिराजी और लाॅन्गहेयर इस नाम से भी जाना जाता हैं ।
2 ) मैन कूज बिल्ली –
यह बिल्ली अमेरिकी मुल की हैं । यह बिल्ली बड़े आकार की हैती हैं । यह बिल्ली स्वभाव से बहोत ही कोमल होती हैं । इस बिल्ली को मौली , सूमी , जेंटल जायंट्स इन नामों से भी जाना जाता हैं । यह बिल्ली बहोत ही शांतचित्त होती हैं ।
3 ) बाॅम्बे बिल्ली –
यह बिल्ली भी शांत स्वभाव की होती हैं । इस बिल्ली को काले चमकदार बाल और सुनहरी ऑंखें होती हैं । इस बिल्ली को घूमना – फिरना और खेलना बहुत ही पसंद होता हैं ।
4 ) हिमालयी बिल्ली –
यह बिल्ली ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद रंग की होती हैं । यह बिल्ली थोड़ी महंगी होती हैं । यह बिल्ली बहुत आलसी होती हैं । इस बिल्ली की पेहेचान उनके चेहरे के रंग से और आंखों से होती हैं ।
5 ) चित्तीदार बिल्ली –
यह बिल्ली भारत में ज्यादा पायी जाती हैं । यह बिल्ली गल्लियों में और छतों पर देखने को मिलती हैं। इनके बाल छोटे होते हैं और ग्रे रंग के होते हैं । यह बिल्ली वफादार दोस्त बन सकती हैं । यह बिल्ली घर के अंदर भी रहती हैं जैसे की घर के बाहर रहती हैं ।
6 ) रॅगडाॅल बिल्ली –
यह बिल्ली अमेरिकी मुल की हैं । यह बिल्ली आकार में बड़ी होती हैं । इनकी आंखे आकर्षक निले रंग की होती हैं । यह बिल्ली विभिन्न रंगों में पायी जाती हैं । इनका जीवनकाल 16 वर्ष तक होता हैं ।
7 ) स्काॅटिश फोल्ड –
यह बिल्ली मूल UK की हैं । यह बिल्ली मध्यम ऊंचाई की होती हैं । इनका जीवनकाल 13 वर्ष तक होता हैं ।
8 ) एबियिनियन बिल्ली –
यह बिल्ली चाॅकलेटी और काले रंग में पायी जाती हैं । इनका जीवनकाल 15 साल तक होता हैं ।
9 ) डेवोन रेक्स –
इस बिल्ली के बाल रेशमी और छोटे होते हैं । यह बिल्ली छोटे आकार की होती हैं । इस बिल्ली को एलियन कॅट और पिक्सी कॅट इन नामों से भी जाना जाता हैं । इसका जीवनकाल 15 साल तक होता हैं ।
10 ) अमेरिकी शाॅर्टएयर –
यह बिल्ली मूल रूप से अमेरिकी हैं । यह बिल्ली बहोत प्यारी होती हैं । यह बिल्ली का जीवनकाल 15 साल होता हैं ।
11 ) स्फिंक्स –
यह बिल्ली कनाडा मुल की है । यह बिल्ली थोड़ी अजब दिखने वाली है। इस बिल्ली को बाल नहीं होते। यह बिल्ली चॉकलेट , सफेद , क्रीम ,काले रंग में पाई जाती है। इस बिल्ली का जीवन काल 14 वर्ष तक होता है।
12 ) सिअमेज बिल्ली –
यह बिल्ली बहुत ही सक्रिय और बुद्धिमान होती है। यह बिल्ली शरारती भी होती है। यह बिल्ली मध्यम आकार की होती है। इन की आंखें नीले रंग की होती है।
बिल्ली के बारे में रोचक जानकारी –
1 ) बिल्ली रात में भी देख सकती है ।
2 ) बिल्ली अपने ज़िन्दगी का 70 % समय सोने में बिता देती हैं ।
3 ) एक बाल्ली एक बार में 2 से 5 बच्चों को जन्म दे सकती हैं ।
4 ) बिल्ली दिन से ज्यादा रात में ज्यादा सक्रीय होती हैं ।
5 ) बिल्ली विश्व में ज्यादा पाले जाने वाली जानवर हैं । बिल्लियों के समुह को ‘ Clowder ‘ कहा जाता हैं ।
6 ) घर में पाली जाने वाली बिल्लियों का जीवनकाल दूसरी बिल्लियों की तुलना में लंबा होता हैं ।
7 ) बिल्ली की दाईं और बायी मूंछों पर 12 – 12 बाल होते हैं ।
8 ) बिल्ली पूरे दिन में लगभग 16 घंटे सोती है।
9 ) बिल्ली का दिल एक मिनट में 110 से 140 बार धड़कता हैं ।
10 ) बिल्ली के शरीर में 230 हड्डियां होती हैं ।
11 ) बिल्ली के नाखून काटना उसके लिए बहुत तकलीफ़देह होता हैं । इसलिए विश्व के 12 देशों ने इनके नाखुन काटने पर प्रतिबंध लगाया हैं ।
12 ) बिल्ली को खट्टी गंध पसंद नहीं होती ।
यह लेख भी जरूर पढ़े –
घर में बिल्ली रहने से क्या फायदा?
इसे आपके घर के भविष्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसी बिल्ली धन लाभ के संकेत देती है और बिल्ली के घर में अचानक से ही आने से अटके हुए काम भी बनने लगते हैं और धन के मार्ग खुलते हैं।
बिल्ली का क्या महत्व है?
बिल्ली सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक भी होती है. जापानी बिल्ली को मनी कैट भी कहा जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसका फेंगुशई में बड़ा महत्व है. इस भाग्यशाली बिल्ली को घर और कार्यस्थल में रखने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
बिल्ली किसका रूप होता है?
मान्यताओं के अनुसार बिल्ली राहु की सवारी के रूप में जानी जाती है।
क्या बिल्ली रखना शुभ है?
घर में बिल्ली पालना अशुभ होता है। घर में बिल्ली होने से घर के सदस्यों पर इसका बुरा असर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि जिस घर में बिल्ली पाली जाती है या फिर घर में बिल्ली बार-बार आ रही है तो यह एक अशुभ संकेत है। जहां पर बिल्ली का वास होता है, वहां पर नकारात्मक शक्तियां मौजूद होती है या आती है।
कौन से रंग की बिल्ली लकी होती है?
आमतौर पर जापान में देखी जाने वाली “फॉर्च्यून कैट्स” या मानेकी नेको को आमतौर पर सफेद या काले रंग के रूप में चित्रित किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि वे अपने मालिकों के लिए सौभाग्य, धन और समृद्धि लाते हैं। चोर काली बिल्लियों को धन और व्यापार में भाग्य से जोड़ते हैं।