खरगोश की पूरी जानकारी Rabbit Information In Hindi

Rabbit Information In Hindi खरगोश को अंग्रेजी में Rabbit बोलते हैं । खरगोश छोटा और बहुत सुंदर होता है। खरगोश को और लोग घर में पालते हैं। खरगोश बहुत ही समझदार और चालाक होते हैं। खरगोश उनके जन्म के समय अंधे होते हैं । बिल्लियों की तरह खरगोश भी अपने आप को साफ रखते हैं ।खरगोश का वैज्ञानिक नाम Oryctolagus Cuniculus हैं । खरगोश की उम्र 7 से 12 साल होती है। खरगोश बहुत ही सीधा और वफादार जानवर है।

Rabbit Information In Hindi

खरगोश की पूरी जानकारी Rabbit Information In Hindi

खरगोश की शारीरिक संरचना –

खरगोश की लंबाई 18 से 20 इंच तक होती है। खरगोश की आंखें भुरी और नीली होती है। खरगोश के कान लंबे होते हैं। खरगोश के दांत और नाखून बढ़ते ही रहते हैं। खरगोश के दांत बहुत मजबूत होते हैं । खरगोश जन्म के समय अंधे होते हैं। खरगोश की आवाज बिल्ली की आवाज से मिलती है। खरगोश की नजर बहुत तेज होती है । यह आसानी से अपने पीछे भी देख पाते हैं ।

खरगोश के सिर्फ 28 दांत होते हैं । खरगोश तेजी से दौड़ते हैं। खरगोश का ज्यादा से ज्यादा वजन 22 किलो होता है। खरगोश क कान 4 इंच लंबे होते हैं । एक मिनट में खरगोश का दिल 150 – 200 बार धड़कता है । खरगोश अपनी आंखें खुली रख कर सो सकते हैं।

खरगोश का आहार –

खरगोश शाकाहारी होते हैं। खरगोश घास , फल , फल के बीज , सब्जियां , गाजर खाते हैं । खरगोश को
गाजर पसंद होता है। खरगोश को हमेशा ज्यादा फाइबर और कम प्रोटीन की चीजें खानी चाहिए । खरगोश को मूली और शकरकंद भी पसंद हैं ।

खरगोश की नस्लें –

1 ) अंगोरा –

यह खरगोश ज्यादा से ज्यादा ऊन उत्पादन के लिए पाला जाता है। यह खरगोश के शरीर का रंग सफेद होता है । इस खरगोश का वजन 3 से 4 किलो तक होता है। इस खरगोश का ऊन रेशमी और मुलायम होता है । एक वयस्क खरगोश की ऊन वर्ष में 4 बार ऊतारी जाती हैं ।

2 ) डच खरगोश –

इस खरगोश को हाॅलैंडर और ब्रैबेंडर के रुप में भी जाना जाता हैं । इसको रंगों के पॅटर्न द्वारा इसे आसानी से पेहेचाना जाता हैं । यह खरगोश नीदरलैंड में पैदा हुआ हैं । यह खरगोश छोटे आकार का होता हैं । यह खरगोश शांत होता हैं । यह खरगोश खेलना पसंद करते हैं ।

3 ) न्यूजीलैंड खरगोश –

यह खरगोश मूल रूप से अमेरिकी हैं । इस खरगोश का वजन 5 किलोग्राम तक होता हैं । इनका जीवनकाल 10 साल तक होता हैं । यह बहुत प्यारे दिखते हैं । इनकी त्वचा गुलाबी रंग की होती हैं । इनकी आंखे मध्यम आकार की और लाल रंग की होती हैं ।

4 ) ग्रे जाइंट –

इस खरगोश के बालों का रंग गहरा भूरा होता हैं और त्वचा का रंग काला होता हैं । इस खरगोश की आंखें भुरी होती हैं । इस खरगोश का वजन 4 किलोग्राम तक होता हैं ।

5 ) ब्लैक ब्राउन खरगोश –

इस खरगोश के बाल और आंखों का रंग काला होता हैं ।‌ इस खरगोश की त्वचा भी। काले रंग से मिलती जुलती होती हैं । यह खरगोश एक बार में 6 या 6 से अधिक बच्चों को देता हैं ।

6 ) सोवियत चिंचिला –

इस खरगोश की त्वचा काले रंग से मिलती जुलती होती हैं । इसके आंखों का रंग काला होता हैं और इसके बालों का रंग काला सफेद मिश्रित होता हैं । यह खरगोश एक बार में 6 बच्चों को जन्म दे सकते हैं ।

7 ) व्हाईट जाईंट –

इस खरगोश के बालों का रंग और त्वचा का रंग सफेद होता हैं । इसके आंखों का रंग लाल होता हैं । इसके पीछे के पैर लंबे होते हैं और शरीर भारी होता हैं । इस वयस्क खरगोश का वजन 4 किग्रॅ होता हैं ।

खरगोश के बारे में रोचक जानकारी –

1 ) खरगोश का मांस लाल नहीं सफेद होता है ।

2 ) खरगोश ठंडक में रहना पसंद करते हैं और जब खुश होते हैं तब कुदते हैं ।

3 ) खरगोश प्रतिघंटा 35 – 40 किमी स्पीड से दौड सकते हैं ।

4 ) खरगोश जन्म के समय अंधे होते हैं । खरगोश के कान तेज होते हैं और वह एक बार में दो दिशाओं से आवाज सुन सकते हैं ।

5 ) खरगोश के 6 – 8 घंटे खाने में जाते हैं ।

6 ) खरगोश को 28 दांत होते हैं और यह दांत जीवनभर बढ़ते रहते हैं ।

7 ) दिन में खरगोश कम से कम 18 बार सोता‌ हैं । खरगोश को पसीना नहीं आता ।

8 ) खरगोश भी घोडे की तरह उल्टी नहीं कर सकते।

9 ) खरगोश के बच्चे को ” किट ” कहा जाता हैं और किट के समुह को ” Kitten ” कहा जाता हैं ।

10 ) दूनिया की आधी से अधिक खरगोश अबादी उत्तरी अमेरिका में रहती हैं ।

11 ) खरगोश जंगल में 1 साल तक और कैद में 10 साल तक जीवित रहते हैं ।

12 ) दुनिया के सबसे छोटे खरगोश का नाम Pygmy Rabbits हैं ।यह खरगोश उत्तरी अमेरिका में देखने को मिलता है । इसका वजन 375 से 500 ग्राम तक होता हैं ।

यह लेख भी जरूर पढ़े –


खरगोश की क्या विशेषताएं हैं?

खरगोश की उम्र 8 साल तक होती है
खरगोश काफी हद तक घोड़ों से मिलते-जुलते हैं। …
ये एक बार में 4 से लेकर 12 बच्चे तक दे सकते हैं
इनके कान एंटीना की तरह काम करते हैं। …
खरगोश के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं

खरगोश की उम्र कितनी है?

एक युवा खरगोश की उम्र तक़रीबन 9 महीने से 4-5 साल के बीच होती है। और एक बूढ़े खरगोश की उम्र 4-5 साल से ज़्यादा होती है। कुछ खरगोश लगभग 10-12 साल की उम्र तक जीवित रहते है।


खरगोश कौन से भगवान की सवारी होता है?

 भगवान शंकर का वाहन 

खरगोश कितने घंटे सोता है?

8 hour

Leave a Comment