भेड़िया की पूरी जानकारी Wolf Information In Hindi

Wolf Information In Hindi भेड़िया को अंग्रेजी में Wolf बोलते हैं । यह कुत्ते के रुप काही एक जंगली जानवर हैं । भेड़िया कैनिडा परिवार का सबसे बड़ा सदस्य हैं । कुत्ते की नस्ल की उत्पत्ती भेडीयों से ही हुई हैं । भेड़िया एक मांसाहारी जानवर हैं ।

Wolf Information In Hindi

भेड़िया की पूरी जानकारी Wolf Information In Hindi

भेड़िया समुह के साथ मिलकर शिकार करता हैं । भेड़िया रात्रिचर होते हैं । भेड़िया दिन में सोते हैं और रात में शिकार पर निकलते हैं । भेड़िया खाने की तलाश में हर दिन 30 मील तक यात्रा कर सकते हैं । भेड़िया उत्तर अमेरिका , एशिया , यूरोप , उत्तरी अफ्रीका में पाये जाते हैं ।

भेड़िया का वैज्ञानिक नाम Canis Lupus हैं । भेड़िया 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं । भेड़िया पानी में अच्छी तरह से तैर सकता हैं । भेड़िया के समूह को पैक कहा जाता हैं । पूरी दुनिया में लगभग 3 लाख भेड़िया हैं । भेड़िया का जीवनकाल 10 से 15 साल का होता हैं ।

भेडीया की शारीरिक संरचना –

भेड़िया एक शक्तिशाली प्राणी है। भेड़िया के दात नुकीले होते हैं। भेड़िया की सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है। भेड़िया 6 से 10 मील दूर की आवाज सुन सकते हैं। भेड़िया की सुंघने की शक्ति तीव्र होती है। भेड़िया 1.6 किलोमीटर दूर की गंध भी सूंघ सकता हैं ।

भेड़िया की लंबाई 6.5 फीट तक हो सकती हैं । भेड़िया का वजन ज्यादा से ज्यादा 175 पाउंड तक हो सकता हैं । भेड़िया की पूंछ सीधी होती हैं । भेड़िया का जबड़ा मजबुत होता हैं । भेड़िया के बच्चे की आंखे जन्म के समय नीली होती हैं बाद में उनके आंखों का रंग बदलता हैं ।

भेड़िया की प्रजाती –

1 ) Gray Wolf –

ग्रे वुल्फ को टिंबर वुल्फ भी कहा जाता हैं। इसका वजन 175 पाउंड तक होता हैं और इसका जीवनकाल 13 साल तक होता हैं । ग्रे भेडिये यूरोप , एशिया और अमेरिका में ज्यादा पाए जाते हैं । यह हिरण , मूस , खरगोश , मछली , पक्षी , फल खाते हैं । यह छह से दस सदस्यों के पैक में रहते हैं । इनकी गर्भधारण की अवधी लगभग 63 दिन हैं ।

2 ) Red Wolf –

इस भेडिये का वजन। 36 किग्रॅ तक होता है । यह भेडिये दक्षिण – पूर्वी और दक्षिण – मध्य भाग में टेक्सास , मैक्सिको की खाड़ी में पाये जाते हैं ।

3 ) Ethopial Wolf –

इस भेडिये को सिमीयन सियार और सिमियन लोमड़ी के रुप में भी जाना जाता हैं । यह इथियोपियन हाइलैंड्स का मूल निवासी हैं । यह इथियोपिया में ऊंचाई पर घास के मैदान में रहता हैं ।

भेडिये के बारे में रोचक बाते –

1 ) भेडीये की सबसे आम प्रजाती Gray Wolf हैं और सबसे दुर्लभ प्रजाती Red Wolf हैं ।

2 ) एक भूखा भेड़िया एक खुराक में 20 पाउंड मांस खा जाता हैं ।

3 ) भेडिये का प्रजनन काल लगभग 65 से 75 दिनों का होता हैं ।

4 ) मादा भेड़िया एक बार में 4 से 5 बच्चों को जन्म देती हैं ।

5 ) भेड़िया जब पैदा होते हैं तब बहरे और अंधे होते हैं।

6 ) मादा भेड़िया चाटकर अपने बच्चों को साफ रखती हैं ।

7 ) भेडिये के जबड़े में 42 दांत होते हैं । यह दांत इतने धारदार होते हैं की हड्डियों को भी चिर डालते हैं ।

8 ) भेडिये के बच्चे पैदा होते हैं तब उनका वजन 0.5 किलोग्राम होता हैं ।

9 ) भेड़िया की आवाज को Howl कहा जाता हैं ।

10 ) 6 माह के होने पर युवा भेड़िया शिकार करने लगते हैं ।

11 ) भेड़िया ज्यादा कमजोर और बिमार जानवरों की शिकार करते हैं ।

12 ) भेडिये वसंत के बाद अपने फर झडा देते हैं ।‌ जब गर्म तापमान होने लगता है तब उन्हें मोटे फर की आवश्यकता नहीं रहती ।

13 ) भेड़िया कुत्तों की तरह अच्छे रक्षक और रखवाले नहीं बन सकते क्योंकी वह अनजान लोगों से डरते हैं ।

14 ) भेड़िया पंजों पर चलता हैं ।

15 ) 1934 में जर्मनी भेडियों को संरक्षण देने वाला पहला देश बना ।

16 ) सबसे छोटे भेड़िया मध्य पूर्व में पाए जाते हैं ।

17 ) भेड़िया अपने चेहरे पर विभिन्न भाव ला सकते हैं ।

18 ) भेडिये कुत्तों से ज्यादा होशियार होते हैं । भेडियों का दिमाग कुत्तों से 16 से 30 प्रतिशत बडा होता हैं ।

19 ) भेड़िया बिना खाए 2 हप्ते रह सकते हैं ।

20 ) जब आयरलैंड पर भेडियों की अच्छी जनसंख्या थी उस समय उसे Wolf – land कहा जाता था ।

21 ) भेडिये एक बार में 13 किलोमीटर तक तैर सकते हैं ।

22 ) भेडिये बहोत ही अच्छे और भरोसेमंद साथी होते हैं । भेडिये अपने साथी की जान बचाने के लिए खुद का बलिदान भी दे सकते हैं ।

यह लेख भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment