Wolf Information In Hindi भेड़िया को अंग्रेजी में Wolf बोलते हैं । यह कुत्ते के रुप काही एक जंगली जानवर हैं । भेड़िया कैनिडा परिवार का सबसे बड़ा सदस्य हैं । कुत्ते की नस्ल की उत्पत्ती भेडीयों से ही हुई हैं । भेड़िया एक मांसाहारी जानवर हैं ।
भेड़िया की पूरी जानकारी Wolf Information In Hindi
भेड़िया समुह के साथ मिलकर शिकार करता हैं । भेड़िया रात्रिचर होते हैं । भेड़िया दिन में सोते हैं और रात में शिकार पर निकलते हैं । भेड़िया खाने की तलाश में हर दिन 30 मील तक यात्रा कर सकते हैं । भेड़िया उत्तर अमेरिका , एशिया , यूरोप , उत्तरी अफ्रीका में पाये जाते हैं ।
भेड़िया का वैज्ञानिक नाम Canis Lupus हैं । भेड़िया 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं । भेड़िया पानी में अच्छी तरह से तैर सकता हैं । भेड़िया के समूह को पैक कहा जाता हैं । पूरी दुनिया में लगभग 3 लाख भेड़िया हैं । भेड़िया का जीवनकाल 10 से 15 साल का होता हैं ।
भेडीया की शारीरिक संरचना –
भेड़िया एक शक्तिशाली प्राणी है। भेड़िया के दात नुकीले होते हैं। भेड़िया की सुनने की शक्ति बहुत तेज होती है। भेड़िया 6 से 10 मील दूर की आवाज सुन सकते हैं। भेड़िया की सुंघने की शक्ति तीव्र होती है। भेड़िया 1.6 किलोमीटर दूर की गंध भी सूंघ सकता हैं ।
भेड़िया की लंबाई 6.5 फीट तक हो सकती हैं । भेड़िया का वजन ज्यादा से ज्यादा 175 पाउंड तक हो सकता हैं । भेड़िया की पूंछ सीधी होती हैं । भेड़िया का जबड़ा मजबुत होता हैं । भेड़िया के बच्चे की आंखे जन्म के समय नीली होती हैं बाद में उनके आंखों का रंग बदलता हैं ।
भेड़िया की प्रजाती –
1 ) Gray Wolf –
ग्रे वुल्फ को टिंबर वुल्फ भी कहा जाता हैं। इसका वजन 175 पाउंड तक होता हैं और इसका जीवनकाल 13 साल तक होता हैं । ग्रे भेडिये यूरोप , एशिया और अमेरिका में ज्यादा पाए जाते हैं । यह हिरण , मूस , खरगोश , मछली , पक्षी , फल खाते हैं । यह छह से दस सदस्यों के पैक में रहते हैं । इनकी गर्भधारण की अवधी लगभग 63 दिन हैं ।
2 ) Red Wolf –
इस भेडिये का वजन। 36 किग्रॅ तक होता है । यह भेडिये दक्षिण – पूर्वी और दक्षिण – मध्य भाग में टेक्सास , मैक्सिको की खाड़ी में पाये जाते हैं ।
3 ) Ethopial Wolf –
इस भेडिये को सिमीयन सियार और सिमियन लोमड़ी के रुप में भी जाना जाता हैं । यह इथियोपियन हाइलैंड्स का मूल निवासी हैं । यह इथियोपिया में ऊंचाई पर घास के मैदान में रहता हैं ।
भेडिये के बारे में रोचक बाते –
1 ) भेडीये की सबसे आम प्रजाती Gray Wolf हैं और सबसे दुर्लभ प्रजाती Red Wolf हैं ।
2 ) एक भूखा भेड़िया एक खुराक में 20 पाउंड मांस खा जाता हैं ।
3 ) भेडिये का प्रजनन काल लगभग 65 से 75 दिनों का होता हैं ।
4 ) मादा भेड़िया एक बार में 4 से 5 बच्चों को जन्म देती हैं ।
5 ) भेड़िया जब पैदा होते हैं तब बहरे और अंधे होते हैं।
6 ) मादा भेड़िया चाटकर अपने बच्चों को साफ रखती हैं ।
7 ) भेडिये के जबड़े में 42 दांत होते हैं । यह दांत इतने धारदार होते हैं की हड्डियों को भी चिर डालते हैं ।
8 ) भेडिये के बच्चे पैदा होते हैं तब उनका वजन 0.5 किलोग्राम होता हैं ।
9 ) भेड़िया की आवाज को Howl कहा जाता हैं ।
10 ) 6 माह के होने पर युवा भेड़िया शिकार करने लगते हैं ।
11 ) भेड़िया ज्यादा कमजोर और बिमार जानवरों की शिकार करते हैं ।
12 ) भेडिये वसंत के बाद अपने फर झडा देते हैं । जब गर्म तापमान होने लगता है तब उन्हें मोटे फर की आवश्यकता नहीं रहती ।
13 ) भेड़िया कुत्तों की तरह अच्छे रक्षक और रखवाले नहीं बन सकते क्योंकी वह अनजान लोगों से डरते हैं ।
14 ) भेड़िया पंजों पर चलता हैं ।
15 ) 1934 में जर्मनी भेडियों को संरक्षण देने वाला पहला देश बना ।
16 ) सबसे छोटे भेड़िया मध्य पूर्व में पाए जाते हैं ।
17 ) भेड़िया अपने चेहरे पर विभिन्न भाव ला सकते हैं ।
18 ) भेडिये कुत्तों से ज्यादा होशियार होते हैं । भेडियों का दिमाग कुत्तों से 16 से 30 प्रतिशत बडा होता हैं ।
19 ) भेड़िया बिना खाए 2 हप्ते रह सकते हैं ।
20 ) जब आयरलैंड पर भेडियों की अच्छी जनसंख्या थी उस समय उसे Wolf – land कहा जाता था ।
21 ) भेडिये एक बार में 13 किलोमीटर तक तैर सकते हैं ।
22 ) भेडिये बहोत ही अच्छे और भरोसेमंद साथी होते हैं । भेडिये अपने साथी की जान बचाने के लिए खुद का बलिदान भी दे सकते हैं ।
यह लेख भी जरूर पढ़े –
भेड़िया कहाँ रहता है?
देश के मध्य, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी भागों में पाया जाता है, जबकि इसके हिमालयी समकक्ष लद्दाख, स्पीति (हिमाचल), उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और नेपाल में पाये जाते हैं।
भेड़िया सबसे अच्छा जानवर क्यों है?
भेड़िये जटिल, अत्यधिक बुद्धिमान जानवर हैं जो देखभाल करने वाले, चंचल और सबसे बढ़कर परिवार के प्रति समर्पित होते हैं।
भेड़िया किसका शिकार करता है?
हिरण-गाय जैसे चरने वाले जानवरों का शिकार करते हैं।
भेड़िया कितना शक्तिशाली होता है?
भेड़ियों की काटने की शक्ति लगभग 400 पीएसआई होती है, जो कुत्तों की अधिकांश प्रजातियों से अधिक मजबूत होती है। कुछ लोगों का मानना है कि एक भेड़िया 1,000 पीएसआई तक काट सकता है, लेकिन काटने की शक्ति के लिए जानवरों का परीक्षण करना मुश्किल हो सकता है। एक भेड़िये का काटना उसके आकार के आधार पर अलग-अलग होता है, और क्या भेड़िया सबसे ज़ोर से काट रहा था