बंदर की पूरी जानकारी Monkey Information In Hindi

Monkey Information In Hindi बंदर को अंग्रेजी में Monkey बोलते हैं । बंदर जमीन पर और पेड़ पर रहते हैं । बंदरों की एक लंबी पूंछ होती हैं । बंदर का ज्यादा से ज्यादा वजन 35 किलो होता हैं ।बंदर फल और सब्जी खाते हैं । बंदरों को 36 दांत होते हैं । कई बंदरों को 32 दांत होते हैं । बंदर बहुत ही समझदार जानवर होते हैं । 14 दिसम्बर को बंदर दिन मनाया जाता हैं ।

Monkey Information In Hindi

बंदर की पूरी जानकारी Monkey Information In Hindi

दुनियाभर में बंदर की लगभग 264 प्रजातियां पायी गई हैं । कई लोग बंदर को पालते हैं । बंदर इंसानों की तरह केले को छीलकर खाता हैं । बंदर 10 से 50 साल जी सकता हैं । बंदर की सबसे बड़ी प्रजाती का नाम मैनड्रिलस स्फिंक्स है और छोटे प्रजाती का नाम Pygmy Marmoset हैं ।

बंदर सामाजिक प्राणी हैं । वह झुंड में रहना पसंद करता हैं । बंदर के समुह को ‘ ट्राइब ‘ या ‘ टूप ‘ कहते हैं । बंदर की गर्भावस्था का अवधी 185 दिनों तक होता हैं । बंदर लगभग 50 मिलियन वर्षों से धरती पर निवास कर रहे हैं । ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका छोड़कर बंदर पृथ्वीपर लगभग सभी जगहों पर पाए जाते हैं ।

बंदर दिनचर होते हैं । Owl Monkey रात्रिचर होते हैं ।‌ सबसे तेज आवाज निकालने वाले बंदर का नाम Howler Monkey हैं । इसकी आवाज जंगल में 3 किलोमीटर तक सुनी जा सकती हैं और खुली क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी जा सकती हैं ।

बंदरों के प्रकार –

1 ) कैपुचिन बंदर –

यह एक छोटा बंदर हैं और काफी मिलनसार हैं ।यह बंदर नई दुनिया के बंदरों में सबसे बुद्धिमान हैं । मध्य अमेरिका में इस बंदर को सफेद मुंह वाला बंदर कहा जाता हैं । यह बंदर भूरे , काले या सफेद रंग के होते हैं । इनकी लंबाई 56 सेमी तक होती हैं और इनका वजन 4 किलोग्राम तक होता हैं । यह बंदर 25 साल तक जीवित रहते हैं ।

2 ) पिग्मी मर्मोसेट –

‌ यह दुनिया का सबसे छोटा बंदर है । यह बंदर 15 सेमी ऊंचा होता हैं और इसका वजन 100 ग्राम होता हैं ।‌ यह बंदर गुस्सेवाला होता हैं । यह आसानी से पेड पर चढ़ सकता हैं ।

3 ) तामारीन बंदर –

यह नई दुनिया का बंदर हैं । यह उष्णकटिबंधीय वनों में और खुले वन क्षेत्रों में रहते हैं । यह सर्वाहारी हैं । यह बंदर फल , मकड़ियां , कीड़े , पक्षी के अंडे , पत्ते खाते हैं । इनका गर्भकाल 140 दिनों का होता हैं । ज्यादा से ज्यादा इन्हें जुड़वां बच्चे होते हैं ।

4 ) शेर तामारीन –

यह बंदर नारंगी – सोनेरी रंग के होते हैं । यह नई दुनिया की प्रजाती मानी जाती हैं । इसकी लंबाई 30 सेमी होती हैं और वजन भी अधिक होता हैं ।

5 ) मकड़ी बंदर –

इनके पास चढ़ने की अद्भुत क्षमता होती हैं । इन्हें ब्लैक – हैंडेड स्पाइडर मंकी और जियोफराॅय के स्पाइडर मंकी नाम से भी जाना जाता हैं । इनको चपलता के लिए पहचाना जाता हैं ।

6 ) चिम्पांजी बंदर –

यह बंदर अफ्रीका के जंगल में और कांगो जैसे क्षेत्रों में पाया जाता हैं । यह स्वभाव से कोमल नहीं होते ।

7 ) गिब्बन –

यह बंदर पेड़ों पर ज्यादा समय बिताते हैं । इनकी आवाज बहोत तेज होती हैं । इसके आवाज को एक मील दूर तक सुना जा सकता हैं ।‌

8 ) जपानी मकाक –

यह बंदर जपान का मुल निवासी हैं । यह बंदर एशियाई द्वीपों के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पाया जाता हैं ।

9 ) सूंड बंदर –

इस बंदर को अलग तरह की नाक होती हैं जो अन्य बंदरों में नहीं पाई जाती । यह बंदर पुरानी दुनिया का हैं ।‌यह बंदर दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता हैं । इनकी लंबाई 75 सेमी तक हो सकती हैं और वजन 12 किलोग्राम तक हो सकता हैं ।

10 ) बबून बंदर –

यह बंदर अफ्रीका में और सऊदी अरब में पाया जाता हैं । यह बंदर पुरानी दुनिया का हैं । यह बंदर आक्रमक होते हैं । यह समूह में चलते हैं और सर्वाहारी होते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा सवाना , पहाड़ियों और खुले जंगलों में पाए जाते हैं ।

11 ) Vervet –

यह बंदर अफ्रीका का मूल निवासी हैं । यह बंदर भुरे , सफेद रंग का होता हैं । यह जमीन और पत्थरों पर घुमते हैं । यह कीडे और फल खाते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा दक्षिणी अफ्रीका में दिखाई देते हैं । यह छोटे समुह में रहते हैं ।

12 ) रीसन मकाक –

यह बंदर पुरानी दुनिया की प्रजाती हैं । यह बंदर जमीन पर रहता हैं । यह बंदर 25 वर्षों तक जीवित रहता हैं । यह चीन और भारत में पाया जाता हैं ।

यह लेख भी जरूर पढ़े –

बंदर के मुंह में कितने दांत होते हैं?

34 दांत

बंदर की उम्र कितनी है?

25 से 30 साल 

बंदर क्या खाते हैं?

फल, पत्ते, बीज, मेवे, फूल, सब्जियाँ और कीड़े खाते हैं।


बंदर मांस क्यों नहीं खाते हैं?

ऐसा प्रतीत होता है कि प्राइमेट्स शिकार करने की तुलना में पौधों और अकशेरुकी जीवों को खाकर अपनी कैलोरी और प्रोटीन की ज़रूरतों को पूरा करना बेहतर समझते हैं।

Leave a Comment