बंदर की पूरी जानकारी Monkey Information In Hindi

Monkey Information In Hindi बंदर को अंग्रेजी में Monkey बोलते हैं । बंदर जमीन पर और पेड़ पर रहते हैं । बंदरों की एक लंबी पूंछ होती हैं । बंदर का ज्यादा से ज्यादा वजन 35 किलो होता हैं ।बंदर फल और सब्जी खाते हैं । बंदरों को 36 दांत होते हैं । कई बंदरों को 32 दांत होते हैं । बंदर बहुत ही समझदार जानवर होते हैं । 14 दिसम्बर को बंदर दिन मनाया जाता हैं ।

Monkey Information In Hindi

बंदर की पूरी जानकारी Monkey Information In Hindi

दुनियाभर में बंदर की लगभग 264 प्रजातियां पायी गई हैं । कई लोग बंदर को पालते हैं । बंदर इंसानों की तरह केले को छीलकर खाता हैं । बंदर 10 से 50 साल जी सकता हैं । बंदर की सबसे बड़ी प्रजाती का नाम मैनड्रिलस स्फिंक्स है और छोटे प्रजाती का नाम Pygmy Marmoset हैं ।

बंदर सामाजिक प्राणी हैं । वह झुंड में रहना पसंद करता हैं । बंदर के समुह को ‘ ट्राइब ‘ या ‘ टूप ‘ कहते हैं । बंदर की गर्भावस्था का अवधी 185 दिनों तक होता हैं । बंदर लगभग 50 मिलियन वर्षों से धरती पर निवास कर रहे हैं । ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका छोड़कर बंदर पृथ्वीपर लगभग सभी जगहों पर पाए जाते हैं ।

बंदर दिनचर होते हैं । Owl Monkey रात्रिचर होते हैं ।‌ सबसे तेज आवाज निकालने वाले बंदर का नाम Howler Monkey हैं । इसकी आवाज जंगल में 3 किलोमीटर तक सुनी जा सकती हैं और खुली क्षेत्रों में 5 किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनी जा सकती हैं ।

बंदरों के प्रकार –

1 ) कैपुचिन बंदर –

यह एक छोटा बंदर हैं और काफी मिलनसार हैं ।यह बंदर नई दुनिया के बंदरों में सबसे बुद्धिमान हैं । मध्य अमेरिका में इस बंदर को सफेद मुंह वाला बंदर कहा जाता हैं । यह बंदर भूरे , काले या सफेद रंग के होते हैं । इनकी लंबाई 56 सेमी तक होती हैं और इनका वजन 4 किलोग्राम तक होता हैं । यह बंदर 25 साल तक जीवित रहते हैं ।

2 ) पिग्मी मर्मोसेट –

‌ यह दुनिया का सबसे छोटा बंदर है । यह बंदर 15 सेमी ऊंचा होता हैं और इसका वजन 100 ग्राम होता हैं ।‌ यह बंदर गुस्सेवाला होता हैं । यह आसानी से पेड पर चढ़ सकता हैं ।

3 ) तामारीन बंदर –

यह नई दुनिया का बंदर हैं । यह उष्णकटिबंधीय वनों में और खुले वन क्षेत्रों में रहते हैं । यह सर्वाहारी हैं । यह बंदर फल , मकड़ियां , कीड़े , पक्षी के अंडे , पत्ते खाते हैं । इनका गर्भकाल 140 दिनों का होता हैं । ज्यादा से ज्यादा इन्हें जुड़वां बच्चे होते हैं ।

4 ) शेर तामारीन –

यह बंदर नारंगी – सोनेरी रंग के होते हैं । यह नई दुनिया की प्रजाती मानी जाती हैं । इसकी लंबाई 30 सेमी होती हैं और वजन भी अधिक होता हैं ।

5 ) मकड़ी बंदर –

इनके पास चढ़ने की अद्भुत क्षमता होती हैं । इन्हें ब्लैक – हैंडेड स्पाइडर मंकी और जियोफराॅय के स्पाइडर मंकी नाम से भी जाना जाता हैं । इनको चपलता के लिए पहचाना जाता हैं ।

6 ) चिम्पांजी बंदर –

यह बंदर अफ्रीका के जंगल में और कांगो जैसे क्षेत्रों में पाया जाता हैं । यह स्वभाव से कोमल नहीं होते ।

7 ) गिब्बन –

यह बंदर पेड़ों पर ज्यादा समय बिताते हैं । इनकी आवाज बहोत तेज होती हैं । इसके आवाज को एक मील दूर तक सुना जा सकता हैं ।‌

8 ) जपानी मकाक –

यह बंदर जपान का मुल निवासी हैं । यह बंदर एशियाई द्वीपों के पहाड़ी क्षेत्रों में भी पाया जाता हैं ।

9 ) सूंड बंदर –

इस बंदर को अलग तरह की नाक होती हैं जो अन्य बंदरों में नहीं पाई जाती । यह बंदर पुरानी दुनिया का हैं ।‌यह बंदर दक्षिण पूर्व एशिया में पाया जाता हैं । इनकी लंबाई 75 सेमी तक हो सकती हैं और वजन 12 किलोग्राम तक हो सकता हैं ।

10 ) बबून बंदर –

यह बंदर अफ्रीका में और सऊदी अरब में पाया जाता हैं । यह बंदर पुरानी दुनिया का हैं । यह बंदर आक्रमक होते हैं । यह समूह में चलते हैं और सर्वाहारी होते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा सवाना , पहाड़ियों और खुले जंगलों में पाए जाते हैं ।

11 ) Vervet –

यह बंदर अफ्रीका का मूल निवासी हैं । यह बंदर भुरे , सफेद रंग का होता हैं । यह जमीन और पत्थरों पर घुमते हैं । यह कीडे और फल खाते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा दक्षिणी अफ्रीका में दिखाई देते हैं । यह छोटे समुह में रहते हैं ।

12 ) रीसन मकाक –

यह बंदर पुरानी दुनिया की प्रजाती हैं । यह बंदर जमीन पर रहता हैं । यह बंदर 25 वर्षों तक जीवित रहता हैं । यह चीन और भारत में पाया जाता हैं ।

यह लेख भी जरूर पढ़े –

Leave a Comment