Rat Information In Hindi चूहे को अंग्रेजी में Rat बोलते हैं । यह एक स्तनधारी प्राणी हैं । यह प्राणी सभी देशों में पाया जाता हैं । ज्यादा से ज्यादा यह प्राणी उष्ण देशों में पाया जाता हैं । इसके शरीर पर बाल होते हैं और लंबी पूंछ और चार पैर होते हैं । चूहे को अंतरिक्ष में भी भेजा गया हैं ।
चूहा की पूरी जानकारी Rat Information In Hindi
अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा 1961 में फ्रांस ने भेजा था । चूहे के दांत जीवनभर बढ़ते रहते हैं । एक साल में चुहे के दांत 5 इंच तक बढ़ते हैं । चूहें कपड़े और अन्य चीजों को कुतरते हैं । यह छोटा दिखने वाला जीव खतरनाक भी हैं ।
भारत में चूहे को भगवान गणेश का वाहन भी माना जाता हैं । चूहों की याददाश्त काफी तेज होती हैं । चूहों को भी इंसानों की तरह गुदगुदी होती हैं । चूहे एक बार में 20 से अधिक बच्चों को जन्म दे सकते हैं । जन्म के समय चूहों का वजन 8 ग्राम तक हो सकता हैं ।
जैसे जैसे चूहों की उम्र बढ़ती जाती हैं वैसे वैसे उनके दांतों का रंग पिला होता जाता हैं । चूहों में सुंघने की शक्ती बहोत तेज होती हैं और इनकी दृष्टी कमजोर होती हैं । चूहे के बच्चे को ‘ Pups ‘ और ‘ kittens ‘ कहा जाता हैं और चूहे के समुह को ‘ Mischief ‘ कहा जाता हैं ।
चूहों के प्रकार –
1 ) ग्रे चूहा –
यह चूहा यूरोप के कई देशों में , कनाडा में , संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तर में पाया जाता हैं । ध्रुवीय अक्षांश इनके जीवन के लिए अनुकुल नहीं हैं ।
2 ) तुर्कस्तान चूहा –
इस चूहे की 20 सेमी तक होती हैं । इसके पेट का भाग पीला – सफेद होता हैं । यह चूहा उत्तरी भारत , समरकंद , ताशकंद इन क्षेत्रों में पाया जाता हैं ।
3 ) काला पूंछ चूहा –
इसकी पूंछ बालों से ढकी हुई होती हैं । यह ज्यादा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलता हैं । यह ज्यादा नदी और जल के आसपास रहते हैं ।
4 ) छोटा चूहा –
यह चूहे एशिया , न्यूजीलैंड में पाये जाते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा वनों में रहते हैं । इनकी लंबाई 15 सेमी तक होती हैं । इसका वजन 80 ग्राम तक होता हैं । यह चूहा बीज , फल , किडे , पौधों के कुछ हिस्से खाता हैं ।
5 ) Philippine Forest Rat –
यह चूहा फिलीपींस में देखने को मिलता हैं । इस चूहे को किडे खाना बहुत अधिक पसंद होता हैं ।
6 ) Bulldog Rat –
यह चूहा पहले हिंद महासागर में पाया जाता था । इसकी लंबाई 25 सेमी थी । इनका वजन लगभग 300 ग्राम तक होता था । यह चूहे द्विप की उंची पहाड़ियों पर और सहान वनों में रहते थे ।
7 ) Bush Rat –
यह चूहा ऑस्ट्रेलियाई निशाचर जानवर हैं । यह चूहा सर्वभक्षी हैं । इस चूहे के पैर गुलाबी रंग के होते हैं । यह चूहा मुख्य रूप से दक्षिण और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाया जाता हैं ।
8 ) Himalayan field rat –
यह चूहा भारत , नेपाल , बांग्लादेश , भूटान , चीन , थाईलैंड , म्यांमार , लाओस , वियतनाम इन देशों में पाया जाता हैं । इसकी लंबाई 7 इंच तक होती हैं । इस चूहे को इंडो – चाइनीज चूहे के रुप में भी जाना जाता हैं ।
9 ) Brown Rat –
यह चूहा लगभग हर जगह पर पाया जाता हैं । इसकी लंबाई 28 सेमी तक होती हैं और वजन 500 ग्राम तक होता हैं । यह चूहा अंटार्कटिका में पाया नहीं जाता । यूरोप और उत्तरी अमेरिका का यह प्रमुख चूहा हैं ।
10 ) Pale field rat –
यह एक छोटा चूहा हैं । यह चूहा निशाचर होता हैं । यह ऑस्ट्रेलिया का चूहा हैं । इस चूहे को घास के मैदानों में और गन्ने के खेतों में रहना पसंद होता हैं । इसका वजन 200 ग्राम तक होता हैं । इनका गर्भकाल 20 से 22 दिन का होता हैं ।
11 ) Australian Swamp Rat –
इसकी लंबाई 6 इंच तक होती हैं और इसका वजन 150 ग्राम तक होता हैं । इनके फर काले भूरे रंग के होते हैं । इनके कान छोटे छोटे होते हैं और बालों में छिप जाते हैं । इसको पानी वाले स्थानों पर रहना पसंद होता हैं । यह चूहा निशाचर है फिर भी दिन में भी सक्रीय होता हैं । इसकी गर्भधारण अवधी 25 दिन की होती हैं ।
12 ) Long – haired rat –
यह चूहा ऑस्ट्रेलिया का मूल निवासी हैं । इस चूहे के बाल लंबे होते हैं । यह चूहा रैट्स विलोसिसिमस परिवार से हैं । इस चूहे की लंबाई 200 मीमी तक होती हैं और वजन 160 ग्राम तक होता हैं। यह चूहे पश्चिमी , उत्तरी , दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं । यह चूहे 13 दिन पानी पिये बिना रह सकते हैं ।