चूहा की पूरी जानकारी Rat Information In Hindi

Rat Information In Hindi चूहे को अंग्रेजी में Rat बोलते हैं । यह एक स्तनधारी प्राणी हैं । यह प्राणी सभी देशों में पाया जाता हैं । ज्यादा से ज्यादा यह प्राणी उष्ण देशों में पाया जाता हैं । इसके शरीर पर बाल होते हैं और लंबी पूंछ और चार पैर होते हैं । चूहे को अंतरिक्ष में भी भेजा गया हैं ।

Rat Information In Hindi

चूहा की पूरी जानकारी Rat Information In Hindi

अंतरिक्ष में सबसे पहला चूहा 1961 में फ्रांस ने भेजा था । चूहे के दांत जीवनभर बढ़ते रहते हैं । एक साल में चुहे के दांत 5 इंच तक बढ़ते हैं । चूहें कपड़े और अन्य चीजों को कुतरते हैं । यह छोटा दिखने वाला जीव खतरनाक भी हैं ।

भारत में चूहे को भगवान गणेश का वाहन भी माना जाता हैं । चूहों की याददाश्त काफी तेज होती हैं । चूहों को भी इंसानों की तरह गुदगुदी होती हैं । चूहे एक बार में 20 से अधिक बच्चों को जन्म दे सकते हैं । जन्म के समय चूहों का वजन 8 ग्राम तक हो सकता हैं ।

जैसे जैसे चूहों की उम्र बढ़ती जाती हैं वैसे वैसे उनके दांतों का रंग पिला होता जाता हैं । चूहों में सुंघने की शक्ती बहोत तेज होती हैं और इनकी दृष्टी कमजोर होती हैं । चूहे के बच्चे को ‘ Pups ‘ और ‘ kittens ‘ कहा जाता हैं और चूहे के समुह को ‘ Mischief ‘ कहा जाता हैं ।‌

चूहों के प्रकार‌ –

1 ) ग्रे चूहा –

यह चूहा यूरोप के कई देशों में , कनाडा में , संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तर में पाया जाता हैं । ध्रुवीय अक्षांश इनके जीवन के लिए अनुकुल नहीं हैं ।

2 ) तुर्कस्तान चूहा –

इस चूहे की 20 सेमी तक होती हैं । इसके पेट का भाग पीला – सफेद होता हैं । यह चूहा उत्तरी भारत , समरकंद , ताशकंद इन क्षेत्रों में पाया जाता हैं ।

3 ) काला पूंछ चूहा –

इसकी पूंछ बालों से ढकी हुई होती हैं । यह ज्यादा उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिलता हैं । यह ज्यादा नदी और जल के आसपास रहते हैं ।

4 ) छोटा चूहा –

यह चूहे एशिया , न्यूजीलैंड में पाये जाते हैं । यह ज्यादा से ज्यादा वनों में रहते हैं । इनकी लंबाई 15 सेमी तक होती हैं । इसका वजन 80 ग्राम तक होता हैं । यह चूहा बीज , फल , किडे , पौधों के कुछ हिस्से खाता हैं ।

5 ) Philippine Forest Rat –

यह चूहा फिलीपींस में देखने को मिलता हैं । इस चूहे को किडे खाना बहुत अधिक पसंद होता हैं ।

6 ) Bulldog Rat –

यह चूहा पहले हिंद महासागर में पाया जाता था । इसकी लंबाई 25 सेमी थी । इनका वजन लगभग 300 ग्राम तक होता था । यह चूहे द्विप की उंची पहाड़ियों पर और सहान वनों में रहते थे ।

7 ) Bush Rat –

यह चूहा ऑस्ट्रेलियाई निशाचर जानवर हैं । यह चूहा सर्वभक्षी हैं । इस चूहे के पैर गुलाबी रंग के होते हैं । यह चूहा मुख्य रूप से दक्षिण और पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के तटीय क्षेत्रों में पाया जाता हैं ।

8 ) Himalayan field rat –

यह चूहा भारत , नेपाल , बांग्लादेश , भूटान , चीन , थाईलैंड , म्यांमार , लाओस , वियतनाम इन देशों में पाया जाता हैं । इसकी लंबाई 7 इंच तक होती हैं । इस चूहे को इंडो – चाइनीज चूहे के रुप में भी जाना जाता हैं ।

9 ) Brown Rat –

यह चूहा लगभग हर जगह पर पाया जाता हैं । इसकी लंबाई 28 सेमी तक होती हैं और वजन 500 ग्राम तक होता हैं । यह चूहा अंटार्कटिका में पाया नहीं जाता । यूरोप और उत्तरी अमेरिका का यह प्रमुख चूहा हैं ।

10 ) Pale field rat –

यह एक छोटा चूहा हैं । यह चूहा निशाचर होता हैं ।‌ यह ऑस्ट्रेलिया का चूहा हैं । इस चूहे को घास के मैदानों में और गन्ने के खेतों में रहना पसंद होता हैं । इसका वजन 200 ग्राम तक होता हैं । इनका गर्भकाल 20 से 22 दिन का होता हैं ।

11 ) Australian Swamp Rat –

इसकी लंबाई 6 इंच तक होती हैं और इसका वजन 150 ग्राम तक होता हैं । इनके फर काले भूरे रंग के होते हैं । इनके कान छोटे छोटे होते हैं और बालों में छिप जाते हैं । इसको पानी वाले स्थानों पर रहना पसंद होता हैं । यह चूहा निशाचर है फिर भी दिन में भी सक्रीय होता हैं । इसकी गर्भधारण अवधी 25 दिन की होती हैं ।

12 ) Long – haired rat –

यह चूहा ऑस्ट्रेलिया का मूल निवासी हैं । इस चूहे के बाल लंबे होते हैं । यह चूहा रैट्स विलोसिसिमस परिवार से हैं । इस चूहे की लंबाई 200 मीमी तक होती हैं और वजन 160 ग्राम तक होता हैं। यह चूहे पश्चिमी , उत्तरी , दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं । यह चूहे 13 दिन पानी पिये बिना रह सकते हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-


घर में चूहा रहने से क्या फायदा है?

धर्म शास्त्र के अनुसार चूहा भगवान गणेश का वाहन होता है। इसलिए चूहे को शुभ माना जाता है। घर में चूहों का होना सामान्य बात है। इनसे कोई बड़ा नुकसान भी नहीं होता है।

चूहे सबसे ज्यादा क्या खाते हैं?

इस बात को भूल जाएं कि चूहे चीज़ (cheese) खाते हैं। हालांकि चीज़ भी चारे के रूप में इस्तेमाल की जा सकती है, लेकिन चूहों की प्राकृतिक खुराक अनाज, फल और बीज होते हैं। पीनट बटर सभी घरों में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है, जिसको चूहे बेहद पसंद करते हैं।


चूहे के मुंह में कितने दांत होते हैं?

16


एक चूहा कितने बच्चे देती है?

एक बार में 13 बच्चों को जन्म दे सकती है

Leave a Comment