तेंदुआ की पूरी जानकारी Leopard Information In Hindi

Leopard Information In Hindi तेंदुआ को अंग्रेजी में leopard बोलते हैं । तेंदुआ अफ्रीका और एशिया में पाया जाता हैं । तेंदुआ का वैज्ञानिक नाम पेंथेरा पाईस हैं । तेंदुआ बहोत ही शक्तीशाली और चतुर होता हैं । तेंदुआ रात्रिचर होता हैं। तेंदुआ 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं । तेंदुए की एकाग्रता बहोत अच्छी होती हैं । तेंदुआ ज्यादा से ज्यादा शिकार रात के समय करते हैं । तेंदुआ पेड़ पर चढ़ने में बहुत ही कुशल होते हैं । तेंदुए को हमेशा एकांत में रहना पसंद होता हैं । तेंदुआ का जीवनकाल 17 साल तक होता हैं ।

Leopard Information In Hindi

तेंदुआ की पूरी जानकारी Leopard Information In Hindi

तेंदुआ की शारीरिक संरचना –

ज्यादा से ज्यादा तेंदुआ पिली चमड़ी के होते हैं । तेंदुआ के शरीर पर गहरे रंग के धब्बे होते हैं । कुछ तेंदुआ काले होते हैं । तेंदुआ के कान बहोत तेज होते हैं ।

तेंदुआ की लंबाई 2 मीटर तक होती हैं । तेंदुआ का वजन 70 किलोग्राम होता हैं । तेंदुआ आकार में बाघ से छोटा होता हैं । मादा तेंदुआ नर तेंदुआ से आकार और वजन में कम होती हैं ।

तेंदुआ के प्रकार –

1 ) हिम तेंदुआ – हिम तेंदुआ मध्य एशिया में देखने को मिलते हैं । इस तेंदुए की लंबाई 1.4 मीटर होती हैं । इस तेंदुए का वजन 75 किलो होता हैं । इनका गर्भकाल ‌100 दिनों का होता हैं । मादा 2 से 3 बच्चों को जन्म देती हैं । यह तेंदुए अफगानिस्तान , भारत , चीन , भूतान , नेपाल , पाकिस्तान , रूस में देखने को मिलते हैं ।

2 ) धुमिल तेंदुआ –

यह तेंदुआ हिमालय से दक्षिणपूर्वी एशिया में देखने को मिलते हैं । इसकी लंबाई 85 सेमी तक होती हैं । इसका वजन 35 पाउंड तक होता हैं । यह बंदर , सुअर , बकरी , पक्षी खाते हैं । इसका जीवनकाल 15 साल का होता हैं ।

3 ) ब्लैक पैंथर –

इस तेंदुआ को मेलानिस्टिक तेंदुए के नाम से भी जाना जाता हैं । यह कर्नाटक , महाराष्ट्र , केरल , तमिलनाडू में देखने को मिलता हैं ।

4 ) बिल्ली तेंदुआ –

यह महाद्विपीय दक्षिण , दक्षिण-पूर्व और पूर्वी एशिया में देखने को मिलता हैं । यह एक छोटी जंगली बिल्ली हैं । यह मांसाहारी होते हैं और इन्हें एकांत में रहना पसंद होता हैं ।

तेंदुआ की प्रजाती –

1 ) अफ्रीकी तेंदुआ –

यह अफ्रीका में पाए जाते हैं । इनका वजन 60 किग्रॅ तक हो सकता हैं । इनके गर्भधारण का कालावधी 3 से 4 महिने का हैं । बच्चे का वजन जन्म के समय 500 ग्राम तक होता हैं ।

2 ) अमूर तेंदुआ –

यह दक्षिण-पूर्व रुस और उत्तरी चीन में देखने को मिलता हैं । इनका वजन 75 किलोग्राम तक हो सकता हैं ।‌ इनकी गर्भधारण अवधी 12 सप्ताह की होती हैं । इनका जीवनकथा जंगल में 15 साल तक होता हैं और कैद में 20 साल तक होता हैं ।

3 ) अनातोलियन तेंदुआ –

इस तेंदुआ को फारसी तेंदुए के रुप में भी जाना जाता हैं । यह तेंदुआ तुर्की , ईरान , अफगानिस्तान , दक्षिणी रुस इन देशों में देखने को मिलता हैं ।

4 ) बर्बरीक तेंदुआ –

इस तेंदुआ को उत्तर – अफ्रीकी तेंदुए के रुप में भी जाना जाता हैं । यह उत्तर अफ्रीका के एटलस पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं ।

5 ) दक्षिण अरब तेंदुआ –

यह अरब प्रायद्वीप के क्षेत्रों का मूल निवासी हैं ।‌ यह प्रजाती को अब लुप्तप्राय माना जाता हैं ।

तेंदुआ के बारे में रोचक जानकारी –

1 ) तेंदुआ 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड सकता हैं ।

2 ) तेंदुआ बहोत ही अच्छे तैराक भी होते हैं ।

3 ) तेंदुआ पेड पर चढनें में कुशल होते हैं ‌।

4 ) तेंदुआ एकांतप्रिय जानवर हैं । वह हमेशा अकेले रहना पसंद करते हैं ।

5 ) तेंदुआ की ऑंखें बहोत तेज होती हैं । यह इंसानों से सात गुना बेहतर देख सकते हैं ।‌

6 ) यह ज्यादा से ज्यादा रात के समय शिकार करते हैं और दिन में आराम करते हैं ।

7 ) तेंदुआ 6 मीटर की छलांग लगा सकता हैं ।‌

8 ) तेंदुआ के बच्चे का रंग ग्रे होता हैं ।‌ बच्चे जन्म के समय अंधे होते हैं और 10 दिन बाद देख सकते हैं ।

9 ) तेंदुआ को ताजा मास खाना पसंद होता हैं ।

10 ) तेंदुआ के मुंह में 32 दांत होते हैं । तेंदुआ के दांत तेजदार और मजबूत होते हैं ।

11 ) तेंदुआ एक मिनिट में 150 साॅंसे ले सकता हैं ।

12 ) तेंदुआ के शरीर में 250 हड्डियां होती हैं ।

13 ) अलग अलग इलाके के तेंदुओं का आकार अलग अलग होता हैं ।

14 ) तेंदुआ अपने जीवन का अधिकांश समय पेडों‌ पर रहकर बिताते हैं ।

15 ) तेंदुआ को मध्यम आकार के शिकार करना पसंद होता हैं ।

16 ) तेंदुआ की पुंछ बहोत लंबी होती हैं लगभग उनके शरीर जितनी लंबी होती हैं ।

17 ) तेंदुआ के पंजे बहोत मजबुत और लचीले होते हैं जिससे उन्हें शिकार करने में मदद मिलती हैं ।

18 ) तेंदुआ किसीभी वातावरण में रहने की क्षमता रखते हैं ।

19 ) तेंदुआ का गर्भकाल 100 दिन‌ का होता हैं ।

20 ) भारत में तेंदुआ की आबादी लगभग 12000 से ज्यादा हैं ।

21 ) भारत में तेंदुआ को गुलदार नाम से भी जाना जाता हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-


तेंदुआ कितने किलो का होता है?

तेंदुए का वजन 30 से 91 किलोग्राम तक होता है। मादा तेंदुए का वजन 23 से 60 किलोग्राम तक होता है। सबसे लंबा तेंदुआ 190 सेंटीमीटर तक होता है।

तेंदुए का दूसरा नाम क्या है?

सही उत्तर पैंथरा पार्डस है । एक तेंदुआ फेलिडे परिवार का सदस्य है और मुख्य रूप से उप-सहारा अफ्रीका, और मध्य और पश्चिमी एशिया के कुछ हिस्सों में पाया जाता है। इसे IUCN रेड लिस्ट में कमजोर के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। इसका वैज्ञानिक नाम पैंथेरा पार्डस है ।


तेंदुआ किसका प्रतीक है?

हिम तेंदुए तातारस्तान का प्रतीक है।

भारत में तेंदुओं की संख्या कितनी है?

भारत में तेंदुओं की स्थिति रिपोर्ट-2018 के अनुसार भारत में तेंदुओं की संख्या 12,852 तक पहुंच गई है। जबकि इसके पहले 2014 में हुई गणना के अनुसार देश में 7,910 तेंदुए थे। 2014 से 2018 की इस अवधि में तेंदुओं की संख्या में 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।


तेंदुआ में कितनी ताकत होती है?

तेंदुआ पेड़ों में अधिक समय व्यतीत करता है। नर तेंदुए का वजन 60 से 70 किलोग्राम और मादा का वजन 30 से 40 किलोग्राम होता है। शेर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं। यह एक बार में 36 फीट की छलांग लगा सकता है।

Leave a Comment