lion Information In Hindi हॅलो दोस्तो ! आज की पोस्ट में हम शेर के बारे में जानकारी लेने वाले हैं । शेर को सभी लोग जानते हैं । शेर को जंगल का राजा कहा जाता हैं । शेर को अंग्रेजी में Lion कहा जाता हैं और शेरनी को अंग्रेजी में Lioness कहा जाता हैं ।
शेर की पूरी जानकारी lion Information In Hindi
शेर जंगली जानवर हैं । शेर जंगल में रहना पसंद करता हैं । शेर बहोत शक्तीशाली होता हैं । पुरे जंगल में शेर को ही सबसे ख़तरनाक जानवर के नाम से जाना जाता हैं । शेर अपने से भी बड़े जानवरों की शिकार कर सकता हैं । जंगल के सभी प्राणी शेर से डरते हैं और उससे दुर रहना पसंद करते हैं । शेर मांसाहारी प्राणी हैं । भैंस , हिरण , हाथी , जिराफ की शिकार करके शेर अपना भोजन करता हैं ।
शेर का शरीर –
शेर की लंबाई 3 से 3.5 फिट होती हैं । और उंचाई 8 से 10 फिट होती हैं । और शेर का वजन 190 से 200 किलो तक हो सकता हैं । एक वयस्क शेर के 30 दांत होते हैं । एक वयस्क शेरनी का वजन 120 किग्रॅ तक हो सकता हैं ।
एक शेरणी की गर्भधारण अवधी 110 दिनों की होती हैं । और एक शेरणी एक बार में अधिक से अधिक 6 बच्चों को जन्म देती हैं । शेरणी के पैदा हुए बच्चे का वजन 0.9 से 1.8 किग्रॅ तक होता हैं ।
शेर की जाती –
दुनिया में आशियाई और आफ्रिकन इन दो प्रकार के शेर हैं । आशियाई शेर भारत में देखने को मिलते हैं । आशियाई शेर एक समय में ग्रीस , मध्यभारत और बिहार तक थे । लेकिन संशोधकों के अनुसार सिंह भारत का नहीं और किसी और देश का हैं और उसे भारत में लाया गया हैं ।
इसलिए भारत में सिंह की संख्या कम हैं ।
शेर के और प्रकार हैं जैसे की , आशियाटिक शेर , सफेद शेर , इथिओपियन शेर , बार्बरी शेर , ट्रान्सव्हाल शेर , मसाई शेर , सेनेग्लेसिस शेर इत्यादी ।
1 ) आशियाटिक शेर –
एशियाटिक शेर और भारतीय सिंह गुजरात के गीर राष्ट्रीय उद्यान में और प्राणीसंग्रहालय में दिखते हैं । इस शेर का वजन 160 किलो से 190 किलो इतना होता हैं । और इस शेरनी का वजन 110 से 120 किलो इतना होता हैं ।
2 ) सफेद शेर –
यह शेर प्राणीसंग्रहालयों में देखने को मिलते हैं । यह शेर आफ्रिका के टिबवती प्रदेश में मिलते हैं । उनका रंग सफेद होता है । यह शेर दक्षिण आफ्रीका के लाॅरी पार्क प्राणीसंग्रहालय , न्युझीलंड के झिओम किंगडम और सर्बिया के बेलग्रेड प्राणीसंग्रहालय में भी देखने को मिलते हैं ।
3 ) इथिओपियन शेर –
यह शेर एक पूर्व आफ्रिकन शेर हैं । इस शेर को ॲडिस अबाबा शेर और अबिसियन शेर के नाम से भी जाना जाता हैं ।
4 ) बार्बरी शेर –
बार्बरी शेर को उत्तर आफ्रिकन शेर के नाम से जाना जाता हैं । इस शेर का वजन 200 किलो से भी ज्यादा होता हैं । इस शेर की उप प्रजाती पेहेले मोरोक्को , ट्युनिशिया , इजिप्त और अल्जेरिया में मिली थीं । पर उन की शिकार की जाती थीं । 1920 में मोरोक्को में सबसे आखिरी बार्बरी शेर को मारा गया था ।
5 ) ट्रान्सव्हाल शेर –
इस शेर को कलहरी शेर के नाम से भी जाना जाता हैं । यह शेर आफ्रिका के कलहरी प्रदेश में मिलता हैं । इस शेर की लांबी 5 फुट से 10 फुट इतनी होती हैं । और शेरनी की लांबी 7 फुट से 9 फुट इतनी होती हैं । ट्रान्सव्हल शेर का वजन 250 किग्रॅ तक होता हैं । और ट्रान्सव्हाल शेरनी का वजन 190 किलो तक होता हैं ।
6 ) मसाई शेर –
मसाई शेर को पॅंथेरा लिओ न्युबिका भी बोला जाता हैं । यह शेर आफ्रिका में होता हैं । इस सिंह की लांबी 9.7 फुट होती हैं । मसाई शेर टांझानिया , टांगा , केनिया , युगांडा , मोझांबिक इन देशों में भी मिलता हैं ।
7 ) सेनेग्लेसिस शेर –
इस सिंह को सेनेगल शेर भी बोला जाता हैं । यह शेर पश्चिम आफ्रिका में भी मिलता हैं । यह शेर बहोत खतरनाक माना जाता हैं ।
शेर किधर रहता हैं ? –
ज्यादा से ज्यादा शेर गवतमय प्रदेश में रहता हैं । परंतु कभी कभी शेर जंगल में नहीं होता हैं । नियोलिथिक समय में शेर पुरे आफ्रिका , आग्नेय युरोप , पश्चिम और दक्षिण आशिया में थे ।
शेर का आहार –
शेर मांसाहारी प्राणी हैं । वह प्राणियोंकी शिकार करके अपना भोजन करता हैं । शेर रात के अंधेरे में शिकार करता हैं । रात के अंधेरे में शिकार करते हुए दिखाई नहीं देता और शिकार करना आसान होता हैं । इसलिए शेर ज्यादा से ज्यादा रात को ही शिकार करते हैं । इससे शिकार करने में आसानी होती हैं ।
एक बार में लगभग 30 किलोग्राम तक भोजन करता हैं यदि यह पूरे मृत शिकार को एक साथ खाने में अक्षम हो तो यह और अधिक उपभोग से पहले कुछ घंटों के लिए आराम करता है। शाम को शिकार करने के बाद ये अपने भोजन को बड़े आराम के साथ खाते हैं और अपने परिवार के साथ साथ आराम करते हैं।
शेर की निंद –
शेर का सोने का वक्त बहोत ज्यादा हैं । शेर एक दिन में 20 घंटे सोता हैं और शेरनी एक दिन में 18 घंटे सोती हैं ।
शेर की शिकार –
बाघ की तरह शेर की शिकार भी स्वातंत्र्यपूर्व काळ में राजेमहाराजोंका छंद था । जुनागड के नवाब ने बिसावे शतक के पेहेले ही सिंह की शिकार पूरी तरह से बंद की । शिकार ज्यादातर शेरनी करती हैं जो लगभग 60 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकती हैं और Lion 81 किमी तक भाग सकते हैं लेकिन यह गति लम्बे समय तक नहीं रहती हैं इसलिए शेरनी ज्यादातर शिकार खुले मैदान में करती हैं और शिकार के बहुत पास आकर हमला करती हैं और रात के समय में शिकार करना अधिक पसंद करती हैं।
सिंह की आयुष्य मर्यादा –
शेर 25 साल जी सकता हैं । अगर शेर को चाहिये वैसा आहार और रेहेने के लिये जगह नहीं मिली तो वह सिर्फ 8 – 10 साल तक ही जी सकता हैं ।
हमने आपको आज की पोस्ट में शेर के बारे में जानकारी दी । अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर किजीए । धन्यवाद !
यह भी जरुर पढ़े :-
- दीवाली पर 10 लाइन
- गोपाल कृष्ण गोखले पर 10 लाइन
- मोतीलाल नेहरु पर 10 लाइन
- प्यार पर 10 लाइन
- जीवन पर 10 लाइन
शेर के बच्चे का नाम क्या है?
शावक
शेर कितनी बार गर्भवती हो सकती है
कैद में शेर अक्सर हर साल प्रजनन करते हैं, लेकिन जंगली में वे आम तौर पर दो साल में एक बार से अधिक प्रजनन नहीं करते हैं।
शेर की उम्र कितनी है?
सिंह जंगल में १०-१४ वर्ष तक जीवित रहते हैं, जबकि वे कैद मे २० वर्ष से भी अधिक जीवित रह सकते हैं।
शेरनी कितने बच्चों को जन्म देती है?
मादा चीता गर्भधारण करने के बाद एक से लेकर 9 बच्चों तक को जन्म दे सकती है, लेकिन आमतौर पर ये औसतन तीन से पांच बच्चों को जन्म देती है।