कुत्ते की पूरी जानकारी Dog Information In Hindi

Dog Information In Hindi हॅलो दोस्तो ! हम आज की पोस्ट में कुत्ते के बारे में जानकारी देने वाले हैं । कुत्ता एक पालतु जानवर हैं । कुत्ते को अंग्रेजी में Dog बोला जाता हैं ।‌ कुत्ते का‌ वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस हैं ।

Dog Information In Hindi

कुत्ते की पूरी जानकारी Dog Information In Hindi

कुत्ता लोमड़ी के प्रजाती का एक जीव हैं । कुत्ता चार पैर वाला जानवर हैं ।‌ कुत्ता बहोत ही बुद्धिमान प्राणी हैं । कुत्ता लोगों का सच्चा मित्र होता हैं । कुत्ते का जीवनकाल 10 से 15 सालों तक का ही हैं ।

कुत्ते की शारीरिक संरचना –

कुत्ते चार पैर होने वाला प्राणी हैं। कुत्ते को एक मुंह , एक नाक , दो कान , चार पैर , दो आंखे , एक‌ पूंछ होती हैं । कुत्त्ते के दांत तेज और नुकीले होते हैं । कुत्ते के पैर पतले और मजबूत होते‌ हैं । कुत्ते का शरीर बालों से ढका हुआ होता हैं । कुत्ते काले , सफेद , भुरे रंग के होते हैं । कुत्ते का आकार विभिन्न प्रजातियों में अलग अलग होता हैं‌ ।

कुत्ता क्या खाता हैं ?

कुत्ते को मांस मछली बहोत पसंद हैं । कुत्ता चावल, मछली, मांस, दूध, रोटी खाता हैं । चिकन, गाजर, अंडे, सेब यह कुत्ते के लिये अच्छा खाना हैं ।

कुत्ते का उपयोग –

कुत्ता एक महत्त्वपूर्ण जानवर हैं । एक पालतु कुत्ता घर की रखवाली करता हैं । रात को अगर अंदर चोर घुस जाये तो कुत्ते इसकी सुचना अपने मालिक को दे देते हैं । जिस घर में कुत्ते होते हैं उस घर में चोरी होने के चान्सेस कम रहते हैं । कुत्ता अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस की मदद करता हैं ।‌

अब कुत्ते पुलिस विभाग, रेल्वे , आर्मी , वैज्ञानिक शोध केंद्र इत्यादी जगहों पर काम भी करते हैं। । कुत्ता अपने मालिक के लिए जान भी दे सकता हैं । कुत्ते का उपयोग शिकार करने के लिये भी किया जाता हैं । कुत्ते हमें विविध खेल भी खेलकर दिखाते हैं । उसको थोड़ा भी प्यार किया तो भी वह हमारे परिवार का एक हिस्सा बनकर रहता हैं ।

और हमारे इशारों को वह जल्दी से समज जाता हैं । कुत्ते को सुंघने की अनोखी शक्ती मिली हैं वह उसका उपयोग करके चोर को ढुंढने में पुलिस की मदद करते हैं । कुत्ता अपने मालिक का दिल से सम्मान करता हैं । यह बहोत ही अच्छा पालतु जानवर हैं ।

कुत्ते के प्रकार –

1 ) लैब्राडोर कुत्ते –

लैब्राडोर कुत्ते ‌भारत के लोगों द्वारा पसंद किये जाते है ।‌ इसके अलावा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया कनाडा न्यूजीलैंड भी इस कुत्ते को बहुत पसंद करते हैं ।‌ पुलिस भी इस कुत्ते का इस्तेमाल करते हैं । यह कुत्ते बहुत प्यारे और अनुशासित होते हैं । भारत में लेब्रा डॉग पिल्ले की कीमत 5000 – 6000 रुपये से शुरू होती है जो एक लाख तक जा सकती है ।

लैब्राडोर कुत्ते दयालु चंचल और स्पोर्टी वृत्ती के होते हैं । उनकी चंचलता कभी-कभी परेशान भी कर देती है ।
लैब्राडोर कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । उनका वजन 30 से 40 किलोग्राम तक होता है । इनकी उंची 60 cm तक होती है यह 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक दौड़ सकते हैं ।

2 ) जर्मन शेफर्ड –

जर्मन शेफर्ड पूरे विश्व में लोकप्रिय है । पूरे विश्व में कुत्तों कुत्तों में जर्मन शेफर्ड का नाम पहले नंबर पर आता है । यह कुत्ते बहुत बुद्धिमान होते हैं । यह कुत्ते बहुत ताकतवर होते हैं । यह कुत्ते का जन्म पहले जर्मन में हुआ था । यह कुत्ते 25 इंच तक ऊंचे होते हैं । इन कुत्तों का वजन 25 किलो के आसपास होता है । इनकी पूंछ बहुत छोटी होती है ।

3 ) माल्टीज

माल्टीज कुत्तों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती । इनके बाल बहुत मुलायम होते हैं । इन कुत्तों की उंची 25 cm तक होती है । और वजन 4 किलोग्राम तक होता है । यह कुत्ते बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील होते हैं ।

4 ) बीगल

इन कुत्तों की सुनने की क्षमता बहुत ही तेज होती है । यह कुत्ते छोटे आकार के होते हैं । यह कुत्ते चंचल और मनोरंजक होते हैं ।
यह कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । इनका वजन 30 से 40 किलो तक होता है ।

इनका जीवनकाल 12 वर्ष का होता है । यह कुत्ते 2 फीट तक लंबे होते हैं । यह कुत्ते ‌इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में लोकप्रिय है । यह कुत्ता छोटा होता है । यह कुत्ता जिज्ञासु और बुद्धिमान  होता है ।

5 ) जैक रसेल टेरियर –

यह कुत्ते इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में लोकप्रिय है। यह कुत्ता छोटे आकार का होता है । यह कुत्ता जिज्ञासु और बुद्धिमान होता है ।

6 ) गोल्डन रिट्रिव्हर –

यह कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । इनका वजन 40 किलो तक होता है । इन का जीवनकाल 12 वर्ष तक होता है। यह कुत्ते 2 फीट तक लंबे होते हैं ।

7 ) बुलडॉग –

यह कुत्ते मध्यम आकार के होते हैं । उनके शरीर में अधिक मास होता है । इनका वजन 25 किलो के आसपास होता है । इनकी पूंछ छोटी होती है । यह कुत्ते बहुत साहसी होते हैं ।

8 ) पूडल –

प्रिया कुत्ते अमेरिका में लोकप्रिय है । यह कुत्ते बहुत प्यारे होते हैं । का जीवनकाल 15 साल तक होता है ।

9 ) पग –

यह कुत्ते चीन में विकसित हुए हैं ।‌ यह कुत्ते बच्चों को बहुत पसंद आते हैं । इनका जीवन का 15 साल तक है ।

10 ) न्यूफाउंडलैंड –

इन कुत्तों को बच्चो का अच्छा दोस्त माना गया है । यह कुत्ते डुबते हुए लोगों को बचाते हैं ।

हमने आज की पोस्ट में कुत्तों के बारे में जानकारी दी । आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर किजीए । धन्यवाद !

यह भी जरुर पढ़े :-

Leave a Comment