कुत्ते की पूरी जानकारी Dog Information In Hindi

Dog Information In Hindi हॅलो दोस्तो ! हम आज की पोस्ट में कुत्ते के बारे में जानकारी देने वाले हैं । कुत्ता एक पालतु जानवर हैं । कुत्ते को अंग्रेजी में Dog बोला जाता हैं ।‌ कुत्ते का‌ वैज्ञानिक नाम कैनिस ल्यूपस हैं ।

Dog Information In Hindi

कुत्ते की पूरी जानकारी Dog Information In Hindi

कुत्ता लोमड़ी के प्रजाती का एक जीव हैं । कुत्ता चार पैर वाला जानवर हैं ।‌ कुत्ता बहोत ही बुद्धिमान प्राणी हैं । कुत्ता लोगों का सच्चा मित्र होता हैं । कुत्ते का जीवनकाल 10 से 15 सालों तक का ही हैं ।

कुत्ते की शारीरिक संरचना –

कुत्ते चार पैर होने वाला प्राणी हैं। कुत्ते को एक मुंह , एक नाक , दो कान , चार पैर , दो आंखे , एक‌ पूंछ होती हैं । कुत्त्ते के दांत तेज और नुकीले होते हैं । कुत्ते के पैर पतले और मजबूत होते‌ हैं । कुत्ते का शरीर बालों से ढका हुआ होता हैं । कुत्ते काले , सफेद , भुरे रंग के होते हैं । कुत्ते का आकार विभिन्न प्रजातियों में अलग अलग होता हैं‌ ।

कुत्ता क्या खाता हैं ?

कुत्ते को मांस मछली बहोत पसंद हैं । कुत्ता चावल, मछली, मांस, दूध, रोटी खाता हैं । चिकन, गाजर, अंडे, सेब यह कुत्ते के लिये अच्छा खाना हैं ।

कुत्ते का उपयोग –

कुत्ता एक महत्त्वपूर्ण जानवर हैं । एक पालतु कुत्ता घर की रखवाली करता हैं । रात को अगर अंदर चोर घुस जाये तो कुत्ते इसकी सुचना अपने मालिक को दे देते हैं । जिस घर में कुत्ते होते हैं उस घर में चोरी होने के चान्सेस कम रहते हैं । कुत्ता अपराधियों को पकड़ने के लिये पुलिस की मदद करता हैं ।‌

अब कुत्ते पुलिस विभाग, रेल्वे , आर्मी , वैज्ञानिक शोध केंद्र इत्यादी जगहों पर काम भी करते हैं। । कुत्ता अपने मालिक के लिए जान भी दे सकता हैं । कुत्ते का उपयोग शिकार करने के लिये भी किया जाता हैं । कुत्ते हमें विविध खेल भी खेलकर दिखाते हैं । उसको थोड़ा भी प्यार किया तो भी वह हमारे परिवार का एक हिस्सा बनकर रहता हैं ।

और हमारे इशारों को वह जल्दी से समज जाता हैं । कुत्ते को सुंघने की अनोखी शक्ती मिली हैं वह उसका उपयोग करके चोर को ढुंढने में पुलिस की मदद करते हैं । कुत्ता अपने मालिक का दिल से सम्मान करता हैं । यह बहोत ही अच्छा पालतु जानवर हैं ।

कुत्ते के प्रकार –

1 ) लैब्राडोर कुत्ते –

लैब्राडोर कुत्ते ‌भारत के लोगों द्वारा पसंद किये जाते है ।‌ इसके अलावा अमेरिका ऑस्ट्रेलिया कनाडा न्यूजीलैंड भी इस कुत्ते को बहुत पसंद करते हैं ।‌ पुलिस भी इस कुत्ते का इस्तेमाल करते हैं । यह कुत्ते बहुत प्यारे और अनुशासित होते हैं । भारत में लेब्रा डॉग पिल्ले की कीमत 5000 – 6000 रुपये से शुरू होती है जो एक लाख तक जा सकती है ।

लैब्राडोर कुत्ते दयालु चंचल और स्पोर्टी वृत्ती के होते हैं । उनकी चंचलता कभी-कभी परेशान भी कर देती है ।
लैब्राडोर कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । उनका वजन 30 से 40 किलोग्राम तक होता है । इनकी उंची 60 cm तक होती है यह 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक दौड़ सकते हैं ।

2 ) जर्मन शेफर्ड –

जर्मन शेफर्ड पूरे विश्व में लोकप्रिय है । पूरे विश्व में कुत्तों कुत्तों में जर्मन शेफर्ड का नाम पहले नंबर पर आता है । यह कुत्ते बहुत बुद्धिमान होते हैं । यह कुत्ते बहुत ताकतवर होते हैं । यह कुत्ते का जन्म पहले जर्मन में हुआ था । यह कुत्ते 25 इंच तक ऊंचे होते हैं । इन कुत्तों का वजन 25 किलो के आसपास होता है । इनकी पूंछ बहुत छोटी होती है ।

3 ) माल्टीज

माल्टीज कुत्तों की ऊंचाई ज्यादा नहीं होती । इनके बाल बहुत मुलायम होते हैं । इन कुत्तों की उंची 25 cm तक होती है । और वजन 4 किलोग्राम तक होता है । यह कुत्ते बहुत ही महत्वपूर्ण और संवेदनशील होते हैं ।

4 ) बीगल

इन कुत्तों की सुनने की क्षमता बहुत ही तेज होती है । यह कुत्ते छोटे आकार के होते हैं । यह कुत्ते चंचल और मनोरंजक होते हैं ।
यह कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । इनका वजन 30 से 40 किलो तक होता है ।

इनका जीवनकाल 12 वर्ष का होता है । यह कुत्ते 2 फीट तक लंबे होते हैं । यह कुत्ते ‌इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में लोकप्रिय है । यह कुत्ता छोटा होता है । यह कुत्ता जिज्ञासु और बुद्धिमान  होता है ।

5 ) जैक रसेल टेरियर –

यह कुत्ते इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में लोकप्रिय है। यह कुत्ता छोटे आकार का होता है । यह कुत्ता जिज्ञासु और बुद्धिमान होता है ।

6 ) गोल्डन रिट्रिव्हर –

यह कुत्ते बड़े आकार के होते हैं । इनका वजन 40 किलो तक होता है । इन का जीवनकाल 12 वर्ष तक होता है। यह कुत्ते 2 फीट तक लंबे होते हैं ।

7 ) बुलडॉग –

यह कुत्ते मध्यम आकार के होते हैं । उनके शरीर में अधिक मास होता है । इनका वजन 25 किलो के आसपास होता है । इनकी पूंछ छोटी होती है । यह कुत्ते बहुत साहसी होते हैं ।

8 ) पूडल –

प्रिया कुत्ते अमेरिका में लोकप्रिय है । यह कुत्ते बहुत प्यारे होते हैं । का जीवनकाल 15 साल तक होता है ।

9 ) पग –

यह कुत्ते चीन में विकसित हुए हैं ।‌ यह कुत्ते बच्चों को बहुत पसंद आते हैं । इनका जीवन का 15 साल तक है ।

10 ) न्यूफाउंडलैंड –

इन कुत्तों को बच्चो का अच्छा दोस्त माना गया है । यह कुत्ते डुबते हुए लोगों को बचाते हैं ।

हमने आज की पोस्ट में कुत्तों के बारे में जानकारी दी । आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर किजीए । धन्यवाद !

यह भी जरुर पढ़े :-

सबसे समझदार कुत्ता कौन सा होता है

बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के कुत्तों सबसे समझदार होते हैं। 


कुत्ते का क्या महत्व है?

बुरी आत्माओं से बचाता कुता : दरअसल कुत्ता एक ऐसा प्राणी है, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं और ईथर माध्यम (सूक्ष्म जगत) की आत्माओं को देखने की क्षमता रखता है। कुत्ता कई किलोमीटर दूर तक की गंध सूंघ सकता है। कुत्ते को हिन्दू धर्म में एक रहस्यमय प्राणी माना गया है। कुत्ते को देखकर हर तरह की आत्माएं दूर भागने लगती हैं।


सबसे लोकप्रिय कुत्ते का नाम क्या है?

गोल्डन रिट्रीवर्स डॉग (Golden retrievers Dog)
जर्मन शेफर्ड डॉग (German Shepherd Dog)
दचशुंड डॉग (Dachshund Dog)
बीगल डॉग (Beagles Dog)
बॉक्सर डॉग (Boxer Dog)
तिब्बती मास्टिफ डॉग (Tibetan Mastiff Dog)
लैब्राडोर डॉग (Labrador Retriever Dog)
पग डॉग (Pug Dog)


कुत्ते किसका प्रतीक है?

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक कुत्ता भगवान भैरव का वाहन है. इसके अलावा इसे शनि और केतु का भी प्रतीक माना गया है.

कुत्ते की उम्र कितनी हो सकती है?

10-13 year

Leave a Comment