भेड़ की पूरी जानकारी Sheep Information In Hindi

Sheep Information In Hindi भेड़ संसार भर पाई जाती हैं । भेड़ को अंग्रेजी में sheep बोलते हैं ।‌ भेड़ एक पालतु पशु हैं । भेड़ का पालन मनुष्य बहोत समय से करता आ रहा हैं ।‌ भेड़ एक शाकाहारी जानवर हैं ।‌

Sheep Information In Hindi

भेड़ की पूरी जानकारी Sheep Information In Hindi

भेड की सुनने की क्षमता ज्यादा होती हैं । भेड़ एक स्तनपायी जानवर हैं । भेड चार पाय होने वाला जानवर हैं । चीन में सबसे ज्यादा भेड़ पायी जाती हैं । भेड़ पालन अब एक महत्त्वपूर्ण व्यवसाय बन गया हैं । भेड़ लगभग 8 वर्ष तक जिवित रह सकती हैं । भेड़ की याददाश्त बहोत ही तेज होती हैं । भेड कई वर्ष पहेले की घटना को याद रखने में सक्षम होती हैं ।

भेड़ की शारीरिक संरचना –

भेड़ चार पाय होनेवाला पशु हैं । भेड की मुख्य पेहेचान उसके शरीर की ऊन होती हैं । भेड़ की याददाश्त तेज होती हैं । भेड़ कई सालों तक किसी भी घटना को याद रख सकती हैं । भेड के पैरो में खुर होते हैं । यह खुर दो भागों में विभाजित होते हैं । भेड़ के पैर के उंगलियों के बीच एक ग्रंथी होती हैं । कुछ भेड़ की नस्लों में सींग होते हैं लेकिन ज्यादा से ज्यादा भेड़ों को सींग नहीं होते।

भेड़ का खाना –

भेड़ एक शाकाहारी जानवर हैं ।‌ सामान्य तौर पर भैंस घास खाना पसंद करती हैं। भेड सब्जिया और अनाज भी खाती हैं ।

भेड की उपयोगिता –

भेड पालन मुख्य रुप से ऊन उत्पादन के लिए किया जाता है । भेड़ का दूध बहोत ज्यादा पौष्टिक होता हैं । भेड़ के दूध में‌ प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती हैं ।‌ भेड़ की ऊन से गर्म कपड़े बनाये जाते हैं । भेड़ की ऊन में लेनोलिन नाम का तेल होता हैं इस तेल का उपयोग काॅस्मेटिक और मोमबत्ती बनाने में करते हैं । भेड़ ग्रामीण क्षेत्र में आय का एक प्रमुख साधन हैं । भेड़ का गोबर भी बहोत उपयोगी होता हैं जिससे खेतों की उत्पादकता बढ़ती हैं ।

भेड़ की नस्लें –

1) जैसलमेरी भेड़ –

यह भेड़ जैसलमेर जिले में पाई जाती हैं । यह भेड राजस्थान की सर्वाधिक ऊन देने वाली भेड़ हैं । इस भेड़ की ऊन भी सबसे लंबी होती हैं । यह भेड़ राजस्थान में पाई जाने वाली भेड़ों में से प्रमुख भेड़ हैं ।यह भेड़ मुख्यतः मांस के उत्पादन के लिए पाली जाती हैं ।‌ यह भेड़ का शरीर भारी होता हैं । इस भेड़ का मुंह काले और गहरे रंग का होता हैं ।‌

इस भेड़ की पुंछ लंबी होती हैं यह इस भेड़ की खास पहचान हैं । यह भेड़ ज्यादा रायका और सिंधी मुस्लिम लोग पालते हैं ‌शरीर के आकार में यह भेड़ राजस्थान के भेड़ के नस्लों में सबसे बडी हैं । इस भेड़ का शरीर का वजन 54 किलो तक हो सकता हैं और लंबाई 77 किलो तक हो सकती हैं ।

2) मारवाड़ी भेड़ –

यह भेड़ राजस्थान में सर्वाधिक जैसलमेर , जोधपुर, जयपुर , झुन्झुनु , बाड़मेर ,‌ जीकर , पाली इन जिलों में पाई जाती हैं । राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा मारवाड़ी नस्ल की भैंस पायी जाती हैं । सभी भेड़ों में मारवाड़ी भेड़ में सर्वाधिक रोग प्रतिरोधक क्षमता होती हैं ।

3 ) सोनारी भेड़ –

यह भेड़ राजस्थान के बाॅंमवाडा , भीलवाड़ा , इॅंगारपुर , उदयपुर , चित्तौड़गढ़ जिलों में पाई जाती हैं । इस भैंस के कान बहोत लंबे होते हैं । जब यह भैंस जमीन पर घास चरती हैं तब इस भैंस के कान जमीन को स्पर्श करते हैं ।‌ इस भेड़ का वजन 50 किलोग्राम तक होता हैं ।

4 ) चोकला भेड़ –

यह भेड़ नागौर , चूरू , सीका में पायी जाती हैं ।‌ इस भेड़ का उपयोग अन्न और मांस के लिए होता हैं ‌। इसका रंग सफेद होता हैं ।‌ इस भैंस को छापर भी कहते हैं । इसे ‘ राजस्थान की मेरिनो ‘ इस नाम से भी जाना जाता हैं । इसके शरीर का आकार मध्यम होता हैं । इसका वजन 500 किलो तक होता हैं ।

5 ) खेरी भेड़ –

यह भेड़ राजस्थान में जोधपुर , नागौर , पाली जिलों में पाई जाती हैं । यह भेड़ सफेद ऊन के लिए बहोत प्रसिद्ध हैं ।

6 ) मंगरा भेड़ –

यह भेड़ जैसलमेर , बीकानेर जिलों में पाई जाती हैं । यह भेड़ के ऊन का उपयोग चटाई बनाने के लिए किया जाता हैं ।

7 ) बागड़ी भेड़ –

राजस्थान में बागड़ी भेड़ अलवर जिले में देखने को मिलती हैं । इस भेड़ का मुंह काला होता हैं ।

8 ) नाली भेड़ –

‌ यह भेड़ सर्वाधिक गंगानगर और हनुमानगढ़ में देखने को मिलती हैं । यह भेड़ अधिक ऊन के वजह से प्रसिद्ध हैं । इस भेड़ के कान लंबे होते हैं । इस भेड़ का चेहरा चाॅकलेटी रंग का होता हैं । इस भेड़ का वजन 32 किलोग्राम तक होता हैं । यह भेड़ मध्यम आकार की होती हैं । इसका उपयोग मांस और ऊन उत्पादन के लिए किया जाता हैं ।‌ लेकिन दूध उत्पादन के लिए इस भैंड का उपयोग नहीं किया जाता ।

9 ) जालौनी भेड़ –

यह भेड़ उत्तरप्रदेश के झांसी , जालौन , ललितपुर जिलों में पाई जाती हैं । यह भेड़ मध्यम आकार की होती हैं ।‌ इस भेड़ के शरीर का रंग सफेद होता हैं । इस भेड़ का उपयोग मांस और ऊन के लिए होता हैं । इसका वजन 36 किलोग्राम तक हो सकता हैं और लंबाई 72 सेंटीमीटर तक हो सकती हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-


भेड़ कहाँ रहता है?

भेड़ सामान्यतः कम वर्षा वाले शुष्क क्षेत्रों में पायी जाती हैं

भेड़ क्या खाती हैं?

घास

भेड़ हमें क्या देती है?

ऊन तथा मांस

भेड़ की पूंछ क्यों काट दी जाती है?

परजीवी होने से रोकने के लिए उनकी पूंछ काटी जाती है । इसके अलावा, ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में मेमने मर जाते हैं ।

Leave a Comment