What Is Allahabad Bank Credit Card In Hindi दोस्तो सदियो पेहले हम लोग, अपना धन या राशी सुरक्षित रखने के लिए, एक बडी सी तिजोरी का इस्तेमाल किया करते थे। जैसे जैसे दिन आगे बढते गये, टेक्नॉलॉजी ने आसमान छु लिया। और हमारी घर की तिजोरी की जगह बँको ने लेली। आज भारत मे कइ सौं बँक है। सबसे ज्यादा प्रायव्हेट सेक्टर के बँक है। और इन सब प्रायव्हेट बँक के ऊपर भारतीय रिझर्व बँक का कंट्रोल रहता है. सब इस बँक की Competition मे टीके रहना चाहते है।
Allahabad बँक क्रेडिट कार्ड क्या है? What Is Allahabad Bank Credit Card In Hindi
इस लिये बहुत सारे बँक ग्राहक को बहुत सारी सुविधाए Provide करते है। उसी एक सुविधा मे से है Credit Card, जी हा ये शब्द तो आपने जरूर सुना होगा। चलिये आज भारत के जाने माने इलाहाबाद बँक के क्रेडीट कार्ड के बारेमे जान लेते है।
इलाहाबाद बँक क्रेडिट कार्ड के बारे मे जाने से पहले, इलाहाबाद बँक क्या है इसके बारे मे जान लेते है.
इलाहाबाद बँक क्या है? Allahabad bank क्या है?
इलाहाबाद बैंक एक भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक था जिसका मुख्यालय कोलकाता, भारत में था। 1865 में इलाहाबाद में ये बँक स्थापित हुआ,और 1969 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत हुआ ,इस बैंक ने 155 वर्षों तक बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं प्रदान की है , जब तक कि 2020 में इसका इंडियन बैंक में विलय नहीं हो गया। यह भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक भी था।
इलाहाबाद बँक भारत का जाना माना बँक है. ये प्रायव्हेट सेक्टर मे आता है. इस बँक के उपर भी अन्य बँक की तरह रिझर्व बँक ऑफ इंडिया का कंट्रोल है। ये काफी विश्वसनिय बँक मे से एक है। ये बँक ग्राहक को ढेर सारी बँकिंग सुविधाए provide करता है। उसीमेसे एक है allahabad bank का क्रेडिट कार्ड।
आइए अब जानते है, allahabad bank क्रेडिट कार्ड क्या है?
दरअसल क्रेडिट कार्ड एक banking सुविधा होती है, जो भारत की कइ सारी बँको द्वारा, ग्राहक को दी जाती है। Allahabad bank भी ये सुविधा अपने ग्राहक को देता है। ग्राहक की प्रतिमाह salary देख के ये क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप जब चाहे Shopping या अपनी पसंद की चीजे खरीद सकते है।
जितके पैसे आपको उसी वक्त देने नही पडते, आपकी तरफ से आपका bank पैसे pay करता है। आपको अपनी बँक ने दीए हुए पैसे लोटाने के लिए, 1 महिने या उससे भी ज्यादा तक का अवधी दिया जाता है। इलाहाबाद क्रेडीट कार्ड के कइ सारे प्रकार मौजूद है। आइए अब इन प्रकार के बारे मे जानते है।
Allahabad क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types Of Allahabad Bank Credit Card)
वैसे तो allahabad क्रेडिट कार्ड के 3 से 4 प्रकार है. चलिए अब इन प्रकार को संक्षिप्त रुप से जानते है।
1) Allahabad Bank Artisan Credit Card (ACC):-
दोस्तो इस क्रेडिट कार्ड को Acc भी बोला जाता है। इस क्रेडिट कार्ड को Apply करने के लिए, आवेदक को allahabad bank का ग्राहक होंना जरुरी है,और आपकी Transaction history भी इस बँक के साथ अच्छी होनी चाहिये। जब बैंक क्रेडिट कार्ड के अनुरोधों को संसाधित करता है, तो एसएचजी या अन्य समूहों जैसे समूहों से संबंधित कारीगरों को प्राथमिक महत्व दिया जाता।
यह कार्ड , कच्चे माल आदि की खरीद के लिए कार्यशील पूंजी के लिए क्रेडिट प्रदान करता है और उत्पादन प्रक्रिया में सहायता के लिए आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के उद्देश्य से इस क्रेडिट कार्ड के खिलाफ loan भी प्रदान करता है। इसका rate of interest 1.5% है।
2)Allahabad Bank Weavers Credit Card :-
इस क्रेडिट कार्ड को सामान्य रूप से WCC भी बोला जाता है। सभी बुनकरों और अन्य छोटे पैमाने के जो सहायक कामगार है उनके लिए ये बोहोत लाभदायक है । साथ ही, जो समूह/संस्थाओं जैसे स्वयं सहायता समूहों/सोसाइटियों/संघ/संयुक्त देयता समूहों/निर्माता कंपनियों आदि का हिस्सा हैं, वे इस योजना के तहत खूद के लिए मशीनरी और संपत्तियां खरीदने के लिए loan प्राप्त कर सकते हैं।
3) Allahabad Bank Laghu Udhyami Credit Card (LUCC) :-
इस क्रेडिट कार्ड को LUCC भी बोला जाता है। इलाहाबाद बैंक लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (एलयूसीसी) उन उधारकर्ताओं को दिया जाता है जिनका खुद का कोई व्यापार और लघु व्यवसाय है। जो लोग स्व-रोजगार और पेशेवर, सूक्ष्म और लघु उद्योग आदि की श्रेणी में आते हैं, ताकि वित्तीयन के लिए उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा किया जा सके।
क्रेडिट कार्डधारक उत्पादन की प्रक्रिया में सहायता के लिए सभी आवश्यक चीजें खरीदने के उद्देश्य से अपने क्रेडिट कार्ड पर loan भी ले सकता है। इलाहाबाद बैंक लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (LUCC) योजना के साथ, कार्डधारक को अपने वार्षिक कारोबार में सुधार के उद्देश्य से loan भी प्राप्त कर सकते हैं।
आप सब लोगो के मन मे अभी एक सवाल होगा के इसके लिए Apply कैसे करे? आइए जानते है इसके बारे मे।
Allahabad क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे?
दोस्तो इंटरनेट की वजह से हम घर बैठे भी online इस कार्ड के लिए Apply कर सकते है, चलीए अब इसके steps जानते है।
- सबसे पेहले आपको google chrome ओपन करके, paisabazaar.com की वेबसाइट पर जाना पडेगा।
- इसके बाद आपको आपकी सारी Personal details भरनी पडेगी, जैसे की आपका फोन नंबर,आधार कार्ड की details ।
- उसके बाद आप अगर self employed है या नोकरी करते है, वो बताना पडेगा. उसके बाद आपका Annual Income fill करना है और proceed पे click करना होगा।
- उसके बाद आपकी बँक का नाम select करना है। उसके बाद जो क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते है वो select करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक बडा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा, वह फॉर्म आपको भरके, मोबाईल पे आया हुआ OTP डालना है।
- और इस के बाद सबमिट पे क्लिक करना है।
दोस्तो आज के इस लेख मे हमने जान लिया के allahabad क्रेडिट कार्ड क्या है? Allahabad बँक क्या है? और allahabad क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे Apply करे? तो हम आशा करते है कि आज लेख आपको काही महत्त्वपूर्ण लगा हो। इस विषय के बारे में अपनी राय हमे कंमेंट बॉक्स मै जरूर बताईये।