Andhra बँक क्रेडिट कार्ड क्या है? What Is Andhra Bank Credit Card In Hindi

What Is Andhra Bank Credit Card In Hindi आज कल बँक किसे नही पता, बच्चा बच्चा बँक इस नाम से वाकीफ है. ऐसे कइ सारे बँक है जो सेकडो सालो से चले आ रहे है. बँक एक एसी जगह है जहा पर हम अपनी राशी सुरक्षित रख सकते है. आप सभी ने कभी ना कभी Andhra बँक का नाम तो जरूर सुना होगा. ये बँक बहुत सारी सुविधाए ग्राहकको प्रदान करता है .

What Is Andhra Bank Credit Card In Hindi

Andhra बँक क्रेडिट कार्ड क्या है? What Is Andhra Bank Credit Card In Hindi

उसी सुविधा ओ मे से एक हे क्रेडिट कार्ड की सुविधा. आप सभी ने क्रेडिट कार्ड का नाम तो जरूर सुना होगा. आज हम उसी के बारे मे जानने वाले है. चलिए जानते है Andhra Bank क्रेडिट कार्ड क्या है.

Andhra बँक क्रेडिट कार्ड जानने से पहले, Andhra Bank क्या है ये जानलेते है.

Andhra Bank क्या है? (What Is Andhra Bank In Hindi)

28 नवंबर 1923 को इस बँक की स्थापना हुई. इस बँक का Headqaurter हैद्राबाद, मै स्थीत है. 2018 के मुताबिक इस बँक का Revenue लगबग 21 हजार करोड का है. ये एक Public Sector बँक है, जो भारतीय रिझर्व बँक के कंट्रोल मे आता है. आंध्रा बैंक ने क्लस्टर से जुड़ी शाखाओं के सभी ग्राहकों के लिए इंटरनेट बैंकिंग सुविधा (AB INFI-net) की शुरुआत की.

रेल टिकट बुकिंग सुविधा सभी डेबिट कार्ड धारकों के साथ-साथ इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों को आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से एक अलग गेटवे के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है.  कॉर्पोरेट वेबसाइट अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में उपलब्ध है जो बैंक की छवि और जानकारी को संप्रेषित करती है. आइए जानते है इस बँक के क्रेडिट कार्ड्स के बारे मे.

Andhra बँक क्रेडिट कार्ड क्या है?

क्रेडिट कार्ड ये एक सुविधा है जो भारत के कइ बँको द्वारा ग्राहक को दी जाती है. Andhra बँक भी ये क्रेडिट कार्ड की Facility ग्राहक को Provide करती है.

Andhra बैंक न्यूनतम वार्षिक शुल्क पर वीज़ा (Visa )और रुपे ( Rupay )संचालित क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है. क्रेडिट कार्ड कुछ सामान्य लाभ प्रदान करते हैं जैसे कि मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, खर्च किए गए प्रत्येक 150 रुपये पर रिवार्ड पॉइंट, ईंधन अधिभार छूट, कार्ड की देयता कवर, और वीज़ा या रुपे द्वारा प्रायोजित ऑफ़र. Andhra बँक क्रेडिट कार्ड के कइ सारे प्रकार है. चलीए एक एक करके इन सभी के बारे मे, जान लेते है.

Andhra बँक क्रेडिट कार्ड के प्रकार? (Types Of Andhra Bank Credit Card)

आंध्रा बैंक द्वारा पेश किए जाने वाले शीर्ष 5 क्रेडिट कार्ड नीचे सूचीबद्ध हैं.  कार्ड का वार्षिक शुल्क 299 रुपये से 2,000 रुपये तक है.

1) Visa Classic Credit Card :-

इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है. इसका वार्षिक मूल्य 500 रुपये है जो माफ किया जाता है यदि आप उस वर्ष मै 18,000 या अधिक राशीं खर्च करते है. यह कार्ड रिवॉर्ड प्रोग्राम के लिए भी योग्य है. हर 150 रुपये खर्च करने के बाद आपको 2 रिवॉर्ड पॉईंट मिलते है जिसे आप बादमे cash मै भी Convert कर सकते है.

2) Visa Gold Credit Card :-

दुसरे नंबर पर आता है Visa Gold क्रेडिट कार्ड. इसका वार्षिक मूल्य 1000 Rs है, लेकिन अगर आप इस कार्ड से 30000 या उससे अधिक रुपये एक साल मैं खर्च करते है तो आपको इसका मूल्य नही देना पडता.यह कार्ड विश्व स्तर पर मान्य है. ये कार्ड से भी आप Reward point जितकर उसे बाद मैं Cash मैं Convert कर सकते है.

 3) MasterCard Electronic Credit Card :-

दोस्तो ये credit card भी रिवॉर्ड पॉइंट के लिए योग्य है.  इस कार्ड के साथ कोई समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा उपलब्ध नहीं है. आंध्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे आकर्षक विशेषताओं में से एक यह है कि प्रत्येक खरीदारी को एक नई क्रेडिट अवधि मिलती है. दी जाने वाली मुफ्त क्रेडिट अवधि 21 से 50 दिनों की है.

4) Visa Corporate Credit Card :-

कॉरपोरेट और अन्य संस्थानों की आवश्यकताओं के अनुरूप इस कार्ड को बनाया गया है ,यह कार्ड नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के लिए लाभदायक है. ये कार्ड भी आप सब जगह उपयोग कर सकते है. जैसे की शॉपिंग, रोज के खर्चे, हॉटेल इत्यादी.

5) Platinum Credit Card :-

इस कार्ड में कई लाभ हैं जो अन्य कार्डों पर उपलब्ध नहीं हैं।  आपको कम से कम रुपये कमाने की जरुरत है. इसके लिये आपका वार्षिक Income कम से कम 3 लाख रुपये होना चाहिए . और आपके खाते मे कम से कम 1 लाख Rs होना चाहिए. प्लॅटिनम कार्डधारको के लिए आंध्रा बँक बहुत ही कम प्रीमियम मे 10 लाख रूपये तक का अपघाती विमा प्रदान करती है.

 6) Signature Credit Card :-

यह एक टॉप-एंड कार्ड है जो अविश्वसनीय सुविधाओं और लाभों के साथ अभिजात वर्ग को पूरा करता है. आपको कम से कम रुपये की आय की आवश्यकता है.इस कार्ड को Apply करने के लिए आपकी वार्षिक Income कम से कम 10 लाख होनी जरुरी है. यहा पर आपको 2 लाख रुपये तक का minimum credit दिया जाता है. इस कार्ड का उपयोग करके आप इंधन खरीदते समय Discount का लाभ उठा सकते है. आंध्रा बैंक का सिग्नेचर कार्ड  एक ईएमवी चिप और पिन के साथ जुड़ा हुआ है जो इसकी सुरक्षा को बढ़ाता है.

आइए अब जानते है की इसके लिए Apply कैसे करे.

Andhra बँक क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे?:-

आप अपने मोबाइल फोन का इस्तमाल करके ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है  :-

  1. सबसे पहले आपको google chrome ओपन करके,  paisabazaar.com की वेबसाइट पर जाना पडेगा.
  2. इसके बाद आपको आपकी सारी Personal details भरनी पडेगी, जैसे की आपका फोन नंबर,आधार कार्ड की details. इ.
  3. उसके बाद आप अगर self employed है या नोकरी करते है, वो बताना पडेगा. उसके बाद आपका Annual Income fill करना है और proceed पे click करना होगा.
  4. उसके बाद आपकी बँक का नाम select करना है (Andhra Bank ).उसके बाद जो क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते है वो select करना है.
  5. उसके बाद आपके सामने एक बडा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा, वह फॉर्म आपको भरके, मोबाईल पे आया हुआ OTP डालना है.
  6. और इस के बाद सबमिट पे क्लिक करना है.

तो दोस्तो आज के इस लेख मे हम जान चुके है के, Andhra bank क्रेडिट कार्ड क्या है, इसके प्रकार कौनसे है, और Andhra Bank क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे. हम आशा करते है कि आज का यह लेख आपको काही पसंद आया होगा. इसके बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स मे जरुर बताईये.

यह पोस्ट भी जरुर पढ़े :-

Leave a Comment