IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? What Is IDBI Credit Card In Hindi

What Is IDBI Credit Card In Hindi करीब 150 साल तक अंग्रेजों ने हम पर हिंदुस्तान पर हुकूमत चलाई । अंग्रेजों ने खुद के फायदे के लिए कई सारे चीजों का निर्माण किया था । हिंदुस्तान में बैंक नाम की चीज भी अंग्रेजों ने लाई । भारत में आधुनिक बैंकिंग की उत्पत्ति 18 वीं शताब्दी के अंतिम दशक में हुई थी। सबसे पहले बैंकों में बैंक ऑफ हिंदुस्तान का नाम शामिल था, जिसे 1770 में स्थापित किया गया था और 1829-32 में परिसमाप्त किया गया था;  उसके बाद जनरल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1786 में हुई लेकिन 1791 में विफल रही।

What Is IDBI Credit Card In Hindi

IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? What Is IDBI Credit Card In Hindi

पहले पहले तो लोगों का बैंकों के प्रति प्रतिसाद अच्छा खासा नहीं था , लेकिन जैसे-जैसे भारत में शिक्षा का प्रचार प्रसार हुआ और लोगों को बैंकों के बारे में समझने लगा तो भारत में कई सारे बैंकों ने वक्त के साथ जन्म लिया । आज भारत में करोड़ों लोग बैंक की सुविधा लेते हैं। वैसे तो भारत में सैकड़ों बैंक है लेकिन आज हम भारत के IDBI  बैंक के बारे में जान ने वाले हैं । और इस बैंक की एक खास सुविधा IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ?  यह जानने वाले हैं।

IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? यह जानने से पहले हम IDBI बैंक क्या है ?  जानते हैं ।

IDBI बैंक क्या है ? What Is IDBI Bank In Hindi

इस बैंक का फुल फॉर्म Industrial Development Bank Of India है । IDBI बैंक की स्थापना 1964 में नवेली भारतीय उद्योग के विकास के लिए ऋण और अन्य वित्तीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक अधिनियम द्वारा की गई थी।  यह जीवन बीमा निगम के स्वामित्व में एक विकास वित्त संस्थान है जो भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व में आती है।

कई राष्ट्रीय संस्थानो की जड़ IDBI बैंक हैं , जैसे SIDBI , इंडिया एक्ज़िम बैंक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया और नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड। शुरुआत में यह भारतीय रिजर्व बैंक की सहायक कंपनी के रूप में संचालित होता था ,और बाद में RBI ने इसे भारत सरकार को हस्तांतरित कर दिया । इस बैंक ने 2021 में 25000 करोड़ का रेवेन्यू  जनरेट किया था। चलिए अब IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है यह जानते हैं।

IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ? What Is IDBI Credit Card In Hindi

क्रेडिट कार्ड ये एक सुविधा है जो भारत के कइ बँको द्वारा ग्राहक को दी जाती है। IDBI बैंक भी ये क्रेडिट कार्ड की Facility ग्राहक को Provide करती है। वैसे तो IDBI बैंक कइ सारी फॅसिलिटीज अपने ग्राहक को प्रदान करती है जैसे की नेट बँकिंग,रिटेल बँकिंग,कर्ज (Loan ) देना, Securities, Asset Management, क्रेडिट कार्ड, आदी। IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप बहुत सारे लाभ उठा सकते है। इस कार्ड का Use करके आप कइ सारी चीजे खरीद सकते है, जिसके पैसे आप थोडे थोडे करके Bank को लौटा सकते हैं। लेकिन IDBI Bank क्रेडिट कार्ड के कई सारे प्रकार है, चलीए एक एक करके इन सभी के बारे मे, जान लेते है-

IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार हैं ? How Many Types Of IDBI Bank Credit Card?:-

1)  IDBI Bank Royale Signature Credit Card :-

IDBI बैंक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो जीवन के हर क्षेत्र में सर्वोत्तम सेवाओं से बेहतर सेवा चाहते हैं।

# इस क्रेडिट कार्ड से आप प्रत्येक 100 रुपये खर्च करने पर  3 डिलाइट पॉइंट अर्जित कर सकते है । यात्रा करना, खरीदारी करना, बाहर खाना खाना या फिल्में देखना, अपने सभी खर्चों के लिए Reward point  प्राप्त कर सकते हैं।

# 1500 कि पहले खर्च पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 750 डी लाइट प्वाइंट मुफ्त मिलते हैं ।

# 48 दिनों तक के ब्याज मुक्त क्रेडिट का आनंद आप ले सकते हैं।

# हर बार जब आप IDBI  बैंक रॉयल सिग्नेचर कार्ड का उपयोग करके किसी भी ईंधन स्टेशनों पर रु. 400 से रु. 5000 खर्च करेंगे तो आपको 1℅ की छूट मिलती है।

# IDBI बैंक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड आपको 25 लाख रुपये का हवाई यात्रा दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करता है।

# इस कार्ड की कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं है , यह बिल्कुल मुफ्त है और इस कार्ड को Apply करने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए ।

2) IDBI Bank Europhia World Credit Card :-

# यह क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के 60 दिनों के भीतर ही आपके न्यूनतम 1500 की पहली लेनदेन पर 4000 डिलाइट पॉइंट आपको मुफ्त मिलेंगे ।

# इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं है । आपके हर एक ₹100 के ट्रांजैक्शन पर आपको 6 डीलाइट पॉइंट मिलते हैं ।

# इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप भारत में चुनिंदा हवाई अड्डे के लाउंज में विलासिता का आनंद लें सकते हैं । कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस एयरलाइन या श्रेणी में उड़ान भरते हैं, आपका यूफोरिया वर्ल्ड कार्ड आपको अच्छी तरह से आराम और सुविधाओं का उपयोग प्रदान करता है।

# 18 से अधिक उम्र वाले आपके फैमिली मेंबर्स के लिए Add-on Card  की सुविधा भी उपलब्ध है।

3) IDBI Bank Aspire Platinum Credit Card  :-

# आप अपने एस्पायर प्लेटिनम कार्ड का उपयोग करके खर्च किए गए प्रत्येक 150 पर 2 डिलाइट पॉइंट अर्जित कर सकते हैं । इसलिए यात्रा करने, खरीदारी करने, खाने-पीने या मूवी देखने का आनंद लें, अपने सभी खर्चों के लिए Reward Point प्राप्त करें ।

# किसी भी इंधन स्टेशन पर 400 से 4000 के बीच में इंधन खरीदने पर आपको 1 ℅ की छूट मिलेगी।

# आप भारत में 9 लाख से अधिक व्यापारियों और विदेशों में 29 मिलियन से अधिक व्यापारियों पर इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

4)  IDBI Bank Imperium Platinum Credit Card :-

# इस कार्ड से कोई भी व्यक्ति अपने Fixed Deposit  के विरुद्ध क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठा सकता है।

# अपनी Fixed Deposit राशि के 85% तक की उच्चतम क्रेडिट सीमा का आनंद आप ले सकते हैं ।

# आपको दी हुई क्रेडिट लिमिट की 70% तक cash withdrawal कर सकते हैं।

# आप प्रत्येक 150 रुपये खर्च करने पर  2 डिलाइट पॉइंट अर्जित करेंगे।  खरीदारी, मूवी देखने, यात्रा आदि पर इसका लाभ आप उठा सकते हैं।

# इस क्रेडिट कार्ड से अपनी खरीदारी पर 48 दिनों तक के ब्याज मुक्त क्रेडिट का आनंद आप लें सकते हैं ,और अपनी सुविधा के अनुसार अपने भुगतानों का प्रबंधन कर सकते हैं।

चलिए अब देखते हैं इन कार्ड के लिए Apply कैसे करें ।

IDBI बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करें  ? How To Apply IDBI Bank Credit Card?

1) सबसे पेहले आपको google chrome ओपन करके,  paisabazaar.com की वेबसाइट पर जाना पडेगा।

2) इसके बाद आपको आपकी सारी Personal details भरनी पडेगी, जैसे की आपका फोन नंबर,आधार कार्ड की details, Pan card details इ।

3) उसके बाद आप अगर self employed है या नोकरी करते है, वो बताना पडेगा। उसके बाद आपका Annual Income fill करना है और proceed पे click करना होगा।

4)उसके बाद आपकी बँक का नाम select करना है। ( IDBI Bank   )उसके बाद जो क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते है वो select करना है।

5) उसके बाद आपके सामने एक बडा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा, वह फॉर्म आपको भरके, मोबाईल पे आया हुआ OTP डालना है।

6) और इस के बाद सबमिट पे क्लिक करना है।

दोस्तो आज के इस लेख मे हमने जाना के IDBI Bank क्या है? IDBI Bank क्रेडिट कार्ड क्या है? IDBI Bank क्रेडिट कार्ड के कितने प्रकार है? और इसके लिए Apply कैसे करे? हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको काफी महत्वपूर्ण लगी हो ।

यह पोस्ट भी जरुर पढ़े :-

Leave a Comment