Remo DSouza Biography in Hindi रेमो डिसूजा एक भारतीय कोरियोग्राफर और निर्देशक हैं।वह हिंदी सिनेमा में अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी और फिल्म फालतू और एबीसीडी के के लिए जाने जाते हैं। अपने बेहतरीन डांस स्टाइल के द्वारा इन्होने भारतीय सिनेमा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। कई ऐसी फिल्में है जिनमें इनके द्वारा कोरिओग्राफ किये गानों ने भरपूर सफलता हासिल की.अनेक डांस स्टाइल के साथ इनकी महारथ लॉकिंग पॉपिंग और हिपहॉप डांस स्टाइल में अधिक है। कई ऐसी फिल्में है जिनमें इनके द्वारा कोरिओग्राफ किये गानों ने भरपूर सफलता हासिल की। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही सुपरस्टार से जुडी कुछ बाते बताने जा रहे है……
कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा का जीवन परिचय, Remo DSouza Biography in Hindi
जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
रेमो डिसूजा का जन्म 2 अप्रैल 1972 को कर्नाटक के बैंगलोर में हुआ था। उनके पिता का नाम गोपी नायर है, जोकि एक नेवी ऑफिसर थे। उनकी माँ का नाम माधवीयम्मा था। जोकि एक गृहणी थीं। उनके एक बड़े भाई गणेश गोपी हैं।रेमो केवल डांस तक सीमित ना रहकर एक्टर, फिल्म डायरेक्टर और अब एक निर्देशक भी बन चुके है। कई टीवी डांस कार्यक्रम भी जज कियें और छोटे परदे के द्वारा हर घर में अपनी पहचान बनाई हैं। इनकी माँ माधवी लक्ष्मी एक गृहणी है। इनके अलावा रेमो के परिवार में इनकें बड़े भाई गणेश गोपी और 3 बहने शामिल है।
शिक्षा-
रेमो ने अपनी स्कूलिंग गुजरात जामनगर के एयरफोर्स स्कूल से संपन्न की। वह अपने स्कूली दिनों में एक बेहद अच्छे एथलीट थे, और उन्होंने उस दौरान कई अवार्ड भी अपने नाम किये थे। पढाई की तरफ उनका लगाव कम है बल्कि डांस की तरफ ज्यादा था. मो के परिवार में इनकें बड़े भाई गणेश गोपी और 3 बहने शामिल है।
रेमो डिसूजा का वैवाहिक जीवन
- रेमो अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिये कई पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं। उनमें से IIFA अवार्ड्स, जी़ सिने अवार्ड्स और स्टार डस्ट अवार्ड आदि प्रमुख हैं।यह लेख भी जरूर पढ़े –
रेमो डिसूजा का धर्म क्या है?
हिंदू
रेमो डिसूजा का असली नाम क्या है?
रमेश गोपी
रेमो डिसूजा के कितने बच्चे हैं?
दो बेटों ध्रुव और गबिरिल
रेमो डिसूजा की शादी कब हुई थी?
2019 में
रेमो की उम्र कितनी है?
48 वर्ष