Rajasthan Information In Hindi राजस्थान भारत के उत्तर – पश्चिम में स्थित एक राज्य हैं । राजस्थान की राजधानी जयपुर हैं । राजस्थान जयपुर का सबसे बड़ा शहर हैं। राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी हैं । 2011 की जनसंख्या के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या 68,548,437 हैं । राजस्थान में 33 जिले हैं । राजस्थान का राजकीय पशु चिंकारा और ऊंट हैं । राजस्थान का राजकीय पक्षी इंडियन बस्टर्ड हैं ।
राजस्थान राज्य की पूरी जानकारी Rajasthan Information In Hindi
राजस्थान का भूगोल –
राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी हैं । राजस्थान के पश्चिम में थार का रेगिस्तान हैं । राजस्थान की सीमा पाकिस्तान से भी लगती हैं । राजस्थान के आजूबाजू में पंजाब , हरियाणा , मध्यप्रदेश , गुजरात , उत्तरप्रदेश यह पांच राज्य हैं ।चंबल , व्यास , बनास , माहि , घग्गर , कालीसिंध, पारबती , लुनी यह राजस्थान की प्रमुख नदीयां हैं ।
राजस्थान का आहार –
राजस्थान का भोजन स्वादिष्ट होता हैं । राजस्थान में हर दिन भोजन में चार से पांच व्यंजन होते हैं । राजस्थान में ज्यादा से ज्यादा भोजन शाकाहारी होता हैं । राजस्थान में दालबाटी , भुजिया , हल्दी का साग , पिटौर की सब्जी यह खाना ज्यादा खाया जाता हैं ।
राजस्थान के लोगों को गट्टे की खिचड़ी भी पसंद होती हैं । राजस्थानी लोग चावल के साथ कढी भी खाते हैं । यह कढी मसालेदार होती हैं । इसके अलावा राजस्थान में घेवर , मावा कचोरी , बालूशाही , मीठी बाजरा रोटी ,चूरमा लड्डू , बूंदों रायता , बेसन की बर्फी यह व्यंजन भी खाए जाते हैं ।
राजस्थान के त्यौहार –
1 ) धुलंडी –
यह त्यौहार होली के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनाया जाता हैं । इस दिन लोग रंगों से होली खेलते हैं । इस दिन होली के राख की वंदना करते हैं । सभी लोग बहोत उत्साह से धुलंडी मनाते हैं । सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं ।
2 ) गणगौर –
गणगौर राजस्थान का मुख्य त्यौहार है । इस दिन गणगौर की पूजा की जाती हैं । लड़कियां और महिलाएं शिवजी और पार्वतीजी की पूजा करते हैं । यह त्यौहार 16 दिनों तक मनाया जाता हैं । इस दिन कुंवारी लड़कियां मनपसंद वर की कामना करती हैं । महिलाएं अपने पती के लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं ।
3 ) दशहरा –
यह त्यौहार नवरात्री के 10 वें दिन मनाया जाता हैं । राजस्थान के जयपुर में दशहरा बहोत उत्साह से मनाया जाता हैं । इस दिन श्रीराम के जीवन पर नाटक आयोजित किये जाते हैं । इसके बाद रावण , कुंभकर्ण और मेघनाथ के पूतले जलाते हैं । इस दिन लोग अपने उपकरणों की पूजा करते हैं । यह दिन बहोत ही शुभ माना जाता हैं । इस दिन औजारों , मशीनों और वाहनों की पूजा की जाती हैं ।
4) दीपावली –
दिपावली पांच दिन का त्यौहार हैं । धनतेरस , नरक चतुर्दशी , दिवाली , बलीप्रतिपदा , भाईतीज यह दिपावली के पांच दिन होते हैं । दिपावली में लोग घर में दिये लगाते हैं और पटाखे फोड़ते हैं । इस त्यौहार पर लोग एक दूसरे को मिठाई बांटते हैं ।
5 ) जन्माष्टमी –
भगवान श्री कृष्ण के जन्म को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता हैं । यह त्यौहार लोग बहोत ही धूमधाम से मनाते हैं । यह त्यौहार भाद्रपद महिने में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी को मनाया जाता हैं । इस दिन लोग उपवास रखते हैं और भगवान श्री कृष्ण से परिवार में सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हैं । इस दिन मंदिरों में विशेष पूजा की जाती हैं । यह पूजा मध्यरात्री के समय होती हैं और सभी लोग एकत्रित होते हैं । इसके बाद दहीहंडी का उत्सव मनाया जाता हैं ।
राजस्थान के पर्यटन स्थल –
1 ) जयपुर –
जयपुर को ‘ गुलाबी शहर ‘ के नाम से भी जाना जाता हैं । जयपुर राजस्थान की राजधानी हैं । जयपुर के जयगढ़ किले में महाराजों के हाथियार और तोफें हैं । जयपुर में सिटी पैलेस हैं ।
यह फोटोग्राफी के लिए अच्छी जगह हैं । इसके अलावा जयपुर में हवा महल , नाहरगढ़ किला , बिरला मंदिर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
2 ) उदयपुर –
उदयपुर राजस्थान का प्रमुख पर्यटन स्थल हैं । उदयपुर में फतेह सागर झील हैं । यह मानवनिर्मित झील हैं । इधर बहोत लोग आते हैं । पर्यटकों को यहां बोटिंग करना भी पसंद हैं । उदयपुर में गुलाब बाग और झू यह एक पर्यटन के लिए अच्छी जगह हैं ।
इधर आपको बहोत प्रकार के गुलाब देखने को मिलेंगे । इधर एक छोटा झू भी हैं । इसमें कुछ जीवों को रखा गया हैं । इसके अलावा उदयपुर में बांगोर की हवेली , सहेलियों की बारी , शिल्पग्राम , जगदिश मंदिर यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
3 ) जोधपुर –
जोधपुर राजस्थान का दुसरा सबसे बड़ा शहर हैं । जोधपुर का मेहरानगढ़ किला देश के सबसे बड़े किलों में से एक हैं । इस किले के अंदर शीश महल और फूल महल हैं । जोधपुर का उम्मेद भवन वास्तुकला के लिए लोकप्रिय हैं ।
जोधपुर से 5 किलोमीटर के दूरी पर बालसमंद झील हैं । यह एक कृत्रिम झील हैं । इसके आजूबाजू में बगीचे हैं । उसमें पपीता , आम के पेड़ हैं । जोधपुर शहर में राय का बाग पैलेस हैं । इसमें गुंबद शैली की वास्तुकला , संगमरमर से बने कमरे हैं । इससे महल की सुंदरता बढ़ती हैं ।
4 ) अजमेर –
अजमेर शहर राजस्थान के पर्यटन स्थलों में से एक हैं । अजमेर में तारागढ़ फोर्ट हैं । इसकी वास्तुकला अच्छी हैं । अजमेर में सोनी जी की नसियां यह प्रसिद्ध जैन मंदिर हैं । इसमें सोने की लकड़ी की आकृतियां बनी हुई हैं ।
अजमेर का नरेली जैन मंदिर वास्तुकला और जटील पत्थर की नक्षी के लिए लोकप्रिय हैं । इसके अलावा अजमेर में साईबाबा मंदिर , किशनगढ़ किला , अकबर का महल और संग्रहालय यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
5 ) बीकानेर –
बीकानेर का गजनेर पैलेस एक लोकप्रिय स्थान हैं । यह एक झील के किनारे पर स्थित है । यहां पर एक घना जंगल हैं । इस जंगल में बहोत पशु पक्षी देखने को मिलते हैं । बीकानेर में गजनेर वन्यजीव अभयारण्य हैं ।
इसमें हिरण , जंगली सुअर , नीले बैल , मृग जैसे प्राणी हैं । इसके अलावा बीकानेर में कोडमदेश्वर मंदिर , सादुल सिंह संग्रहालय , लक्ष्मीनाथ मंदिर , लक्ष्मी निवास पैलेस यह जगह भी देखने के लिए हैं ।
यह भी जरुर पढ़े :-
- सुभाषचंद्र बोस पर 10 लाइन
- महात्मा गांधी पर 10 लाइन
- अब्दुल कलाम पर 10 लाइन
- भारतरत्न पर 10 लाइन
- अर्जुन पुरस्कार पर 10 लाइन
राजस्थान का सबसे प्रसिद्ध क्या है?
जयपुर का चारदीवारी वाला शहर एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और अहमदाबाद के बाद मान्यता प्राप्त होने वाला यह दूसरा भारतीय शहर है। जयपुर के महल, उदयपुर की झीलें, और जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर के रेगिस्तानी किले कई भारतीय और विदेशी पर्यटकों के सबसे पसंदीदा स्थलों में से हैं।
राजस्थान का पुराना नाम क्या है?
आजादी से पहले राजस्थान को राजपूताना के नाम से जाना जाता है. जार्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में ‘राजपूताना’ नाम दिया था. कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ईसा में अपनी पुस्तक ‘द एनाल्स एंड एक्टीविटीज ऑफ राजस्थान’ में किया. कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान को दी सेन्ट्रल वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया कहा है.
राजस्थान का प्रथम सूर्य मंदिर कौन सा है?
झालारापाटन का सूर्य मंदिर राजस्थान के प्राचीन मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण नाग भट्ट द्वितीय ने विक्रम संवत 872 में करवाया था, तदनुसार इसे 815 ईस्वी में बनाया जाएगा।
राजस्थान का राजा कौन था?
वर्तमान राजस्थान के पूरे या कुछ हिस्सों पर ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में बैक्ट्रियन (इंडो-ग्रीक) राजाओं, दूसरी से चौथी शताब्दी तक शक क्षत्रपों (सीथियन) और चौथी शताब्दी के प्रारंभ से लेकर अंत तक गुप्त वंश का शासन था। 6वीं शताब्दी, 6वीं शताब्दी में हेफ़थलाइट्स (हूण), और एक राजपूत हर्ष (हर्षवर्धन) …
राजस्थान का इतिहास किसने लिखा था?
विस्तृत समाधान. सही उत्तर जेम्स टॉड है। जेम्स टॉड ने ‘एनल्स एण्ड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान’ पुस्तक लिखी।