उत्तर प्रदेश‌ की पूरी जानकारी Uttar Pradesh Information In Hindi

Uttar Pradesh Information In Hindi उत्तर प्रदेश‌ भारत के उत्तर दिशा में स्थित एक राज्य है । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हैं । उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर कानपुर हैं ।‌ उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल 2,43,286 वर्ग किमी हैं । क्षेत्रफल के अनुसार उत्तर प्रदेश भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है । उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 19,98,12,341 हैं । जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है । उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं । उत्तर प्रदेश की राजभाषा हिंदी हैं ।

Uttar Pradesh Information In Hindi

उत्तर प्रदेश‌ की पूरी जानकारी Uttar Pradesh Information In Hindi

उत्तर प्रदेश का भूगोल –

उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल 2,43,286 वर्ग‌ किमी हैं ।‌ राज्य के उत्तर में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश , पूर्व में बिहार और झारखंड , पश्चिम में हरियाणा , दिल्ली और राजस्थान , दक्षिण में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ हैं ।

गंगा नदी , यमुना नदी , सिंधु नदी , केन नदी , रामगंगा नदी यह उत्तर प्रदेश की नदीयां हैं । उत्तर में हिमालयी क्षेत्र , मध्य में गंगा का मैदान और दक्षिण में विंध्य पहाड़ियां और पठार इन तीन क्षेत्रों में उत्तरप्रदेश विभाजित किया जा सकता हैं ।

उत्तर प्रदेश का आहार –

उत्तर प्रदेश में बत्ती चोखा ज्यादा खाया जाता हैं । बत्ती चोखा उत्तर प्रदेश का लोकप्रिय भोजन हैं । इसके अलावा उत्तर प्रदेश में बिरयानी , रायता , शाही पनीर , समोसा , कबाब पराठा , कोफ्ता यह खाना खाया जाता हैं ।‌ उत्तर प्रदेश में मिठे व्यंजन में पेड़ा‌ , पेठा‌ , रेवारी , गुझिया, कुल्फी यह खाते जाते हैं ।

उत्तर प्रदेश के त्यौहार –

1 ) दिपावली –

उत्तरप्रदेश में दिपावली बहोत उत्साह से मनायी जाती हैं । उत्तरप्रदेश में धनतेरस के दिन से दिपावली मनाने की शुरुआत करते हैं । इस दिन लोग मिठाई तैयार करते हैं और बर्तन या अन्य वस्तू खरिदते हैं । दिवाली के दिन लोग श्री गणेश और लक्ष्मी की पूजा करते हैं । दिपावली में लोग रंगोली निकालते हैं और घर लाइट‌ और फूलों से सजाते हैं ।‌ इस त्यौहार पर लोग पटाखे फोड़ते हैं ।‌

2 ) गंगा दशहरा –

गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष के दशमी तिथी को मनाया जाता हैं ।‌ ऐसी मान्यता हैं की मां गंगा इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थी । ऐसा माना जाता हैं की इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती हैं ।

3 ) बरसाना होली –

बरसाना की लट्ठमार होली बहोत लोकप्रिय हैं ।‌ लट्ठमार होली नवमी और दशमी तिथी को मनाई जाती हैं । यह होली बरसाना की महिलां और नंदगांव के पुरूषों के बीच खेली जाती हैं । बरसाना के राधा के मंदिर पर झंडा फहराना नंदगांव के पुरूषों का उद्देश्य होता हैं और बरसाना की महिलाएं उन्हें रोकती हैं । इस त्यौहार पर भांग और ठंडाई देते हैं ।

4 ) जन्माष्टमी –

उत्तरप्रदेश की मथुरा भगवान श्री कृष्ण का जन्मस्थल हैं । इस दिन मथुरा में मंदिर फुलों से सजाते हैं । इस दिन कृष्ण के संबंधित नाटक भी आयोजित किये जाते हैं । उत्तरप्रदेश के वृंदावन की जन्माष्टमी दस दिनों तक चलती हैं । इस शहर की जन्माष्टमी बहोत लोगों को आकर्षित करती हैं ।‌

5 ) करवाचौथ –

करवाचौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथी को मनाया जाता हैं । इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए माता पार्वती की पूजा करती हैं और दिन भर बिना पानी पिए व्रत रखती हैं और जब चंद्रमा दिखता हैं तब व्रत खोलती हैं ।

उत्तरप्रदेश के पर्यटन स्थल –

1 ) आगरा –

आगरा बहोत ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं । इधर बहोत लोग ताजमहल देखने आते हैं । आगरा का फतेहपुर शहर भी पर्यटकों को आकर्षित करता हैं । यमुना नदी के किनारे आगरा का किला बना हुआ हैं । इस किले का निर्माण लाल बलुआ पत्थर और सफेद संगमरमर से बना हुआ हैं ।

इसके अलावा आगरा में इत्माद – उद – दौला का मकबरा , मेहताब बाग , अंगूरी बाग , ताज संग्रहालय , जामा मस्जिद यह भी पर्यटन स्थल हैं ।

2 ) मथुरा –

मथुरा को भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता हैं । मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि मंदिर है । यह कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता हैं । यहा बहोत लोग दर्शन करने के लिए आते हैं ।

इसके अलावा मथुरा में द्वारकाधीश मंदिर , राधा कुंड , गोवर्धन पहाड़ी , कुसुम सरोवर यह जगह भी देखने के लिए हैं । मथुरा में मथुरा घाट हैं । ऐसा माना जाता हैं की इधर स्नान करने से पाप धुल जाते हैं ।

3 ) वृंदावन –

भगवान कृष्ण ने अपने बचपन के दिन वृंदावन में बिताये थे । वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर है । यह राजस्थानी शैली में बना है । वृंदावन में कात्यायनी शक्तीपीठ मंदिर है । यह 51 शक्तीपीठों में से एक हैं ।

यह देखने के लिए अच्छा है । इसके अलावा रघुनाथ मंदिर , राधारमण मंदिर यह भी वृंदावन में देखने के लिए हैं ।

4 ) वाराणसी –

यह उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे स्थित शहर हैं । वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं । यहां बहोत भक्त दर्शन के लिए आते हैं । यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैं । वाराणसी में दुर्गा मंदिर है ।

इस मंदिर में दूर्गा की मूर्ती अपने आप प्रकट हुई थी । वाराणसी में मणिकर्णिका घाट भी बहोत सुंदर है । इसके अलावा वाराणसी में तुलसी मानसा मंदिर , दशाश्वमेध घाट , अस्सी घाट भी देखने के लिए हैं ।

5 ) अयोध्या –

अयोध्या राम की जन्मभूमि है । अयोध्या के राम जन्मभूमि में राम का जन्म हुआ था । अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर है । यह पहाड़ी के चोटी पर स्थित हैं । ऐसी मान्यता हैं की इधर मन से मनोकामना करने से इच्छा पूरी होती हैं । इसके अलावा अयोध्या में त्रेता के ठाकुर मंदिर और मोती भवन यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

6 ) चित्रकुट –

यह स्थल भी उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों में से एक हैं । यह वही स्थान हैं जहां राम , लक्ष्मण और सीता ने अपने वनवास के ग्यारह वर्ष यहा व्यतित किये थे ।‌‌ इधर जानकी कुंड , हनुमान धारा , राम धारा , कामादगिरी यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

7 ) लखनऊ –

लखनऊ में घुमने के लिए बहोत पर्यटक आते हैं ।‌ लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी हैं । इधर का खाना बहोत ही अच्छा होता हैं । इधर की मुगल वास्तुकला पर्यटकों को आकर्षित करती हैं ।‌ इसके अलावा लखनऊ में बड़ा इमामवाडा़ , छोटा इमामवाडा़ , लखनऊ चिड़ियाघर , लखनऊ संग्रहालय यह जगह भी देखने के लिए हैं ।

यह भी जरुर पढ़े :-


उत्तर प्रदेश का पूरा नाम क्या है?

आजादी के पहले उत्‍तर प्रदेश का नाम युनाइटेड प्रोविंस (संयुक्‍त प्रांत) था। आजादी के बाद 24 जनवरी, 1950 को इसका नामकरण उत्तर प्रदेश के रूप में किया गया।


उत्तर प्रदेश में कुल कितने राज्य हैं?

वर्तमान काल में उत्तर प्रदेश 18 विभागों में बाँटा गया है जो आगे स्वयं 75 जनपदों में बँटे हैं।

यूपी में सबसे ज्यादा जनसंख्या किसकी है?

उत्तर प्रदेश का जनसंख्या घनत्व -829 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है. राज्य का प्रयागराज, गाजियाबाद और मुरादाबाद तीन सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है. यूपी में पुरूषों की संख्या कुल आबादी का 52 फीसदी है. महाराष्ट्र की आबादी 2023 में करीब 13.6 करोड़ हो गई है.

यूपी में कितने जिले हैं?

उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। भारत का सबसे बड़ा राज्य होने के नाते उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या भी सबसे अधिक है।

उत्तर प्रदेश में कितने शहर हैं?

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है। उत्तर प्रदेश भारत के भूमि सतह क्षेत्र का 6.88 प्रतिशत हिस्सा है लेकिन भारत की 16.49 प्रतिशत आबादी का घर है। 2011 तक, राज्य के 64 शहरों की आबादी 100,000 से अधिक थी।

Leave a Comment