Mahadev Quotes In Hindi

Mahadev Quotes In Hindi आज इस लेख मे हम भगवान शिव जी, जिनको “कालो के काल महाकाल” भी कहते है। उनपर पर कुछ सुविचार (Mahadev Quotes in Hindi) पढेंगे। भगवान शिवजी के अन्य नाम – महाकाल, शिव, शिवा, भोलेनाथ, त्रिदेव, बैजनाथ, शिवशंकर, इत्यादि।

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं, 

बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं ! 

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान , में तो भस्मधारी हूँ ,

भस्म से होता जिनका श्रृंगार , में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ ! 

ना जाने किस भेष में आकर , काम मेरा कर जाता है,

में जो भी मांगू मेरा महादेव , वो मुझको चुपके से दे जाता है !

सारा ब्रम्हांड झुकता जिसकी शरण में,

मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में !

शिव से जुड़कर अब और किसी से न जुड़ पाएंगे 

तेरी भक्ति में भोले अब अपनी जिंदगी बिताएंगे !

शमशान जिनका ठिकाना है, भांग का वह दीवाना है ,

काल जिसका दास है वह  महाकाल सर्वव्याप्त है !

जिसने अमृत की जगह विष पिया
जिसने पाठ पथ नहीं कैलाश पर्वत
रास आया जो राख घोलके पिता
हैं जो वीराने मैं रहता हैं जो तीनो
लोक का स्वामी हैं मैं उनका भक्त
हूँ मुझे बस उनकी महिमा ही प्यारी हैं
(जय महाकाल नीलकंठ )

आनंद लूट ले बंदे,
महाकाल की बंदगी का,
ना जाने कब छूट जाए,
साथ ज़िंदगी का,
जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं,
कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है ( जय महाकाल)

“गले मे साँप की माला,
आसन मे शेर की खाल,
तीनों लोक थर थर काँपे,
जब तांडव करे महाकाल – जय महाकाल”

“बजते है डमरू,
भस्म से होता है शृंगार,
इतने अद्भुत ढंग से सजते है,
मेरे महादेव सरकार”

माफ़ करना मेरी गलतियों को,
तेरा ये भक्त अभी अनजान है,
मुझे तो बस इतना पता है भोले,
तेरा नाम तीनों लोकों में महान है॥”

“मैं ‘लाल’ हु उसका,
जो कालों का काल है,
मेरा कोई क्या बिगाड़ेगा,
जब साथ मेरे ‘महाकाल’ है Har Har Mahadev”

“करता करै न कर सकै शिव करे सो होये,
तीन लोक नौ खंड में ‘महाकाल’
से बड़ा ना कोय॥ जय महाकाल”

“भले ही मूर्ति बन कर बैठा है पर मेरे साथ खड़ा है,
जब भी संकट आए मुझ पर मेरा
‘महाकाल’ मेरे साथ खड़ा है॥ हर हर महादेव”

“आनंद लूट ले बंदे,
महाकाल की बंदगी का,
ना जाने कब छूट जाए,
साथ ज़िंदगी का,
जैसे ही हर हर महादेव बोलता हुं,
कसम से दिल को बडा सुकुन मिलता है॥ – जय महाकाल”

“झूठी है ये दुनिया मुझे इनके
वादों पर ऐतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे
और किसी से प्यार नहीं॥ ॐ नमः शिवाय”

वो दे तो मर्जी उसकी और ना दे तो कोई मलाल नहीं
“झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर ऐतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे,
मुझे और किसी से प्यार नहीं॥ हर हर महादेव”

,कैसे कह दु की मेरी, हर प्रार्थना बेअसर हो गई
“कैसे कह दु की मेरी,
हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
मै जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को मेरी खबर हो गई॥ ॐ नमः शिवाय”

“मौत भी खड़ी रहे जाये देखकर
जिसको, जिस पे चंद्रमा जड़ा है,
शत्रु के सीने में त्रिशूल खोपे वो
स्मशान में खड़ा है॥ – जय महाकाल”

“महादेव के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तक़दीर बदल जाती है॥”

“जिनके रोम -रोम में शिव हैं,
वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा,
जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं – ॐ नमः शिवाय॥”

“मर कर भी नाम अमर हो जाता है,
जो भक्त शिव को दिल से चाहता है – हर हर महादेव”

“मत कर गुरूर अपने सुंदर तन का,
महादेव है दीवाने सच्चे मन का – हर हर महादेव॥”

“कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर,
भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
‘महाकाल’ उनका नाम है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“लोग कहते है, अगर हाथो की लकीरें अधूरी हो तो,
किस्मत अच्छी नहीं होती, लेकिन हम कहते है की,
सर पर हाथ ‘महादेव’ का हो तो, लकीरों की जरुरत नहीं होती॥
ॐ नमः शिवाय”

“कुछ नहीं रखा बातों मे,
याद करो भोले को दिन
और रातो मे – हर हर महादेव॥”

“बाबा की तारीफ करू कैसे,
मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर देख लेना,
मेरे महादेव जैसा कोई और नहीं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“ठंड उनको लगैगी जिनके करमो में दाग है,
हम तो भोलेनाथ के भक्त्त है भैया,
हमारे तो सीने में भी आग है॥ – हर हर भोले”

“उसने ही जगत बनाया है,
कण-कण में वो ही समाया है,
दुख में भी होगा सुख का अहसास,
जब सिर पर शिव का साया है॥ – जय महाकाल”

“तेरी रजा समाझ पाऊँ ये हुनर मुझमे नहीं मेरे भोलेनाथ,
जिंदगी को आजमाने के बाद,
बस इतना जाना है,
तूने जो किया मेरे भले के लिए किया॥ – ॐ नमः शिवाय”

“गाँजे में गंगा बसी, चीलम में चार धाम,
कंकर में शंकर बसे, और जग में महाकाल॥
ॐ नमः शिवाय”

“मैं झुक नहीं सकता अधर्म के आगे,
शौर्य का वही अखंड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रूह को,
मैं वही महादेव का दास हूँ
ॐ नमः शिवाय॥”

महाकाल के दीवाने शायरी, जीवन
ऐसे जियो के अपने महादेव को पसंद
आ जाओ क्योंकि“जीवन ऐसे जियो के
अपने महादेव को पसंद आ जाओ क्योंकि,
दुनियाँ वालो की पसंद तो क्षणभर
मे बदल जाती है॥ – हर हर भोले”

“मेरे महादेव! हर पल खुशी से जीता हूँ,
तेरी चाहत में सब को भूल जाता हूँ॥”

“एक माटी का दिया भी सारी रात अँधेरे से लड़ता है,
तू तो ‘शिव’ भक्त है तो मुश्किलों से क्यों डरता है॥ – हर हर महादेव”

“बीमारे मोहब्बत हूँ दवा मांग रहा हूँ,
मेरे बाबा के दामन की हवा मांग रहा हूँ,
ज़ंज़ीर बांध क़र मुझे ले चलिए, महाकाल के पास,
मुजरिम हूँ आपके दर्शन की सज़ा मांग रहा हूँ॥
हर हर महादेव”

“अगर मुस्कुराहट के लिए,
महादेव का शुक्रिया नहीं किया,
तो आँखों मे आए आँसू के लिए,
शिकायत का हक कैसा॥ – हर हर भोले”

“शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“भोलेनाथ हों जिसके साथ,
कौन कहेगा उसे अनाथ॥ – हर हर भोले”

“मन छोड़ व्यर्थ की चिंता,
तू शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे,
तू अपना काम किये जा॥ – हर हर महादेव”

“मैं बचपन से भोले का पुजारी,
डमरू का मुझे जोग लगा,
रोया नहीं कभी शिव भक्ति मे,
शिव चरणों का मुझे रोग लगा॥ – जय महाकाल”

“कभी किसी चीज का घमंड आ
जाये तो शमशान का चक्कर लागा आना,
तुम से बेहतरीन लोग वहाँ राख बने पडे हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“हे भोलेनाथ जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,
किस चीज़ का लालच देगा हमको ये ज़माना,
जब शिव ही मेरा मोह है और शिव ही मेरी माया॥ – हर हर भोले”

“अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी,
नेकी से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिस इंसान के सर पर साया हो महाकाल का,
उसे ज़िंदगी से शिकायत क्या होगी॥ – जय महाकाल”

“ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम महाकाल के
भक्त रहेंगे हम॥ – ॐ नमः शिवाय”

“उसने ही जगत बनाया है कण-कण में वही समाया है,
दुख में भी होगा सुख का एहसास जब सिर पर ‘शिव’ का साया है॥
ॐ नमः शिवाय”

“महादेव मुझसे रूठ कर बोले,
तुम्हे सब शिकायत मुझसे है ना,
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
मुझे सारी उम्मीद भी आप से ही है॥ – हर हर महादेव”

“कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो महादेव,
मुझे लिखने के साथ साथ पढना भी आता है॥ – जय महाकाल”

“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का॥ – हर हर भोले”

“भूतकाल को अभी भूल मत,
वर्तमान अभी बाकी है
ये तो महाकाल की एक लहर है,
अभी तो तूफ़ान आना बाकी है॥ – हर हर भोले”

“जो जग को ना भाया उसे तूने अपनाया,
किस चीज की लालच देंगे वो हमको,
जब तू ही मेरी मोह तू ही मेरी माया॥ – जय महाकाल”

“हे महाकाल ना लोगो से भरी बस्ती चाहिए,
ना ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो महाकाल,
आपके दिवानेपन की मस्ती चाहिए॥ – हर हर महादेव”

“जो बंधन में हैं वो जीव हैं जो
बंधन मुक्त हैं वो शिव हैं॥ – जय महाकाल”

“जो करता है बाबा से प्यार नही चलता,
किसी दुश्मन का वार, बाबा जिससे करते है,
प्यार उसका तो हो ही जाता है उद्धार॥ – ॐ नमः शिवाय”

“ये नशा किसी शीशी का नही
जो उतर जाये ये नशा,
नाथो के नाथ भोलेनाथ का है,
जो चढ़ता ही जाय॥ – हर हर भोले”

“ये बात ज़रा गहरी है,
मेरी ज़िंदगी भोले तेरे बिन अधूरी है॥ – जय महाकाल”

“हे महादेव सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही हम सबका पालनहार है,
सज़ा दे या माफी दे महाकाल,
तू ही हमारी सरकार है॥ – हर हर भोले”

“मन का झुकना बहुत ज़रूरी है
मात्र सर झुकाने से ‘महाकाल’ नहीं मिलते॥ – हर हर महादेव”

“मैं और मेरे भोलेनाथ,
दोनों ही भुलक्कड़ है,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते है,
और मैं उनकी मेहरबानियाँ॥ – ॐ नमः शिवाय”

“चिलम के धुंये में हम खोते चले गये,
बाबा होश में थे मदहोश होते चले,
गये जाने क्या बात है,
महादेव के चिल्लम में न चाहते हुये भी उनके होते चले गये,
हर हर महादेव ॥”

“कितना भी लिखू ‘महादेव’ शब्द कम है,
सत्य तो यह है ‘महादेव’ आप है तो हम है॥ – हर हर भोले”

“अपने जिस्म को इतना ना सँवारों,
इसको तो मिट्टी में मिल जाना है,
संवारना है तो अपनी रूह को सँवारों,
उस रूह को महादेव के पास जाना है॥”

“ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त हैं महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से जीते हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“शिकायत पाई-पाई जोड़ कर रखी थी मैंने,
महादेव ने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ डाला॥ – जय महाकाल”

“माया को चाहने वाला‪ ‎बिखर जाता है,
और मेरे‪ ‎महादेव को चाहने वाला‪ ‎निखर जाता है॥ – हर हर भोले”

“भोलेनाथ का मैं भक्त हूँ,
हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी वाली पै,
मैं सिस्टम हिला दूंगा अकेला॥ – ॐ नमः शिवाय”

“महादेव अब जैसा भी हूँ संभालो मुझे,
बहुत टूटकर तुम तक पहुंचा हु मैं,
महाकाल की सेवा जिसको मिले,
सबसे बड़ा धनवान है वो,
महाकाल की लगन जिसको लगी,
किस्मत वाला इंसान है वो॥ – जय महाकाल”

खौफ फैला देना नाम का
“खौफ फैला देना नाम का,
कोई पूछे तो कह देना भक्त लौट आया हैं महाकाल का॥ – जय महाकाल”

“मेर दिल में भी तू मेरे दिमाग में भी तू,
मेरे ख़यालों में तेरा नशा है,
तुझे भूलू तो कैसे भूलू महादेव,
तू तो मेरी रग रग में बसा है॥ – हर हर भोले”

जरुरी नहीं की महादेव का नाम संकट में ही लिया जाए,
हो सकता है महादेव नाम लेने से जिंदगी में संकट ही न आए॥ – हर हर महादेव”

“मेरा भी खाता खोल दो महाकाल अपने दरबार में,
आता रहूँ निरंतर लेनदेन के व्यापार में,
मेरे कर्मो के मूल पर आपके दर्शन का ब्याज लगा देना,
जो ना चुका पाऊँ उधार तो अपना सेवादार बना देना॥ – हर हर भोले”

“मेरी हैसियत से ज़्यादा मेरी थाली में तूने परोसा है,
लाख मुश्किलें दे दे महादेव मुझे तुझ पर भरोसा है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“जहाँ भांग के झरने बहते है,
जहाँ चिलम के बादल बनते है,
मुझे जाना है वहाँ,
जिसे लोग कैलाश कहते है॥ – हर हर भोले”

“प्यार हें मुझें उन सभी से,
जो मुझें महाकाल भक्त के नाम से जानते हैं,
हम भी उन भक्तों को आपके जैसा मानते हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“ना महीनों की गिनती,
ना सालों का हिसाब है
मोहब्बत आज भी महाकाल से,
बेइंतहा बेहिसाब है॥ – हर हर महादेव”

“जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में॥ – हर हर महादेव”

“मैं झुक नही सकता,मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मै वही महाकाल का भक्त हूँ॥ – जय महाकाल”

“कैसे कह दु की मेरी,
हर प्रार्थना बेअसर हो गई,
मै जब जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को मेरी खबर हो गई॥ – हर हर महादेव”

“जिन्हें ना हार का फिक्र,
नाही करते जित का जिक्र,
ना सम्मान का मोह,
और नाही अपमान का भय,
वो है सब से अलग, देवो के देव महादेव॥ – ॐ नमः शिवाय”

“जब भी मैँ अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे ‘महाकाल’ की अवाज आती है, रूक मैँ आता हूँ॥ – जय महाकाल”

“शरीर पर राख जटाओं का जंजाल,
सर पर कोई ताज नहीं,
जिसकी रूह में महादेव बसें,
वो किसी चीज़ का मोहताज़ नहीं॥ – हर हर महादेव”

“हालात के साथ वो बदलते हैं जो कमजोर होते हैं,
हम तो ‘महाकाल’ के लाडले हैं हालात ही बदल कर रख देते हैं॥ – जय महाकाल”

“जब कोई नहीं था,
तब महादेव थे,
जब कोई नहीं होगा,
तब भी महादेव होंगे॥ – हर हर महादेव”

“हमारा कोई क्या बुरा करेगा जनाब,
हम घर से माँ की दुआ ओर,
महाकाल का आशिर्वाद लेकर निकलते हैं॥ – जय महाकाल”

“झूठी है वह शान-शौकत जिस पर इंसान वाहवाही लेते हैं,
‘महाकाल’ की अदालत में तो आपके कर्म ही आप की गवाही देते हैं॥ – जय महाकाल”

“शेरो वाली दहाड़ फ़िर सुनाने आए हैं,
आग उगलने को फ़िर परवाने आये हैं,
रास्ता भी छोड़ दिया स्वयं काल ने,
जब देखा उसने महाकाल के दीवाने आए हैं॥ – हर हर भोले”

“भोले के भक्त हैं हम किसी के गुलाम नहीं
हर किसी की समझ आ जाये इतने आम इन्सान नही हैं हम॥ – हर हर भोले”

“सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,
हमने तो सुबह उठते ही महाकाल की जय बोल दी॥ – ॐ नमः शिवाय”

“छोड़ दी दुनिया की परवाह जब से महादेव को जाना है,
क्या करना है इस मतलबी दुनिया का,
जब आखिरकार महादेव के पास ही जाना है॥ – हर हर भोले”

“ताकत के साथ नेक इरादे भी रख क्योकि याद कर
महाशिव भक्त रावण भी हार गया था॥ – जय महाकाल”

“तेरी भक्ति एक वरदान है,
जिसने पाया वो धनवान है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“ना जीने की खुशी
ना मौत का गम,
जब तक है दम
महादेव के भक्त रहेंगे हम॥ – हर हर महादेव”

“महादेव चिल्लम जलाई थी तेरी याद भुलाने को,
कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली॥ – हर हर भोले”

“एक एक कदम जो मैं चलता हूँ महाकाल का,
दर्शन पाने को, सौ सौ कदम बढ़ाते है वो,
मुझको गले लगाने को॥ – जय महाकाल”

“चाहता नही जमाने में किसी के दिल का ख़ास बनूँ,
बस तमन्ना यही हैं की महादेव के दर का दास बनूँ॥ – हर हर महादेव”

“पत्थर पूजे हरी मिले,
तो मैं पुजू पहाड़,
जब मन में है महादेव,
तो मैं काहे लगाऊ पुकार॥ – हर हर भोले”

“दिल खुशी से मचल जाता है,
जब महादेव का सोमवार आता है॥ – हर हर महादेव”

“ज्वाला जलती है डमरू सुबह सुबह बजते हैं,
बडे अद्भुत श्रृंगार से ‘महाकाल’ सजते हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है ‘महादेव’ का त्यौहार आने वाला है॥ – हर हर महादेव”

“यकीन है कि ‘महादेव’ मेरे साथ हैं,
फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ हैं॥ – हर हर भोले”

“करूँ क्यों फिक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे ‘महादेव’ की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी॥ – हर हर महादेव”

“हम तो दिवाने है उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला है,
जिसका देवों के देव महादेव रखवाला है॥ – हर हर भोले”

“यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया॥ – जय महाकाल”

“आदि है, अंत है, शिव ही अनंत है,
समय है, काल है, शिव ही महाकाल है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“तू ही पर्वत तू ही कंकर,
तू ही शांत तू ही भयंकर,
रण में रूद्र घरों में ‘शंकर’॥ – ॐ नमः शिवाय”


मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है
“मेरे हँसते हुए चेहरे पर मुझे नाज़ है,
भोले से मेरा कल और मेरा आज है॥ – जय महाकाल”

“बस थामे रखना ‘महादेव’ तुम मेरा हाथ,
हम जमाने को बतायेंगे प्यार की हद क्या होती है॥ – ॐ नमः शिवाय”

“भक्ति का भंडार है,
भस्म का श्रृंगार है,
त्रिशूल डमरू हाथ में सजाए बैठे,
कालों के काल ‘महाकाल’ है॥ – जय महाकाल”

“कई देवता हैं इस दुनियां में सबके रूप सुहाने हैं,
कैलाश में जो सज के बैठते हैं हम तो उनके ही दीवाने हैं॥ – ॐ नमः शिवाय”

“भोले थकान सारी दुनिया सुकून सिर्फ तुम हो,
फरेबी सारी दुनिया यकीन सिर्फ तुम हो॥ – हर हर महादेव”

“शिव सृजन है और विनाश भी,
शिव मंदिर है और शमशान भी,
Shiva आदि है और अनंत भी॥ – हर हर महादेव”

“दुनिया में भीड़ है बहुत भारी
हाथ ना छोड़ना ऐ मेरे भोले भंडारी॥ – जय महाकाल”

“ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम॥ – हर हर महादेव”

“भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
तेरी रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो दिल से ‘महादेव’ का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है॥ – हर हर महादेव”

“वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवों के देव महादेव हो रखवाला॥ – हर हर भोले”

“नहीं लगता दिल दिखावे की दुनिया में, मुझे खुद में समा ले तू,
या तो आजा पास मेरे या फिर मुझे बुला ले तू मुझे॥ – जय महाकाल”

“खुल चूका हैं नेत्र तीसरा, शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा ‘महाकाल’ का॥ – जय महाकाल”

“माथे पर तिलक, दिल में मूरत,
होठों पर उसका ही तो नाम है,
‘महाकाल’ की भक्ति ही मेरा सबसे पहला काम है ॥ – हर हर महादेव”

“कश्तियाँ सब की वो किनारे पहोंचाता हैं,
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है॥ – हर हर भोले”

दिल कभी मत लगाना दुनिया से दर्द ही पाओगे,
बीती बातें याद करके रोते ही जाओगे,
करना ही है तो करो भजन मेरे महादेव का,
हमेशा उम्मीद से दुगना ही पाओगे॥ – ॐ नमः शिवाय”

“महादेव भक्त के नाम से जाने जाते है हम,
अब इससे बड़ी इज्ज़त क्या होगी मेरे लिए॥ – ॐ नमः शिवाय”

“सोच समझ के तकलीफ देना,
किसी महादेव के भक्त को,
क्योकि उनका हिसाब महादेव करते है॥ – हर हर महादेव”

“सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है,
सज़ा दे या माफी ‘महादेव’,
तू ही हमारी सरकार है॥ – हर हर भोले”

“अंगार के लिए ज्वाला का सार,
महादेव अग्नि से प्रज्वलित हूं मैं,
ज़्यादा नहीं किसी से तो,
कम भी किसी से नहीं हूँ मैं॥ – जय महाकाल”

“महसूस करके देखा महादेव हर पल मेरे साथ हैं,
दिखते नही कहीं पर सर पर उन्हीं का हाथ हैं॥ – जय महाकाल”

“महादेव ने मुझ से पुछा,
“तुझे जीने के लीए क्या दूँ श्वास या याद,
मेने कहां श्वास श्वास में आपकी याद॥

Leave a Comment