Independence Day Quotes In Hindi

Independence Day Quotes In Hindi स्वतंत्रता यह कोई एक शब्द नहीं बल्कि एक जीवंत भावना है, एक ऐसी भावना जो आपको सफलता तक ले जाती है। यह एक ऐसी भावना है जो आपको जीवन जीना सिखाती है, यह एक ऐसी भावना है जो आपको जीवन में लक्ष्य निर्धारित करना सिखाती है। Independence Day Quotes in Hindi के माध्यम से आपको इस स्वतंत्रता दिवस से पहले आज़ादी को लेकर कुछ ऐसे अनमोल विचार पढ़ने को मिलेंगे, जो आपके जीवन में जोश भर देंगे। 

अगर आप #शादी-शुदा 💁‍♀️💁‍♂️ हैं, तो कृपया इस पर #ध्यान ना दें
बाकी सब को 🇮🇳#आज़ादी दिवस मुबारक़🇮🇳😅😂

जहाँ #स्वतंत्रता निवास करती है, वही #मेरा 🇮🇳 देश है।

#देशभक्ति मतलब सिर्फ #ध्वज_को_लहराना 🇮🇳 नही है बल्कि अपने देश को #मजबूत और #सशक्त 💪 बनाने में सहायता करना भी है। Jai Hind, Happy Independece Day 🇮🇳

मैं देश 🇮🇳 #भक्ति हूँ… साल में 2-बार आती हूँ… Jai Bharat 🇮🇳, Jai Hind, Happy Independece Day

वो #तिरंगे 🇮🇳 वाली #डीपी हो तो लगा लो जरा…☹️
सुना है आज #देशभक्ति दिखाने 🇮🇳 वाली #तारीख है. . . !
Jai Hindi, Happy Independece 🇮🇳 Day

जब “इश्क और क्रांति” का #अंजाम एक ही है , तो #राँझा बनने से अच्छा है #भगतसिंह बन जाओ
🇮🇳Inqulab Jindabad, Happy Independece Day🇮🇳

#फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये #वतन की #मोहब्बत है जनाब
पूछ कर की नहीं जाती…
🇮🇳!! वंदे मातरम् 🇮🇳 Bharat Mata ki Jai 🇮🇳
🇮🇳Happy Independence Day🇮🇳

ज़माने भर में मिलते #आशिक 😍 कई,
मगर वतन से #खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
सोने के #कफ़न में लिपट मरे #शख्स कई,
मगर #तिरंगे 🇮🇳 से खूबसूरत कोई #कफ़न नहीं होता… 🇮🇳 H’py Independence Day🇮🇳

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे वन्दे मातरम ।”

“15 अगस्त आ रहा है! मैं गाँधी जी के फोटो जमा कर रहा हूँ! कृपा करके घर में जितने भी 10, 20, 50,100, 500 और 1000 के नोट हैं, मुझे भेज दो पुराने भी चल जायेगें ।”

“दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फत, मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी स्वाधीनता दिवस मुबारक ।”

“आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी कभी बेकार ना होने देंगे, बची हो जो एक बूँद भी लहू की तो, भारत माँ का आँचल कभी नीलाम ना होने देंगे स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“आजाद भारत के नालायक जवानों, अगर आज वैलेंटाइन का दिन होता, या फ्रेंडशिप दिन होता, तो इनबोक्स फुल होता, चलो जल्दी से उठो और सबको बधाई दो ।”

“आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है, स्वाधीनता दिवस की आपको हार्दिक बधाई ।”

“आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”

“आओ मिलकर पतंग उड़ायें, हो जायें सब मस्त, भेद भाव ना कोई रखें आ गयी 15 अगस्त रंग बिरंगी नीली पीली पतंगे हैं, लहराती काली काली घटायें भी अब सब इसमें छिप जाती हैं, हरे भगवे रंग से रंगा अंबर लगे प्यारा, हमें गर्व भारत पे जो देश है, हमारा चूमो मिट्टी को जिसमें यमुना सरस्वती और है, गंगा झूमो नाचो ख़ुशी मनाओ आई 15 अगस्त यूँ ही लहराता रहे हमारा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस की आप सब को हार्दिक बधाई ।”

“मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं, हैं आज़ाद हम पर गुलाम किये जाते हैं, उन सिपाहियों को शत-शत नमन करो, मौत के साए में जो जिए जाते हैं, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस ।”

“ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

 “महत्वपूर्ण सुचना: जिन भाईयों की बीवी मायके चली गयी है, वो कुछ दिनों के लिए छत पर तिरंगा लगा कर अपनी आज़ादी का ऐलान कर सकते हैं ।”

“ज़माने भर में मिलते हैं, आशिक कई मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं, कई मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें, शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें, स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई ।”

“इंतज़ार की घड़ियाँ समाप्त सिर्फ 5 दिन बाद जी हां सिर्फ 5 दिन बाद 15 अगस्त को हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी लगातार 1 घंटे बोलेंगे एक ऐतिहासिक दिन ।”

“वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफ़रत की मेरी खुशनसीबी मिली ज़िंदगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जन्म में स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“यूनान-ओ-मिस्र-ओ रोमा सब मिट गए जहां से अब तक मगर है, बाकि नाम-ओ-निशाँ हमारा कुछ बात है, की हस्तीम मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है, दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामाएं ।”

“भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है, महान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“लहू में डूब रही है, फिजा-ए-अर्ज़-ए-वतन मैं किस जूँ से कहूं, जशन-ए-आज़ादी मुबारक ।”

“ये बात हवायों को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें ।”

“नफरत बुरी है, न पालो इसे दिलो में खालिश है, निकालो इसे न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका ये सबका वतन है, संभालों इसे स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”

 “वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबू इसकी सातो जनम में, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है! 15 अगस्त मुबारक ।”

“कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है, दीवार नफरत की मेरी खुशनसीबी है, मिली ज़िन्दगी इस चमन में भुला न सके कोई खुशबु इसकी सातो जनम में! स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“ना पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो सिर्फ ये है, कि हम हिंदुस्तानी हैं, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”

“दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है, सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है, आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें ।”

“चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“तहे दिल से मुबारक करते हैं, चलो आज फिर उन आज़ादी के लम्हों को याद करते हैं, कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए, उनके जज़्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“चड़ गये जो हंसकर सूली खाई जिन्होने सीने पर गोली हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर हम सब उनको सलाम करते हैं, स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“अगर आप शादी-शुदा हैं, तो कृपया इस पर ध्यान ना दें बाकी सब को आज़ादी दिवस मुबारक़ ।”

 “ये बात हवायों को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफ़ज़त की हमने ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्र दिवस का हार्दीक अभिनन्दन ।”

“चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें जिसमे बहकर आज़ादी पहुँची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”

“जो विवाहित हैं, वो इसे नज़रंदाज़ करें बाकि सब को स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो ।”

“अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं, वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार की जवानी है, भारत माता की जय ।”

“मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है, स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ, स्वतंत्रता दिवस मुबारक ।”

“अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है, बोलो भारत माता की जय, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना, स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“मैं देश भक्ति हूँ, साल में 2 बार आती हूँ ।”

“जब तक गलती करने की स्वतंत्रता ना हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है ।”

“हीरो वह होता है, जो स्वतंत्रता के साथ आई जिम्मेदारियों को समझता है ।”

“हमको उजाला देने के लिए जो बुझे उन, दीपकों की पावन क़तारों को नमन है, वन्दे मातरम गीत गाते गाते चूम लिए, फाँसी वाले उन पुण्य हारों को नमन है, स्वाधीनता दिवस की हार्दिक शुभ-कामनाएं ।”

“सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुले हैं, इसकी वो गुलसितां हमारा ।”

“मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना ।”

“आज़्म-ए-वफ़ा मेरे वतन के साथ मेरी खुशियाँ मेरे वतन के साथ मेरा खून पसीना वतन के साथ ये जज़्बा मेरे ख़्वाबों के साथ! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

 “हिंसक तरीकों से हिंसक स्वतंत्रता मिलेगी. यह दुनिया के लिए और खुद भारत के लिए एक गंभीर खतरा होगा ।”

“जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो ज़ुबान पर हर वक्त मिठास को रहने दो यही अंदाज है, जीने का कि ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो ।”

“हम कड़वी गोली को जल्दी से गटक जाते हैं, परंतु मीठी चॉकलेट को खूब चबा कर खाते हैं, इसी तरह जीवन में बुरे समय को जल्दी भूलें और अच्छे समय का खूब आनंद उठायें ।”

“इंसान भी कितना अनोखा जीव है, पहले भगवान के आगे हाथ जोड़ कर धन – संपत्ति मांगता है, फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर, नीचे अपना नाम लिखा करता है ।”

“वन्दे मातरम् सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम् शस्यशामलां मातरम् । स्वतंत्रा दिवस की शुभ कामनाएं ।”

“कौन कहता है “पैसा” सबकुछ खरीद सकता है, “दम” है तो टूटे हुए “विश्वास” को पाकर दिखाए ।”

“तीन लफ़्ज़ की हिफाजत नहीं कर सके। उसके हाथो जिंदगी की पूरी किताब क्या देते ।”

“आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें ।”

“”मेरा जूता है, जापानी पतलून है, इंग्लिश तानी सर पर लाल टोपी रुसी फिर भी दिल है, हिन्दुस्तानी, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”

“वतन हमारा ऐसे ना छीन पाये कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाये कोई दिल हमारे एक हैं, एक है, हमारी जान हिंदुस्तान हमारा है, हम हैं, इसकी शान, स्वतंत्रा दिवस की बधाई ।”

“भारत माँ तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकायें, दे तुझको हम सब सम्मान स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है ।”

“आज मैं आप से अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ, हाँ वही तीन अलफ़ाज़ जो आप सुनना चाहते हैं, वो ही तीन अलफ़ाज़ जो आप के दिल को छू लें हैप्पी स्वतंत्रता दिवस! स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें ।”

“दिल के हर कोर से, दिल के हर पोर से, दिल के हर छोर से, दिल के हर और से, और चहुँ और से आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“चलो फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, सुनहरा रंग है, गणतंत्र का शहीदों के लहू से ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं, आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना। आप सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं, देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता ।”

“खाली पेट वाले झंडे बेच रहे हैं, और भरे पेट वाले मुल्क ।”

“जिन्हे सपने देखना अच्छा लगता है, उन्हे रात छोटी लगती है, जिन्हे सपने पुरे करना अच्छा लगता है, उन्हे दिन छोटा लगता है ।”

“आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम देशवासी अपने हाथ धरें, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें ।”

“एक हारा हुआ ईन्सान, हारने के बाद भी स्माईल करे तो, जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है ।”

“उदास होने के लिए उम्र पड़ी है, नज़र उठाओ सामने ज़िंदगी खड़ी है, अपनी हँसी को होंठों से न जाने देना! क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के पीछे दुनिया पड़ी है ।”

“चंदन से वंदन ज्यादा शीतल होता है, योगी होने के बजाय उपयोगी होना ज्यादा अच्छा है, प्रभाव अच्छा होने के बजाय स्वभाव अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। हँसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है, मगर हँसकर किया हुआ कार्य आपकी पहचान बढ़ाता है ।”

“भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान सब धर्मों को देकर मान रचा गया इतिहास इसीलिए हर देशवासी को इसमें है, विश्वास। स्वतंत्रता दिवस की बधाई ।”

“भरोसा बहुत बङी पूँजी है यूँ ही नहीं बाँटी जाती यह खुद पर रखो तो ताकत और दूसरे पे रखो तो कमजोरी बन जाता हे ।”

“देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं, हम। गणतंत्र दिवस मुबारक हो ।”

गूंज रहा है इस संसार में हमारे देश का नारा,
लहरा रहा है इस आसमान में तिरंगा हमारा।

हमेशा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा,
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म इस देश का,
बस जियो इस देश के नाम पर।

यह तिरंगा हमारी शान है,
हमारे देश भारत की पहचान है,
देश के लिए अपनी जान देने वाले,
उन शूरवीरों को सादर प्रणाम है।

अनेकता में एकता हमारे देश की पहचान है,
गर्व है हमें हमारी जन्मभूमि हिंदुस्तान है।

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान,
सारे संसार में कहीं नही है दूसरा हिन्दुस्तान।

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुश नसीब होता है वो खून,
जो वतन के काम आता है।

चढ़ गए जो हंसकर शूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए इस वतन पर,
हम उनको सलाम करते है।

अपनी आजादी को हम,
हरगिज मिटा सकते नही,
सर कटा सकते है लेकिन,
सर झुका सकते नही।

तिरंगा ही आन है, तिरंगा ही शान है,
और तिरंगा ही हम भारत वासियों की पहचान है।
Happy Independence Day

जहां हर धर्म और हर महजब के लोगों को
अपने अपने हिसाब से रहने की आजादी है,
वो ही मेरा महान देश हिंदुस्तान है।
Happy Independence Day

दो सलामी इस तिरंगे को
जिससे तेरी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है।
Happy Independence Day

देशभक्ति मतलब सिर्फ
ध्वज को लहराना नही है,
बल्कि अपने देश को मजबूत
और सशक्त बनाने में मदद करना भी है ।

यह दिन है अभिमान का,
भारत माता के मान का।

जो देश के लिए शहीद हुए,
उनको मेरा सलाम है,
अपने लहू से जिस जमीन को सींचा,
उन बहादुरों को मेरा सलाम है।

सलाम है देश की सीमा
पर खड़े वीर जवानों को,
संभाल कर रखा है जिन्होंने,
वतन हमारे भारत को।

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फुल है यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

ना हिन्दू बनकर देखो,
ना मुस्लिम बनकर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में,
दुःख भरी इस भारत मां को देखो।

शहीदों ने अंग्रेज़ो से जंग लड़कर,
देश को गुलामी से निकला था,
अब हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़कर,
देश को गरीबी से निकालना है।

हम सब के रखवाले
सरहद पर खड़े वो जवान है,
उन सैनिकों की वजह से ही
चलते हम सीना तान है।

एक दीपक उनके भी नाम का
रख लो पूजा की थाली में,
जिनकी सांसे थम गई है,
भारत मां की रखवाली में।

वतन से मोहब्बत इस कदर निभा गए,
मोहब्बत के दिन वतन पर जान लूटा गए।

ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है,
हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है।

जहां इंसानियत को
पहल दर्जा दिया जाता है,
वही मेरा देश हिंदुस्तान है।

वतन पर जिसका खून ना खोले,
खून नही वो पानी है,
जो देश के काम ना आए,
वो बेकार जवानी है।

वो जिंदगी ही क्या जिसमें देशभक्ति ना हो
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम लोग है इसकी शान।

ना पूछो जमाने को की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यही है की हम हिंदुस्तानी है।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करे यह दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में दोस्तों,
सरहदे पार करके आते है,
आंतकी भी यहां दफन होने के लिए।

देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहो भारतीय है हम।

यह बात हवाओं को बता कर रखना,
जब रौशनी होगी तो चिरागों को भी जलाये रखना,
खून देकर जिसकी हिफाजत की हमने,
ऐसे तिरंगे झंडे को सदा अपने दिल में बसा कर रखना।

अपने देश पर जिसका खून ने खौले,
उसका खून नही वो पानी है
और जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है।

Leave a Comment