Beti Papa Quotes In Hindi

Beti Papa Quotes In Hindi घर की लक्ष्मी कही जाने वाली बेटियां मां-बाप के आंखों का तारा होती हैं। बेटा अगर मां की जान होता है, तो बेटियां अपने पिता का नूर होती हैं। एक पिता के लिए उसकी बेटी दुनिया की सबसे खूबसूरत और बेस्ट बेटी होती है। वहीं बेटियां भी अपने पापा को सुपर हीरो, बेस्ट डेड और अपने पहले प्यार की तरह दिल में जगह देती हैं। पिता और बेटी के रिश्ते की इसी खूबी को हम शब्दों के जरिए आप तक पहुंचा रहे हैं। मॉमजंक्शन के इस लेख में हम पिता और पुत्री पर कोट्स लेकर आए हैं। यहां दिए गए बाप बेटी स्टेटस, शायरी और कोट्स के जरिए पिता और बेटी दोनों ही अपने मन की बात आसानी से कह सकते हैं। तो पढ़ें पापा-बेटी पर लिखे गए इन खूबसूरत संदेशों को।

बेटी परिवार का मान होती है,
बेटी पापा की जान होती है।

हर बेटी की इच्छाएं कभी पुरी नही होती है,
पापा की परी कभी उदास नही होती है।

ये दुनिया है खुबसूरती की दीवानी,
सबसे प्यारी पापा की बिटिया रानी।

बेटी कभी बोझ नही होती है,
बेटी पापा का मान होती है।

चाहे सारी दुनिया से लड़ जाते है,
पापा अपनी बेटी के लिए सब कुछ कर जाते है।

पापा सब आक लेते है,
अपनी बेटी पर आये दुख को जान लेते है।

हर रिश्ता दिल का होता है,
बेटी का हर दर्द पिता होता है।

हर दुख दर्द से अनजान होती है,
बेटी ही पापा की जान होती है।

हर दिन के बाद रात है,
बेटी पापा के लिए खास है।

दुनिया में सब कुछ अच्छा है,
एक पापा बेटी का रिश्ता सच्चा है।

जिंदगी का अपना वसूल है,
बेटी अपने पापा का वजूद है।

भगवान ने दुनिया बड़ी अजीब बनाई,
पिता के लिए बेटी बनाई।

आज तक पापा ने किसी चीज की कमी नही होने दी,
कुछ भी हो जाए मगर मेरी आंखें आंसुओं से नम नही होने दी।

जिंदगी में हर दुख दर्द सहते है,
अपनी बेटी के लिए पिता तत्पर रहते है।

बेटी के लिए पिता पुरा बिक जाता है,
अपनी बेटी के सपने पूरे जरूर करता है।

बेटी के सिर पर पिता का हाथ होता है,
जिंदगी संवर जाती है जब पिता का साथ होता है।

भगवान दुनिया में बहुत खुबसूरत नजारा बनाया,
बेटी को प्यार करने वाला बहुत ही अच्छा पिता बनाया।

अपनी बेटी के लिए सब कुछ करता है,
वो पिता ही होता है।

पिता अपनी बेटी से हर गम छुपाता है,
अपनी बेटी को कभी नही रुलाता है।

अपने पिता के लिए बागों की खिलती हुई कली होती है बेटियां,
पिता की आंखों का टुकड़ा होती है बेटियां।

पिता जिंदगी में तकलीफें उठाता है,
अपनी बेटी का भविष्य बनाता है।

पापा बेटी को कहानी सुनाकर सुलाते है,
अपनी बेटी के लिए हर गम से लड़ जाते है।

जीवन में भले ही मिल जाती है सारी खुशियां,
पापा के प्यार के बिना अधुरी होती है बेटियां।

दुनिया मे पिता हर सितम उठाते है,
पिता अपनी बेटी को अच्छे संस्कार सिखाते है।

पिता बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग होता है,
जो कि हमेशा ही दिल से जुड़ा होता है।

पिता बेटी के लिए हर गम सहता है,
बेटी के चेहरे पर एक मुस्कान के लिए तरसता है।

एक बेटे का पिता होना भाग्य होता है,
मगर एक बेटी का पिता होना बड़ा ही सौभाग्य होता है।

बेटी पापा का अभिमान होती है,
पिता पर आए दुखो से जान होती है।

पिता बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे महान होता है,
एक बेटी का पिता होना सम्मान होता है।

पिता की आंखों का तारा,
दुनिया में बाप बेटी का रिश्ता प्यारा।

बेटी को तकलीफ में देखकर पिता बहुत कुछ करता है,
कभी न रोने वाला पिता खुद ही रोता है।

बेटी के लिए पिता जिंदगी की जान है,
पिता के बिना जिंदगी बेजान है।

बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखलाता,
बेटी को जिंदगी के पथ पर आगे बढ़ने की राह दिखलाता है।

“पापा। एक बेटे का पहला हीरो. एक बेटी का पहला प्यार।”

“पिताजी: बेटी का पहला प्यार।”

“पिताजी, चाहे ये हाथ कितने भी बड़े हो जाएं, मैं हमेशा आपकी छोटी लड़की रहूंगी।”

“पिता भी माँ की तरह ही महत्वपूर्ण हैं।”

वो मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया। उन्होंने मुझे बताया कि मैं अतुलनीय रूप से खूबसूरत हूं और उनके जीवन की सबसे अनमोल चीज हूं।

यह तय है कि पिता के लिए बेटी का प्यार शब्दों से परे होता है। हम अपनी बीवी से प्यार करते हैं अपनी इच्छाओं के लिए, बेटों से करते हैं महत्वकांक्षाओं के लिए, लेकिन बेटी से हमारा प्यार वो है जिसे हम कभी बता भी नहीं सकते, ये कुछ और ही है।

पापा आज भी रातों को आपकी प्यार की थपकी मुझे सुला देती हैं,
मुश्किलों में आज भी आपकी उंगलियों की छुअन रास्ता दिखा देती हैं।

सही दोस्त की पहचान करवाने वाले मेरे पापा,
मुझे मुझ से अच्छा समझने वाले मेरे पापा,
मेरी पसंद को अपना कहने वाले मेरे पापा,
इसी तरह से मेरे साथ रहना, मेरे पापा।

जिंदगी की हर राह लगती है आसान,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो,
जिंदगी खुशियों से भर जाती है,
जब पापा आप मेरे साथ होते हो।

पापा आपकी गुड़िया रानी,
दुनिया के सारे जख्म झेल लेती है,
मगर जब भी आपकी याद आती है,
आपकी तस्वीर देखकर रो लेती है।

चाहे हो कितना भी कठिन रास्ता,
शहर हो कि कितना भी अनजान,
पापा तुमने कभी अपनी गुड़िया को,
अनजानों में तन्हा नहीं रहने दिया।

क्यों पापा, छोड़ दिया मुझे तन्हा,
अब कौन कहेगा मुझे गुड़िया,
क्यों हो गए सदा के लिए दूर,
यादों के सिवा अब रहा क्या बचा।

मेरे पापा मेरे लिए सबसे खास हैं,
जो अपनेपन का पाठ सिखाते हैं,
मेरी नफरत को प्यार में बदल देते हैं,
हमेशा बस प्यार की बात वो बताते हैं।

जब परेशानियों को सुलझा नहीं पाती,
तब पापा की याद है मुझे बहुत आती,
फिर याद आती है पापा की कही बात,
कि परेशानियों से डरना है बुरी बात।

पिता के लिए प्यार की पहली पहचान होती है बेटी,
पिता के हर ख्वाबों को पूरा करती है उसकी बेटी,
पिता के दिल के दर्द की दवा होती है उसकी बेटी,
इसीलिए, तो पिता के दिल का टुकड़ा होती है बेटी।

जब तकलीफों का तूफान उठता है,
पापा आप मुझे बहुत याद आते हो,
पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो,
जो तकलीफों को गायब कर जाते हो।

जब भी दर्द हुआ,
बिना बताए ना जाने,
पापा को कैसे पता चल गया,
उनके प्यार के दो शब्दों ने,
सारे दर्द को दूर कर दिया।

जब भी मुझे पापा ने गोद में लिया,
मेरे दिल को बड़ा सुकून मिला,
जब-जब मेरे सपनों को उड़ान मिली,
पापा के दिल को तभी सुकून मिला।

पापा ने मुझे सिखाया बेटी बेटों के बराबर है होती,
बेटी पढ़ लिखकर बेटों से कभी कम नहीं होती,
इसीलिए, तो आज बेटी पिता पर भार नहीं होती।

इस जग में आपसा प्यारा,
दूसरा नहीं जग में हमारा,
हर पल मेरा साथ निभाते,
हमारे लिए कुछ भी कर जाते।

मेरे पापा ने ही बनाई मेरी पहचान,
इनसे ही मिला मुझे एक खास नाम,
हर मुश्किल में साथ हमेशा पापा रहे,
इसलिए मेरे पापा ही हैं मेरी पहचान।

मैं अपने पापा की गुड़िया रानी,
मैं हूं बड़ी दिल की अभिमानी,
मैं पापा की दिल की रानी,
मैं नहीं करती कभी मनमानी।

कहीं नाजुक उंगलियां न चटक जाए,
इस डर से पापा गोद नहीं लेते थे,
पर आज मेरी उंगलियों को थाम,
हर राह में मेरा साथ देते हैं।

एग्जाम टाइम में पापा का साथ है टेंशन फ्री टैबलेट,
नहीं लेना पड़ता साथ कोई मोबाइल कोई टैबलेट।

किसने कहा मेरी बेटी को मोटी रानी,
मेरी बेटी तो है मेरे दिल की रानी,
कसरत करके हो जाएगी दुबली रानी,
फिर कौन कहेगा मेरी बेटी को मोटी रानी।

हर शाम मेरे साथ खेलने वाला दोस्त,
मेरी नकल उतारने वाला दोस्त,
और कोई नहीं, वो मेरे पापा ही तो थे।

मेरे पापा है नेचुरल कैलकुलेटर,
मुझे भी बना दिया है कैलकुलेटर,
अब मैथ्स सॉल्व हो जाता बिना कैलकुलेटर।

गर्मी की चिलचिलाती धूप में छाता हैं मेरे पापा,
उसी तरह जिंदगी की धूप से बचाते हैं मेरे पापा।

पापा की आइसक्रीम को जो शेयर कर सकती है,
वह एकमात्र अधिकार उनकी परी रानी का होता है।

बुखार कहकर, पापा को ऑफिस से बुलाने वाली,
मैं ही तो हूं, उनकी सबसे प्यारी गुड़िया रानी।

पापा की प्लेट से खाने का एक निवाला,
भर देता है मेरे पेट का हर किनारा।

कभी-कभी पापा कोका कोला बन जाते हैं,
और गुस्सा होने पर चिल्ली सॉस बन जाते हैं।

पापा की वह डांट लगती है प्यारी,
जिसके बाद मिलती है चॉकलेट प्यारी।

पापा का चश्मा पहनकर पूरा घर घूम जाती थी,
जब आती मम्मी मेरे पीछे, पापा के पीछे छुप जाती थी।

हर पिता के दिल में बेटी बसी होती है,
जिस तरह से चाय में चीनी होती है।

जैसे चटनी के बिना समोसा अधूरा है,
उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है।

बिन बोले दिल की बात समझ जाता है पापा का दिल,
कब चाहिए चॉकलेट-पेस्ट्री समझ जाता है पापा का दिल।

पापा के बिना अधूरी है मेरी हर पार्टी,
पापा लाते हैं गिफ्ट और खूब सारी टॉफी।

मेरे पापा मेरे हीरो हैं,
बाकी तो सब जीरो हैं।

नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट,
बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट।

पापा आपकी गुड़िया रानी,
आपके जन्मदिन को करने नूरानी,
आज ही आ रही है आपकी बिटिया रानी।

मेरे पापा जिए हजारों साल,
मेरे दिल पर करके राज।

पापा, इस बार आपके बर्थडे पर हूं आपसे दूर,
पर आप मेरे दिल से किसी पल भी नहीं हैं दूर,
मुझे याद करके आप इस बार केक से न रहना दूर।

जो लोग दहेज में पैसे
मांगते है उन्हें भीख दीजिये
अपनी बेटी नही

जरूरी नहीं रोशनी चिरागों से ही हो
बेटियाॅं भी घर में उजाला करती हे

बेटी के लिए ना जाने
कितनी परेशानियाँ सहता है पिता
अपनी फूल जेसी बेटी के लिए
ढेरों मुश्किलों में तपता है पिता

बाप पेड़ तो बेटियां
कलियों की तरह होती हैं
खिलने पर दोनों ही एक
दूसरे से जुदा होती है

जब भी कोई मुकाम हाँसिल
करती है, तो पिता को
बताती है बेटी
पहले पापा की तारीफ करती है
फिर खुद पर इतराती है बेटी

बेटी से ही आबाद हैं,सबके घर-परिवार
अगर ना होती बेटियाँ थम जाता संसार

बेटे अक्सर चले जाते है
माँ बाप का दिल तोड़कर
बेटियां तो गुजारा कर लेती
है टूटी पायल भी जोड़कर

अपनी तोतली जुबान से जब
पापा-पापा बोलती है
तो पिता फूला नहीं समाता है
जैसे-जैसे बेटी बड़ी होती है
पिता खुद को बेटी के
और ज्यादा करीब पाता है

पापा ने ही सिखलाया.
मुश्किलों से ना घबराकर..
मुश्किलों को आसान बनाकर.
जीवन जीना क्या होता है

“शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है कि ,,पिता और पुत्री एक-दूसरे की दिल से कितनी कद्र करते हैं “

“बेटा माँ के दिल के ज्यादा करीब होता है,, तो बेटी अपने पिता के करीब होती है “

“तेरे आने से जो आई थी मेरे आंगन में बहार,, याद आती है.. तेरे नन्हे पैरों में पड़ी वो पायल की झनकार,,याद आती है “

“बेटी को पापा भले कभी कड़े लगते हैं,, लेकिन उसे वक्त के साथ समझ आ जाता है कि पापा हमेशा सही थे “

“एक-दूजे को देखते हीं दिल का हाल जान लेते हैं,बाप-बेटी दुःख-सुख आँखों से पहचान लेते हैं “

“उम्र बढ़ने के साथ बेटी की ममता पापा के प्रति बढ़ती हीं जाती है “

पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया.

पिता का सम्मान होती हैं बेटियां, पिता का सर कभी भी झुकने नहीं देती हैं बेटियां.

ख्वाहिशे चाहे कितनी भी हो लेकिन एक पिता अपनी बेटी की हर ख्वाहिश पूरी करता हैं।

बेटियां शादी के बाद परायी जरूर हो जाती हैं लेकिन अपने पिता के दिल से वो कभी परायी नहीं हो पाती।

एक पिता अपनी बेटी की तकलीफ उतना नहीं समझ पाता जितनी तकलीफ बेटी अपने पिता की समझ पाती हैं।

बाप-बेटी का रिश्ता खुदा के द्वारा दिया गया सबसे सुंदर रिश्ता हैं।

पिता को चाहे कितनी भी थकान क्यों ना हो, अपनी बेटी का हस्ता हुआ चेहरा देख उसकी सारी थकान दूर हो जाती हैं।

वो बेटी ही हैं जो अपने पिता की जायदाद से ज्यादा अपने पिता को चाहती हैं।

बेटी अपने पिता से चाहे कितना भी दूर रह ले, लेकिन पिता का साया हमेशा उसके साथ रहता है

पिता के दिल के करीब अगर कोई शक्श रहता हैं तो वह हैं उसकी प्यारी बिटिया।

पिता के सर का बोझ नहीं बल्कि पिता के सर का ताज होती हैं बेटियां।

वो पिता अपनी तक़दीर को कभी नहीं कोसता, जिस पिता के भाग्य में बेटी होती है.

Leave a Comment