Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi

Happy Makar Sankranti Wishes in Hindi आज भी कई हिस्सों में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में मकर संक्रांति के त्योहार का विशेष महत्व है। मकर सक्रांति का त्योहार धार्मिक, ज्योतिषीय और सांस्कृतिक नजरिए से खास होता है। हिंदू धर्म में जहां पर सभी त्योहारों की गणना चंद्रमा की गणना पर तिथियों के अनुसार मनाया जाता है, वहीं मकर संक्रांति का त्योहार सूर्य पर आधारित पंचांग की गणना के आधार पर मनाया जाता है। सौर कैलंडर के अनुसार हर वर्ष मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाता है। इस पावन त्यौहार को कई लोग खिचड़ी के नाम से जानते हैं तो कई लोग पोंगल के नाम से भी जानते हैं। इस दिन गंगा स्नान करना भी काफी शुभ माना जाता है। मकर संक्रांति के शुभ मौके पर अगर आप भी मकर संक्रांति के मौके पर अपनों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन चुनिंदा संदेशों को भेज सकते हैं। पढ़िए मकर संक्रांति के ये शुभकामना संदेश।

सपनों को लेकर मन में
उड़ाएंगे पतंग आसमान में ,
ऐसी भरेगी उड़ान ये पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं!

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख,
और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति।

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची, इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

आपको मकर सक्रांति पर्व की शुभकामनाये…
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो ऐसी कमाना करता हूँ..

आपके जीवन में आये सुख, समृद्धि और शांति,
ढेर सारी खुशियाँ लाये वर्ष 2023 की मकर संक्रांति.

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान भास्कर आपको
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें.
शुभ मकर संक्रांति

जब सूरज मकर राशि में आता है,
तो बहुत लोगो के दुःख-दर्द मिटाता है.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
शुभ मकर संक्रांति

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हाँ दिल मजबूर ना होता,
हम भी मकर संक्रांति के दिन लड्डू
लेकर आपके घर आते
अगर आपका घर हमारे घर से दूर ना होता.
हैप्पी मकर संक्रांति

सभी लोगों को मिले सन्मति,
आज है मकर संक्रांति,
मित्रों उठ गया है दिनकर,
चलो उडाये पतंग मिलकर
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

मीठे गुड में मिल गये तिल
उडी पतंग और खिल गये दिल
हर दिन सुख और हर पल शांति
मुबारक हो आपको ये मकरसंक्रांति
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

तन में मस्ती मन में उमंग देकर
सबको अपनापन गुड में जैसे मीठापन होकर
साथ हम उड़ायें पतंग और
भर ले आकाश में अपने रंग
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

तील हम है और गुल आप,
मिठाई हम है और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही आज शुरुआत,
आप को हमारी तरफ से हैप्पी संक्रांति…!!

तन में मस्ती मन में उमंग देकर
ठण्ड की इस सुबह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सुरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो पतंगों का त्योंहार..
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

काट न सके कोई पतंग आपकी
टूटे न कभी डोर विश्वास की
छू लें आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाई आसमान की।
मगर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

सूरज की राशि अब बदलने का वक्त है
मानिए कि कुछ के लिए बदलाव का वक्त है
साल का पहला महीना और संक्रांत का वक्त है
दिल में उमंगों और आशाओं के संचार का वक्त है।
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

सुंदर कर्म, शुभ पर्वहर
पल सुख और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

सूर्य का त्योहार लाएगा
आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार!
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम!
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छू लों आप जिंदगी के सारे कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की..
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

अपनी #कमजोरियों का जिक्र
कभी भी न करना जमाने से, लोग कटी #पतंगों को जमकरलुटा करते हैं !! मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

हर पतंग जानती है अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर दिखाना है
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी।

बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश किए आपके
किसी त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!
मकर संक्रांति के पावन पर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति …
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल.
हैप्पी मकर संक्रांति!!
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

है प्यारा यह पर्व हमारा,
नया दिन और नया उजियारा,
मिट जाएँ सब क्लेश दिलों के
मकर संक्रांति पर सन्देश हमारा.
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

सिर्फ आज के दिन ही सब की पत्नियाँ
तिल के लड्डू बनाती है,
वरना बाकी दिन तो तिल
का ताड़ ही बनाती है.
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी ‘झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली ’ मकर संक्रांति
हैप्पी संक्रांति …
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामना !!

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उससे पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है।
हैप्पी उत्तरायण!

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको।

आप को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं.
“यादें अक्सर होती है सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए!!!!!”

बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना
यारो के साथ पतंगे उड़ाना
बहुत सही था यार वो ज़माना
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

नजर सदा हों ऊँची, सिखाती है पतंग..
इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसी
पतंगों को भी काटने चाहिए..

 तिल हम हैं और गुड़ आप
मिठाई हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्यौहार से हो रही है आज शुरुआत
आपको हमारी तरफ से
“हैप्पी मकर संक्रांति”

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं
देने वाला हजार खुशियां दे आपको
मकर संक्रांति की आपको हार्दिक शुभकामनायें

 प्रेम रतन धन पायो
सर्दी को मौसम आयो
दो दिन मे एक बार नहायो
गरम पानी से नहायो
स्वेटर पहन कर घर के बाहर जायो
खूब गज़क मूफली खायो
रजाई के बाहर मत आयो
भूल मत जाना मे कांई समझायो
वरना सर्दी लग जाएगी भायो
काल ख़ूब तिला रा लड्डू खायो
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

बाजरे की रोटी, निम्बू का अचार
सूरज की किरणें, चाँद की चाँदनी
और अपनों का प्यार
हर जीवन हो खुशहाल
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छु लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाईया आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें

 दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकरसक्रांति की शुभकामना सबसे पहले

 मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उड़ी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

 दिल में है छायी मस्ती
मन में भरी है उमंग
उड़ती हैं पतंगें रंग बिरंगी
आसमान में छाया मकर संक्रांति का रंग

हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले हमें
आसमान छूकर दिखाना है
*” बस ज़िंदगी भी यही चाहती है “*

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें

मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति का यही पैगाम
मकर संक्रांति की शुभकामनायें

काट ना सके कभी कोई पतंग आप की
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की
Wish You Happy Makar Sankranti

जैसे सूर्योदय के होते ही अंधकार दूर हो जाता है
वैसे ही मन की प्रसन्नता से सारी बाधाएँ शांत हो जाती हैं
सभी को मकरसंक्राँति की हार्दिक शुभकामनाएँ

संक्रांति शुभ हो तुम्हारे लिए
रिश्ते में गुड़ बना रहे तिल भर गम ना छू सके
पतंगों-सा मन मेरा उड़ता रहे तुम्हारे लिए
मेरे मन के आकाश पर तम्हारे प्रेम का आदित्य उत्तरायन हो
तुम्हारे मन के मैदान में मेरी खुशियों की गिल्ली उछलती रहे
सतरंगी संक्रांति साकार हो हमारे लिए

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उँची,
इसी कामना वाली मकर संक्राति !!

 बिन बादल बरसात नहीं होती,
सूरज के उगे बिना दिन की शुरुआत नहीं होती!
हम जानते है हमारे बिना विश की आप की
कोई त्यौहार शुरुआत नहीं होती,
आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभ कामना !!

तिल हम है और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योहार से हो रही अब शुरुआत…
आपको और आपके परिवार को
हैप्पी मकर संक्रांति

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्योहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुढ़ में तिल,
पतंगन संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.

पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी , झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति

मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंद और खिल गए दिल,
हल पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति

ऊँची पतंग से मेरी ऊँची उड़ान होंगी।
इस जहाँ में मेरे लिए मंजिले तमाम होंगी।
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों।
तुम्हारे ही हाथों मेरी डोर के साथ जान होंगी।
तिल्ली भी पीली और गुड़ में मिठास होंगी।
मकर सक्रांति पर्व पर मेरी तरफ से बधाइयाँ बार बार होंगी

जीवन में बढ़े मिठास, रिश्तों में बढ़े प्यार,
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार।
Happy Makar Sankranti

मीठी बोली, मीठी जुबान,
मकर संक्रांति का यही है पैगाम।
हैप्पी मकर संक्रांति

सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करें,
किया जो फैसला मकर संक्रांति की शुभकामनायें देने का,
दिल ने कहा क्यों ना अपने से शुरुवात करें।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो,
आप और आपके परिजन स्वास्थ्य रहे,
उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को
नई ऊष्मा प्रदान करे।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

उगता हुआ सूरज, दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल, खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं हैं,
देने वाला हजार खुशियां दे आपको,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

बचपन में वो धूम मचाना, मौज मनाना,
यारों के साथ पतंगे उड़ाना,
बहुत सही था यार वो ज़माना,
हैप्पी मकर संक्रांति

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पतंगों का नशा, मांझे की धार,
सर्दी की मार, फिर भी दिल है बेक़रार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

हर पतंग जानती है, अंत में कचरे में जाना है,
लेकिन उसके पहले हमें, आसमान छू कर दिखाना है,
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है।
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!!

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना।
हैप्पी मकर संक्रांति

त्यौहार नहीं होता है अपना पराया,
त्यौहार वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
हैप्पी मकर संक्रांति

जैसे तिल और गुड़ मिलाकर मिठाई बनती है,
वैसे ही आपको खुशियां और सफलता मिलती रहे
और आपका जीवन भी मिठास से भरा रहे।
हैप्पी मकर संक्रांति 

तिळगुळ घ्या आणि गोड गोड बोला
यानि की तिल गुड़ खाओ और मीठा मीठा बोलो।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं ।

मकर संक्रांति के त्योहार पर खुशियां आईं आपके घर द्वार और कमियाबी बिखेरे अपने रंग आपके जीवन में इस साल…। मकर संक्रांति की हार्दिक बधाईयां।

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!

पूर्णिमा का ‘चाँद, रंगों की ‘डोली’.
चाँद से, उसकी चांदनी बोली
खुशियो से भरे आपकी, झोली
मुबारक हो आप को रंग बिरंगी
‘पतंग वाली, मकर संक्रांति, हैप्पी संक्रांति।

जिस तरह रंग बिरंगी पतंग आसमान में उड़ रही है,
वैसे ही आपका जीवन भी रंगीन हो और गुड़ की तरह मिठास इसमें घुल जाये।
Happy Makar Sankranti

तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग। हैप्पी मकर संक्रान्ति

आपके जीवन में तरक्की की पतंग ऊंचाइयों तक उड़ती ही रहे,
तिल गुड़ की तरह मिठास और खुशियां बढ़ती ही रहे।
इसी मंगलकामना के साथ,
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

ठंड की ये सुबह है खास क्योंकि आज है मकर संक्रांति का त्यौहार….. पतंगो के साथ, गुड़ और तिल के साथ मनाये ये दिन और भी खास।

सुंदर कर्म, शुभ पर्व हर पल सुख,
और हर दिन शान्ति
आप सब के लिए लाए अबकी मकर संक्रांति।

सूर्य ने बदली अपनी राशि
गंगा स्नान कर आए सब उपवासी
जीवन में हो सिर्फ खुशियों की फुहार
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का त्यौहार
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

गुड़ की मिठाई से महक आपका जीवन…। सिर्फ खुशियां और कमियाबी के साजा हो आपका हर दिन….. मकर संक्रांति के पर्व की ढेर सारी शुभ मनाएं।

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की।
हैप्पी मकर संक्रांति!

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी !
मिले कामयाबी पतंग जैसी उंची,
इसी कामना के साथ हैप्पी मकर संक्रांति !!

तिलगुड़ का लड्डू और खिचड़ी खूब खाएँ,
आपको मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगर हम तिल हैं तो गुड़ हैं आप… अगर हम मिठाई हैं तो उसकी मिठाई हैं आप…। मकर संक्रांति के पावन अवसर की ढेर सारी बधाईयां।

भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

तिल की महक और गुड़ की मिठास,
कुछ यूं भर जाए आपके जीवन में…
कि कभी न आये कोई खटास रिश्तों में,
ये मकर संक्रांति खुशियों का एक मेला लाये।
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं…

तिल पकवानों की मिठास जिंदगी में भरिये,
पतंगों की तरह आकाश में बुलंदी पाइये,
और अपनी मेहनत की डोर से बुलंदी को संभाल के रखिये,
आपको मकर संक्रांति की शुभकामनायें।

हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti.

बंदे हैं हम देश के,हम पर किसका ज़ोर?
मकर संक्रान्ति में उड़े,पतंगे चारो और,
लंच में खाएं फिरनी गोल,अपना मांझा खुद सूतने,
आज हम चले छत की और,हैप्पी मकर सक्रांति।

सपनों को लेकर मन में उड़ाएंगे पतंग आसमान में
ऐसी भरेगी उड़ान जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग
मकर संक्रांति 2023 की बधाई

मौसम का मिजाज कुछ बदला सा है… सूरज की किरणों में रोशनी ज्यादा सी है…। क्यूंकी आज मकर संक्रांति का त्योहार है….. मुबारक हो ये त्योहार आपको बार बार।

दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले!
हैप्पी संक्रांति !

पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति !

मकर सक्रांति के इस पवन पर्व पर
हम आपके लिए इश्वर से यही कामना करते है की
आपका जीवन पतंग की तरह नयी ऊँचाइयों को छुए
आपके परिवार में गुड जैसी मिठास बनी रहे

गंगा-यमुना के तट पर उमड़ा जन सैलाब,
और भगवान सूर्य का आशीर्वाद,
यही है मकर संक्रांति के पर्व का उल्लास।
Happy Makar Sankranti.

उदारता, दान और धर्म परायणता के पर्व,
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं,
भगवान भास्कर आपको,
यश वैभव एवं सुख समृद्धि प्रदान करें,
शुभ मकर संक्रांति।

सक्रांति हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक पतंग हमारी और से भी उड़ाना
अगर आये याद तुम्हे हमारी
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁

मेरी ईश्वर से यही कामना है की
इस सक्रांति आप कामयाबी की नई
ऊंचाईयों को प्राप्त करें
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁

सूर्य देव का आशीर्वाद हो
तिल के लड्डू जैसी मिठास हो
आपके जीवन में नहीं हो कोई दुःख
यह सक्रांति आपके लिए इतनी खास हो
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁

सूर्य का प्रकाश आपके जीवन में उजाला भर दे
आप पतंग की तरह नई ऊंचाईयां पायें 🪁🪁
सक्रांति के इस पर्व पर आपको हार्दिक शुभकामनायें

आई आई सक्रांति आई
साथ में ढेर सारी खुशियाँ लाइ
आसमान में पतंगों की बोछार छाई
हमारी और आपको सक्रांति की बधाई
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

तिल हम हैं और गुड़ आप
मीठा हम हैं और मिठास आप
साल के पहले त्योहार की हो रही है शुरुआत !!
आपको और आपके परिवार को मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!

मीठे गुड में मिल गया तिल
उडी पतंग और खिल गया दिल
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁

तिल जैसा गुणकारी और गुड जैसा
मीठा रिश्ता बना रहे हमारा
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा खुशियों की बौछार
ऐसा हो आपका सक्रांति का त्योहार।
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

गुड़ में तिल मिलने का ये त्यौहार
लाये आपकी जिन्दगी में खुशियाँ हजार
मुबारक हो आपको सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁

सारा दिन उड़ायेंगे पतंग
मन में होगी नई उमंग
खिलेगा आसमान पतंगों से
होगी जीवन में नई तरंग
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁

मकर सक्रांति के त्यौहार पर
भगवान् से यही प्रार्थना है की
आपकी कामयाबी की पतंग हमेशा उडती रहे
कोई उसे काट ना सके
🪁🪁मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें 🪁🪁

तिल की खुशबु गुड की मिठास
चेहरे पर ख़ुशी और दिल में प्यार
मुबारक हो आपको सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

सक्रांति का दिन और मौसम सुहाना
नहीं चलेगा अब कोई बहाना
छत पर जाना पतंग उड़ाना
सब के साथ मिलकर खुशियाँ मनाना
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

आसमान में होंगी पतंगों की बहार
चरों और होगी ख़ुशी की फुहार
उड़ायेंगे पतंग हम भी इस बार
आपको मुबारक हो सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

मिलाकर गुड में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल
त्यौहार नहीं होता अपना पराया
त्यौहार वही जो सबने मिलकर मनाया
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁

मकर सक्रांति के इस शुभ अवसर पर
आप सभी को शुभकामनायें
आपका जीवन सुखी और खुशहाल बने
यही ईश्वर से प्रार्थना है
🪁🪁मकर सक्रांति की शुभकामनायें🪁🪁

उम्मीदों की पतंगों से आसमान रंगीन बनाएं
तिल और गुड से रिश्तों में मिठास लायें
आप सभी को मकर सक्रांति की शुभकामनायें
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

तिल और गुड की खुशबु
चारों और पतंगों की बहार
थोड़ी सी मस्त थोडा सा प्यार
आने वाला है सक्रांति का त्यौहार
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

मीठा गुड , मीठी गजक
और मीठे सारे पकवान
ख़ुशी आये आपके जीवन में
हमारा आपको यही पैगाम
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

हम आपके दिल में रहते है
इसलिए एक बात कहते है
कोई हमसे पहले आपको न कह दे
हम आपको हैप्पी मकर सक्रांति कहते है
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

एक ही समानता है
पतंग और जिन्दगी में…
ऊँचाई में हो तब तक ही
वाह वाह होती हैं…!!!
🪁🪁Happy Makar Sakranti🪁🪁

सूरज की राशी बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति

ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम :
2023 मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

ठण्ड की इस सुभाह पड़ेगा हमे नहाना,
क्योंकि संक्रांति का पर्व कर देगा मौसम सुहाना,
कहीं जगह जगह पतंग है उड़ना,
कहीं गुड कहीं तिल के लड्डू मिल कर है खाना :
मकर संक्रांति की मुबारकां

मीठी बोली , मीठी जुबान,
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम !
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ

टिल हम हैं और गुड आप,
मिठाई हम हैं और मिठास आप,
साल के पहले त्यौहार से हो रही है शुरुवात,
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुराद

एक सुबह नयी सी कुछ धुप,
अब नहीं रहेंगे हम साब चुप,
करेंगे पूजा पाठ,
खायेंगे गुड, तिल लड्डू साथ

बहार देखो !
मौसम खुशमिजाज़ है,
सूर्य हंस रहा है,
पेड़ पौधे नाच रहे हैं,
चिड़िया गा रहे हैं,
क्योंकि आपको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देने के लिए,
हमने उन्हें कहा है !

हमें आशा है इस मकर संक्रांति आप के जीवन के सभी दुख जल कर रख हो जाएँ,
और आप के जीवन में खुशियाँ और प्यार भर जाये

पल पल सुन्हेरे फूल खिलें,
कभी न हो काटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
मकर संक्रांति पर यही है यही है हमारी शुभकामना

S- Santosh संतोष
A- Anand आनंद
N- Nayavinayate नयाविनायते
K- Keerti कीर्ति
R- Roshni रौशनी
A- Atmiyate अत्मियते
N- Naturity नयी शुरुवात
T- Trupti तृप्ती
I- Iswarya ईश्वरीय
Happy Makar Sankranti

पूर्णिमा की चाँद,
रंगों की डोली,
चाँद से चांदनी,
खुशियों से भरी हो आपकी , झोली,
मुबारक हो आपको रंग बिरंगी,
पतंगों वाली मकर संक्रांति

Leave a Comment