Jalmashtami Wishes In Hindi कृष्ण जन्माष्टमी को गोकुलाष्टमी भी कहते है! अगर आप हिंदी जन्माष्टमी SMS ढूंढ रहे हो तो आपको इस Website पर ढेर सारे जन्माष्टमी स्टेटस पढ़ने, Share करने और डाउनलोड करने के लिए मिलेंगे. २०११ साल से हम आपके लिए Hindimarathisms.com इस वेबसाइट पर हर रोज नए जन्माष्टमी सन्देश, जन्माष्टमी Wishes एकट्ठा कर रहे है, हमें आशा है की आप हमारी Website को बार बार भेंट देंगे।
नंद के घर आनंद ही आनंद भयो, जो नंद के घर गोपाल आयो, जय हो मुरली धर गोपाल की, जय हो कन्हैया लाल की… Happy Krishna Janmashtami!
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल, इनकी बाते है सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल… कृष्ण जन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाये!
पलके झुके और नमन हो जाये, मस्तक झुके और वंदन हो जाये, ऐसी नजर कहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया, की आपको याद करुँ और आपके दर्शन हो जाये… कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!
आज है दुनिया के सबसे बड़े आशिक़ का जन्मदिन, ईस लिए सभी आशिक़ों को दिल से… हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी!
कृष्णा जिसका नाम है, गोकुल जिसका धाम है, ऐसे भगवान को हम सब का प्रणाम है.. HAPPY JANMASHTAMI!
कृष्णा प्रेम करे तो प्रेम लीला, हम करे तो क्यारेक्टर ढीला, कृष्णा गोपिया छेड़े तो खेल, हम छेड़े तो जेल! God Tussi Great Ho.. HAPPY JANMASHTAMI !!
माखन चोर नंदकिशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर! हरे कृष्णा, हरे मुरारी, पूजती जिन्हे दुनिया सारी, आओ उनके हम गुण गाए, सब मिल के जन्माष्टमी मनाये… जय श्री कृष्ण !!
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है मेरे किशन कन्हैया… Happy Janmashtami!
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम करना सिखाया… HAPPY JANMASHTAMI !
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
शुभ जन्माष्टमी !!
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की।
शुभ जन्माष्टमी !!
भूल जाओगे ये संसार,
जब तुमको हो जाएगा कन्हैया से प्यार।
हैप्पी बर्थडे कृष्ण जी..!
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये..
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।
हैप्पी जन्माष्टमी..!
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया,
आने वाले है आपके घर कृष्ण-कन्हैया।
कृष्णजन्माष्टमी की शुभकामनाएं..!!
होता है प्यार क्या?
दुनिया को जिसने बताया..
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है..
Happy Janmashtami!
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
Happy Janmashtami!
बाल रूप है सब को भाता,
माखन चोर वो कहलाया है..
आला आला गोविंदा आला,
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है..
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है..
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
Happy Krishna Janmashtami !!
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
बोलो राधे राधे। …
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल..
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल ।
कृष्णजन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं..!
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार…
जन्माष्टमी की बधाई !
कृष्णा के कदमों पे कदम बढ़ाते चलो,
अब मुरली नहीं तो सिटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे हि
मगर तब तक गोपिया पटाते चलो..
Happy Krishna Janmashtami..!
नटखट कान्हा आये द्वार,
लेकर अपनी बांसुरी साथ..
मोर मुकुट सिर पर सोहे,
और आँखो मे काजल की धार..
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का शुभ त्यौहार।
शुभ जन्माष्टमी..!
जन्माष्टमी के दिन माखन का चढ़ाना प्रसाद,
तभी लगेगा जन्माष्टमी का दिन खास.
Happy Janmashtami..!
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर,
वह नंदलाल गोपाला है..
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला,
मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी !
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार, कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!!! रेम से कृष्णा का नाम जपो दिल की हर इच्छा पूरी होगी कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
कृष्ण भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ आपको कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल इनकी बातें हैं सबसे अनमोल जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल ।। कृष्णजन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं, आप खुशियों के दीप जलाएं, परेशानी आपसे आंखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
“माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।”
“माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”
“गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं, तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है, तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है, ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
“चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।”
“बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!”
“गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! शुभ जन्मआष्ट्मी! ”
“इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।”
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार, मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
“प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं, ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
“माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”
“कृष्णा जिनका नाम। गोकुल जिनका धाम। ऐसे श्री कृष्णा भगवन को। हम सबका प्रणाम।”
“वृंदावन में रास रचाने, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया।”
“मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।”
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल. Happy Krishna Janmashtami
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियो के दीप जलाये,
परेशानी आपसे आँखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें।
हैप्पी जन्माष्टमी
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
अपनी कृपा सदैव सब पर बनाए रखना,
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी।
वित्र पर्व आज का दिन हैं,
लिया जनम हमारे कृष्णा ने,
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं,
जय किशन, जय किशन,
जय घोष से विश्व धन्य हैं,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
ब्रज के दुलारे, यशोदा मैया की आंखों के तारे,
राधा और गोपियां उन्हें सखा कहकर पुकारे ऐसे मनमोहक हैं,
श्रीकृष्ण हमारे ! कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
पलकें झुकें, और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि,
आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए,
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।
मन को भाये कान्हा की मनभावन मूरत,
हटती नहीं दिल से उसकी प्यारी सूरत,
यही तो है कान्हा की महिमा और प्यार,
मुबारक हो आपको कृष्णा जन्माष्टमी का त्योंहार।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराए,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो।
Happy Krishna Janmashtami.
श्रीकृष्ण के चरण आपके घर आएं,
खुशियों के आप दिये जलाएं,
दुख और परेशानी आपसे दूर हो जाएं,
ऐसी कृपा प्रभु श्रीकृष्ण की पाएं,
कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्म दिन की,
जिन्होंने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Happy Krishna Janmashtami.
श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण,
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं,
कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
देखो फिर कृष्ण जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी,
हैप्पी जन्माष्टमी।
न द्वारका में मिले विराजे, बिरज की गलियों में भी नही हो,
न योगियों के हो ध्यान में तुम, अहं जड़े ज्ञान में नही हो,
तुम्हें ये जग ढूढ़ता है मोहन, मगर इसे ये ख़बर नही हैं,
बस एक मेरा है भाग्य मोहन, अगर कहीं हो तो तुम यही हो।
दही की हांडी,
बारिश की फुहार,
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार,
दही हांडी की शुभकामनाएं।
छोड़ा सबका दामन हठयोग में तुम्हारे,
मेरी साँसे उखड़ रही वियोग में तुम्हारे,
लौट आओ मोहने किस बात पे अड़े हो,
मूर्त बनकर बस मंदिर में क्यों खड़े हो।
Happy Krishna Janmashtami.
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नज़र, कहां से लाऊं मेरे कन्हैया,
आपको याद करूं और आपके दर्शन हो जाएं,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है,
तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं,
तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है,
तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है,
ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
पल पल हर पल तुमको पुकारू,
जनम जनम से बाट निहारु,
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू,
अपने बाग का फूल समझ कर,
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं,
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
Happy Krishna Janmashtami.
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया,
जमुना के तट पे विराजे हैं,
मोर मुकुट पर कानों में कुंडल,
कर में मुरलिया साजे हैं।
Happy Krishna Janmashtami.
देखो फिर जन्माष्टमी आई है,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है,
कान्हा की लीला है सबसे प्यारी,
वो दें तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी,
हैप्पी जन्माष्टमी।
कण कण में है उनका वास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मइया,
वो हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है,
तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है,
श्याम सुन्दर कहा खो गए हो, हम प्यार तुमसे किये जा रहे है।
होता है प्यार क्या?
दुनिया को जिसने बताया,
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया,
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है।
Happy Janmashtami.
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा,
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ।
कण-कण में वो करे निवास,
गोपियों संग जो रचाए रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया,
जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयां।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
Happy Krishna Janmashtami.
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया,
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
आओ सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी,
हैप्पी जन्माष्टमी।
मेरा आपकी कृपा से,
सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है पतवार के बिना ही,
मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा,
जो कुछ भी हो रहा हैं,
कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
बाल रूप है सब को भाता,
माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला,
बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में,
देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,
बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया,
जय श्री कृष्ण।
Happy Krishna Janmashtami.
इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आए और माखन मिश्री के,
साथ सारे दुःखों और कष्ट को भी ले जाएं,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वो नाम है जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
Happy Janmashtami.
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
यही कामना करते हैं कि,
श्रीकृष्ण की कृपा आप और,
आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे,
आपको और आपके पूरे परिवार को शुभ जन्माष्टमी।
माखन -चोर नन्द -किशोर, बाँधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ,
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
गोकुल में उनका निवास,
करते हैं गोपियों के संग रास,
देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया,
जन्माष्टमी मंगलदायक हो।
टकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
Happy Janmashtami Wishes.
कृष्ण की महिमा,
कृष्ण का प्यार,
कृष्ण में श्रद्धा,
कृष्ण से ही संसार,
मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे, प्यार में श्री कृष्ण का नाम राधा,
और राधा का नाम श्री कृष्ण होता हैं,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित,
हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे,
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया।
राधा की भक्ति,
मधुर मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और ब्रज की गोपियों का रास,
आइए मिलके बनाते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी को खास।
नन्द के घर आनन्द भयो,
जो नन्द के घर गोपाल गयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हैया लाल की।
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार,
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
हम सबके मन में विराजित,
लोक-पालक, ब्रह्मांड नायक, राजाधिराज श्री कृष्ण के,
श्यामवर्णीय, चतुर्भुज, अपने 4 हाथों में शंख,
चक्र, गदा और कमल धारण किये,
कई माणिक रत्नों के आभूषण से सुसज्जित,
सुन्दर वेशभूषा से सजे रूप को निहारते रहिये,
और प्रेम से कहिये राधे राधे,
आपको जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार,
कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार,
बोलो राधे राधे।
मुरली मनोहर के आशीर्वाद से आपको प्यार, खुशी और हँसी प्राप्त हो। आपको और आपके परिवार को कृष्णाष्टमी की शुभकामनाएं। हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
इस दिन कृष्ण जन्म आपके जीवन को अनंत आनंद से भर दे। आप जन्माष्टमी का दिन प्रेम और भक्ति के साथ मनाएं। हमारी और से आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ
इस कृष्ण जन्माष्टमी पर आपको अत्यंत प्यार मिले और गोपियाँ आप पर अपना आशीर्वाद बरसाऐं। शुभ जन्माष्टमी!
नटखट नंदलाल आपको खुश और हंसमुख होने का अनंत आशीर्वाद देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया. हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पुजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये , आप खुशियों के दीप जलाएँ , परेशानी आपसे आँखे चुराएँ, हर संकट दूर हो जाए।
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं, राम नारायणं जानकी वल्लभ।
हे मन, तू अब कोई तप कर ले, एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले। हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, शुभ जन्माष्टमी
चंदन की खूश्बू और रेशम का हार, मंगलमय हो आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की विरासत है कृष्णा, चाहें कितना भी रास रचा ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी कहती है, राधे-कृष्णा, राधे-कृष्णा।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए; ऐसी नज़र कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाएं। जय श्री कृष्णा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई।
कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम, ऐसे श्री कृष्ण भगवान को, हम सब का प्रणाम, कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!
प्यार क्या होता हैं ये दुनिया को जिसने बताया। दिलों के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया। उस प्यार के देवता का आज जन्मदिन है!”
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुख-दर्द को दूर करने वाला।। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बहुत-बहुत बधाई।”
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी। जन्माष्टमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव…!!” जानते हो कृष्ण, क्यों तुम पर हमें गुरुर हैं, क्योंकि तुम्हारे होने से ही हमारी ज़िन्दगी मे नूर हैं।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।।
छोटी छोटी गैयाँ छोटे छोटे ग्वाल, छोटो सो मेरो मैदान गोपाल…!!” माखन का कटोरा मिश्री का थाल, मिटटी की खुशबु बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें कन्हैया का प्यार, मुबारक हो जन्माष्टमी का त्यौहार!”
पलके झुका के नमन करे, मस्तक झुका के वंदना करे ! ऐसी नज़र दे मेरे कान्हा, जो बंद होते ही आपके दीदार करे !! कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदे, कृष्ण का प्यार, मुबारक हों आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
मटकी तोड़े, माखन खाए, लेकिन फिर भी सबके मन को भाए, राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाए।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं !
इस जन्माष्टमी पर कान्हा जी आपके घर आये और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।
एक तरफ सांवले कृष्ण और दूसरी तरफ राधिका गोरी, जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी…।।।। हैप्पी जन्माष्टमी।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास! जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन का कटोरा , मिश्री का थाल , मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया जमुना के तट पर विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुण्डल कर में मुरलिया साजे है।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल!
गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया। शुभ जन्माष्टमी।
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया, दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया, आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है। Happy Birthday lord Krishna
कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम , ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम, जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा , एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा। जय श्री कृष्ण
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो, जो नन्द के घर गोपाल आयो, जय हो मुरलीधर गोपाल की, जय हो कन्हिया लाल की
पलकें झुकें, और नमन हो जाए, मस्तक झुके, और वंदन हो जाए, ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया कि आप को याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए। जय श्री कृष्णा
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास , सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे हमारे किशन कन्हैया।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार, क्योंकि यही वही है वो नाम, जिससे कृष्ण को अटूट प्यार।। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
प्यारी सूरत नटखट श्यामा, तुमको चाहे सारा जमाना, मैं भी हूं देखो तुम्हारा दीवाना, हैप्पी बर्थडे टू यू कान्हा।
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये, आप खुशियो के दीप जलाये, परेशानी आपसे आँखे चुराए, कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनायें . हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिल के जन्माष्टमी मनायें।
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम।
आपके घर में भी हो शोर, जब माखन खा ले, माखन चोर। जय हो नन्द के लाल की। हैप्पी जन्माष्टमी
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को, आओ मिलकर करें उनका गुणगान। जो सबको राह दिखाते हैं और सबकी बिगड़ी बनाते हैं। शुभ जन्माष्टमी।
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे। जय श्री कृष्णा
राधा की चाहत है कृष्ण, उसके दिल की विरासत है कृष्ण, चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण। दुनिया तो फिर भी यही कहती है, राधे कृष्ण, राधे कृष्ण।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो , दिल की हर इच्छा पूरी होगी , कृष्ण आराधना में तल्लीन हो जाओ , उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो, अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो. कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी, कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
मुरली मनोहर कृष्ण कन्हैया, जमुना के तट पे विराजे हैं, मोर मुकुट पर कानों में कुंडल, कर में मुरलिया साजे हैं।
भगवान श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये, आप ख़ुशी से दिए जलाये, इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएं, हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं।
कैसे तुम बिन जीए जा रहे है, तेरे मिलने की उमीद लेकर, गम के आंसू पीये जा रहे है, श्याम सुन्दर कहा खो जाये हो हमें कुछ बतायो प्यार तुमसे किये जा रहे है।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है, वो दुनिया के किसी कोने में नहीं, जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।
बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा, डूब रही अगर कश्ती मझधार में, कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा।
कृष्ण की है महिमा, कृष्ण का प्यार, कृष्ण में श्रद्धा औऱ कृष्ण से संपूर्ण संसार, मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का यह पावन त्योहार।।
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है, झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है, कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
चोरी की हर आदमी, करता है निंदा घोर, लेकिन फिर दुनिया को भाया मगर, अपना माखन चोर। जय श्री कृष्णा! श्री जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
गोपाल सहारा तेरा है, नंदलाल सहारा तेरा है, तू मेरा है और मैं तेरा हूँ, मेरा सहारा और कोई नहीं, तू माखन चुराने वाला है, तू चित को चुराने वाला है, तू गाय चराने वाला है, तू बंसी बजाने वाला है, ओ मेरे मुरारी तू रास रचाने वाला है।। कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।।
माखन -चोर हैं नन्द -किशोर, बाँधी जिसने हैं प्रीत की डोर, हरे कृष्णा हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गायें, सब मिलके जन्माष्टमी मनाएँ।”
चन्दन की खुशबु रेशम का हार, सावन की सुगंध और बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल, इनकी बातें हैं सबसे अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर, दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
देखो फिर जन्माष्टमी आई, मक्खन की हांडी में फिर से मिठास भर आई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दे तुम्हें दुनिया भर की खुशियां सारी
गोकुल में जिसने किया निवास, उसने गोपियों के संग रचा इतिहास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।
माखन का कटोरा, मिश्री की थाल, मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार, राधा की उम्मीद, कन्हैया का प्यार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
राधा की भक्ति मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास।
माखन चुराकर खाया जिसने, बंसी बजाकर नचाया जिसने, प्रेम का रास्ता दिखाया जिसने, उसके जन्मदिन की खुशी मनाओ।
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये। कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं