Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes In Hindi शास्त्रों के अनुसार, गणेश जी का नाम किसी भी कार्य के लिए पहले पूज्य है। वह गणों के अधिपति है और ‘प्रथमपूज्य’ भी हैं। गणों के अधिपति होने के कारण ही उन्हे गणपति कहा जाता है। भगवान गणेश के अनेक नाम हैं। जैसे गजानन, गणपती, गणेश, विघ्नहर्ता आदि। हिंदू पंचांग के अनुसार भादपद्र माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था और इसी के कारण गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। घरों और पूजा पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। जहां पर 10 दिनों तक भजन, कीर्तन,आरती और मंत्रोचारण कर गणपति का आशीर्वाद लिया जाता है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्धि प्रदान करने वाले देवता कहा जाता है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आप अपने  प्रियजनों और मित्रों को भगवान गणेश की इन खूबसूरत तस्वीरों और मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश भेज सकते हैं।

“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी का रूप निराला हैं,
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं,
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने तो संभाला हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।
Happy Ganesh Chaturthi

नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

भक्तो के जीवन से करते हैं दुःख-दर्दो का नाश,
भगवान् गणेश की कृपा से पूर्ण होते हैं सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में,
विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा,
मन की भक्ति कर दे अर्पण।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मे आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया।
Happy Ganesh Chaturthi

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
Happy Ganesh Chaturthi

एकदंत के नाम से जाने दुनिया सारी,
भक्ति के बस जो पुकारे सब देते है वारी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

आते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम धाम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलो में बस जाते गणपति जी।
Happy Ganesh Chaturthi

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

सुख, समृद्धि और समाधान
आपके साथ जुड़े रहे,
हर दिन हर वक़्त हर साल
गणपति बाप्पा साथ खड़े रहे।
Happy Ganesh Chaturthi

जीवन सुंदर सुखद है बन जाता,
जब कोई गणेश का हो जाता,
दुख दरिद्र निकट ना आता,
जब गणेश नाम का जाप है करता।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

हर शुभ काम में सबसे पहले पूजा आपकी,
हे भगवान् गणेश,
करो ऐसी कृपा नित पूजा करू मैं आपकी।
Happy Ganesh Chaturthi

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गमले में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया
Happy Ganesh Chaturthi

सुख मिले समृद्धि मिले,
मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो
जब आये गणेश जी आपके द्वार।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति,
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति।
Happy Ganesh Chaturthi

रंग उड़ता गुलाल उड़ता भक्तों का है प्यार उड़ता,
चारों दिशाओं में खुशियों का
ऐसा फिर है दृश्य उमड़ता,
जिसे देखो वह गणेश रंग में अपने को है रंगा पाता।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

धन, समृद्धि और खुशियाँ लाए अपार,
जब भी आए गणेश चतुर्थी का त्योहार।
Happy Ganesh Chaturthi

भक्ति का है नाम गणेशा,
शक्ति का है नाम गणेशा,
खुशियों का है नाम गणेशा,
सुख का हे धाम गणेशा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
Happy Ganesh Chaturthi

हर दुःख मिट जाएगा
गणेश जी जब तुम्हारे साथ है,
ये साल सफलता से भरा होगा,
आप के सर पर बाप्पा का जो हाथ है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे,
मेरी आँखों में तेरी सुंदर मूरत,
किरणों जैसी चमके तेरी प्यारी सूरत।
Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलों को सुरूर मिला है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है का प्रयोग करें।
जय श्री गणेश!

GANESH ki jyoti se noor milta hai,
sabke dilon ko suroor milta hai.
Jo bhi jaata hai GANESH ke dwaar,
Use kuch na kuch zaroor milta hai.
JAI SHREE GANESH!

भगवान श्री गणेश की कृपा
आप पर बनी रहे हर दम
हर कार्य में सफल मिला
जीवन में ना आए कोई गम
गणेश चतुर्थी की बधाई

Bhagwan shri Ganesh ki krupa
Aap par bani rahe har dum
Har karya mein safalta mile
Jeewan mein na aaye koi gum
Ganesh Chaurthi Ki Shubhkamanye

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

Pag pag me phul khile, har khushi aapko ile
kabhi na ho dukho ka sapna
yahi meri ganesh chaturthi ka subhkamana
ganpati bappa morya
Happy Ganesh Chaturthi
Ganesh Chaturthi ki Shubhakmanye

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है।
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने संभाला है।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी

“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।”
गणपति बप्पा मोरया

“भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम।”
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

दिल से जो भी मांगेगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

हर पग में फूल खिलें
हर खुशी आपको मिले
कभी न हो दुःखों का सामना
आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…

सुखा करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,
खुशियां बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा मोरया।

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है।
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने संभाला है।”
हैप्पी गणेश चतुर्थी

“गणेश की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है।
जो भी जाता है गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।”
गणपति बप्पा मोरया

“भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप पर हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले।
जीवन में न आये कोई गम।”
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

दिल से जो भी मांगेगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

धेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो,
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो…

सुखा करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ति मोरया

चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं,
खुशियां बाँट के हर जगह,
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा मोरया।

गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश!

मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!

आते हैं बड़ी धूम से गणपति,
जाते हैं बड़ी धूम से गणपति,
और इस तरह सबसे पहले आकर,
दिलों में बस जाते गणपति…
आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए.

आज से ‘GM’ मतलब
‘Ganpati Bappa Morya’
और ‘GN’ मतलब
#Ganeshay Namah#

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी #लम्बीं हो जैसे गणेश जी की #सुंड और आपके जीवन का हर पल इतना #मीठा हो जैसे गणेश जी के #भोग का #लड्डू।
Happy Ganesh Chaturthi

आपका दुःख मूषक जैसा हो,
आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।
आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाये

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई के साथ,
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं..
Happy Ganesh Chauthi

गणेश उत्सव के पावन पर्व में, आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो, जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे, इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे।

गणपति बप्पा आये है खुशियाँ साथ लाये है, गणेश जी के आशीर्वाद से ही हमने सुख के जीत गाये है।
गणेश चौथ की आप सभी को शुभेच्छाए

गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, बप्पा के गुणगान से..
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए

खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाए
हेप्पी गणेश चतुर्थी… गणपति बाप्पा मौर्या…

खुशियों की सौगात आये,
गणेश जी आपके पास आये,
आपके जीवन में आये सुख-समृधि भरपूर
गणपति बप्पा मोरिया करे सारे रुके काम पुरे..
जय श्री गणेश

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणपति बाप्पा मोर्या… विघ्नविनाशक मोर्या…

ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बाप्पा मौर्या

आया रे आया गणेशा आया, गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया ।
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया, गणपती बाप मोरिया…

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व में, विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन,
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण।
हेप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बाप्पा मौर्या

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको सम्पूर्ण दे,
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख सम्पति भरपूर दे..
गणेश चतुर्थी की खूब खूब शुभकामनाए

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है…
हेप्पी गणेश चतुर्थी

चलो खुशियों का जाम हो जाए,
लेके बाप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाए,
खुशियाँ बाँट के हर जगह..
आज का दिन बाप्पा के नाम हो जाए.

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है।
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya

पल पल से बनता है एहसास, एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास,
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास।

धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेशजी से बस यही दुआ है,
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे..

भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहें आप पर हर दम..
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन न आये कोई गम…
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये..
Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले जीवन में न आये कोई गम..

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति, लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।

बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली, अब बाप्पा स्वयं आ रहे है…
गणपति का रूप निराला है, चहरा भी कितना भोला भाला है…
जब भी आयी मुझे मुसीबत, उसे गजानंद महाराज ने संभाला है… – Happy Ganesh Chaturthi

पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,
लड्डू का भोग लगे, संत करे सेवा।
जय गणेश देवा… जय गणेश देवा…

देखो गणपति बप्पा आए हैं और साथ खुशहाली लाए हैं,
गणपति के आशीष से सबने सुख गीत गाए हैं..
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

ढोल-ताशों का जोर है, भजन में भक्त भाई-विभोर है,
गणपति बप्पा मोरया का ही शोर है।

सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे।
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे। गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या…
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi

सब शुभ कार्य में पहले होती पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी..
रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी करो,
ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya

श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके आए ना कोई गम..
Wish you a very Happy Ganesh Chaturthi
Ganpati Bappa Mauriya

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे…
वो है देवा गणेश हमारे… श्री गणेशा देवा श्री गणेशा देवा… गणपति बाप्पा मौर्या…

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आये मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा…
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता, दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार, प्रभु कर दे मेरी नैया पार।

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है ।

मुस्कराहट किसी के अच्छे मूड का संकेत है,
हँसी खुशी का संकेत है,
प्रार्थना अच्छे विश्वास का संकेत है,
मेरे दोस्त के रूप में आप है
ये गणेश जी के आशीषों का संकेत है।

भगवान् श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।

सुखा करता जय मोरया,
दुःख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता जय मोरया,
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।

सुख हो आपका गणेश जी के पेट जितना बड़ा, दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा, Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी, बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे, गणेश चतुर्थी की शुभकामना – गणपति बाप्पा मौर्या

सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार,
आपका जीवन सफल हो जब आए गणेश जी आपके द्वार।

भगवान् गणेश आपको हर तूफान के लिए इन्द्रधनुष दे,
हर आंसू के लिए एक मुस्कान दे,
हर देखभाल के लिए एक वादा और हर दुआ का शवाब।

हे गणराया तेरे बिना मैं, आदिस्तुताय कहा चला में, आकार लेने चला ख्वाब मेरा… साकार होने लगा ख्वाब मेरा… गणपति बाप्पा मौर्या, गणेश चतुर्थीच्या सर्वांना शुभेच्छा…

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी,
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी,
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

हर दिल में गणेश जी बसते है,
हर इंसान में उनका वास है,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सबके लिए खास हैं।

भगवान् गणेश आपको आपके जीवन में दुखों को नष्ट करने और खुशी बढ़ाने की शक्ति दे। गणेश जी हमेशा आपके सलाहकार और संरक्षक बने रहे और आपके जीवन से बांधाओं को भगा दे। आपके पक्ष में हमेशा अच्छा भाग्य हो। आपका गणेश चतुर्थी हँसी और मजा से भरपूर हो।

जब भी आते है खुशियाँ दे जाते है,
जब आते है आशीर्वाद का तोहफा लाते है,
जब आते है सफलता का मार्ग दिखाते है,
ऐसे मेरे देव श्री गणेशा को प्रणाम।

_.-^-._
@(~?~)@
(,)( % )(,)
=======
“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
ये गणेश जी की मुर्ति है, अरे #Don’t Worry…
11 लोगों को #Forward नहीं करना है…
बस 5 बार #गणपति बाप्पा मोर्या बोलकर,
#मोबाईल का #विसर्जन कर देना है…
गणेश चतुर्थी शुभ हो जायेगी…😂
बोलो गणपति बाप्पा… मोर्या…

निवेदन है कि कृपया गणेश विसर्जन के दिन
शराब पीकर धर्म का मजाक न बनायें
एवं लड़ाई जगड़ा न करें
विसर्जन एक धार्मिक महोत्सव है, पार्टी नहीं
जनहित में शेयर जरूर करें ।
हेप्पी गणेश चतुर्थी
गणपति बाप्पा मौर्या

सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आएं गणेश जी आपके द्वार, हैप्पी गणेश चतुर्थी..

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे, लडुअन खा के जो मूषक सवारे, वो है जय गणेश देवा हमारे, हैप्पी गणेश चतुर्थी……

लेकर बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए, ख़ुशियां बांट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए.. Happy Ganesh Chaturthi

मोदक की खुशबू और मीठा पान, सूरज की किरणें, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी, अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार। हैप्पी गणेश चतुर्थी …

रुके हुए काम लगे हैं बनने, हे गणपति तुम्हारी कृपा से सुलझने लगी है जीवन की हर उलझन। यूं ही जुड़े रहें आपके और खुशियों के तार, श्री गणेश करें आपकी हर ख़्वाहिश स्वीकार। 

गणपति आएं आपके द्वार, रिद्धि सिद्धि संग, कष्ट – कलेश सब दूर करें, जीवन में भरने रंग। गणेश चतुर्थी की शुभेच्छा…

गौरी पुत्र गणेश जी बरसाते शुभ-लाभ, बढ़ता जाए नित दिन गजानंद प्रताप, चरण-शरण दीजिए,प्रथम पूज्य आप,सृष्टि से हर लीजिए दुःख,शोक, संताप। Happy Ganesha chaturthi…

मान करते आपका ब्रह्मा विष्णु महेश,सुख-ंसमृद्धि दीजिए गौरी पुत्र गणेश। गणेश चतुर्थी की बधाई…

कर दो हमारे जीवन से, दुख दर्दों का नाश। चिंतामण कर दो कृपा, पूर्ण कर दो सब काज, हैप्पी गणेश चतुर्थी।

हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है, तभी तो यह त्योहार सबके लिए खास है, हैप्पी गणेश चतुर्थी …

गणेश चतुर्थी महापर्व की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। मंगलमूर्ति भगवान श्री गणेश आपको जीवन में अपार खुशियां एवं समृद्धि प्रदान करें।

पग-पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना, गणपति बप्पा मोरया ….

आज से ‘GM’ मतलब, ‘Ganpati Bappa Morya’, और ‘GN’ मतलब, #Ganeshay Namah#

आपका दुःख मूषक जैसा हो, आपकी लाइफ गणेशजी के सूंड जैसे हो, आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो..

अंधेरा हुआ दूर रात के साथ, नयी सुबह आयी बधाई के साथ, अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आयी है, गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें साथ लेकर आयी है।

करके जग का दूर अंधेरा,
आई सुबह लेकर साथ खुशियां .!
गणपति जी की होगी कृपा,
हैं सब पर आशीर्वाद उनका ..!!
Ganesh Chaturthi की हार्दिक शुभकामनायें

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.!
भगवान श्री गणेश की कृपा,
बनी रहे आप हर दम..!!
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम…!!!

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा के मुशक सवारे..
वो है देवा गणेश हमारे..
श्री गणेशा देवा गणपति बप्पा मौर्या !

एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छे , सात, आठ
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझता नही..
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये
गणपति बप्पा के आये बिना समझता नही !

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।

जय गणपति सद्गुण सदन,
करि वर बदन कृपाल।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल

गणपती बप्पा मोरया, मंगल मुर्ती मोरया !!
श्री सिद्धियिनायक नमो नमः 

प्यार क्या है ये खुद किये, बिना कोई समझता नही,
वैसे ही मुंबई मतलब क्या ये गणपति बप्पा?
के आये बिना समझता नही।

हर दिल में गणेश जी बसते हैं;
हर इंसान में उनका वास है;
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या !

पल पल से बनता है एहसास;
एहसास से बनता है विश्वास;
विश्वास से बनते हैं रिश्ते;
और रिश्तों से बनता है कोई खास;
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास

आया रे आया “गणेशा” आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया..
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बप्पा मोरिया !

जब भी आते हैं खुशियाँ दे जाते हैं..
जब भी आते हैं आशीर्वाद का तोहफा लाते हैं..
जब भी आते हैं सफलता का मार्ग देते हैं..
ऐसा देवो देव को प्रणाम.. जय हो..
गणपति बाप्पा की

गणेश की ज्योति से नूर मिलता है;
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है ‘गणेशा जी’ के द्वार;
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!
जय श्री गणेश

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा

गर्व से ढोल बजाते है
और बप्पा को भी नचाते है..
इसलिए तो कहता हूँ,
गणपति बप्पा मोरया 

आते बड़े धूम से गणपति जी,
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी.
हैप्पी गणेश चतुर्थी

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

बाप्पा के पप्पा की सेवा बहोत कर ली,
अब बाप्पा स्वयं आ रहे है,
गणपति का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला-भाला है,
जब भी आयी मुझे मुसीबत,
उसे गजानंद महाराज ने संभाला है

आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुःख उदर जैसा छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

उम्मीद के कई फूल खिलें,
हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों का सामना,
यहीं हैं मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना

गणपति बाप्पा मोरया..
अगले बरस तू जल्दी आ

ये मेरे गणपति बाप्पा का त्योहार है ।
वक्रतुण्ड महाकाय को, अपने भक्तों से प्यार है ।
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं !!
Happy Ganesh Chaturthi

कर दो हमारे जीवन से, दु:ख दर्दो का नाश।
चिंतामण कर दो कृपा, पुर्ण कर दो सब काज।
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सांसे थाम कर रखो..
कुछ हलचल होने वाली है..
ढोल ताशे की आवाज़ से
^^गणपति बप्पा^^ आने वाले है !

सुख हो आपका गणेशजी के पेट जितना बड़ा,
दुःख हो आपका चूहे जितना छोटा,
Life हो आपकी सुंड जितनी बड़ी,
बोल हो आपके मोदक जैसे मिठे,
गणेश चतुर्थी की शुभकामना

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा

आया रे आया गणेशा आया ,
गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया,
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया ,
गणपती बाप मोरिया।

भक्ति गणपति, शक्ति गणपति, सिद्धि गणपति,
लक्ष्मी गणपति, महा गणपति।
सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

“करके जग का दूर अंधेरा
आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा,
है सब पर उनका आशीर्वाद।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि
समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरुर मिलता है…
जो भी जाता है, गणेश के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है

Life बहोत Beautiful है…
बस गणपती का प्रसाद उसके हाथ से मिलना चाहिए 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

एक दो तिन चार..
गणपति की जय जय कार..
पांच छे साथ आठ..
गणपति है सबके साथ

नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् |
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर ||
Happy Ganesh Chaturthi

भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

ओम गण गणेश नाई नमः:
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः: गणपत बप्पा मौर्य 

ॐ श्रीम गम सौभाग्य
गणपतये वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देव
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया !!!
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

अभी हमारे बीच ना आएंगे तेरे पापा..
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बप्पा !

ॐ एकदन्ताय विद्धमहे,
वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्ति प्रचोदयात्

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया।
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले,
जीवन में न आये कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

गणनायकाय गणदेवताय गणाध्यक्षाय धीमहि 

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
Happy Ganesh Chaturthi

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

नवभिस्तन्तुभिर्युक्तं त्रिगुणं देवतामयम् ,
उपवीतं मया दत्तं गृहाण परमेश्वर 

विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
सारी बुराइयो से दूर रख कर आप हमें अपने चरणों में स्थान दे।
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।

रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः 

आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें

आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो,
आपकी तरक्की की
हर एक की जुबान पर बात हो

गणेश चतुर्थी पर खाद, गोबर,
कागज़ या मिट्टी से बनी बप्पा की
मूर्तियाँ घर लायें और पर्यावरण बचाएं!

सभी ग्रुप वालों को सूचना है की ग्रुप में गणपती बिठाए जाएगे
कृपया चंदा मेरे मोबाइल नंबर पर रिचार्ज से जमा करे।
गणपती मंड़ल आपका आभारी
गणपति बाप्पा मौर्या

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी

रासायनिक मुक्त गणेश प्रतिमा का
उपयोग करके जल और
वायु प्रदूषण को बचाएं

आज की आरती में हमारे प्यार के 3 गवाह होंगे,
एक में, एक तू और एक गणपती बाप्पा।

एक महान गणेश चतुर्थी है
और इसे पर्यावरण के
अनुकूल तरीके से मनाएं

तेरे मेरे शादी के बीच में ना आएंगे तेरे पापा,
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा

सिद्धिविनायक मजपुढे मी पाहिला
गौरीनंदन मजसमोर मी देखिला
तव कर स्पर्श्प्रसाद लाभों मजला
यास्तव सर्वस्व रे अर्पिता मी तुजला
दिशाहीन भरकटलेल्या सकलाना
संमार्गावारी चालवी तूच गजानना
तव दिव्व्य शुन्दप्रहरे श्रीगाज्वंदाना
क्षणात दूर करी अवधी विगने नाना

रासायनिक मिट्टी का उपयोग न करें
और प्रकृति के साथ गणेश चतुर्थी मनाएं

हे गणपति बाप्पा बस आज
इतनी सी Wish मेरी पूरी करना की,
जब भी में तेरी पूजा करू तो,
मेरे बगल में सिर्फ वो खड़ी रहे
गणपति बाप्पा मोरिया

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

पार्वती माँ के लाडले बाबा
शिव के दुलारे ये हैं गणपति हमारे।

भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम।
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

Leave a Comment