Bear Information In Hindi हैलो दोस्तों । आज की पोस्ट में हम भालु के बारे में जानकारी लेने वाले हैं । भालू को अंग्रेजी में Bear बोलते हैं । भालू शांत जानवर है । लेकिन भालू खतरनाक भी है । भालु से इंसानों को खतरा भी है । वह इंसान उनको नुकसान पहुंचा सकते हैं । लोग भालु से डरते हैं ।
भालु की पूरी जानकारी Bear Information In Hindi
भालु एक मांसाहारी प्राणी है। भालु बहुत ही तेज दिमाग के होते हैं । अगर कोई इनको चारा देकर फसाना चाहता है तो वह बहुत संभल कर चारा खाते हैं । सर्दियों में भालू अधिक सोते हैं। कुत्तों की तुलना में भालू को गंध की बहुत अधिक समझ होती हैं । भालु इंसानों के तुलना में 2 गुना अधिक तेज दौड़ सकता है । भालू का जीवनकाल 30 साल तक होता है ।
भालु की शारीरिक संरचना –
भालु को चार पैर होते हैं । भालु अपने पिछे के दो पैरों पर खड़ा भी रह सकता हैं । और आगे के दो पैरों का उपयोग भालु हाथ की तरह भी करता हैं । भालू के पैर के नाखून बहुत तेज होते हैं । इससे वह किसी भी जानवर की शिकार कर सकते हैं । भालू की सुंघने की शक्ति बहुत तेज होती है अगर कितने भी दूर कोई जानवर है तो भालू को सुंघने से वह पता चल जाता है ।
भालु का दिल 1 मिनट में 8 बार धड़कता है । भालू का शरीर बहुत भारी होता है । लेकिन वहं दौड़ने में बहुत माहिर होते है । भालू प्रति घंटा 60 किलोमीटर तक दौड़ सकते हैं । भालु का शरीर लंबा और चौड़ा होता है ।
भालू के कान गोल होते हैं । भालू को छोटी पुंछ होती है । भालू के शरीर पर लंबे बाल होते हैं । भालु को 42 दांत होते हैं । भालू का बच्चा जन्म के समय अंधा होता है । सबसे बड़े पोलर बियर का वजन 1002 किलो था ।
भालु का आहार –
भालू एक मांसाहारी प्राणी हैं । भालू एक शिकारी जानवर है । वहं अपने शिकार खुद ढूंढता है और खाता है । भालू को मछली बहुत पसंद है वहं दूसरे जानवरों को खाता है । भालू वनस्पति भी खाता है ।
भालु किधर रहता हैं –
भालु जंगल में रहता है। भालू पहाड़ी पर भी रहता है । बालों को और भालू के साथ रहने से अकेले रहना ही अच्छा लगता है । भालू नदी , तालाब , बड़े-बड़े गड्ढे , गुफाओं में रहते हैं ।
भालु किन किन देशों में पाया जाता हैं –
भालू एशिया , दक्षिण अमेरिका , ग्रीनलैंड , यूरोप महाद्वीप , उत्तर अमेरिका में पाए जाते हैं । भालु भारत में काश्मीर से लेकर असम हिमालय पर्वत में पाया जाता है ।
भालु के प्रकार –
1 ) एशियाई भालु –
एशियाई भालु एशिया के पुर्व हिस्सों में देखने को मिलते हैं । अफगानिस्तान ,मलेशिया इन देशों में भी एशियाई भालू देखने को मिलते हैं । इनके बालों का रंग काला होता है । इनके कान बड़े होते हैं । यह भालू मध्यम आकार के होते हैं । यह भालू डरावने होते हैं और हमला भी कर सकते हैं ।
2 ) पोलर –
यह भालू बड़े आकार के होते हैं । इन भालू का रंग सफेद होता है । यह भालू डेनमार्क , नॉर्वे , रूस , कनाडा में देखने को मिलते हैं । यहं भालू सर्दियों में शीत निद्रा में चले जाते हैं और बसंत के मौसम में बाहर निकलते है । या भालू दस फीट तक लंबा होता है इनका वजन 600 किलो तक होता है ।
3 ) स्पेक्टाकल्ड बियर –
यहं भालू पहाड़ों में रहते हैं । दक्षिण अमेरिका में यही भालू मिलते हैं । इनको खाने में चूहे, चिड़िया, फूल , घास पसंद है। इन का दूसरा नाम ऐडियन बियर है ।
4 ) ब्लॅक बियर –
यह भालू मध्य अमेरिका , मेक्सिको में भी देखने को मिलते हैं। इन भालुओं का वजन 50 से 130 किलो तक होता है । इस भालू को अमेरिकन बियर भी कहा जाता है । यह भालू भूरे , ग्रे , क्रीम , सिल्वर ब्लू कलर के हो सकते हैं ।
5 ) ब्राऊन बियर –
इन भालूओं को जंगलों में और पहाड़ों में रहना पसंद है । यह यूरोप , एशिया , अमेरिका , कनाडा में पाए जाते हैं । ब्राऊन बियर को सड़ा हुआ मांस , फल , छोटे जीव , घास खाना पसंद हैं । यह प्रजाती पुरे दुनिया में पायी जाती हैं । यह भालु दुसरों की तुलना में बड़े आकार के होते हैं ।
6 ) जाइंट पांडा –
यह भालु सबसे अलग दिखने वाले भालू है । यह भालू बहुत प्यारा होता है । इसका मुंह सफेद होता है । यह भालू बहुत तेज चलता है । यह भालू तैर भी सकता है ।
7 ) स्लाॅथ –
यह बहुत ही सुस्त प्राणी होता है । यह पक्षी , अंडे , शहद , सड़ा हुआ मांस खाते हैं । यह पेड़ों पर काफी ऊंचाई तक चढ़ सकते हैं। यह भारत और श्रीलंका में अधिक देखने को मिलते हैं । इसके बाल काले और लंबे होते हैं । और पंजा भी लंबा होता हैं ।
8 ) सन बियर –
यह भालु सबसे छोटा होता है । इसकी लंबाई 4 से 5 फीट तक होती है । इसका वजन 45 किलो तक होता है । इनको छोटी चिड़िया, छिपकली ,चूहे ,अंडे खाना पसंद है । इसके छोटे बच्चों को पकड़कर पालतू बनाकर रखते हैं ।
हमने आपको आज की पोस्ट में भालू के बारे में जानकारी दी । आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर जरुर किजीए । धन्यवाद !
यह भी जरुर पढ़े :-
- दीवाली पर 10 लाइन
- गोपाल कृष्ण गोखले पर 10 लाइन
- मोतीलाल नेहरु पर 10 लाइन
- प्यार पर 10 लाइन
- जीवन पर 10 लाइन `
भालू कितने प्रकार के होते हैं?
काला भालू यह सबसे प्रमुख भालू है तथा सीधा सादा होता है। …
श्वेत भालू यह उत्तरी अमेरिका के सभी जानवरों से अधिक खतरनाक होता है। …
ध्रुवीय भालू ये अमेरिका तथा एशिया के आर्कटिक भागों में पाए जाते हैं। …
भूरे रंग के भालू ये यूरोप तथा एशिया में मिलते हैं। …
स्लोथ भालु
भालू कैसे पेड़ पर चढ़ता है?
काले भालू चढ़ाई चढ़ने में उत्कृष्ट होते हैं और चढ़ने के लिए अपने चारों पैरों का उपयोग करते हैं। वे अपने शरीर को पीछे के पैरों की मदद से ऊपर उठाते हैं, तथा आगे के पैरों की मदद से अपनी पकड़ बनाते तथा शरीर को खींचते हैं। कुछ इसे इतनी जल्दी करते हैं, कि ऐसा लगता है कि वे पेड़ पर चल रहे हैं।
सबसे शांत भालू कौन सा है?
काले भालू
भालू इंसानों से क्यों डरते हैं?
कुछ लोग अनुमान लगाते हैं कि भालू को सतर्क स्वभाव हजारों साल पहले से विरासत में मिला है, जब उन्हें बड़े और अधिक खतरनाक मांसाहारियों से सावधान रहना पड़ता था। कुछ लोगों का मानना है कि भालू मानव उपस्थिति को आग्नेयास्त्रों या अन्य हथियारों से जोड़ने लगे हैं, जिससे वे डरने लगे हैं।