Elephant Information In Hindi हॅलो दोस्तों ! हम आज की पोस्ट में हाथी के बारे में जानकारी लेने वाले हैं । हाथी पृथ्वी पर मौजूद सबसे विशाल जानवरों में से एक जानवर है । हाथी को धरती पर सबसे ताकतवर जानवर भी माना जाता है । हाथी एक जंगली जानवर है । हाथी को अंग्रेजी में Elephant बोलते हैं । Elephant यह शब्द लॅटीन भाषा के एलिफस शब्द से आया है ।
हाथी की पूरी जानकारी Elephant Information In Hindi
हाथी उसके बड़े शरीर और सोंड के लिए प्रसिद्ध हैं । लगभग हाथी दुनिया के सभी जगहों पर होते हैं । बहोत पेहेले जमाने से पृथ्वी पर होने वाले इस हाथी को बहोत महत्त्व हैं । हाथी ज्यादा से ज्यादा 100 सालों तक जी सकता हैं । हाथी बहोत ही बुद्धिमान प्राणी होता हैं ।
हाथी की शारीरिक संरचना –
हाथी को धरती पर सबसे बड़ा जानवर माना जाता है । हाथी को चार पाय , एक पुंछ , एक सुंड , दो ऑंखे , मुंह के बाहर दो लंबे दांत , मुंह के अंदर 24 दांत होते हैं । हाथी के हल्के और गहरे स्लेटी रंग के होते हैं ।
हा थे उसके लंबे सुन के सहायता से पानी पीते हैं और भोजन खाते है , हाथी की उंचाई लगभग 10 फुट होती है । हाथी के आगे के पैरों में 4 नाखून होते हैं और पीछे के पैरों में 3 नाखून होते हैं हाथी का वजन 5000 किलो तक होता है हाथी केस उनका वजन 130 किलो तक होता है ।
हाथी का खाना –
हाथी जंगलों में रहते हैं और पत्तियां , छोटी टहनिया , फल खाते हैं । पालतू हाथी गन्ने , केले , रोटी खाते हैं । हाथी शाकाहारी प्राणी हैं । हाथी दिनभर खाते ही रहते हैं । हाथी एक दिन में करीब 120 किलो तक खाना चटकर खाते हैं । हाथी जब कैद में होते हैं तब साग , घास , गाजर , गोभी , सेब यह सब खाते हैं । हाथी एक दिन में 200 लीटर तक पानी पिता हैं ।
हाथी का उपयोग –
हाथी बहोत ही उपयोगी प्राणी हैं । हाथी के द्वारा प्राणीयोंकी शिकार भी की जाती हैं । शिकारी हाथी के उपर बैठकर शिकार करता हैं । हाथी की हड्डियाॅं और इसकें दाॅंतों का उपयोग कंघी , चूडियाॅं , ब्रश , चाकू के हैंडल बनाने के लिए किया जाता हैं ।
हाथी पूरे जीवन के साथ मृत्यु के पश्चात भी काफी उपयोगी प्राणी है । हाथीयों का उपयोग सर्कस के लिए किया जाता हैं । हाथीयों का उपयोग भारी सामान उठाने के लिए भी किया जाता हैं ।
हाथी के प्रकार –
1 ) एशियाई हाथीं –
एशियाई हाथी को छोटे कान , लंबी सुंड और दूसरे मोटी त्वचा होती हैं । एशियाई हाथीं अक्सर मिट्टी के गड्ढों में डुब जाते हैं और अपने शरीर पर गंदगी फेंकते हैं । इसके वजह से इन हाथियों के त्वचा अक्सर धूल के परत से ढग जाती हैं और यह धूल की परत के स्किन के लिए सनस्क्रीन का काम करती है और स्किन को सनबर्न से बचाती है ।
महिला एशियाई हाथी को दांत की कमी होती हैं ।औ नर एशियाई हाथींयों को दांत होते हैं । एशियाई हाथीयों के शरीर पर आफ्रीकी हाथीयों के तुलना में ज्यादा बाल होते हैं । एशियाई हाथीं शाकाहारी होते हैं । एशियाई हाथीं 11 फीट लंबा होता हैं । एशियाई हाथीं घास के मैदान में और झाड़ीदार वन में रहते हैं । एशियाई हाथीं ऍलिफस प्रजाती की जाती है जो पश्चिम भारत से लेकर पूर्व में बोर्लियो द्विप तक पायी जाती हैं ।
प्राचीन भारत में इन हाथियों का घोड़ों की तरह सेना में उपयोग किया जाता था । हाथियों को पर्यटकों तथा राष्ट्रीय उद्यान में सवारी करने में भी इस्तेमाल किया जाता है । बहुत साल पहले से इस जानवर को दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में पालतू बनाया गया है और बहुत कामों के लिए इन हाथियों का उपयोग किया जाता है ।
एशियाई हाथीं दूसरा सबसे बडा़ भूमि – पशु है । यह हाथी 80 साल तक जीते हैं । यह हाथी दिन में 300 किलो घास और पत्तियां खाता हैं । इन हाथीयों को दलदली पौधे पसंद आते हैं । एशियाई हाथी बहोत मिलनदार होते हैं । यह हाथी लोगों के साथ अच्छा व्यव्हार करते हैं ।
आफ्रिकन हाथी –
आफ्रिकन हाथी शाकाहारी प्राणी हैं और समुह में रहते हैं । आफ्रीकी हाथी पृथ्वी पर चलने वाला सबसे बडा़ जानवर हैं । यह हाथी 3 मीटर तक उंचा हो सकता हैं और इसका वजन 900 किलो से 3500 किलो तक हो सकता हैं । आफ्रिकी हाथी की सुंड दो भुजाओं वाली होती हैं । इसको बडे़ कान , पैर , पंजे और खुर के आकार के उतक होते हैं ।
यह हाथी फल , पत्ते , फूल , छाल खाते हैं । यह हाथी लगभग 70 साल तक जीवित रहते हैं । आफ्रीकी हाथी के दो प्रकार हैं – सवाना हाथी और वन हाथी । सवाना हाथी वन हाथी से बड़े होते हैं । वन हाथी के रंग गहरे होते हैं । सवाना हाथी घास और मैदानों में घुमता हैं । और वन हाथी पश्चिम और मध्य आफ्रीका के भूमध्यवर्ती जंगलों में रहते हैं ।
भारतीय हाथी –
भारतीय हाथी एशियाई हाथीं की उपजाती हैं । इनमें ज्यादा अंतर नहीं है । भारतीय हाथियों के कान आफ्रिकी हाथियों के मुकाबले छोटे होते हैं और माथा चौड़ा होता हैं । और सुंड आफ्रिकी हाथी से ज्यादा बड़ी होती हैं । भारतीय हाथी की लंबाई 21 फूट तक होती हैं । सबसे लंबा भारतीय हाथी 26 फूट का था ।
भारतीय हाथी को मनुष्य के लिए सबसे बडा़ खतरा हैं । शिकार से भारतीय हाथी को धोका हैं । इस हाथी के सुंड में हड्डी नहीं होती । पुरी सुंड 40,000 मांसपेशियों में बनी होती हैं । यह गर्मी के दीनों में प्रतिदिन 200 लीटर पानी पी सकते हैं । यह हाथी हर दिन 19 घंटे खाता हैं
हमने आज की पोस्ट में हाथी के बारे में जानकारी ली । आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर किजीए । धन्यवाद !
यह भी जरुर पढ़े :-
- दीवाली पर 10 लाइन
- गोपाल कृष्ण गोखले पर 10 लाइन
- मोतीलाल नेहरु पर 10 लाइन
- प्यार पर 10 लाइन
- जीवन पर 10 लाइन `
दुनिया का सबसे बड़ा हाथी कौन है?
आज तक का दर्ज किया गया सबसे विशाल हाथी सन् 1955 ई॰ में अंगोला में मारा गया था। इस नर का वज़न लगभग 10,900 किलो था और कन्धे तक की ऊँचाई 3.96 मी॰ थी जो कि एक सामान्य अफ़्रीकी हाथी से लगभग एक मीटर ज़्यादा है। इतिहास के सबसे छोटे हाथी यूनान के क्रीट द्वीप में पाये जाते थे और गाय के बछड़े अथवा सूअर के आकार के होते थे।
हाथी किसका प्रतीक है?
भारत और एशिया के अन्य भागों में, हाथियों को सौभाग्य और संतोष के प्रतीक के रूप में पूजा जाता है। शक्तिशाली और बुद्धिमान दोनों होने के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या कार्यस्थल पर हाथी की तस्वीर लगाना लाभकारी होता है
हाथी कितने घंटे सोते हैं?
एक दिन में करीब 4 से 5 घंटे के लिए सोता है
एक हाथी की उम्र कितनी होती है?
जंगली एशियाई हाथी 62 से 65 साल तक जीते हैं जबकि पालतू हाथी को अगर अच्छी देखभाल मिले तो वह 80 साल तक जी सकता है।