Reality Life Quotes In Hindi

Reality Life Quotes In Hindiजीवन तो सभी को एक जैसा ही मिलता है, फिर भी लोगों के जीने में कितना अंतर आ जाता है। ऐसा होता है लोगों का अपने जीवन के प्रति नजरिए की वजह से, वरना जीना तो सभी को आता है। अक्सर हम जीवन में दिशाहीन हो जाते हैं। जिसके चलते अपने जीवन को उस मोड़ पर ले जाते हैं, जहां आस पास खुशियों का कोई ठिकाना नहीं होता। जीवन में आशाओं के पूरे ना होने से तनाव भी आने लगता है। ऐसे में हौंसले देने वाले दो बोल सुनने को मिल जाए तो इंसान धन्य हो जाता है।

समय का खेल भी क्या निराला है.भरी जेब ने दुनिया से पहचान करवाई, और खाली जेब ने इंसानों की.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
इससे औकात का पता चलता है,
जब हाथ बढ़ते है उठाने को,
तब अपनों का पता चलता है.

दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को सफल बनाता हैं।

ज़िन्दगी किसी की आसान नहीं होती है !!
इंसान का हौसला उसे जीने की राह देता है !!

याद रखो मनुष्य तब तक नहीं हार सकता !!
जब तक की वो खुद न हार मान ले !!

टूटा हुआ सपना और रूठा हुआ अपना !!
जीवन में बहुत तकलीफ देती हैं !!

हजारों उलझने राहों में,और कोशिशे बेहिसाब !!
इसी का नाम है जिंदगी , चलते रहिए जनाब !!

ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता है !!
और आसान करने के लिए समझना पड़ता है !!

बिना किताबों की जो पढ़ाई सीखी जाती हैं !!
उसे जिंदगी कहते हैं !!

हर किसी का दिल पैसे से ही नहीं !!
इनसाननित से भी जीत सकता है !!

बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले !!
क्योंकि दुनिया अब दिल से नी दिमाग से रिश्ते निभाती है !!

इंतज़ार मत करो आजकल किसी भी चीज़ का !!
जितना तुम सोच रहे हो जिंदगी उस से कहीं तेज़ चल रही है !!

देखा है मैने ज़िन्दगी को कुछ इतने करीब से !!
के तमाम चेहरे लगने लगे है मुझे अजीब से !!

ज़िन्दगी तेरा पीछा करने में लोग !!
इतना चलते है की मर जाते है !!

सब कुछ छोड़ दिया हूँ ज़िन्दगी में !!
बस जीने का उम्मीद नहीं छोड़ा हूँ !!

जब मनुष्य मन पर अपने अंकुश नहीं कर पाता है !!
तो ज़िन्दगी उसके मन पर सिर्फ पछतावे को छोड़ जाता है !!

हर एक पल ज़िन्दगी का कुछ न कुछ सभी को सिखा जाता है !!
बीता हुआ कल आने वाले कल के लिए बहुत कुछ समझा जाता है !!

जिंदगी की किताब में धैर्य का कवर होना जरुरी है !!
क्यूँ की हर पन्ने को बांधकर रखता है !!

कमाल की साजिश हो रही थी खिलाफ हमारे, वो दुश्मनों संग मिल कर बन रहे थे ख़ास हमारे।

उम्र बीत जाती है बाप की बेटे के लिए और बड़ा होते ही बेटा कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।

कड़वा है मगर सच है जनाब अपने कब पराए, और पराए अपने कब बन जाते है पता ही नहीं लगता।

सच है पर कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से निभा लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।

मेरे होठों की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।

तेवर नहीं मानो कपड़े हैं जैसे ज़रुरत के हिसाब से बदल जाते हैं।

सच ना हो मानो दवा हो कोई हर किसी की जुबां को कड़वा लगता है।

वो खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम बांटा करते थे।

ज़रा संभाल कर रखा कीजिए अपने ज़ख्मों को, आज कल लोग मरहम और महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।

अरसे हो गए उस अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार बातें किया करते थे।

कम्बख्त प्यार भी उतना ही वक़्त तक रहता है जब तक तुम्हारे अंदर हो।

रिश्ते को बनाए रखने में मेहनत दोनों ने की थी बस फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने दिमाग लगा रखा था।

घाव लगे फिर भी दिखाना मत लोग आएँगे मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर नमक लगा कर जाएंगे।

कर लेना प्यार दिल से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।

सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं

ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है लोगों की पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

कोई आपका हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं छीन सकता है।

हकीकत के रूबरू हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं सपना था मेरा।

रूह निकल कर राहों में फरार हो गई उसे यक़ीन नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से इश्क़ नहीं हुआ।

मोहब्बत का इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब ख़त्म हुई मुझे भी खबर ना लगी।

सब अपने बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल भर में पराया कर देते हैं जब अपना काम बन जाता हैं।

मैं हर गम की बैठक में जिनके साथ बैठा था आज मुसीबत के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ खड़ा नहीं है।

ज़िन्दगी ख़त्म हो जाती है लोगों की पर लोग जीना शुरू नहीं कर पाते।

ख्वाहिशे रखना अच्छी बात हैं जीवन में, लेकिन जरुरत से ज्यादा ख्वाहिशे जीवन को कठिन बना देती है।

दीवार पर लगी हर ईट यही सोच रही होती है कि मकान उसके दम पर खड़ा है.

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्यकि शाबाशी और धोखा दोनों पीठ पीछे ही मिलते है.

लोग अक्सर ये सोच सोच रोते और दुखी होते रहते है की वो साथ छोड़ गया या छोड़ गई सब धोके बाज़ है. तो जनाब ऐसा है

जिंदगी की रेस मे जो log apko दौड़ कर नहीं हरा पाते वही लोग आपको तोड़ कर हराने की कोशिस करते हैं

जरूरतों के हिसाब से लोगो के बात करने का तरीका भी बदल जाता है.

यूँ तो जिंदगी मुश्किलों से भरी है कब तक जिंदगी को कोसते रहोगे एक बार खुद मजबूत बन कर तो देखो यक़ीनन जिंदगी खुद आसान लगने लगेगी.

जीवन मे कुछ भी रखना लेकिन किसी दूसरे से उम्मीदें मत रखना क्योंकि सबसे ज़ादा दुःख इन्ही उम्मीदों के टूटने से ही होता है.

“हम सोचते थे ज़िन्दगी
बदलने में बहुत समय
लगेगा ! पर क्या पता था
बदलता हुआ समय ज़िन्दगी
बदल देगा !!”

“अपनी ज़िन्दगी में वही
इंसान कामयाब है !
जिसे टूटे को बनाना
और रूठें को मनाना आता हैं !!”

“जिन्हें किसी चीज़ का
लालच नहीं होता है !
वो ज़िन्दगी में अपना काम
बहुत ज़िम्मेदारी से करते हैं !!”

“अगर आप में अहंकार है
और आपको बहुत गुस्सा आता है !
तो ज़िन्दगी में आपको किसी
और दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं !!”

“ज़िन्दगी में आदमी को
केवल अमीर नहीं होना चाहिए !
उसके पास ज़मीर भी होना चाहिए !!”

“अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो!
जिनका दिल चेहरे से ज़्यादा खूबसूरत हो !!”

“हर रिश्ते का नाम हो
ये ज़रूरी तो नहीं !
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी
हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं !!”

“कहते हैं बुरा वक़्त सबका आता है !
पर कोई निखर जाता है तो कोई बिखर जाताहै !!”

“ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!

“तूफ़ान का आना भी बहुत ज़रूरी है ज़िन्दगी में !
पता तो चलता है कौन हाथ पकड़े रहता है कौन
छोड़ देता है !!

“ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ
अपने किरदार को निभाओ !
कि पर्दा गिरने के बाद भी
तालियां बजती रहें !!”

“ज़िन्दगी में मित्र और चित्र अगर दिल से
बनाओगे ! तो उनके रंग ज़रूर निखर कर आएंगे !!”

“अपनी ज़िन्दगी को अक्सर वही लोग बदलते हैं !
जिन्हें दुनिया कुछ करने काबिल नहीं समझती !!”

“हमें अपनी ज़िन्दगी में अक्सर वही चीज़े पसंद
आती हैं ! जिनका मिलना बहुत मुश्किल होता है !!”

झूठ ही मददगार बनते है लोग, मदद करते नहीं और सच्चे यार बनते हैं लोग।

हाँ है वक़्त अपनी मर्ज़ी का मालिक, कहीं आने के लिए वो किसी की गुलामी नहीं करता।

लाख बुराई अंदर है मेरे, पर मेरे अंदर किसी के लिए मेल नहीं है।

सुबह जो छलके जाम तो बिलकुल शाम तक चले, बाते बहुत हुई बस मेरे नाम से शुरू हुए और तेरे नाम तक चले।

सच्ची इबादत का घर है मोहब्बत वकालत नहीं चलती इस मोहब्बत की अदालत में।

आँखे चाहे जितनी मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का चश्मा दिखाता है।

शायद जो तू ना होती तो शायर हम ना होते शायद।

ज़िन्दगी जीने का तरीक़ा एक है की इसे किसी के तरीके से मत जियो।

लोग काम हिम्मत से लिया करते हैं पर अपनी कामियाबी का श्रेय क़िस्मत को दिया करते हैं।

सब दिन अच्छे हैं बस वो दिन बेकार है, जिस दिन आप बेकार में ही परेशान हो रहे हों।

इतनी जलन तो लोगों को गर्मियों में भी नहीं होती, जितनी जलन उन्हें दूसरों की कामियाबी देख कर होती है

सेवा और मदद में फ़र्क़ है सेवा कैमरे के आगे होती है, और मदद कैमरे के पीछे।

ज़िन्दगी कितनी आसान हो जाती, अगर इंसान उनसे पीछा ना छुड़ा कर उनका मुक़ाबला करता।

बात करने के लिए वक़्त होना ज़रूरी नहीं मन होना ज़रूरी है।

तजुर्बे का पता शरीर से नहीं ज़मीर से लगता है।

अपना भला करना तब तक सही है, जब तक दूसरे का बुरा ना हो रहा हो क्यूंकि खुद्दारी और खुदगर्ज़ी में फ़र्क़ होता है।

कम में गुज़ारा कर लेना पर हाथ फैला कर ज्यादा के लिए गुज़ारिश मत करना।

जीवन को ख़ुशी से बिताना है तो किसी से कभी कोई उम्मीद मत रखना, और बिना सोचे समझे किसी से वादा मत करना।

आप लोगों के लिए 99 कार्य कर दीजिए पर वह आप से इस बात से नाराज़ रहेंगे की आपने उनका एक काम नहीं किया।

फ़र्क़ है अमीर और पैसे वालों मे, अमीर अपने दम पर बना जाता है पर पैसे वाले लोग अपने पिता के दम पर बनते है।

ज़रूर कसर बाकी रही होगी कोशिश में तेरी, वो खुदा देर करता है ना-इंन्साफी नहीं करता।

ज़िन्दगी में मौके मिलते रहेंगे अगर आप उन्हें ढूंढते रहेंगे।

आपको आपका प्रतिद्वंदी या मुश्किलें नहीं हराती, आप को कोई हराता है तो वह है आपका अपना मन।

जीवन काल्पनिक नहीं वास्तविक है, इसीलिए कल्पना मत कीजिए कर्म कीजिए।

ज़िन्दगी में कामियाब होने के लिए एक बात हमेशा याद रखना कामियाबी पहचान बढ़ने से नहीं पहचान बनाने से मिलती है।

हमे सफल होने के लिए वक़्त मिलता है, पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह सोचने में लगा देते हैं।

गलतियां तो होती ही है सीखने में, बिना लड़खड़ाए कोई चलना नहीं सीखता।

बातें बनाना बंद कीजिए और ज़िन्दगी बनाना आरम्भ कीजिए।

सकारात्मक सोच वालों को कोई ज़हर नहीं मार सकता, और नकारात्मक सोच वालों को कोई दवा ठीक नहीं कर सकती।

कुछ ऐसा कर दिखाओ की दुनिया आप को कोसे नहीं अपितु किताबों में खोजे।

अपने सपने मत मारो क्यूंकि हत्या पाप के सामान है।

लोग आपके सपनो को सिर्फ सपना ही कहेंगे, जब तक आप उन्हें अपने सपनो को साकार करके नहीं दिखा देते।

चमत्कार मेहनत करने पर होते हैं मन्नत करने पर नहीं |

आप तैरना एक नहर में सीख सकते है, परन्तु सबसे बेहतर तैरना केवल एक समुन्द्र में ही सीख सकते है।

पहचान से मिला काम थोड़े बहुत समय के लिए साथ रहता है, लेकिन काम से मिली पहचान उम्रभर साथ रहती है।

अंदाज़े का इस्तेमाल अंधे करते हैं, कामियाबी पाना चाहते हो तो आत्मविश्वास के साथ चलना।

उसकी परिस्तिथि कभी खराब नहीं होती, जो स्तिथि को समझ कर प्रतिकिर्याकरते हैं।

जिंदगी में लोग आपका तब तक ही साथ देंगे जब तक उनका मतलब पूरा नहीं हो जाता।

जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, वह व्यक्ति अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं होता।

आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है या आदमी।

हमें सुख नहीं मिल सकता यदि विश्वास किन्ही और चीजों में करे और अमल किन्ही और चीजों पर।

पैसा कमाने के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि पैसे खर्च करने के लिए जिंदगी में वक्त ही ना बचे।

ज़िन्दगी वो नहीं होती तो ख्वाबों में होती है ज़िन्दगी वो है जो हकीकत में घटती है।

हकीकत नज़रअंदाज़ की जा सकती है मगर उसे छुपाया नहीं जा सकता।

Leave a Comment