Life Quotes In Hindi

 Life Quotes In Hindi दोस्तों आज हम लाये है आपके लिए Life Quotes in Hindi जो आपकी जिंदगी को एक अच्छी दिशा देने में बहुत मदत करने वाले हैं । जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन उसको एक अच्छी दिशा देना बहुत जरुरी है । जिंदगी के यह अनमोल विचार आपको जिंदगी जीना सीखा देंगे । दोस्तों हम ये नही कह सकते की आपकी life बदल देंगे लेकिन यह Life Quotes Hindi आपकी बहुत help करेंगे तथा आपको अंदर से मजबूत कर देंगे और आपको एक अच्छा रास्ता जरुर देखायेंगे ।

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाये,
उतना नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाये !

वक्त क्या है उनसे पूछिए,
जो रोज बची तनख़्वाह गिनते हैं !

जहाँ आप कुछ नहीं कर सकते,
वहाँ भी एक चीज जरूर कीजिए कोशिश !

टेंशन उतना ही लो जितने में काम हो जाएं,
उतनी नहीं कि जिंदगी ही तमाम हो जाएं !!

एक सच यह भी है कि,
बिना लोगों द्वारा आलोचना के,
सफलता की सीढ़ी नहीं चढ़ी जा सकती !

जीवन में दुनिया को नही अपने आप को बदलो,
दुनिया तो अपने आप बदल जायेगी !

जिसके पास उम्मीद और आस है,
वो जिंदगी के हर इम्तेहां में पास है !!

इतनी जल्दी दुनिया की कोई चीज,
नही बदलती जितनी जल्दी इंसान की,
नीयत और नजरे बदल जाती है !!

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है !

रास्ता सही होना चाहिए क्योकि,
कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है !

चमक सबको नजर आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता !

रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है !

जिन्दगी में इतनी तेजि से आगे दौड़ो की,
लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो मे ही,
आकर टूट जाए !

जिन्दगी की सच्चाई यही है कि,
ठोकर लगने पर ही इंसान चलना सीखता है !

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,
लोगो की बातो को दिल से लगाना छोड़ दो !

दुनिया को अक्सर वो लोग बदल देते हैं,
जिन्हे दुनिया कुछ करने लायक नहीं समझती !

घमण्ड किसी का नही रहा,
टूटने से पहले तक गुल्लक को भी लगता है,
की सारे पैसे उसी के हैं !

यदि लक्ष्य ना मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियां बदलते हैं जड़े नहीं !

अगर कोई आपको धोखा दे तो,
उसका भी दिल से धन्यवाद करो,
क्योंकि वहीं लोग आपको,
सोच समझकर भरोसा करना सिखाते हैं !

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !

अगर सफलता पे राज करना चाहते हो,
तो मेहनत की गुलामी करनी ही पड़ेगी !

अगर इंसान को अपने सपनो को सच करना है,
तो पहले उन सपनो को उसे देखना होगा !

तुम चलने की तैयारी तो करो ,
मंज़िले बाहें फैलाकर,
तुम्हारे इंतजार में खड़ी हैं !

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है,
तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार !!

किसान की भी क्या दुविधा छत टपकी है,
उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है !!

क्यों डरते हो जिंदगी में क्या होगा,
जो भी होगा तजुर्बा ही होगा !!

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

चेहरा तो साफ करलें आईने को गंदा बताने वाले,
हर वक्त सामने वाला ही खराब नहीं हुआ करता !

जिंदगी में हौसला कभी मत हारना मेरे दोस्त,
क्या पता हौसला भी तेरे हारने का ही इंतजार कर रहा हो !

हार तो वो सबक है जो आपको,
बेहतर होने का मौका देगी !!

जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहे !

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है !!

बात तो सिर्फ जज़्बातो की होती है वरना,
मोहब्बत तो सात फेरों के बाद भी नहीं होती !!

जो रुक-रुक के चलता है !
वो सफलता के मुकाम तक जल्दी से नहीं पहुँचता है !

मेहनत करना आप का काम,
बाकी सब ऊपर वाले के नाम !

पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं !

चुप रहना ताकत हैं मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत हैं मेरी मजबूरी नहीं !

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,
वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता !

जिद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में,
उसे हासिल करना सीखो !

आजाद रहिये विचारों से लेकिन,
बंधे रहिये संस्कारों से !!

गुस्सा एक ऐसी चीज हैं,
जो दूसरों का नुकसान करें या न करें,
लेकिन आपको खुदको नुकसान जरूर पहुचायेंगे !

जरूरतों के हिसाब से लोगो के बात,
करने का तरीका भी बदल जाता है !

खैरियत पूछने वाले तो बहुत मिलेंगे,
तलाश उसकी करो जो ख्याल भी रखे !

जिन्दगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
लेकिन किसी के विश्वास का नहीं !

किसी पेड़ के कटने का किस्सा ना होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा ना होता,
उफ ये अपने !

परेशां हूँ की परेशानी नहीं जाती, बचपन तो गया पर नादानी नहीं जाती।

जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है, कि इंसान पल भर में याद बन जाता है।

रुकावटें तो सिर्फ जिन्दा इंसान के लिए हैं, मय्यत के लिए तो सब रास्ता छोड़ देते हैं।

एक  मुसाफिर ने सच ही कहा है, ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है, बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुद जाएँ।

उड़ जाएंगे तस्वीरों से, रंगों की तरह हम, वक्त की टहनी पर हैं, परिंदों की तरह हम।

मन वो सफेद कपडा है जिसे जिस रंग में डुबो दोगे उस पर वही रंग चढ़ जाएगा।

धन खोकर अगर हम अपनी आत्मा को पा सके, तो ये कोई जरा सा भी महंगा सौदा नहीं है।

दुनिया के सारे रास्ते सीधे हैं, मुश्किल तो उन्हें होती है, जिनकी चाल ही तिरछी है।

किसी भी समस्या को देखने का, सबसे अच्छा एंगल त्रिकोण है।

नाराजगी कभी वहां मत रखिएगा जहाँ, आपको ही बताना पड़े की आप नाराज हो।

जिंदगी सिगरेट की तरह होती है, एंजॉय करो वर्ना, सुलग तो रही ही है, खत्म तो वैसे भी हो जाएगी।

time और needs बलदते ही सब के चेहरे बेनकाब हो जाते है, पता नहीं या तो हम में कुछ कमी आ जाती है या वो Acting अच्छी करने लगते है।

Life में समझदार होने के लिए बहुत से समझौते करने पड़ते है।

जितना मेहनत जिसने किया है, Life ने उतना उसको दिया है।

तेरे बिना Life जीना तो दूर की बात है, सोचने से भी भयानक लगता है।

खुदा ने बहुत सी अच्छी चीज बनाई है उस में एक हमारा दिमाग भी है, बस उसे Use करने के लिए बता देता तो हम भी करोड़पति बन जाते।

ज़िंदगी और Swimming में एक चीज Common है तैर गए तो पार नहीं तो बीच मझदार।

Life के तेरे सफर में,मैं हूँ की नहीं ये मुझे मालुम नहीं, लेकिन मेरी सफर ही तब शुरू होती है, जब तुम ज़हन में होती हो।

ज़िंदगी पहेली नहीं एक SAFAR है, समझ जाओ तो ठीक है वरना बहुत SUFFER है।

आज कल लोग Call करना भूल जाते है, लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते।

दिमाग के भी Bandage होने चाहिए, कुछ लोग शरीर से नहीं दिमाग से पैदल होते है।

हालातों ने जो Chapter सिखाया है उसके एक एक शब्द याद रहते है।

Successful बनाना है तो Alert रहिये दुनिया आपको Smart बना देगी।

यदि आप सच बोलते हैं तो आपको कुछ याद रखने की ज़रुरत नहीं रहती।

उस काम का चयन कीजिये जिसे आप पसंद करते हों, फिर आप पूरी ज़िन्दगी एक दिन भी काम नहीं करंगे।

तीन चीजें अधिक समय तक नहीं छुप सकती, सूरज, चंद्रमा और सत्य।

जितना मैंने सोचा था, ज़िन्दगी उससे कहीं छोटी हैं।

जीवन में सबसे कठिन कार्य यह है की कौन से पुल को पार करें और कौन से पुल को नष्ट करें।

वक्त के साथ चलते रहो
सफलता तुम्हारे पीछे जरूर आएगी

अगर इन्सान सही वक्त पर
अपने रिश्ते नहीं संभाल पाता
तो वक्त भी उनके पास
रिश्ते टीकने नहीं देता है!..

जिंदगी में जिस किसी को भी
वक्त दो… तो दो बार
अच्छी तरह से जरूर सोच लो
कि क्या आप जिससे वक्त दे रहे हो
वह उसके लायक है!!….

जिंदगी में किसी समय
अगर समस्या कठिन हो तो…
समस्या को समय दो
समय आने पर समस्या
अपने आप सुलझ जाएगी…

वक्त की भले ही आंखें नहीं होती
लेकिन वक्त…
सब कुछ देख रहा होता है!….

वक्त के हाथों में
वो ताकत होती है कि
वो हर इंसान को
अपने हिसाब से नचा सकता है…

जो समय के साथ चलता है…
वह दुनिया में अक्सर
समय से आगे दिखता है!…

समय कभी भी, किसी भी हाल में
कहीं नहीं रुक सकता…
उसे पकड़ने की कितनी ही कोशिश करो
हाथों से फिसल ही जाता है…

जो व्यक्ति समझदार होता है
वह अपनी सूझ बूझ से
सब कुछ सीख जाता है…
और नासमझ व्यक्ति को
वक्त की ठोकरें
सब कुछ सिखा देती है…

जरूरी नहीं कि…
जिंदगी के हर फैसले
हम खुद ही ले सके
कुछ फैसले हमें
वक्त पर भी छोड़ देने चाहिए…

ए इंसान…
अच्छे वक्त पर इतरा…
ना बुरे वक्त पर दुखी हो…
हर समय में तू अपने अंदर
समभाव बनाए रख…

कभी-कभी लगता है कि…
वक्त बहुत धीरे चल रहा है
लेकिन गौर से देखिए…
वक्त तो अपने वक्त पर ही
चल रहा होता है!..

जिंदगी से
जितना जितना समय कट रहा है!!..
हमारी जिंदगी का
उतना उतना समय घट रहा है!!…

जिन्दगी में अगर
हमारा कोई अपना है
तो वह है “वक्त”
वक्त हमारा है तो
सब हमारे हैं।

“वक्त अच्छा” हो
तो “गैर” भी अपने हैं!…
“वक्त बुरा” हो
तो “अपने” भी गैर है!…

जिंदगी को हर पल
जी भर के जी लो…
क्या पता वक्त कल यह पल
साथ लाए या ना लाए!!…

हर वक्त टिक टिक
कहने वाली घड़ी
न खुद कहीं टिकती है
ना तुम्हें रुकने का इशारा देती है…

वक्त का एक उसूल है
इसके साथ चलो,
तो वो तुम्हे आगे बढ़ा देता है…
अगर इसके साथ ना चलो
तो वो तुम्हे पीछे छोड़ देता है…

अगर वक्त जख्म दे देता है
तो मरहम भी वक्त ही लगाता है…

वक्त के इम्तहान कठिन जरूर होते हैं
लेकिन उनका अंजाम
आपकी मेहनत पर निर्भर होता है…

वक्त इंसान को
सब कुछ सिखा देता है…
जो सबक वक्त सिखाता है
वो कोई और नहीं सिखा सकता!!…

यह जिंदगी भर की पढ़ाई
और सारा किताबी ज्ञान
वक्त के सिखाए सबक के आगे
धरे के धरे रह जाते हैं…

वक्त हमेशा एक समान नहीं रहता है…
वह हर किसी के लिए
अपने समय पर बदलता ही रहता है!!…

कभी-कभी कुछ हासिल करने के लिए
सही समय का इंतजार करना
जरूरी नहीं है…
हर समय को सही समझकर
कार्य की शुरुआत कर देनी चाहिए…

वक्त के हाथों में तेज तलवार होती हैं
जो वक्त को तो काट लेती है…
लेकिन उस वक्त में हुई घटनाएं
वैसी की वैसी रह जाती है…

लोग कहते हैं कि…
हर वक्त बदल जाता है
लेकिन लोग यह नहीं कहते…
कि वक्त के साथ-साथ
लोग भी बदलते रहते हैं!…

कभी-कभी जिंदगी का पूरा वक्त
पैसे कमाने में खर्च हो जाता है
और उसके बाद…
जिंदगी को जीने के लिए
ना वक्त बचता है!… ना पैसा!…

जिंदगी का पूरा वक्ता
पैसे कमाने में खर्च कर दिया
और फिर वही पैसा
जिंदगी को बचाने में खर्च कर दिया
तो आख़िर मिला क्या??

वक्त हमेशा
सीधे फैसले कर देता है…
उसे कभी किसी सबूत या
गवाह की जरूरत नहीं होती…

जिंदगी में जो आपकी कीमत जानता है
वह आपको अपना
कीमती समय जरूर देता है!…

जिंदगी जीने का असली सलीका
तो वक्त ही सिखा सकता है..
ना किताबे, न तकदीर, और ना ही
किसी की कहीं बातें सिखा सकती हैं..

जिंदगी में “समय”
मौके कम और धोखे ज्यादा देता है…
इसलिए सही समय पर
सही चीज हासिल कर लो
वरना देर हो जाएगी…

Leave a Comment