New Year Wishes In Hindi नये साल के आगमन के लिए नए साल के शुभकामनाये, हैप्पी न्यू इयर शुभकामनाये, Happy New Year Wishes, Happy New Year 2022 Wishes Status In Hindi, Happy New Year Best Wishes शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपनों के बीच इसे शेयर जरुर करे और उन्हें नये साल की शुभकामनाये संदेश जरुर दे।
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार……
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार,
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 2024 का साल…
नया साल आये बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपरवाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला,
हैप्पी न्यू ईयर
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर..
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…”
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत.
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं.
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें.
“फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए”
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाएं.
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल
हैप्पी न्यू इयर..”
खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है’,
साल तो आते जाते रहते है
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें..
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से |
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से |
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से |
नया साल मुबारक हो..
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर..
“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…”
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2022 का सफर
2023 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं.
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
नए साल की बहुत बहुत बधाईयाँ प्रिय…
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !!
जब भी सोचूं तुझे, दर्द अपना बड़ा लेता हूँ |
फिर हर साल का नया सूरज देख कर मुस्कुरा लेता हूँ |
नया साल मुबारक हो |
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो !!
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं |
आपको आशीर्वाद मिले गणेशजी से
विद्या मिले सरस्वती माता से
खुशिया मिले इस रब से
और प्यार मिले सब से
ये दुआ है हमरे दिल से
” न्यू ईयर मुबारक हो ”
ज़रा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले
हर एक ग़म को भुला देना न्यू ईयर से पहले
ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया
सब को माफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले.
“सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं..”
इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवान आपका दामन ढेर सारी
खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ
आपको नया साल मुबारक हो !
ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।
नया साल मुबारक हो..|
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर!
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना,
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है! हैप्पी न्यू ईयर!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है।
हैप्पी न्यू ईयर!
बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
नव वर्ष की शुभकामनाएं!
इस नये साल में खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रात हो,
रंजिशें नफरतें मिट जाएं सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।
Happy New Year
सुख हो, समृद्धि हो, स्वास्थ्य हो, शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
ये सारी शुभकामनाएं नए साल में सभी पूरी हो।
Happy New Year
मुझे रख दिया छांव में, खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता, अपने पिता के रूप में।
Happy New Year
चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाये,
कभी नहीं खोते है अपना आपा,
नए साल की मुबारक हो आपको पापा।
आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”,
भला इससे बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।
आपको नववर्ष की बधाई ही बधाई।
खुशियों के दीप जलते रहें,
आप यूं ही मुस्कुराते रहें,
हैप्पी न्यू ईयर पापा,
आप सदा सपने सजाते रहे।
चाहे कैसी भी मुश्किल आ जाये,
कभी नहीं खोते है अपना आपा,
नए साल की मुबारक हो आपको पापा।
जो भूले न भुला सके प्यार,
वो है मेरे प्यारे पापा का प्यार,
दिल में जिनके मैं हूं,
और वो हैं मेरा सारा संसार। हैप्पी न्यू ईयर!
सपने जो कभी असंभव लगते थे,
लेकिन आज आपके सपोर्ट,
और मोटिवेशन के कारण पूरे हो गए है।
नए साल की मुबारकवाद
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे…
Happy new year Friend!
हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिए,
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की,
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं,
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आप के परिवार कोनये साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की बोछार दोस्ती है,
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते है,
पर सदा बहार होती दोस्ती है। हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से। नया साल मुबारक हो दोस्त!
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये,
आप इस साल कुंवारे न रहे,
आपका रिश्ता लेकर,
आपकी सास आ जाये!
नए साल की शुभकामनाएं!
नए साल पर अगर कोई आपको बेवकूफ कहे तो,
नाराज मत होना,
गुस्सा मत होना,
दुखी भी मत होना,
रोना भी नहीं…
चुपचाप कुर्सी पर बैठना और सोचना…
… साला इसको कैसे पता चला। Happy New Year Dost!
एक तो आप मुस्कराते बहुत हो,
सुना है शरमाते भी बहुत हो,
दिल तो चाहता आप को
Happy New Year के दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन सुना है कि…
आप खाते भी बहुत हो… इसलिए दावत कैंसिल।
आंसू तेरे निकले और आंखें मेरी हों,
दिल तेरा धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे दोस्ती अपनी इतनी गहरी हो जाए,
कि…लोग तुझे पीटें और गलती मेरी हो….!!
यारों नया साल शुरू होने वाला है,
कोई गलती,
गुस्ताखी या खता हो गई हो तो,
टेंशन मत लेना…
माफी मांग लो मैं आज अच्छे मूड में हूं…
आई है बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आए खुशियां और दूर जाएं गम,
चारो तरफ नववर्ष की खुशियां हैं छाई,
आपको नववर्ष की बहुत बहुत बधाई।
सुख-समृद्धि आए घर,
खुशहाली हो आपके चारों और,
इस नए साल में आप जो भी मांगे,
वो मुराद पूरी हो आपकी इस वर्ष।
नए साल की नई उम्मीदें,
नए उत्साह के साथ हो जीवन की शुरुआत,
मिले सफलता, खुशियां अपार,
यही दुआ है मेरे यार।
उदास लम्हों को भूल जाना,
तूफान में तुम संभल जाना,
हर एक जिंदगी की खुशी बन जाओ,
नये साल में खुशियों की बहार ले आओ।
नया साल मंगलमय हो।
जीवन की अपार खुशियां मिले आपको,
अपनों का प्यार मिले आपको,
हर काम में सफलता मिले आपको,
नया साल मुबारक हो आपको। नया साल मंगलमय हो।
दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नया साल मंगलमय हो!
जीवन हो आपका महकते फूल,
जो करें दुआ, वो हो जाए कबूल,
हर दुआ पूरी करना खुदा, न जाना भूल। नया साल मंगलमय हो।
सज रही खुशियों की महफ़िल,
सज रहे खुशहाल,
सलामत रहे आपकी जिंदगी,
मुबारक हो नया साल।
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा।
उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना।
हैप्पी न्यू ईयर।
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की,
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है। हैप्पी न्यू ईयर।।
इस रिश्ते को यूं ही बनाए रखना,
दिल में यादों के चिरागों को जलाए रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2022 का,
बस ऐसा ही साथ 2023 में भी बनाए रखना!!
Happy New Year My Love.
आये नया साल बन के उजाला,
खुले आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करते है ये आपका चाहने वाला। हैप्पी न्यू ईयर।।
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं। हैप्पी न्यू ईयर डियर..।।
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
Happy New Year Love
दिल में चाहत का दीया जलाये रखना,
चाहे कितने भी अड़चने आये,
तुम मुझसे साथ बनाए रखना,
मुझे नये साल से कोई मतलब नहीं,
बस तुम मेरी नाम की बिंदिया सजाये रखना,
हैप्पी न्यू ईयर डियर..।।
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं में,
Happy New Year Dear
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो,
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ ।
Happy New Year
5. इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,गम न दे खुदा आप को कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
Happy New Year
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम,
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम।
Happy New Year
नये साल में खुशियों के दीप जलाऊंगा,
मेरी जान, चाहे कितनी भी मुश्किलें हो,
तुमसे रिश्ता मैं हर हाल में निभाऊंगा।
Happy New Year।।
जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये।
Happy New Year
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपके दरवाजे पर आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नववर्ष बार-बार।
हैप्पी न्यू ईयर!
नई उम्मीदें, नई आशाओं से भरा हो ये नया साल
नई खुशियां, नई तरंगों से भरा हो ये नया साल।
हैप्पी न्यू ईयर
गुलों की शाख से खुशबु चुरा के लाया है,
गगन के पांव से घूंघरू चुरा के लाया है,
थिरकते कदमों से आया है नया साल,
जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियां चुरा के लाया है।
हैप्पी न्यू ईयर
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई,
एक कल्पना, एक एहसास,
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत,
नववर्ष मंगलमय हो।
फूल खिलते रहे आपकी जिंदगी की राह में,
खुशी चमकती रहे आपकी पनाह में,
हर कदम में मिले खुशी की खुमार आपको,
ये ख़ास देता है नए साल की शुभकामनाएँ आपको।
मुबारक हो आपको नववर्ष का महीना,
चमको तुम जैसे तारों का नगीना,,
पतझड़ न आए आपकी जिंदगी में,
बस यही है दोस्त आपके लिए हमारी दिली तमन्ना। हैप्पी न्यू ईयर
हाथ उठाकर दुआ करते हैं,
नए साल की सुबह के साथ
आपके जीवन में खुशियां अपरंपार।
हैप्पी न्यू ईयर
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई
नए साल में खुशियों की फुहारें हों,
प्रेम और स्नेह से भरे दिन और सुकून की रातें हों,
रंज-ओ-गम और नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
आने वाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहे, ईश्वर आपको और ज्यादा कामयाब बनाए। इसी दुआ के साथ आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
कल करे सो आज कर, आज करे सो अब, नेटवर्क बिज़ी हो जाएगा तो विश करेगा कब? इसलिए सभी को एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर।
इतिहास गवाह है…जब भी कोई नया साल आया है तो…एक साल से ज्यादा नहीं टिक पाया है….
लम्हा-लम्हा वक़्त गुज़र जाएगा, एक दिन बाद नया साल आएगा, आज ही आपको ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की विशेज़ दे दूं, वरना बाज़ी कोई और मार जाएगा।
दुनिया की हर खुशी आपके कदम चूमे, दुनिया की हर कामयाबी आपके पीछे भागे। यही दुआ करते हैं हम ऊपर वाले से, नया साल आपको बहुत-बहुत भाए।
अच्छी यादों का आचार डालिये और सालो साल रखिये, बुरी यादो की चटनी बनाइए और दो दिन में खत्म कीजिये। नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं …
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला, आपके होने से रोशन हो जहान सारा! हैप्पी न्यू ईयर !!
नए साल में धन की कमी ना आये, आप खूब सारा कमाएं। पॉकेट में भरे तो पॉकेट फट जाये, लूट के भिखारी हमको दे जाए।
ना कार्ड भेज रहा हूँ, ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको, न्यू ईयर और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।
दिलो की धड़कनो को जोर से धड़कने दो,
जो सोये सोये से हैं अरमान अब भड़कने दो,
उठो और देखो ख़ुशी से झूमकर आया हैं नया साल,
खिला दो फूल, तमन्नाओ को महकने दो। हैप्पी न्यू ईयर
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम।
नई उम्मीदें सबके दिलों में जगा देता है नय साल,
नववर्ष की हार्दिक शुभकमाएं।
दुख का एक लम्हा भी,
किसी के पास ना आए,
खुदा करे कि नया साल,
सबको रास आए।
आपके बिना ये साल इतना आसान ना होता…
उम्मीद करते है इस नए साल में भी,
आप हमारा ऐसे ही साथ देंगे…. नया साल मुबारक हो।
नए रंग हों, नई उमंगें, आंखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग, नई बहारें लेकर आएं जीवन में मधुमास नया …
बीत गया जो साल भूल जाएं, इस नए साल को गले लगाएं, करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के, इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं …
2020 तो अब कुछ ही पलों में गुज़र जायेगा, यकीन है हमें नया साल खुशियां ही लाएगा, करिए तोहफे कबूल आप भी नए साल के, वरना मौका ये फिर एक साल बाद ही आएगा, हैप्पी न्यू ईयर 2022
नए साल का स्वागत उत्साह के साथ करें क्योंकि यह हमारी ग़लतियों को सुधारने का दूसरा मौका है। नव वर्ष मंगलमय हो।
नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ। आपको यह नया साल मुबारक हो मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ। नया साल मुबारक हो।
आरंभ का अंत हो जाना नया साल है! गिनती का नंबर बदल जाना नया साल है! वर्तमान का इतिहास बन जाना नया साल है! नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
फिर वही नई उम्मीदें, नई कल्पना लिए, देखते ही देखते फिर से नया साल आ गया। हैप्पी न्यू ईयर।
मिज़ाज मस्ती का, खुश हाल नया लाया है, सुहाने ख़्वाब का कमाल नया लाया है। दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना, तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है।
प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़, सभी दिलों में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश। नव वर्ष की शुभकामनाएं।
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
जो स्वयं के लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे ज्यादा समय निकालते है,
वही इस प्रतिस्पर्धा की दुनिया में सबसे आगे निकल पाते है। नया साल मंगलमय हो।
बुरे वक़्त में भगवान और समय पर भरोसा करना चाहिए,
क्योंकि वक़्त कोयले को “हीरा” और रंक को “राजा” बना देता है। नए साल की शुभकामनाएं।
जीवन कुछ नया करने के लिए आज से बेहतर कुछ नही,
क्योंकि कल कभी आता नही और आज कभी जाता नही। हैप्पी न्यू ईयर।
किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की, जीवन के सारे अंधकार मिटा देती है। हैप्पी न्यू ईयर।
इस दुनिया में हर इन्सान को एक दिन में 24 घंटे का ही वक्त मिलता है,
कोई उस वक़्त को सोना बना देता है तो कोई सोने में गुजार देता है।
अपने जीवन की तुलना किसी के साथ नही करनी चाहिए,
सूर्य और चन्द्रमा के बीच कोई तुलना नही, जब जिसका वक़्त,
आता है तब वो चमकता है,
नया साल मंगलमय हो।
नेक इंसान बनने के लिए उतने ही प्रयास कीजिये,
जितना खूबसूरत बनने के लिए करते है।
हैप्पी न्यू ईयर
लक्ष्य सही होना चाहिए क्योंकि काम तो दीमक भी दिन-रात करती है,
पर वो निर्माण नही विनाश करती है।नया साल मंगलमय हो।
आँखें भी खोलनी पड़ती है रोशनी के लिए,
महज सूरज निकलने से अँधेरा नही जाता। हैप्पी न्यू ईयर!
अगर मेहनत आदत बन जाएँ,
तो कामयाबी किस्मत बन जाती है।
नववर्ष मंगलमय हो!
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं,
की खुद को उनके लिए निसार कर दूं,
करूं मोहब्बत मैं बस तुझसे इतनी,
और अपना ये साल तेरे नाम कर दूं।
सूरज की तरह चमकती रहे आपकी ज़िंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आप,
इन्हीं दुआओं के साथ,
आपको नए साल की शुभकामनाये.…
आपकी दोस्ती हमें इस क़दर प्यारी है,
जिस तरह बिन पानी के मछली बेचारी है,
अब न और कुछ ख़्वाहिश है,
बस आप हर साल हमसे जुड़े रहे,
यही आपसे गुज़ारिश है……
जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें,
हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं,
और हमारा एक शानदार नया साल हो….
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएं दिलों जान से।नए साल की शुभकामनाएं
तेरी मोहब्बत की तलब थी, इसलिए हाथ फैला दिए,
वरना हमने तो कभी अपनी जिंदगी की दुआ भी नहीं मांगी।
हैप्पी न्यू ईयर माई लव
इस नए साल में ये जहां छोड़कर कहीं दूर चले
जहां हमारे प्यार पर कोई न रोक टोक चले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने,
तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले।
हैप्पी न्यू ईयर माई लव
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो,
सोते जागते बस तुम ही तुम नजर आओ।
हैप्पी न्यू ईयर
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ.
फ़िर न सिमटेगी मोहब्बत💕 जो बिखर जायगी
जिन्दगी जुल्फें नहीं जो फिर से संवर जायगी😉
नए साल में थाम लो हाथ🤝 उसका जो प्यार करे तुमसे
ये जिन्दगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी🤨
🤝नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🤝
हर साल आता है हर साल जाता है😊
इस आने वाले साल आपको वो सब मिले🙌
जो आपका दिल❣️ चाहता है
🎈🎈 Happy New Year Dear 🎈🎈
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिये
पहला दिन है , नए साल का
जी भर के आनंद लीजिये
🎉🎉Happy New Year 2023🎉🎉
खुशियों की बोछार दोस्ती है,एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है
साल तो आते जाते रहते हैपर सदा बहार होती दोस्ती है.
हैप्पी न्यू ईयर दोस्त!
नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
भुला दो बीता हुआ कल
दिल में बसाओ आने वाला कल
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आएगा ये आने वाला कल!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हमारी तरफ से आपको और आपके
पूरे परिवार को नए साल 2023 की
हार्दिक शुभकामनायें,ये नया साल
आपको तरक्की की उचाईयों पर
पहुंचाए.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर,
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर,
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…
और ईश्वर दे आप को एक झक्कास न्यू इयर,
हैप्पी न्यू इयर…
यह एक नई शुरुआत है। बीती बातों को भुलाकर अपने सपनों का पीछा करो। नये साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें !
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते
ढूंढ़ लेना अंधेरों में भी मंजिल अपनी
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते\
“आपको नया साल मुबारक हो”
हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस साल आपको, वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता हो
नया साल मुबारक़ हो
इस नए साल आपके घर आए ढेरों खुशियां, ढेरों प्यार बरसे। आने वाला नया साल आपके लिए मंगलमायी हो। आपको और परिवार को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं।
सुख, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी,
सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य,
सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की
मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं
मेरे परिवार की तरफ से आप एवं
आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए ।मेरी मंगल कामना है कि
नए वर्ष आप सभी के जीवन मे सुख समृद्धि और शांति लाये
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो
ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल.
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाला,
यही दुआ करता है, आपका ये चाहने वाला।
खुशियों का हो ऐसी फुहार,
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार,
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए,
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार,
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला
आपको और आपके परिवार को Happy New Year 2023
हम सभी के लिए 2023 एक असाधारण वर्ष रहा है और मैं आपकी मित्रता के लिए बहुत आभारी हूं। धन्यवाद। नववर्ष 2023 की कोटि-कोटि बधाइयाँ!
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की ख़ुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार
बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं
हैपी न्यू इयर 2023
नए साल को साथ में जश्न मनाकर वेलकम करते हैं और अपने सपने सच करते हैं। पत्नी जी, आपको नए साल की शुभकामनाएं। इस नए साल में भी मैं आपकी सारी बातें मानता रहूं
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!!
Happy New Year wishes To All…!!
जिस इंसान की लाइफ में परिवार का साथ और दोस्तों की मस्तियाँ ना हो, मुझे लगता है उसका जीवन बहुत सुखा होगा और रब करे ऐसा किसी के साथ नहीं हो। आप सभी को मेरे जीवन का अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया। आपको सबको नए वर्ष की बधाइयाँ।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. वर्ष 2023, देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों, सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो ।
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महिना ! चमको तुम जैसे फागुन का महिना !! पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में ! यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
नववर्ष 2023 आपको और आपके पूरे परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं ।।।।।।
माँ महामाया आप पर सदा कृपा बनाये रखे।।।।
आप सुख समृद्धि स्वस्थ रहे ऐसी हम कामना करते है।।।।
कभी हँसती है, कभी रुलाती है,
ये जिन्दगी ना जाने कितने रंग दिखाती है,
हँसते हैं तो आँखों में नमी आ जाती है,
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है,
दुआ करते है इस नये साल के अवसर पर,
मेरे दोस्त के ओठों पर सदा खुशी रहे,
क्यों कि उसकी हर मुसकुराहट हमें खुशी दे जाती है।
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
ये फूल ये खुशबू ये बहार,
तुमको मिले ये सब उपहार,
आसमा के चाँद और सितारे,
इन सब से तुम करो श्रींगार,
तुम खुश रहों आवाद रहों……
आपको और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
शानदार दोस्ती के एक और वर्ष के लिए चीयर्स! अपनी दोस्ती हमेशा ऐसे ही लाजवाब बनी रहे! नववर्ष की शुभकामना!
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख़्याल रखना
Wish u Happy New Year
इस नए साल में, तुम्हारा जीवन सुंदर हो, हर दिन खूबसूरत हो और रोशन हो। आपको नए साल की शुभकामनाएं पतिदेव और मुबारक हो आपको हर एक नया दिन।
मैं अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लिए इस नए साल पर प्रार्थना करता हूं कि भगवान आप पर खुशी और प्यार के अनगिनत आशीर्वादों की बौछार करें, आप सभी के लिए एक नया मुबारक हो
Din Ko Raat Se Pehle
Chand Ko Sitron Se Pehle
Dil Ko Dhadkan Se Pehle
Aur Aapko Sabse Pehle
Happy New Year
Ho Apko Har Shaam Mubarak
Har Chandni Ki Raat Mubarak
Ess Nav Varsh 2021 Ka
Har Ek Pal Ho Apko Mubarak
मुझे तेरे ख्वाबों से प्यार इतना हैं
की खुदको उनके लिए निसार करदू
करू बस तुझसे मैं मोहब्बत इतनी
और अपना ये साल तेरे नाम कर दू.
“Dil Se Nikli Dua Hai Hamari
Zindgi Mein Mile Apko Khushiyan Sari
Gham Na De Khuda Apko Kabhi
Chahe To Ek Khushi Kam Karde Hamari.
Happy New Year To You”
Bhul Jao Bite Huye Kal Ko
Dil Me Basalo Aane Wale Kal Ko
Muskurao Chahe Jo Bhi Ho Pal
Khushiya Leker Ayega Aane Wala Kal
Happy New Year 2021.
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर.
करे यही हैं कुदरत का दस्तूर
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
हजारो दुआओं बेशुमार वफाओं
अन-गिनत मोहब्बतों बे-पनाह
चाहतों और खुशियों के
बेशुमार खजाने के साथ आपको
नया साल मुबारक हो
सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी खास को याद करे!
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
नया साल
नयी उम्मीदें
नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें
आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये! ―
नया साल आपको मुबारक हो!
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।
न जुबान से
न कार्ड से
न गिफ्ट से
न पोस्ट से
न ईमेल से
इस बार डायरेक्ट दिल से
हैप्पी न्यू इयर
डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल …
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट..
दुआआं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रौशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़!
नया साल मुबारक!
ज़िन्दगी हो जाये सुहानी
नए साल में
बात हो दिल की ज़ुबानी
नए साल में
हर दिन हसीं और रातें रोशन हो
खुशियों की हो रवानी
नए साल में
Happy New Year
“हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है
नव वर्ष 2021 की मँगल कामनाएँ”
बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
आ गया है नया साल
इस नए साल में आओ करे कामना के
ये सभी को रखे खुशहाल
जो हैं गरीब और कंगाल
उनको भी ये बना दे मालामाल
देश के भ्रष्टाचार को मिटा दे
और ले आये एक मजबूत लोकपाल
नया साल मुबारक
Kya Bharosa
Cellular Ka
Battery Ka
Charger Ka
Community Ka
Impact Ka
Li Fe Ka
Time Ka
Can Be Liye Meri Taraf Se
Advance Major
“Naya Saal Mubarak”
Nayi Chahte
Nayi Umange..
Mann Mein H Ek Khuwab Naya Sa
Nayi Hai Saal
Naya Hai Din
Rakho Andaaz Ese Jine Ka Pyara Sa.
बीत गया जो साल भूल जाएँ
इस नए साल को गले लगाएँ
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
एक – खूबसूरती!
एक – ताजगी!
एक – सपना!
एक – एहसास!
एक – आस्था!
एक – विश्वास!
यही है एक अछे साल की शुरुआत!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की
यादों का जश्न मनाते हैं |
Chalo Dushman Se Mulakaat Kare
Naya Saal Aaya Hai Nayi Baat Kare
Majhab K Naam Pe Kyu Danga-Fasaad ?
Yahi Sawalaat Aaj Har Shaks Se Kare
सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे ग़म
न्यू इयर को हम सब करे वेलकम
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
12 महीनो का इंतज़ार फिर तुम आते हो हर साल
दिलो के बीच दूरिया कुछ पलों के लिए ही सही मिटा देते हो हर साल
हर कोई एक दुसरे से हैप्पी न्यू इयर कहने को है बेकरार
महफिले जमा देते हो नचा देते हो हर साल
गुज़रे वक़्त का अँधेरा मिटा देते हो हर साल
नयी उम्मीदे नए अरमान सबके दिलो में जगा देते हो हर साल
अब आ भी जाओ न मत करवाओ इंतज़ार तेरे स्वागत को हम सब है तेयार
हैप्पी न्यू इयर
दस्तक दी
किसी ने कहा सपने लाया हूँ
खुश रहो आप हमेशा
इतनी दुआ लाया हूँ
नाम है मेरा Sms
आपको “हैप्पी नई ईयर” विश करने आया हूँ
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये
One गिलास वाटर
One गिलास बियर
ओह माय डिअर
हैप्पी नई ईयर
अंता संता बंता इस नए साल के मौके पर
एक उपहार तो है बनता.
जो जी में आये दे देना
हमारी सारी गलतियों को
भूल समझ कर माफ कर देना..
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाएं।
“Is Saal Aapke Ghar Khusiyo Ki Ho Dhamaal
Daulat Ki Na Ho Kami Aap Ho Jaye Malamaal
Haste Muskurate Raho Aisa Ho Sabka Haal
Tahe Dil Se Mubarak Ho Aapko Naya Saal
Happy New Year!”
गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देता है हर नया साल
नई उम्मीदें नए अरमान सबके दिलो में
जगा देता है हर नया साल |
हर नया साल आएगा
हर पुराना साल जाएगा
पर तेरा यह यार तुझको
कभी भुला ना पाएगा
नए साल की शुभकामनाएं ।
नया साल आये बनके उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला..!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
काश तेरे वो दिन भी बदल जाए
बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए.
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल
तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए.
मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महिना !
चमको तुम जैसे फागुन का महिना !!
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में !
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना !!
स नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खुबसूरत और राते रोशन हो
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार
नया साल मुबारक हो तुझे मेरे यार
Es Saal Aapke Ghar Khusiyo Ki Ho Dhamaal
Daulat Ki Na Ho Kami Ap Ho Jaye Malamaal
Haste Muskurate Raho Aisa Ho Sabka Haal
Tahe D Il Se Mubarak Ho Aapko Naya Saal !
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.
Naye Saal Ki Shubhkamnaye
इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल
दौलत की ना हो कमी आप हो जाए मालामाल
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल!!
नए वर्ष का ये प्रभात
बस खुशिया ही खुशिया लाये
मिट जाये सब मन के अँधेरे
हर पल बस रोशन हो जाये
हैप्पी न्यू इयर!
Na Rahe Koyi Bhi Bhuka Pyasa
Milkar Jamane K Aise Halaat Kare
Jo Kare Atyachaar Begunaho Par
Dundkar Unko Chalo Hawalaat Kare
Gujarish H Jamane Se Roz Yahi
Mulk Mein Aman Ki Barsaat Kare
Wish You A Happy New Year
“Aap Jahan Jaye Wahan Se Kare Fly All Tear
Sab Log Aap Ko Hi Maane Apna Dear
Aap Ki Har Raah Ho Always Clear
Aur God De Aap Ko Ek Very Happy New Year”