Navratri Wishes In Hindi

Navratri Wishes In Hindi पूरे देश में मां दुर्गा की पूजा होती है जिन्हें शक्ति का स्वरूप माना जाता है।  हिंदू कैलेंडर के सभी माह में शारदीय नवरात्रि को पवित्र और महत्वपूर्ण माना गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का शुभारंभ होता है। नवरात्रि में 9 दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग-अलग रूप की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना, और उपासना की जाती है। नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि के दिन घर-घर देवी दुर्गा विराजती हैं और पहले दिन कलश स्थापना और मां के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा करती हैं। आप भी मन से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और अपने जीवन से कष्ट को हटाएं। इसके साथ ही इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने परिजनों, दोस्तों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं भेजें। प्रस्तुत हैं नवरात्रि के शुभकामना संदेश जो आप अपने दोस्तों और परिजनों को भेज सकते हैं। 

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
आप सभी को नवरात्रि की शुभकमानाएं!

नव कल्पना,नव ज्योत्सना
नव शक्ति,नव आराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति के साथ मिले आपको खुशियां अपार,
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !

शेर पर सवार होकर,
खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां,
हम सबकी जगदंबे मां।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

नवरात्रि के नौ दिन और नौ रातें आपके लिए
अच्छा स्वास्थ्य और भाग्य लेकर आएं।
आपको नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो.
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
!! हैप्पी नवरात्री !!

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं ,
जो भी दर पर आते है .. शरण में लिए जाते हैं।
जय माता दी

मुबारक हो सबको नवरात्रि का पर्व,
माता करेंगी सभी के जीवन मे हर्ष

लाल रंग से सज़ा माँ का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको ये नवरात्रि का त्यौहार |
ॐ शुभ नवरात्रि ॐ

नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले ,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि

जाओ सभी, की आज जगरात्रि हैं,
माँ सुनेंगी हर पुकार, की आज नवरात्रि हैं

कभी ना हो दुखों का सामना …
पग पग माँ दुर्गा का आशिर्वाद मिले।
नवरात्री की आपको ढेरों शुभ कामनाएं। 

जगत पालनहार है माँ 
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ  
सबकी रक्षा की अवतार है माँ 

देवी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाएं
परेशानिया आपसे आँखे चुराएं
नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं
@जय माता दी

माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
@शुभ नवरात्रि

जीवन को दोराहों से निकलने वाली
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, जय हो माँ शेरावाली।

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
हैप्पी नवरात्री

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री

सारी रात माँ के गुण गायें 
माँ का ही नाम जपें 
माँ में ही खो जाएँ 
शुभ नवरात्रि

रोशनी माँ तेरे प्यार की पल पल महसूस करूं,
तुझसे है आस मेरी माँ, तभी तो करम करके धीरज धरूं

मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शुभ नवरात्री

हे माँ..! तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो।
इस पावन नवरात्रि पे हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है।

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो l
जय माता दी l

मैंने तेरा नाम लेकर ही सारे काम किये है माँ,
और लोग समझते है कि, बंदा बहुत किस्मत वाला हैं

माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई…
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई…
होगी अब मन की हर मुराद पूरी…
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई|
|| नवरात्रि की शुभकामनाएँ ||

कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार!

पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना
जय माता दी

सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
जय माता दी

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शुभ नवरात्री

माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी ।
। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें |

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार ।
। जय माता दी ।

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
!! जय माता दी !!

क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
|| जय माँ वैष्णवी की शुभ नवरात्रि ||

माँ की अराधना का ये पर्व है
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय माता दी

सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली….
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में
असर बहुत है…!!! हैप्पी नवरात्री!

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुश्नाली से नहाये….
परेशानिया आपसे आँखें चुराए,
नवरात्रि की आपको शुभकामनायें

सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं
जय माता दी

चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शुभ नवरात्रि

माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
नवरात्रि की शुभकामनाएं

नव दीप जले;
नव फूल खिले;
नित नयी बहार मिले;
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्रि!

सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि

माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलो को मर्म मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरुर मिलता है
शुभ नवरात्रि

माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ नवरात्रि

दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं.
हैप्पी नवरात्रि

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी, नारायणी नमोस्तुते!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता:
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

मां दुर्गा आपको बल, बुद्धि, सुख, ऐश्वर्या और संपन्नता प्रदान करें।
जय माता दी!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे माँ, हम सबकी जगदंबे माँ।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं मां के चरणों की धूल,
आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
हैप्‍पी नवरात्रि 2023

पिण्डजप्रवरारुद्रा चण्डकोयास्त्रकैर्युता!
प्रसाद तनुते महयं चंद्रघण्टेति विश्रुता!!
जय माँ चंद्रघण्टा!
नवरात्रि की शुभकामनाएं!

माँ दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका
जीवन सदा हँसता मुस्कुराता रहे।
इसीलिए प्रेम से बोलो जय माता दी !!
हैप्पी नवरात्री

N- Nav Chetna
A- Akhand Jyoti
V- Vighna Nashak
R- Ratjageshwari
A- Anand Dayi
T- Trikal Drshi
R- Rakshan Karti
A- Anand Mayi
Maa Nav Durga Bless You…
Happy Navratri..

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार।
शुभ नवरात्रि

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
हैप्पी नवरात्री

माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता।
Happy Navratri

पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।

प्यार का तराना उपहार हो;
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो;
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।

नव कल्पना नव ज्योत्सना नव शक्ति नव अराधना
नवरात्रि के पावन पर्व पर पूरी हो आपकी हर मनोकामना।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ!
हमारी भक्ति के आधार है माँ,
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ…
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

जिसने सच्चे मन से, जय माता दी बोल दिया,
समझो माता रानी ने उसके लिए, कुबेर का खजाना खोल दिया।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमस्तस्यै। नमो नमः।।
नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति प्रदान करें।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

1..2..3..4.. माता जी की जे जे कार, इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे….जय माता दी…!!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं।
शुभ नवरात्रि 2023

मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ है मेरी शेरोवाली,
शान है माँ की बडी निराली,
सच्चा है माँ का दरबार,
सब भक्तन से करती प्यार।
आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस नवरात्र अन्न का ही नहीं,
बल्कि बुरे विचारों का भी त्याग करें।
शुभ नवरात्री

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं, करें स्वीकार।
HAPPY NAVRATRI JAI MATA DI.

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार पर
सदा अपनी कृपा बनाये रखे .
यही है दुआ हमारी।
Aaya hai Maa Durga ka tyohar
Maa aap aur aapke parivar par
sada apni kripa banaye rakhe.
Yahi hai dua hamari.

नवरात्रि, नौ दिनों और नौ रातों का त्योहार, हमारी आत्माओं को जगाने और हममें नए आत्मविश्वास को आत्मसात करने के लिए एक पुनर्जीवित करने वाली घटना के रूप में आता है। यह पर्व हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर और अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए।

माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को नौ प्रकार के आशीर्वाद प्रदान करें- प्रसिद्धि, नाम, धन, समृद्धि, खुशी, शिक्षा, स्वास्थ्य, शक्ति और प्रतिबद्धता। शुभ नवरात्रि!

यह नवरात्रि आपके जीवन को खुशियों और समृद्धि के रंगों से भर दे। आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आपको माँ दुर्गा की ऊर्जा, माँ लक्ष्मी की समृद्धि, और माँ सरस्वती के ज्ञान की कामना। आपको एक गर्म और धन्य नवरात्रि की शुभकामनाएं। नवरात्रि शुभ हो!

एक नया दिन यहाँ फिर से है; परिपूर्ण और बेदाग; आनंद और बिना शर्त प्यार फैलाते हुए इसका सर्वोत्तम उपयोग करें। शुभ नवरात्रि!

इस वर्ष आपके जीवन में सबसे अच्छा समय, उत्सव और सफलता हो। ढेर सारी खुशियों, खुशियों और शांति से भरे आनंदमय नवरात्रि की शुभकामनाएं।

वसंत नवरात्रि के शुभ दिन आपके जीवन में ऊर्जा (शक्ति), धन (लक्ष्मी), और ज्ञान (ज्ञान) प्रकट करें। शुभ नवरात्र!

माँ दुर्गा अपनी उपस्थिति से हम पर कृपा करने आई हैं; आइए हम खुशी और भावना के साथ उनकी पूजा करें, उनका आशीर्वाद संजोएं और अपने प्रियजनों के साथ जश्न मनाएं। मैं आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं!

माँ दुर्गा के नौ अवतार आपको नौ गुणों – शक्ति, खुशी, मानवता, शांति, ज्ञान, भक्ति, नाम, प्रसिद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करें।

माँ दुर्गा आपके जीवन की सभी समस्याओं को दूर करें। इस नवरात्रि से, आपके जीवन में केवल खुशियाँ ही खुशियाँ हों। आपको नवरात्रि की शुभकामनाएं।

यह नवरात्रि आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में प्रेम, शांति, समृद्धि, मानवता, सद्भाव लाए। शुभ नवरात्रि!

देवी आपको ढेर सारी आशीषें और अच्छा स्वास्थ्य और धन प्रदान करें। आप इस त्योहार के हर बिट का आनंद लें। शुभ नवरात्रि!

देवी दुर्गा के सम्मान के रूप में, आइए हम अपने चारों ओर खुशी और आनंद फैलाएं। शुभ नवरात्रि!

उदार देवी माँ दुर्गा आपके जीवन को अनगिनत आशीर्वादों से रोशन करें। मुझे आशा है कि आपकी प्रार्थनाएं सुख और समृद्धि लाएगी। आपको चैत्र नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं!

शुभ नवरात्रि हो। नवरात्रि के नौ दिनों और नौ रातों में आपकी सभी प्रार्थनाएं आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य, सौभाग्य, प्रसिद्धि और भाग्य लाएं। आपको नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

नवरात्रि के रंग, सौंदर्य, आनंद और खुशियां हमेशा आपके साथ रहें। मां दुर्गा आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें। शारदीय नवरात्रि 2023 की शुभकामनाएं!

नवदुर्गा पूजा के ये नौ पवित्र दिन आपके और आपके परिवार के जीवन को आलोकित करें। आप सभी को इस नवरात्रि देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त हो। शुभ नवरात्रि!

नवरात्रि यहाँ है! यह हमारे दरवाजे पर देवी दुर्गा का स्वागत करने और पूरे प्रेम और भक्ति के साथ उनकी पूजा करने का समय है। आइए हम प्रार्थना करें कि यह नवरात्रि, मां दुर्गा हमें अपने दिव्य आशीर्वाद से प्रदान करें। आपको और आपके परिवार को शुभ नवरात्रि!

हमारे जीवन में नौ शक्तियों का स्वागत करने और सुखी और समृद्ध जीवन के लिए उनका आशीर्वाद लेने का समय आ गया है। आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं।

आइए हम अपना सिर झुकाएं और उन नौ देवियों की पूजा करें जो हमारी रक्षा और आशीर्वाद देने का वचन देती हैं। नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां।
जय माता दी!


सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।
जय माता दी!


मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
खुशियां महके आपके घर-आंगन।
जय माता दी!


मां तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
मां शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी!

देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रे हो हमेशा आपके..

 जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..

 जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..

क्या पापी, क्या घमंडी,
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं,
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी जाते हैं..

लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो..

 सारा “जहान” है जिसकी “शरण” में,
“नमन” है उस “माँ” के “चरण” में,
हम हैं उस माँ के “चरणों की धूल”,
आओ “मिलकर माँ” को चढ़ाएं “श्रद्धा के फूल

 दूर की सुनती हैं माँ, पास की सुनती हैं माँ,
माँ तो अखिर माँ हैं, माँ तो हर भक्त की सुनती हैं..

माँ व्रत रखने से ज्यादा
आशीष दे देंगी
शुभ नवरात्र

जगत पालन हार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ
हमारी भक्ति का आधार हैं माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार हैं मा

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो..!

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।
शुभ नवरात्र

माँ दुर्गा का सिर पर हाथ हो, पूरे
परिवार में खुशियों का वास हो,
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश
हो नवरात्रि की शुभकामनाएं 

माँ दुर्गा के चरणों में जब शीश
झुकाते हैं सारी मुसीबतों से लड़ने
की ताकत पाते हैं नवरात्रि की
शुभकामनाएं 

नमन हैं उस माँ के चरण में,
सब आते है जिसकी शरन में
करती है जो पापों का नाश,
हमे हैं माँ एक तेरी ही आश।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.

नवरात्रि के शुभ दिनों की आप को
और आपके पुरे परिवार को नवरात्रि
की बहुत बहुत शुभकामनाये माता
रानी का आशीर्वाद हमेसा आप पर
बना रहे। जय माता दी।

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में
आएं,सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको शुभकामनाएं.

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभकामनायें।

माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,भक्ति
का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं.
नवरात्रि की शुभकामनायें।

माता का जब पर्व है आता ढेरों
खुशियां साथ है लाता इस बार
माँ आपको वो सबकुछ दे जो
कुछ आपका दिल है चाहता
नवरात्रि की शुभ कामनायें.

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी
आ गई, होगी अब मन की हर मुराद
पूरी, हरने सारे दुख माता अपने
द्वार आ गई। नवरात्री की आपको
शुभकामनाएं.

मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,मां भवानी,
मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,माता रानी
मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें.
नवरात्रि की शुभकामना।

माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार,
ज्ञान बढ़ाए, विवेक बढ़ाए, बांटे सबको प्यार,
तीन लोक में होती है माता की जयकार।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।।

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती
का साथ हो, गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश
हो जय माता दी.

प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्र उत्सव इस साल हो.

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ
का दरबार, हर्षित हुआ मन,
पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें
क़दमों से माँ आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ,
जय माता दी.

कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ
दुर्गा आपके द्वार सुख संपत्ति मिले
आपको अपार यही है माँ दुर्गा से
पुकार. नवरात्रि की शुभकामना।

चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का
त्यौहार सदा खुश रहे आप और
आपका परिवार। नवरात्रि की
हार्दिक शुभकामनायें.

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशहाली से नहाएं, परेशानिया
आपसे आँखे चुराएं,नवरात्रि की शुभकामना।
जय माता दी।

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की
विनती,आपकी हर मनोकामना हो पूरी.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें।

माँ तेरे चरणों में स्वर्ग हैं,माँ तेरे
आशीष में प्रेम हैं माँ तेरी भक्ति
में शक्ति हैं, माँ तेरी आराधना में
शांति हैं,नवरात्रि की शुभकामना।

हे माँ,तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.

सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
बनें उस माता के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
जय माता दी ।

देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,परेशानी आपसे
आँखें चुराएं,नवरात्रि की आपको बहुत
सारी शुभकामनाएं।

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं.

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन.

माँ की ज्योति से नूर मिलता है, सब के दिलो
को सुरूर मिलता है,जो भी जाता है माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है. नवरात्री की
हार्दिक शुभकामनायें।

हम को था इंतज़ार वो घडी आ गयी,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गयी
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने अब सारे दुःख माता द्वार आ गयी.

घरों मे माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो हर जगह
सुख-शांति का वास हो.

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर माँ के नाम का तिलक लगाकर चला करो,
यही पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी।

नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,माँ के चरणों
में विश्वास रखते हैं, माँ कर देंगी पूरी सारी
मनोकामना,माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.

माता रानी वरदान ना देना हमें,बस थोडा
सा प्यार देना हमें,तेरे चरणों में बीते ये
जीवन सारा,एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,माता रानी
की जयकारा लगाएं, बड़ा अच्छा लगता हैं।
नवरात्री की शुभकामना।

जिनके मन में माता रानी का नाम हैं,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम हैं,उनके
चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार
में उसका कल्याण हैं।

Leave a Comment