Hanuman Jayanti Wishes In Hindi

Hanuman Jayanti Wishes In Hindi आज राम भक्त हनुमान जी की जन्मदिवस है। इस दिन सच्चे मन से पवनपुत्र मारुति नंदन की पूजा-अर्चना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। इस मौके पर बजरंगबली के भक्त धूमधाम से उनका जन्‍मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर लोग एक-दूसरे को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई भी दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी आपनों को मैसेज के जरिए हनुमान जी के अवतरण दिवस (Happy Hanuman Janmotsav Wishes) की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं।

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !

 भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपीश टिहू लोक उजागर
राम दूत अतुलित बाल धमा
अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा
जय श्री राम जय श्री हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामना !

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,
हनुमान जयंती की शुभकामना !

 बजरंग जिनका नाम है,
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!
Happy Hanuman Jayanti !

हनुमान है नाम वैभवशाली
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन उसके एक समान
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

पहने लाल लंगोटा
हाथ में है घोटा
दुश्मन का करते हैं नाश
भक्तों को नहीं करते निराश !
Happy Hanuman Jayanti !
Hanuman Jayanti ki Hardik Shubhkamnaye

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बस नाम लेते रहो राम का
साथ मिलता रहेगा हनुमान का
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

 फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti !

लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में !
हनुमान जयंती की शुभकामना !

पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!
Happy Hanuman Jayanti !

भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !

फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
Happy Hanuman Jayanti !

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
Happy Hanuman Janmotsav

जिनके मन में है श्रीराम
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!

करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाएं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Happy Hanuman Janmotsav

पागल सा बच्चा हूं,
पर दिल से सच्चा हूं,
थोड़ा सा आवारा हूं,
पर बजरंग बली तेरा ही दीवाना हूं।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं !

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल काट दो मेरे घोर दुखों का जाल, तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन करूं मैं आपको दिन रात वन्दन, हनुमान जयंती की शुभकामना !”

आइए हम अपने आप को भगवान हनुमान को समर्पित करें और उनके सभी आशीर्वादों के लिए उनका धन्यवाद करें। हम आपको इस विशेष अवसर पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

आइए हम बजरंगबली को प्रणाम करें और हाथ जोड़कर और उनका स्मरण करके उन्हें अपनी प्रार्थना अर्पित करें…। आइए हम हनुमान चालीसा का जाप करें और अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उनका आशीर्वाद लें… आपको और आपके प्रियजनों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं… बोलो बजरंगबली की जय!”

“आइए हम भगवान हनुमान से प्रार्थना करें और आनंद और समृद्धि से भरे जीवन के लिए उनका आशीर्वाद लें। हैप्पी हनुमान जयंती!”

आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद लें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हनुमान!”

“आप पर हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के कई और मौके आएं। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”

“आप बजरंग बली का आशीर्वाद प्राप्त करें और हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दें… आप जो कुछ भी करते हैं उसमें हमेशा सफल रहें।”

आपके कर्म शुद्ध और निस्वार्थ हों। आप हमेशा अपने परिवार के लिए शक्ति के प्रतीक बने रहें। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“आपको अपने सभी सपनों को पूरा करने के लिए पवनपुत्र जैसे समर्पण का आशीर्वाद मिले…। आप उनकी तरह सभी चुनौतियों का सामना करें और जीवन में हमेशा सफल रहें… हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर आपको शुभकामनाएं… जय बजरंग बली !! ”

“आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं। आपका दिन अच्छा रहे।”

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का, अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का। लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का, सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।”

“इस हनुमान जयंती पर आपको भगवान हनुमान की शक्ति, साहस और बुद्धि प्रदान हों।”

“इस हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान आपको सभी बुराइयों से बचाएं और सफलता और खुशी प्रदान करें।”

इस हनुमान जयंती पर, भगवान हनुमान आपको धार्मिकता के मार्ग पर मार्गदर्शन करें और आपके सभी प्रयासों में सफलता और खुशी का आशीर्वाद दें।”

“जय सिया राम! जय बजरंगबली! भगवान हनुमान आपको शांति, खुशी और शक्ति प्रदान करें। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपीश टिहू लोक उजागर राम दूत अतुलित बाल धमा अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा। जय श्री राम जय श्री हनुमान हनुमान जयंती की शुभकामना !”

“जाके बल से गिरिवर कांपे, रोग दोष जाके निकट न झांके। अंजनी पवन पुत्र महाबलदायी, संतान के प्रभु सदा सहाई।”

“जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान, जय श्रीराम जय हनुमान! हनुमान जयंती की शुभकामनाएं !”

जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम। जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे मेरे हनुमान। जय श्री राम… जय हनुमान”

“जिनको श्रीराम का वरदान है, गदा धारी जिनकी शान है,  बजरंगी जिनकी पहचान है, संकट मोचन वो हनुमान है।  हनुमान जयंती की शुभकामना आपको !”

“जिन्हें राम जी का वरदान है जिनकी शान है गदा धारी जिनकी बजरंगी पहचान है संकट मोचन वो हनुमान हैं।”

“जीवन की हर चुनौती पर विजय प्राप्त करने और आप जो करते हैं उसमें हमेशा सफल होने के लिए आप पर हमेशा भगवान हनुमान का आशीर्वाद बना रहे… हैप्पी हनुमान जयंती।”

“पहने लाल लंगोटा  हाथ में है घोटा  दुश्मन का करते हैं नाश  भक्तों को नहीं करते निराश !”

“फाड़ सीना, हृदय में राम दिखलाया, यूं ही नहीं बजरंगी, हनुमान कहलाया।”

“बजरंग जिनका नाम है, सत्संग जिनका काम है, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!”

“बजरंग बली के आशीर्वाद से आप हमेशा उज्ज्वल और मजबूत रहें और अपनी मेहनत से असंभव को संभव करें। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”

“बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है, दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है, रामजी के चरणों में ध्यान होता है, आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।”

“बस नाम लेते रहो राम का साथ मिलता रहेगा हनुमान का हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !”

भगवान हनुमान आपको जीवन में चुनौतियों का सामना करने की शक्ति और आत्मविश्वास दें। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“भगवान हनुमान आपको सही काम करने का साहस, सही निर्णय लेने की बुद्धि और सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति प्रदान करें।”

“भगवान हनुमान आपको साहस के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने की शक्ति प्रदान करें और इस हनुमान जयंती पर विजयी हों।”

“भगवान हनुमान का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे और वह इस हनुमान जयंती पर सभी बुराइयों और बाधाओं से आपकी रक्षा करें।”

“भगवान हनुमान का दिव्य आशीर्वाद इस हनुमान जयंती पर और हमेशा आपके जीवन को शांति, खुशी और समृद्धि से भर दे।”

“भगवान हनुमान की दिव्य आशीर्वाद सदा आपके साथ हों और वे आपको शक्ति, साहस और बुद्धि से प्रदान करें।”

“भगवान हनुमान की दिव्य आशीर्वाद से आपको शांति, सुख और समृद्धि मिले। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”

भगवान हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर, वे आपके जीवन की सभी समस्याओं का समाधान खोजने में आपकी मदद करें!”

“भगवान हनुमान शक्ति और अद्वितीय भक्ति और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं। वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“भगवान हनुमान शक्ति, ज्ञान और भक्ति के मार्ग पर आपका मार्गदर्शन करें। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“भगवान हनुमान से सीखने के लिए बहुत कुछ है और हनुमान जयंती के अवसर पर, हमें उनसे कई अलग-अलग चीजें सीखनी चाहिए। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“भगवान हनुमान हमेशा आपको अपने सबसे अच्छे आशीर्वाद के साथ आशीर्वाद दें और आपको महिमा और सफलता प्रदान करें। हैप्पी हनुमान जयंती और जय बजरंगबली!”

“भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा।  हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं  !”

“मां अंजनी के हो तुम राज दुलारे, श्री राम-सिया को भी लगते हो सबसे प्यारे..”

“मैं कामना करता हूं कि बजरंग बली हमेशा आपको चुनौतियों से बचाने के लिए मौजूद रहें और आपको हमेशा अपनी समस्याओं का सामना करने की शक्ति प्रदान करें। आपको हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।”

“मैं कामना करता हूं कि भगवान हनुमान आपको उनकी तरह शक्ति और दृढ़ता प्रदान करें….. वह आपको जीवन में सफल होने और समृद्धि और गौरव के मार्ग पर चलने में मदद करें…। वे आपको सबसे अच्छे आशीर्वादों से नवाजें….. आपको हार्दिक बधाई आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती पर।”

“यह हनुमान जयंती, मैं प्रार्थना करता हूं कि आपका सपना पूरा हो और आपका परिवार सुरक्षित और खुशहाल रहे। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“राम केवल हनुमान के होठों पर नहीं थे। वह उनके हृदय में विराजमान था। उन्होंने हनुमान को असीम शक्ति दी। – महात्मा गांधी”

“लाल रंग है तन में, श्रीराम बसे उनके मन में, प्रेम गीत गए जो राम नाम का, जो झुके राम के चरण में, वो हनुमान है मेरे मन में ! हनुमान जयंती की शुभकामना !”

“संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै”

“सब सुख लहै तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहू को डरना हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!”

“हनुमान जयंती का उत्सव आपके जीवन में और अधिक खुशियाँ और सकारात्मकता लाए और आपको आशीर्वाद दे। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान हनुमान की आशीर्वाद सदा आपके साथ हों।”

“हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान हनुमान आपको धर्म के मार्ग पर गाइड करें और सफलता और खुशी प्रदान करें।”

“हनुमान जयंती के अवसर पर मेरी केवल यही कामना है कि बजरंगबली आप और आपके प्रियजनों पर ज्ञान और ज्ञान, सुख और समृद्धि की वर्षा करें…। आपकी सभी समस्याएं और चुनौतियां दूर हो जाएं….. आपको मेरी प्रिय हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“हनुमान जयंती के अवसर पर, मैं आपके और आपके प्रियजनों के लिए अनंत खुशी और खुशी, शक्ति और साहस, सद्भाव और शांति, सफलता और समृद्धि की कामना करता हूं…। आपको जीवन में सब कुछ सबसे अच्छा मिले…। आपको हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

“हनुमान जयंती के अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि बजरंग बली आपको अपना जीवन आत्मविश्वास और साहस के साथ जीने के लिए बेजोड़ शक्ति और ज्ञान प्रदान करें।”

“हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर भगवान हनुमान आपको अच्छे स्वास्थ्य, धन और समृद्धि का आशीर्वाद दें।”

“हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर भगवान हनुमान आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता, खुशी और समृद्धि प्रदान करें।”

“हनुमान जयंती के उत्सव से भगवान हनुमान के करीब आने और उनकी दिव्य आशीर्वाद से आपको शांति, सुख और खुशी मिले।”

“हनुमान जयंती के दिन, मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान हनुमान जीवन में आपकी मदद करने के लिए हमेशा आपके साथ रहें। हनुमान जयंती की बधाई।”

हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर, भगवान हनुमान आपके जीवन में सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में आपकी सहायता करें! आपको हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

“हनुमान जयंती पर आपको शुभकामनाएं भेजना। वह जीवन में कठिनाइयों का सामना करने की शक्ति प्रदान करने और आपको सकारात्मक ऊर्जा का आशीर्वाद देने के लिए हमेशा मौजूद हैं।”

“हनुमान जयंती हमें याद दिलाती है कि हमें भगवान हनुमान से हमेशा मजबूत और हर स्थिति में प्रेरणा लेने की प्रेरणा लेनी चाहिए। हैप्पी हनुमान जयंती।”

“हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे राम-सीता को लगते सबसे प्यारे। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !”

“हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे।  मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।”

“हनुमान भक्ति और शक्ति के प्रतीक हैं और हनुमान जयंती पर, हम आपको इस शुभ अवसर पर हमारे साथ जुड़ने के लिए आमंत्रित करते हैं।”

“हनुमान है नाम वैभवशाली हनुमान करे बेड़ा पार, जो जपता है नाम हनुमान होते सब दिन उसके एक समान हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !”

“हनुमान जयंती पर भगवान हनुमान आपको अच्छे स्वास्थ्य, सफलता और खुशी प्रदान करें।”

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।।
Happy Hanuman Jayanti !!

जिनके मन में है श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम।
जग में सबसे हैं वो बलवान,
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।
जय श्रीराम… जय हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti!

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
Happy Hanuman Jayanti !!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti !!

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

सत्य और प्रेम की शपथ
खाने वाले बहुत हैं
लेकिन प्यार और भक्ति में सीना फाड़ने
वाले सिर्फ भक्त हनुमान थे!
हनुमान जयंती की बधाई!
Happy Hanuman Jayanti !!

मित्र हो कान्हा सा…
प्रेम हो राधा सा…
भक्त हो हनुमान सा…
और जीवन हो…
श्रीं राम सा…
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

एक ही शौक बेमिसाल रखता हूं
हालात जैसे भी हो
होठों पर जय हनुमान रखता हूँ!
हनुमान जयंती की आपको और
आपके परिवार को शुभकामनाएं!

कोई तो बात है जो खीच लाती है।
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है।
सबकी मन्नतों को करता है पूरी बजरंगबली
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है|
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
Happy Hanuman Jayanti!!

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है!
Happy Hanuman Jayanti!!

बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
हनुमान जयंती की शुभकामनाए!!
Happy Hanuman Jayanti!!

जन्मदिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जन्मदिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जन्मदिवस हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti!!

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन
Happy Hanuman Jayanti!!

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का
Happy Hanuman Jayanti !!

करो कृपा मुझ पर हे हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

करो कृपा मुझ पर है हनुमान,
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti !!

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की  शुभकामनाएं!!

जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!!

करो कृपा सब पर हे हनुमान,
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाएं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाएं,
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!!

भूत पिशाच निकट नहीं आवे 
महावीर जब नाम सुनावे 
नासे रोग हरे सब पीरा 
जपत निरंतर हनुमत वीरा
हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं!!

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,
जिस घर होता राम-नाम का जाप,
वहाँ ना रहता कभी संताप,
हनुमान जयंती की शुभकामनाये।

निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे,
जय हनुमान जय श्री राम।
HAPPY HANUMAN JAYANTI.

हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है,
श्री हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनायें।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आये शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यू कि तुम हो बजरंगी दुखभंजन,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

राम का हूँ भक्त मैं रूद्र का अवतार हूँ,
अंजनी का लाल हूँ मैं दुर्जनों का काल हूँ,
साधुजन के साथ हूँ मैं निर्बलो की आस हूँ,
सद्गुणों का मान हूँ मैं हां मैं वीर हनुमान हूँ,
हनुमान जयंती की सभी भक्तो को प्रणाम।

कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!!

दिल चाहे वो सब कुछ देते हैं हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है|
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

जिनके मन में है श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है,
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
hanuman jayanti ki hardik shubhkamnaye

राम भक्त हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है जो मजाल,
सूरज को एक पल में निगला तुम अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये सारे काल,
हैप्पी हनुमान जयंती।

ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
Happy Hanuman Jayanti

बल जिसका ऊंचा हो,
मन जिसका भोला हो,
सबके संकट को वह हरता हो,
जिसके मन में सिर्फ राम ही बसा हो,
जिसका आज नन्मदिन हो,
वो सिर्फ हमारे बनरंगबली हो,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रेम प्रतिताही कापी भजे,
सदा धरे उर ध्यान,
तेहि के कारज सकल शुभ,
सिघ करे हनुमान,
जय श्री हनुमान जय श्री राम,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

भगवान हनुमान आपके जीवन,
में सुख, शांति और समृद्धि लाए और,
उनकी कृपा आपके परिवार पर बनी रहे,
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
Happy Hanuman Jayanti.

अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

अंजनी के लाला बने,
महादेव का अंश बने,
मईया सीता के रक्षक बने,
रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तोह आप कष्टं,
निवारण हनुमान बने,
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

लाल देह लाली लसे,
अरु धरि लाल लंगूर ।
वज्र देह दानव दलन,
जय जय जय कपि सूर।।
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान जयंती’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
संकट मोचन श्री हनुमान सभी के कष्टों को दूर कर आरोग्यता का आशीर्वाद दें और इस महामारी से लड़ने के लिए सभी देशवासियों को शक्ति प्रदान करें।
जय श्री राम!

“सभी देशवासियों को हनुमान जयंती के पवित्र अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं”
भक्ति, प्रेम एवं समर्पण के प्रतीक बजरंगबली आप सभी को बल, बुद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें, मेरी यही प्रार्थना है। #हनुमान_जयंती

पवन तनय संकट हरण, मंगल मूर्ति रूप।
राम लखन सीता सहित हृदय बसहु सुर भूप।।
समस्त प्रदेशवासियों को श्री हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। #HanumanJayanti

संकट कटै मिटे सब पीरा
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा
सर्वजन की सभी विपत्तियों को हरने वाले परम राम भक्त, रुद्र अवतार भगवान हनुमान जी की जयंती पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं।

हनुमान जयंती के इस खुशी के अवसर पर, मैं आपको शुभकामनाएं भेजता हूं। आपके जीवन में समृद्धि और सफलता हमेशा बनी रहे।

हनुमान जयंती के इस पवित्र अवसर पर मैं आपको ढेर सारी शुभकामनाएं भेजता हूँ। हनुमान जी आपके सारे कष्ट दूर करें और आपके जीवन में सफलता लाएं।

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, मेरी तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं। हनुमान जी आपके जीवन में सभी कष्टों को दूर करें और सफलता लाएं।

हनुमान जयंती की बधाई। हमेशा खुश रहें, सफलता पाएं और समस्याओं से मुक्ति प्राप्त करें।

आपके जीवन में हनुमान जी की कृपा हमेशा बनी रहे। हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनके मन में है 🙏 श्रीराम,
जिनके तन में हैं श्री राम,
जग में सबसे हैं वो बलवान💪,
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान…
जय 🚩 श्रीराम… जय हनुमान…🙏
🌼🌸हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनायें…🌼🌸

जिनको श्रीराम 🚩 का वरदान है,
गदाधारी जिनकी शान 💫 है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है…
✨जय श्रीराम…🚩 जय हनुमान…✨
हनुमान जन्मोत्सव मुबारक…🙏

हे बजरंगी !🙏
तेरी पूजा 🌷 से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान 😇 होता है,
रामजी 🚩 के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है…
🌼🌸 Happy Hanuman Jayanti🌼🌸

निराश मन में आशा तुम जागते हो
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे
हनुमान जन्म दिवस की शुभकामना।

आया जन्म दिवस रामभक्त 🚩हनुमान का,
अंजनी के लाल का, ☝️ पवन पुत्र हनुमान का…👏
सियावर रामचंद्र की जय, बोलो हनुमान की जय…
🌺 आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई हो…🙏

हनुमान लिपट जाये राम 🚩 के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,🙏
सीने में अपने राम 🚩 को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है…🙂
Wish you a very Happy Hanuman Janmotsav

करूं मैं बिनती 🙏 तुमसे बारंबार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,🙏
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते,🙏
नंगे पाँव तेरे दर पर है सब आते…
🌼🌸 हनुमान जन्मोत्सव की मंगलमय शुभकामनायें…🌼🌸

सब सुख 😇 लहे तुम्हारी 👉 शरना, तुम रक्षक 💪 काहूको डरना 😎।
आपन तेज, 🔥 सम्हारो आपे तीनों लोक, हांक ते कापे 😱|
🌺हेप्पी हनुमान जन्मोत्सव…🙏

Janam Divas Ram Bhakt Hunumaan
Ka, Jalayi Vishal Lanka Jisne
Sirf Apni Poonch Se.. Janam
Divas Hai Uss Balwaan Ka,
Badhai Ho Janam Divas Hunumaan Ka!

हनुमान तुम बिन राम 🚩 हैं अधूरे
करते तुमभक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे…
🌟HAPPY HANUMAN JAYANATI…🌟

अंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं.
Happy Birthday Hanuman Ji…
🌸Happy Hanuman Jayanti🌸

पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोटा…
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश…
Happy Birthday Hanuman Ji…
Wish you a very Happy Hanuman Jayanti

लाल 🔴 रंग है तन में…
श्रीराम बसे 👉 उनके मन में…
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम 🚩 के चरण में…
वो हनुमान है मेरे मन में…😇🙏
🌼🌸आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामना…🌼

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,😢
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,🙏
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,🙏
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.🙏
Happy Hanuman Jayanti….

गरज उठे 💥 गगन सारा,
समुद्र 🌊 छोड़ें अपना किनारा,
हिल ⚡️ जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम 🚩 का नारा.
जय श्री राम… जय हनुमान…🙏
🌼🌸HAPPY Hanuman Janmotsav …🌼🌸

बजरंगी तेरी पूजा 🙏 से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
रामजी 🚩 के चरणों में ध्यान होता है,🙏
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
🌼🌸हनुमान जयंती की बहोत बहोत शुभकामनाये…🌼🌸

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा ☝️ दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की 🙏पूजा,
जिस घर होता राम-नाम का जाप,
वहाँ ना रहता कभी संताप…🙏
🌼🌸हनुमान जयंती की शुभकामनाये🌼🌸

Hanuman Jayanti WhatsApp Attitude Status:
मेरे दुश्मन कहते हैं 😏 – तेरे पास ऐसा क्या है,
जिससे तेरे नाम का ईतना 😱 आतंक है ?
मैने कहा भाई मेरा ❤️ दिल नरम है, 🧠 दिमाग गरम 🔥 है
बस बाकी सब, 👉 मेरे बजरंगबली का करम 🙏 है…
🌼🌸*Wish you a Happy Hanuman Jayanti*🌼🌸

जनम दिवस है आज 🚩 रामभक्त हनुमान का,
पवन पुत्र – बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस ✊ बलवान का…
हनुमान जयंती की शुभकामनाये…🙏

जला 🔥 दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल, राम 🚩 में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत 🔥 हम जलाते हैं…🙏
Happy Hanuman Jayanti

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन
आपको हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामना

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार
महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं गाते
नंगे पग तेरे दर पर सब आते
हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हैप्पी हनुमान जयंती

प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी
हैप्पी हनुमान जन्मोत्सव

करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूँ मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें

श्री राम, जय राम, जय-जय राम
करते हनुमान पुरे सब काम
नाम बजरंगबली का जपते जाओ
अपने कष्टों से मुक्ति पाए जाओ
हनुमान जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामना

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी
राम का ही नाम हैं.
आपको हनुमान जन्मोत्सव की
हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
Happy Hanuman Janmotsav

Jai Hanuman gyan gun sagar
Jai Kapis tihun lok ujagar
Ram doot atulit bal dhama
Anjani-putra Pavan sut nama .
Jai Shri Ram Jai Hanuman!
Best wishes on this Hanuman Jayanti

Bhoot pishaach nikat nahi aawe,
Mahavir jab naam sunawe,
Naasaye rog hare sab peera,
Japat nirantar hanumat Veera!
Have a blessed Hanuman Jayanti!

ज्ञान, गुण, बल और भक्ति
अगर सरलता से एक जगह रह सकते हैं,
तो ऐसे प्राणी साधु जगत में हनुमान कहलाते है!
आप सब को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर।
जय कपीश तिहूँ लोक उजागर।। ॐ

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाये तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते हैं,
अब तो दे दो दर्शन भगवन ज्योत हम जलाते हैं.
आपको हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन,
करूँ मैं आपको दिन रात वन्दन.

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का ,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की ,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की.

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की!!

बजरंग जिनका नाम है।
सत्संग जिनका काम है।
ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है ।।
हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे इसी शुभ कामनाओं के साथ
आपको हनुमान जन्मोत्सव की
हार्दिक शुभ कामनाए एवम् बधाईया।

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.!!

Bhoot pishaach nikat nahi aawe,
Mahavir jab naam sunawe,
Naasaye rog hare sab peera,
Japat nirantar hanumat Veera!
Have a blessed Hanuman Jayanti!

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे, करते तुम भक्तों के सपने पूरे.
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे, राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की शुभकामना!

प्रभु मुझ पर दया करना मैं तो आया हूँ शरण तिहारी तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी हे महावीर अब तो दर्शन दे दो पूरी कर दो तुम कामना मेरी.

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.

आपके कर्म शुद्ध और निःस्वार्थ हों। आप हमेशा अपने परिवार के लिए शक्ति के प्रतीक बने रहें। हनुमान जयंती की शुभकामनाये!

मैं आपके और आपके परिवार के लिए हनुमान जयंती पर खुशी, सद्भाव, खुशी और समृद्धि की कामना करता हूं। हनुमान जयंती पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं!

आइए हम हनुमान जयंती के इस शुभ अवसर पर पवन पुत्र हनुमान से प्रार्थना करें और अपने जीवन में सफल होने के लिए उनका आशीर्वाद लें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हनुमान!

भगवान हनुमान शक्ति, अद्वितीय भक्ति और निस्वार्थ सेवा के आदर्श प्रतीक हैं। वह भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

भगवान हनुमान भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर वह आप और आपके परिवार पर अपनी दिव्य कृपा बरसाएं।

हनुमान जयंती के अवसर पर, मैं कामना करता हूं कि जीवन में नकारात्मकता और खतरों से आपको बचाने के लिए हनुमान जी हमेशा मौजूद रहें। आपको हनुमान जयंती की हार्दिक बधाई।

Leave a Comment