गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं Guru Purnima Wishes In Hindi

Guru Purnima Wishes In Hindi गुरु पूर्णिमा के इस शुभ अवसर पर आप सभी लोगों को गुरु पूर्णिमा पर्व की हार्दिक शुभकामनायें। दोस्तों इस गुरु पूर्णिमा पर्व पर आप सब लोगों को अपने गुरुओं का आशीर्वाद मिले।

दोस्तों गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरुओं और सभी मित्रो को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें भेजने के लिए हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये है एक से बढ़िया एक Happy Guru Purnima Wishes In Hindi में जो आप आसानी से भेजकर शुभकामनायें दे सकते है।

दोस्तों ये सभी गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें हिंदी में और इमेज और फोटो के साथ लेकर आये है जिससे की आप इन्हे आसानी से कॉपी और इमेज को डाउनलोड करके अपने गुरु को मित्रो या परिवार जनों को भेज सकते है या व्हाट्सप्प या फेसबुक या इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लगा सकते है।

दोस्तों Guru Purnima Wishes In hindi की ये पोस्ट सिर्फ आप जैसे शिष्यों के लिए है जो अपने गुरुओं के मार्गदर्शन पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाया है। गुरु वो होता है को हमें जीवन रुपी अंधकार से निकल कर उजाले की तरफ ले जाता है। हमारे जीवन में गुरु को होना बहुत महत्त्व रखता है।

दोस्तों इस पोस्ट के बाद निचे हमने Guru Purnima Quotes और Status की पोस्ट दी है जो आपको इस गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अत्यंत काम आएगी। तो बने रहिये हमारे साथ। तो चलिए पोस्ट को शुरू करते है।

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

आपसे ही सीखा और आपसे ही जाना
आप को ही गुरुवर माना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

करता करे न कर सके, गुरु करे सो होए,
तीन लोक नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोए
गुरु पूर्णिमा 2023 की बहुत बहुत बधाई

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।।

गुरु की महिमा है अगम,
गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर,
गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम।
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय .
हैप्पी गुरू पूर्णिमा

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरू चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान…
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

क्या दूं गुरु-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल…
शुभ गुरु पूर्णिमा

दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया
भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश.
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश..
शुभ गुरु पूर्णिमा

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य.
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य..
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरू आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला.. गुरू मेरा अनमोल…
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

गुरू बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
हैप्पी गुरू पूर्णिमा !

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो
लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये.
गुरु वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और..
मित्र वही श्रेष्ठ होता है
जिसकी संगत से रंगत बदल जाये

मेरे जीवन को सार्थक बनाने के लिए
गुरु जी आपका धन्यवाद
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो
तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते !
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें!

गुरु चाहे गूंगा हो
चाहे गुरु बाबरा हो
गुरु यदि नरक को भेजे
तब भी शिष्य को यह इच्छा रखनी चाहिए
कि मुझे स्वर्ग प्राप्त होगा,
अर्थात इसमें मेरा कल्याण ही होगा!
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें!

गुरुपूर्णिमा गुरु की महिमा अपरम्पार है !
गुरु गूंगे गुरु बाबरे गुरु के रहिये दास,
गुरु जो भेजे नरक को,
स्वर्ग कि रखिये आस !

सभी गुरुजनों के चरणों में नमन
जिन्होंने हमारे अंदर ज्ञान के दीपक को प्रज्वलित किया
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः।।

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय..
शुभ गुरु पूर्णिमा

जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु बिन ज्ञान नहीं
ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा

माँ-बाप की मूरत है गुरु
कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु!
शुभ गुरु पुर्णिमा!

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाने के बाद इम्तेहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं…

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है
और गुरु ही भगवान शंकर है
गुरु ही साक्षात परब्रह्म है
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

ध्यान मूला ध्यान मुलम गूर मुर्तिह; पूजा मूल गुरु पदम;
मंत्र मुगल गुरु वक्म; मोक्ष मुलम गुरु कही गुरु की तरह है”
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें!

गुरु होता सबसे महान;
जो देता है सबको ज्ञान;
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें
अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

Shanti Ka Padhaya Path,
Agyanta Ka Mitaya Andhkar,
Guru Ne Sikhaya Hamein,
Nafrat Par Vijay Hai Pyar,
Guru Purnima Ki Hardik Subhkamnaye!

माता-पिता ने जन्म दिया पर
गुरु ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप
झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको
तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

Akchar Akchar Hamein Sikhate,
Sabda Sabda Ka Aarth Batate,
Kabhi Pyar Se Kabhi Dant Se,
Jeevan Jeena Hamein Sikhate
Happy Guru Purnima!!

Mata Pita Ne Janam Diya,
Par Guru Ne Jeene Ki Kala Sikhai Hai,
Gyan Charitra Aur Sanskar Ki
Hamne Shikcha Paai Hai…
Happy Guru Purnima

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्पर ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल
गुरु पूर्णिमा की बधाई!

Guru Aapke Upkar Ka,
Kaise Chukau Mein Mol,
Lakh Kimati Dhan Bhala!
Guru Hai Mera Anmol
Happy Guru Purnima!!

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिन आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन हैं !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना,
गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !

अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

आपसे से सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं.
बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय.

गुरु आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला..
गुरु हैं मेरा अनमोल…
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु होता सबसे महान,
जो देता है सबको ज्ञान,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें
अपने गुरु को प्रणाम
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें.

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आतमसात
हो जाओ भबसागर से पार!
शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार,
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार,
बनाये रखना अपना आशीर्वाद हम पर
बनाये रखना अपना प्यार।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

करता करे न कर सके गुरु करे सो होए,
तीन लोक नो खंड में गुरु से बड़ा ना कोई!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान,
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान,
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं…
गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय .
हैप्पी गुरू पूर्णिमा

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई .

गुरु बिन ज्ञान नहीं,
ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म,
सब गुरु की ही देन है !!
शुभ गुरु पूर्णिमा

शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार,
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार,
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार,
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना,
तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से.
शुभ गुरु पूर्णिमा

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण.
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण.
शुभ गुरु पूर्णिमा 

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश.
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश..
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार.

गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें
मां-बाप की मूरत है गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु,
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार से सलाम,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

सही क्या है गलत क्या है,
ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है और सच क्या है,
ये बात समझते हैं आप.
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको,
तब राहों को सरल बनाते हैं आप
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

आपसे सीखा और जाना,
आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमत्र को करे आत्मसात हो
जाओ भवसागर से पार
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

गुरू आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला.. गुरू मेरा अनमोल…
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते…
हैप्पी गुरू पूर्णिमा !

क्या दूं गुरू-दक्षिणा, मन ही मन मैं सोचूं,
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा, अगर जीवन भी अपना दे दूं…
हैप्पी गुरू पूर्णिमा

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं,
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं,
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको, तब राहों को सरल बनाते हैं…
गुरू पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं !

धरती कहती, अंबर कहते, गुरू
आप ही वो पावन नूर है जिनसे रौशन हुआ जमाना!

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्पर ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है।
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनायें

Aapse Hi Seekha, Aapse Hi Jaana,
Aap he ko humne guru hai maana,
Seekha hai sab kuch aapse humne,
Kalam ka matlab aapse hai jaana.

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
आप को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभ कामनायें!

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप
गुरू पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

जीवन की हर मुश्किल में
समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा
बन गए मेरे गुरु जो आप

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय;
बलिहारी गुरु आपने
गोविंद दियो बताय
गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें
करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय
मैं तो सात संमुद्र की मसीह करुं,
लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

Guru Purnima Ke Awsar Par,
Mere Guru Ke Charno Mein Parnam,
Mere Guru Ji Kirpa Rakhiyo,
Tere He Arpan Mere Pran
Guru Purnima Ki Hardik Shubhkamnaye

आपसे ही सीखा और आपसे ही जाना
आप को ही गुरुवर माना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

गूरू को पारस मान कर शिष्य करे नित वंदन,
खरा सोना बन जाए वो, ज्ञान से महके तन-मन

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान, जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान, ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप

गुरु गोबिन्द दोउ खड़े काके लागूं पाएं
बलिहारी गुरु आपने गोबिन्द दियो बताय

विद्यालय है मंदिर मेरा, गुरु मेरे भगवान् हैं
हमारे हृदय में नित उनके लिए सम्मान है

नई राह दिखा कर हमको, सभी संशय मिटाता है
ज्ञान के सागर से भरा, बस वही गुरु कहलाता है

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है      
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है

गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा 2023

गुरु बिन ज्ञान नहीं, ज्ञान बिन आत्मा नहीं
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
सब गुरु की ही देन हैं
शुभ गुरु पूर्णिमा 

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या है ये बात समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप
हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु, जगत में दो ही हैं वर्ण
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं

वक्त भी सिखाता है टीचर भी
पर दोनों में अंतर इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है
और वक्त इम्तिहान लेकर सिखाता है
शुभ गुरु पूर्णिमा

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु जी आपकी कृपा से हुआ हमारा उद्धार
हम बने जो आज है ये है आपका उपकार
जीवन में सदा बनाए रखना अपना प्यार

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

जीवन का पथ जहां से शुरू होता है
वो राह दिखाने वाला ही गुरु होता है

जल जाता है वो दीये की तरह
कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से गुरु
अपना फर्ज निभाता है

हे, गुरु जी तुमको नमस्कार,
तुम करते हमको अमित प्यार,
हम करते तुमको नमस्कार।

तुमने जो हमको दिया ज्ञान,
है वही बढ़ाना सदा मान
है देश धर्म की ये पुकार
हे गुरु जी तुमको नमस्कार।

वाणी शीतल चन्द्रमा, मुख-मण्डल सूर्य समान,
गुरु चरनन त्रिलोक है, गुरु अमृत की खान।
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई !

हरिहर आदिक जगत में पूज्य देव जो कोय,
सदगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होय।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण।
गुरु पूर्णिमा की बधाई!

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम,
मेरे गुरु जी कृपा राखियो, तेरे ही अर्पण मेरे प्राण।
हैप्पी गुरु पूर्णिमा!

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

गुरु पूर्णिमा गुरु की महिमा अपरम्पार है ! गुरु गूगे गुरु बाबले गुरु के रहिये दास, गुरु जो भेजे नरक को, स्वर्ग कि रखिये आस

गुरु चाहे गूंगा हो चाहे गुरु बाबरा हो (पागल हो) गुरु के हमेशा दास रहना चाहिए ! गुरु यदि नरक को भेजे तब भी शिष्य को यह इच्छा रखनी चाहिए कि मुझे स्वर्ग प्राप्त होगा , अर्थात इसमें मेरा कल्याण ही होगा! गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

यदि शिष्य को गुरु पर पूर्ण विश्वास हो तो उसका बुरा स्वयं गुरु भी नहीं कर सकते ! गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो लेकिन भरोसा बहुत गहरा होना चाहिये. गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये और.. मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये

गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह; गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: आप को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभ कामनायें

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय। सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय।। मैं तो सात संमुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय। सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय।। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई!

गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं, ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

गुरु गोविंद दोउ खडे काके लागूँ पाँय; बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें

गुरु होता सबसे महान; जो देता है सबको ज्ञान; आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना; तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना; तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे; गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह; गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम: अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है और गुरु ही भगवान शंकर है। गुरु ही साक्षात परब्रह्म है। ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं।

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णू गुरू देवो महेश्वर; गुरु सक्तावत परम ब्रह्मा टष्म श्री गुर्व नामा: म्हणजेच, गुरु ब्रह्मा आहेत, गुरु विष्णू आणि गुरु आहेत शंकर फक्त एकच भगवान आहे. गुरु एकमेव आहे परब्रह्म. मी अशा गुरूला सलाम करतो. गुरु पौर्णिमेच्या शुभेच्छा

आपण आम्हाला चालण्यासाठी शिकविलेल्या बोटाला धरून राहा; घसरण झाल्यानंतर आपणास कसे उकल करायचे ते सांगितले; आज तुमच्यामुळे आम्ही या निष्कर्षापर्यंत पोहोचलो आहोत; गुरू पूर्ण चंद्र दिवशी कृतज्ञता व्यक्त करतात, सलाम करतात. गुरु पौर्णिमेच्या शुभकामना!

वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी! पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना है कि टीचर लिखाकर इम्तिहान लेता है; और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है! शुभ गुरु पूर्णिमा!

माँ-बाप की मूरत है गुरु; कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु! शुभ गुरु पुर्णिमा!

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान; गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार! शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु होता सबसे महान, जो देता है सबको ज्ञान, आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें.

गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ? लाख कीमती धन भला.. गुरु हैं मेरा अनमोल… हैप्पी गुरु पूर्णिमा

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े का के लागूं पायं. बलिहारी गुरु आपने जिन गोविन्द दियो बताय.. Thanks for being my Guru!

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मेरे गुरु के चरणों में परनाम, मेरे गुरु जी कृपा राखियो तेरे ही अर्पण मेरे प्राण !

आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना, सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार. गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते। हैप्पी गुरु पूर्णिमा

सही क्या है गलत क्या है ये सबक पढ़ते है आप झूट क्या है और सच क्या है ये बात समझते है आप जब सूझता नहीं कुछ भी हमको तब राहों को सरल बनाते है आप हैप्पी गुरु पूर्णिमा

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर हमें चलना, तुमने बताया कैसे गिरने के बाद संभलना, तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुक़ाम पे, गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से।

माँ-बाप की मूरत है गुरु ! कलयुग में भगबान की सूरत है गुरु ! गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से। आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम। गुरु पूर्णिमा की शुभ कामनायें!

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान, गुरुमंत्र को कर आतमसात, हो जाओ भबसागर से पार! शुभ गुरु पुर्णिमा!

गुरु ही सृष्टिकर्ता ब्रह्मा हैं, गुरु ही विष्णु हैं, गुरु ही संहारक शिव हैं। गुरु सीधे सर्वोच्च आत्मा है – मैं इस गुरु को अपना प्रणाम करता हूं।

गुरु पूर्णिमा शारीरिक क्षमता से परे उठने की मानवीय क्षमता और आदियोगी की महानता का जश्न मनाती है, जिन्होंने इसे संभव बनाया।

गुरु से श्रेष्ठ कोई देवता नहीं है, गुरु की कृपा से बेहतर कोई लाभ नहीं है … गुरु पर ध्यान से अधिक कोई अवस्था नहीं है।

गुरु शिव के तीन नेत्र हैं, विष्णु उनकी चार भुजाएं हैं, ब्रह्मा उनके चार सिर हैं। वह स्वयं मानव रूप में शिव हैं

कितनी दुआए हमारे साथ चलती हैं,
गुरू की सीख जब साथ रहती हैं ।

सब धरती कागज करूँ,लेखनी सब वनराज
सब सागर की मसी करूँ,गुरु गुण लिकयो न जाय.

किसी किताब से मिला ज्ञान शयद ही लम्बे समय तक याद रहता है,
लेकिन गुरु से मिला ज्ञान अंत समय तक याद रहता है।

जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाब
हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश
केवल उसका गुरु ही होता है…

जब वह कोई शिष्य अपनी जिंदगी में कामियाब
हो जाता है तब सबसे ज्यादा खुश केवल उसका गुरु ही होता है।

मुसीबतों का अंधकार छाये
और कुछ भी दिखाई ना दे
तो गुरु की शरण में चले जाना
जब खुद की आवाज सुनाई ना दे।

गुरु से ही सुरु है मेरी लिखावट लिखू
क्या उनके लिए मेरे गुरु ही है मेरी बनावट..!!

यदि आप यह पढ़ सकते हैं,
तो अपने गुरु को धन्यवाद दीजिये।

प्रेरणा देने वाले, सूचना देने वाले, सच बताने वाले,
रास्ता दिखाने वाले, शिक्षा देने वाले, और बोध कराने वाले ये सब गुरु समान है।

“ गुरु बिन ज्ञान न उपजै
गुरु बिन मिलै न मोक्ष
गुरु बिन लखै न सत्य
को गुरु बिन मिटै न दोष…!!!

“ गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय…;!

“ सब धरती कागज करूँ,
लिखनी सब बनराय
सात समुद्र की मसि करूँ,
गुरु गुण लिखा न जाय…!!

“ गुरू की कृपा का मैं
हरदम बखान करूंगा,
गुरू ही ईश्वर है इस
सच को स्वीकार करूंगा…!!

गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय.
बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय..
गुरु पूर्णिमा की बधाई

सही क्या, गलत क्या, ये सबक पढ़ते है आप
झूठ क्या और सच क्या ये समझाते हैं आप
जब सूझता नहीं कुछ, राह सरल बनाते हैं आप
गुरु पूर्णिमा की बधाई

माता-पिता ने जन्म दिया पर गुरु ने जीने की कला सिखाई है      
ज्ञान, चरित्र, संस्कार और दयावान बनने की हमने शिक्षा पाई है
गुरु पूर्णिमा की बधाई

गुरु बिना ज्ञान नहीं, ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है
गुरु पूर्णिमा की बधाई

मां-बाप की मूरत है गुरु !
कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !
गुरु पूर्णिमा के दिन करते हैं आभार सलाम से,
आओ इस गुरु पूर्णिमा पर करें अपने गुरु को प्रणाम.
गुरु पूर्णिमा की बधाई

सब धरती कागद करूं,
लेखनी सब बनराय.
सात समुद्र की मसि करूं,
गुरु गुण लिखा न जाय.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!!

वक़्त भी सिखाता है और गुरु भी,
पर दोनों में अंतर सिर्फ इतना ही है
कि गुरु सिखाने के बाद इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है.
गुरु पुर्णिमा की शुभकामनाएं!!

गुरुवर आपके उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं ऋण,
लाख कीमती धन भला,
गुरु है मेरा अनमोल
गुरु पूर्णिमा की बधाई

गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु गुरु देवो महेशवरह;
गुरु साक्षात् परमं ब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:
अर्थात गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है
और गुरु ही भगवान शंकर है
गुरु ही साक्षात परब्रह्म है
ऐसे गुरु को मैं प्रणाम करता हूं
गुरु पूर्णिमा की बधाई

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु, लेखनी सब बदराय
सब धरती कागज करु पर, गुरु गुण लिखा ना जाय
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
Happy Guru Purnima

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य
Happy Guru Purnima

जीवन की हर मुश्किल में, समाधान दिखाते हैं आप
नहीं सूझता जब कुछ, तब याद आते हैं आप
धन्य हो गया जीवन मेरा, बन गए मेरे गुरु जो आप
Happy Guru Purnima 

करता करे ना कर सके,
गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय
मैं तो सात समुद्र की मसीह करु,
लेखनी सब बदराय सब धरती कागज करु पर,
गुरु गुण लिखा ना जाय गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई…
Happy Guru Purnima


क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं आपका
अगर जीवन भी अपना दे दूं
Happy Guru Purnima

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।
Happy Guru Purnima

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप को ही हमने गुरु है माना
न होते आप तो हम आज क्या होते?
बेमकसद जिंदगी यूंही गुमनामी में बिता रहे होते!
Happy Guru Purnima

आज भी प्रेरणा स्त्रोत मेरे हो
इस शिष्य के मार्गदर्शक हो
श्रद्धा सुमन तुमको है अर्पण
कोटि कोटि मेरा तुमको नमन
Happy Guru Purnima

अक्षर ज्ञान ही नहीं,
गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान,
गुरुमंत्र को कर आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार !!
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Guru Purnima 

Leave a Comment