Zindagi Quotes In Hindi

Zindagi Quotes In Hindi जिंदगी क्या है? कोई कहता है कि यह सुख-दुख का पहिया है, जो चलता ही रहता है। वहीं, कोई कहता है कि यह भूत, भविष्य और वर्तमान है। इसके अलावा, कई लोग इसे एक ऐसा सफर कहते हैं, जिस पर बस चलते ही जाना है। आइये, स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में कुछ लाइफ कोट्स पर नजर डालते हैं, जो जिंदगी के कई पहलुओं को समझाने में आपकी मदद करेंगे। इस लेख में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन लाइफ कोट्स, लाइफ स्टेटस और जिंदगी पर शायरी लेकर आए हैं। इन लाइफ स्टेटस और लाइफ कोट्स को आप अपनों के साथ शेयर कर सकते हैं।

हर शख्स अकेला है शहरों में, और यह गांव है कि इसे शहर बनने की जल्दी है।

आज यूँ ही रोना आया तो वजहें कई और भी याद आई, हर एक आँसू पर एक सवाल भी मिटता चला गया।

तुम वही हो, इच्छाएँ नई हैं, पर आदतें वही हैं।

ज़िंदगी आज के हिसाब से जियो, कल खुद बदल जाएगा।

ना पीछे में ना आगे में, अभी में जीने का नाम है ज़िंदगी I

ज़िंदगी और कुछ नहीं, यादों का सफर है।

जो ज़िंदगी सिखाती है, वो ज़िंदगी भर याद रह जाती है I

तुम से बिछड़ने के बाद ही, ज़िंदगी से मेरी मुलाकात हुई।

ज़िंदगी के हर दर्द को सहता जा, और अपनी मंज़िल की ओर बढ़ता जा

ज़िन्दगी जीने में सबसे बड़ा गौरव कभी ना गिरने में नहीं बल्कि हर बार गिरकर उठने में है।

ज़रूर कुछ तो बनाएंगी ज़िन्दगी मुझको
क़दम क़दम पर मेरा इम्तिहान लेती है

एक अजीब सी दौड़ है ये ज़िन्दगी….
जीत जाओ तो कई अपने पीछे छूट जाते हैं,
हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं .

मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूँढ लेती है,
बड़ी शातिर है दुनिया मजा लेने का बहाना ढ़ूँढ लेती है.

किसी की मजबूरी का
मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है.

आजकल सब यही कहते रहते है वक्त नहीं मिलता,
मझे समझ नहीं आता की busy वक्त हो गया है या आदमी

ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो,
क्योंकि आप नहीं जानते की.. यह कितनी बाकी है.

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

बस यही दो मसले, ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता.

कल रात ज़िंदगी मेरे सपने में आई थी और कहा
कब तक चलेगा किसी और के पीछे अब खुद के पीछे चल

ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है,
कुछ नजर अंदाज करके, कुछ को बर्दास्त करके.

 ज़िन्दगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल!?

जिंदगी तब खूबसूरत हो जाती है, जब यह पता चलता है कि लोग आपसे मिलकर कितने खुश हैं।

जिंदगी कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, अपनों के बिना सूनी ही लगती है।

सोच सकारात्मक हो, तो जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाती है।

दुनिया इतनी मतलबी न होती, तो जिंदगी बड़ी खूबसूरत होती।

जिंदगी से प्यार करो, तो खूबसूरत हो जाती है, खुशियों का इंतजार करो, तो बदसूरत हो जाती है।

जिंदगी की यही खूबसूरती है कि यह हर रोज नए-नए रंग दिखाती है।

जो जिंदगी को हंसकर जीते हैं, उनकी दुनिया अक्सर खूबसूरत हो जाती है।

जिंदगी बहुत छोटी है, इसे नफरत देकर नहीं, प्यार देकर गुजारेंगे, तो खूबसूरत हो जाएगी।

जिस दिन ज्यादा सोचना बंद कर देंगे, उसी दिन जिंदगी खूबसूरत लगने लगेगी।

बस खुश रहना सीख लीजिए, जिंदगी अपने आप खूबसूरत हो जाएगी।

जिंदगी एक खूबसूरत जाल है, जितना सकारात्मक रहोगे उतनी सुलझती जाएगी।

जिनका दिल, चेहरे से ज्यादा खूबसूरत होता है, उनके लिए जिंदगी बेहद आसान होती है।

सादगी से जीने वालों के लिए यह जिंदगी एक खूबसूरत तोहफा बन जाती है।

यह जिंदगी हर दिन आपको एक खूबसूरत तोहफा देती है जिसे कल कहते हैं।

ध्यान से देखो तो जिंदगी खूबसूरत है, न देखो सिर्फ जरूरत है।

जिंदगी में अगर अच्छे दोस्त हों, तो इससे खूबसूरत और कुछ नहीं हो सकता।

दिल में बसा लोगे भगवान की सूरत, तो जिंदगी हो जाएगी बेहद खूबसूरत।

खूबसूरत यादों को जीने के लिए जिंदगी उम्र की मोहताज नहीं होती।

आज ऐसी नजरें किसी के पास नहीं हैं, जो दुनिया की खूबसूरती देख सकें।

सपने टूट जाए, तो निराश न हो, जिंदगी खूबसूरत है यूं उदास न हो।

जिंदगी कभी हैरान करती है, कभी परेशान करती है,
पर जब बहुत दुख होता है, तो ऊपर वाले को मेहरबान करती है।

जीवन की हर परिस्थिति में जिसने ढलना सीख लिया, खुशियों ने आगे बढ़कर उसका दामन सींच दिया।

असल जिंदगी के मायने तब समझ आते हैं, जब ख्वाबों के रास्ते जिंदगी की ओर मुड़ जाते हैं।

हर अंधेरा एक उजाले का पैगाम देता है, जिंदगी उसकी हसीं जो उगते सूरज को सलाम देता है।

दूसरों को जलाने से पहले खुद जलती है माचिस की तीली, वो जिंदगी ही क्या जिसने सुख-दुख के साथ आंख-मिचौली न खेली।

जिस इंसान के अंदर से कपट समाप्त हो जाए, उसकी जिंदगी हमेशा सूरज की तरह रोशन रहती है।

जिंदगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो,
ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है..!!

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!

लड़ना चाहता हूँ अपनों से,
पर डरता हूँ कि कहीं जीत गया तो हार जाऊंगा..!!

जिंदगी में सबसे ज्यादा दुःख दिल टूटने पर नहीं,
यकीन टूटने पर होता हैं..!!

बहुत सुकून था इस ज़िन्दगी में फिर प्यार हो गया,
अब सुकून न जाने कहाँ खो गया..!!

ज़िन्दगी में किसी की ख़ुशी ख़राब ना करें,
क्या पता ये उसकी आखिरी ख़ुशी हो..!!

यूं तो बहुत परेशानियां है ज़िन्दगी में पर,
तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया..!!

दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो..!!

जब बात मतलब की आ जाती है तब,
मोहब्बत तो छोड़ो यहाँ दोस्त भी दोस्त नहीं रहता..!!

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है..!!

मिलता तो बहुत कुछ है इस ज़िन्दगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!

कभी कभी किसी रिश्ते को इसलिए भी छोड़ देना चाहिए,
क्यूंकि आप उनकी चाहे जितनी फिक्र कर लो वो आपकी क़द्र नहीं करते..!!

तलाश जिंदगी की थी दूर तक निकल पड़े,
जिंदगी मिली नहीं तजुर्बे बहुत मिले..!!

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती हैं,
और कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता..!!

एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम जिंदगी हैं..!!

आइना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में जानता है कोई..!!

सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं..!!

तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था मगर नींद नहीं..!!

जीवन में हमेशा उन्ही के साथ रहो,
जिनके दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो..!!

अगर आप अपनी ज़िंदगी को अपने तरीके से नहीं जिओगे,
तो लोग अपने तरीके तुम पर लागू कर देंगे..!!

ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती,
उन्हें तजुर्बे बहुत देती है..!!

प्यार, इज्जत और मेहनत बेसक छोटे शब्द है,
लेकिन जिसे ये मिल जायें तो समझो ज़िंदगी सफल हैं..!!

हर रिश्ते का नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ज़िन्दगी को सांसे दें जाते हैं..!!

जितने दिन ज़िन्दगी को आपने खुलकर जी लिया,
वही दिन आपके हैं बाक़ी दिन तो बस कैलेंडर की तारीखें हैं..!!

मैं कोई Perfect जीवन नहीं चाहता,
लेकिन एक खुशनुमा जीवन जीना चाहता हूँ..!!

ज़िन्दगी कितनी अजीब हो गयी है,
ख़ुश दिखना ख़ुश होने से ज़्यादा ज़रूरी हो गया है..!!

अगर जिंदगी मे कुछ पाना हो,
तो तरीके बदलो ईरादे नही..!!

रिश्ते भले ही कम ही बनाओ लेकिन दिल से निभाओ,
क्योंकि आज कल इंसान अच्छाई के चक्कर में अच्छे खो देते है..!!

हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..!!

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!

मरने के 100 तरीके हैं लेकिन,
जीने का तरीक़ा बस एक है खुल कर जीना..!!

जिंदगी बहुत छोटी है इसे दुखी रहकर बर्बाद न करें,
स्वछंद रहें, खुश रहें, वो करें जो आप करना चाहते हैं..!!

हकीकत भूल गए थे हम,
जब से ख़्वाबों के पीछे चलना शुरू किया है..!!

सच्चा इंसान वह है,
जिसे केवल नीति पर चलना और ऊँचा सोचना आता है..!!

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो..!!

जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है,
पहले वो लम्हा तो सवार लू जहाँ जिंदगी खडी है..!!

ज़िन्दगी भी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ मे खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है..!!

ज़िन्दगी सभी को मिलती है,
मगर सब इसे जी नहीं पाते..!!

ज़िंदा रहना ज़िन्दगी नहीं है,
बल्कि जज़्बा ज़िंदा रहना ज़िन्दगी है..!!

ज़िन्दगी काटते वक़्त हर दिन बड़ा लगता है,
और ज़िन्दगी जीते वक़्त तो वक़्त का पता ही नहीं लगता है..!!

अपना हर दिन ऐसे जियो,
जैसे आखिरी दिन हो..!!

अगर ज़िन्दगी बेख़ौफ़ जीना चाहते हो तो,
अपने अंदर से समाज का डर निकाल दो..!!

यही दस्तूर है ज़िन्दगी का जिनके पास ज़िन्दगी है वो जीना नहीं चाहते,
और जो जीना चाहते हैं उनके पास और ज़िन्दगी नहीं है..!!

वो इंसान ज़िंदा नहीं है जिसके पास ज़िन्दगी है,
पर ज़िंदादिली नहीं है..!!

घर, गाड़ी, मकान या पूरा क़स्बा नहीं चाहिए जीने के लिए,
बस जीने का जज़्बा चाहिए जीने के लिए..!!

जीने का सबक किताबें नहीं ज़िन्दगी सिखाती है..!!

किसी के जाने से ज़िन्दगी नहीं रूकती,
ना किसी के आ जाने से ज़िन्दगी चल पड़ती है..!!

इससे पहले की मौत तुम्हे गले लगा ले,
तुम इस ज़िन्दगी को गले लगा लो..!!

संभल कर जीने वाले,
कभी ज़िन्दगी को खुल कर नहीं जी पाते..!!

ज़िन्दगी एक लम्बा सफर है इस सफर को बेहतरीन बनाना है,
तो थोड़ा अपने लिए चलिए थोड़ा अपनों के लिए..!!

ज़िन्दगी में मलाल ना हो इसलिए,
उम्मीद और वादे हमेशा खुद से करना..!!

ये ज़िन्दगी है जनाब जीते-जी सोने का मौका नहीं देगी,
और जब सुला देगी तो फिर जागने का मौका नहीं देगी..!!

ज़िन्दगी मरने का मौका खुद ढूंढ लेती है,
इसे जीने का मौका सिर्फ आपके हाथ में होता है..!!

अपने कल के डर से आज जीना मत छोड़ देना..!!

ज़िन्दगी तुम्हारी है इसे बेझिझक हक़ से जीना शुरू कर दो,
कल से नहीं इसे आज अभी अब से जीना शुरू कर दो..!!

ज़िम्मेदारियाँ जीना मुश्किल कर देती है,
और ये ख्वाहिशें मरना मुश्किल कर देती है..!!

तू अपनी तलाश में निकल,
अगर, मगर, किन्तु, परन्तु में, करोड़ों लोग जी रहे है यहाँ..!!

कैसे या किसको बताना,
ये जो ज़िंदगी का है फ़साना..!!

कभी सुख, कभी दुख, तो कभी बारिश,
यही तो जिंदगी के रंग है, इसके बिना जिंदगी बे-रंग है..!!

तुमसे यह किसने कह दिया कि जिंदगी आसान होगी,
यह जिंदगी है जनाब, उलझोगो नहीं तो सुलझोगे कैसे..!!

आपका समय सीमित है,
इसलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जीने में बर्बाद न करें..!!

जहां पर आप की कदर नहीं होती,
वहां पर ठहरना किसी गुनाह से कम नहीं है..!!

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले हुए धोखे,
अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया..!!

खुदा के बंदे जिंदगी से निराश होकर यूं ना बैठ,
जिसने जिंदगी दी है उसने कुछ अच्छा सोचा ही होगा..!!

मूर्ख और समझदार व्यक्ति में बस इतना ही अंतर है,
मूर्ख व्यक्ति दूसरों में बुराई देखता है,
और समझदार व्यक्ति दूसरों में अच्छाई..!!

जिंदगी को जीना है तो खुश रह कर जियो,
क्योंकि वक्त के साथ जिंदगी भी ढलती है..!!

जिंदगी के इस भाग दौड़ ने इतना थका दिया है,
पता नहीं लोग कैसे 70 साल जीते हैं..!!

Leave a Comment