Axis Bank Credit Card In Hindi दोस्तो अपना भारत जैसे आजाद हुआ,उसके बाद से आज तक बहुत कुछ बदलाव हमारे सारे क्षेत्रोमे आ गये है. उसीमेसे एक बँकिंग क्षेत्र भी है. पुराने जमाने के लोग पहले तो बँको मे अपनी राशि या धन रखने के लिए हीचकीचाते थे, लेकीन जैसे जैसे वह शिक्षा लेने लगे पढने लगे, वैसे वैसे उनको बँक के बारे में पता चल गया.
Axis Bank क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कैसे करे? What Is Axis Bank Credit Card In Hindi
ये जो बँक नाम की चीज है, हमारे काम की चीज है. वक्त के साथ बढते बढते भारत मे कइ सौं बँकोने जन्म लिया. आज की इस तारीख में बोहोत सारे बँक Top List मैं शामिल है. उसी मे से एक बँक है जिसका नाम है ॲक्सिस बँक (Axis Bank ).आज हम इस बँक के द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सुविधा Axis bank क्रेडिट कार्ड के बारे मे जानने वाले है. Axis Bank क्रेडिट कार्ड क्या है? जानने से पहले आइए कुछ बाते जान लेते है.
Axis Bank क्या है? (What Is Axis Bank In Hindi)
3 डिसेंबर 1993 मैं इस बँक की स्थापना हुई. जब भी भारत में Private sector Bank की बात होगी, तब कोई भी Axis Bank को नजर अंदाज नही कर सकता, क्युकी ये भारत का तिसरा सबसे बडा प्रायव्हेट सेक्टर वाला बँक है. हर तरह की सर्विस ये बँक Provide करता है. जैसे कि क्रेडिट कार्ड, बँक लोन,होम लोन, कार लोन, बिझनेस लोन, आदी.
2021 के अनुसार इस बँक का रेवेन्यू लगबग 80 हजार करोड तक है. इस बँक का हेडकॉटर मुंबई महाराष्ट्र मे स्थित है. आइए अब Axis Bank क्रेडिट कार्ड क्या है इसके बारे मे जानते है.
Axis Bank क्रेडिट कार्ड क्या है? (What Is Axis Bank Credit Card In Hindi)
क्रेडिट कार्ड ये शब्द तो आपने जरूर सुना होगा. क्रेडिट कार्ड ये एक Facility है जो भारत की कइ सारी प्रायव्हेट और पब्लिक बँको द्वारा ग्राहक को प्रदान की जाती है. इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके आप जब चाहे, चीजे खरीद सकते है. शॉपिंग कर सकते है.
इसे आप short time loan भी बोल सकते है. जब आप इस कार्ड की मदत से पैसे निकालोगे तो उस वक्त के लिये आपके Behalf पे बँक पैसे Provide करता है. और ये बँक ने दिये हुए पैसे आपको लोटाने के लिए एक निर्धारित समय दिया जाता है. और Axis बँक के बोहोत प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स मौजूद है. चालीए इन सब प्रकार को जान लेते है.
Axis Bank क्रेडिट कार्ड के प्रकार (Types Of Axis Bank Credit Card)
1) Axis Bank NEO credit card :-
दोस्तो अगर आप इस कार्ड को Apply करना चाहते है. तो इसकी joining fees लगबग 250 रुपये है. और ये कार्ड लेने के बाद अगर आप इस कार्ड से 2500 रुपये 45 दिन के अंदर खर्च करते है, तो आपको ये fees वापीस मिल जाती है. जैसे ही आपका ये क्रेडिट कार्ड Activate हो जाता है तो आपको 250 Rs का ॲमेझॉन का वाउचर और 300 Rs का Book my Show का वाउचर मिल जाता है. इस कार्ड से अगर आप 1000 रुपये 1 महिने मैं myntra पर खर्च करते है तो आपको 10% छूट मिलती है. इस कार्ड के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनीं चाहिए.
2) Axis Bank Vistara Signature Credit Card :-
एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को एक कॉम्प्लिमेंटरी क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप देता है. एक्सिस बैंक विस्तारा सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के लाभों में शुल्क भुगतान पर एक मानार्थ प्रीमियम इकॉनमी टिकट भी शामिल है. ग्राहक योग्य खर्चों पर क्लब विस्तारा अंक अर्जित करेंगे और एक विशिष्ट खर्च हासिल करने पर चार प्रीमियम इकोनॉमी टिकट जीतने का मौका मिलता है.
3) Indian Oil Axis Bank Credit Card :-
यह कार्ड पाने के बाद आपको पहले 30 दिनों में 250 रुपये तक 100% कैशबैक मिलता है. अगर आप इंडियन ऑइल पेट्रोल पंपपर इंधन खरीदते है, तो आपको 4% तक की छूट मिलती है. 1% फ्यूल सरचार्ज छूट भी मिलती है. इसके साथ साथ ऑनलाइन शॉपिंग पर 1% मूल्य वापस और Bookmyshow पर 10% की छूट भी मिलती है.
4) Axis MY Zone Credit Card :-
जब आप खरीदारी, भोजन या मूवी देखने के लिए बाहर जाते हैं तो यह कार्ड आपको एक अच्छी सुविधा प्रदान करता है. इस कार्ड से आप शॉपिंग करके, हॉटेल मे खाना खाके, भी बोहोत सारा Discount पा सकते है. इससे आपको Movie Ticket पर 25 % discount मिलता है. और लगबग 1000 रुपये का डिस्काउंट myntra पर मिलता है. हर 200 Rs के खर्च पर आपको 4 एज रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है. जिसे बाद मे आप Cash मे Convert कर सकते है. महिने मैं एक बार एअरपोर्टपर एक Vip lounge फ्री मिलता है.
5) Axis My Wing Credit card :-
ये क्रेडिट कार्ड आपको बहुत लाभदायक साबित हो सकता है अगर आप बोहोत Travel करते है. चाहे वह बस हो, ट्रेन हो,या फ्लाईट हो ये आप की जरूर मदत करेगा. आप को हॉटेल मे खाना खाने के बाद इस कार्ड से 15% तक की छूट मिलजाती है. राज्यस्तर की विमान सेवा के लिए 20% cashback दिया जाता है.
6) Insta Easy Credit Card :-
ॲक्सिस बँक का यह एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिसके लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नही होगी. आपके बँक अकाउंट मे जितना डिपॉझिट है उसका 80% तक आप खर्च कर सकते हो. और आपको यह पैसे पचास दिन मे देने होंगे.15% तक हॉटेल मे Discount मिल जाता है.
7) Flipkart Axis credit card :-
अगर आपको प्रत्येक कीए गये खर्च पर Cashback चाहिए. तो यह कार्ड आपके लिये बोहोत लाभदायक है. इस कार्ड की Joining Fees 500 Rs है. ये कार्ड Activate होते ही आपको लबबग 3000 Rs तक का फायदा मिल सकता है. Flipkart, Myntra और 2Gud पर 5% का Cashback मिलता है.
Axis Bank क्रेडिट कार्ड के लिए Apply कैसे करे :-
- सबसे पेहले आपको google chrome ओपन करके, paisabazaar.com की वेबसाइट पर जाना पडेगा.
- इसके बाद आपको आपकी सारी Personal details भरनी पडेगी, जैसे की आपका फोन नंबर,आधार कार्ड की details. इ.
- उसके बाद आप अगर self employed है या नोकरी करते है, वो बताना पडेगा. उसके बाद आपका Annual Income fill करना है और proceed पे click करना होगा.
- उसके बाद आपकी बँक का नाम select करना है (Axis Bank).उसके बाद जो क्रेडिट कार्ड आप लेना चाहते है वो select करना है.
- उसके बाद आपके सामने एक बडा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा, वह फॉर्म आपको भरके, मोबाईल पे आया हुआ OTP डालना है.
- और इस के बाद सबमिट पे क्लिक करना है.
आज के इस लेख मे हमने जाना की, Axis Bank क्या है? Axis Bank क्रेडिट कार्ड क्या है? और इसके प्रकार क्या है? अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो Axis Bank का क्रेडिट कार्ड एक अच्छा विकल्प हो सकता है.