Struggle Motivational Quotes In Hindi एक बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन सही मायने में यह किसी के भी जीवन को बदल सकता है मोटिवेशन की इसी ताकत को पहचानकर हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Motivational Quotes उपलब्ध करवाया है ताकि ये मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes in Hindi) आपके जीवन को नई ऊर्जा से भर दे और आप अपने जीवन में जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा Motivate करता रहे ।
अगर आपकी परिस्थितियां आपको चैलेंज कर रही है तो एक बात का ख्याल हमेशा रखें जो चीज आप को Challenge करती है वही चीज आपको Change करते हैं।
तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत है, तुम कांटों की फिक्र मत करो क्योंकि तुम्हारे साथ दुआएं बहुत है।
मंजिल की फिक्र ना करें ऐ मेरे दोस्त तू बस अपना Focus रास्ते पर रख, तुझे मंजिल अवश्य मिलेगी।
कोई भी व्यक्ति एक बार में सफल नहीं होता दुनिया में जो भी व्यक्ति सफल हुए हैं उन्हें कभी ना कभी असफलता का मुंह देखना पड़ा है।
आपकी हार तब नहीं होती जब आप असफल हो जाते हैं आपकी हार तब होती है जब आप असफलता के डर से फिर से उठने से इनकार कर देते हैं।
असफलता की राह में मेहनत ही सफलता की एकमात्र चाबी है ।
वहाँ अक्सर तूफान भी हार जाते हैं, जहाँ कश्तियाँ जिद्द पर टिकी होती हैं !
अपने जीवन में सबसे ज्यादा महत्व समय को दे क्योंकि समय इंसान को सफल नहीं बनात समय का सही उपयोग इंसान को सफल बनाता हैं।
जहां तक दिखाई दे वहां पहुंच तक पहुंचने की कोशिश करो आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखाई देने लग जाएगा।
अगर जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हो तो भीड़ का हिस्सा कभी मत बनो क्योंकि भीड़ साहस तो देता है मगर पहचान छिन लेता है ।
“यदि आप चाहते हैं कि कुछ आपका हो, तो आपको इसे अपने जीवन में उतना ही महत्वपूर्ण बनाना होगा।
कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।
काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.
जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
संघर्ष की पैदल यात्रा में भावनाओं में बहने की अनुमति नहीं है।
इस से फ़र्क़ नहीं पड़ता की आप कितनी जल्दी गिर जाते हैं फ़र्क़ इस से पड़ता है की आप कितनी जल्दी फिर उठ खड़े होते है।
दुःख की वजह से लोग संघर्ष नहीं करते और संघर्ष न करने वजह से उन्हें कभी ख़ुशी नहीं मिल पाती।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।
आपका कल तभी बेहतर हो पाएगा जब आप आज संघर्ष करने की हिम्मत दिखा पाएंगे।
जो पेड़ तुफानो में भी खड़े रहते हैं वह फिर हलकी हवाओं से खौफ खाना छोड़ देते हैं।
ख़्वाब ऊँचे हो तो ही सही है छोटे पहाड़ चढ़ने में कोई मज़ा नहीं है।
हर सपना पूरा हो सकता है बस संघर्ष करने का जज़्बा होना चाहिए।
खुदा को भी उस पर भरोसा होता है जिसे खुद पर भरोसा होता है।
संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”
अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।
#संघर्ष करने वाला #व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #मुस्कुराना सीख जाता है.
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे
पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे.
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.
तिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
#संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
सफलता भाग्य पर नहीं आपके कर्म पर आधारित होती हैं।
विजय रथ पर सवार होने से पहले अग्निपथ पर पैदल चलना पड़ता है।
एक व्यक्ति को खतरा किसी अनजान से नहीं बल्कि अपने खुद के अहंकार से होता है
हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।
अपने अतीत की तरह अपनी नकारात्मकता को भी पीछे छोड़ कर सफलता और सकारात्मकता की और अपने कदम बढ़ाइए।
अपनी क्षमता पर कार्य कीजिए आपकी कमियां अपने आप ठीक हो जाएंगी
सफलता पर दुनिया नहीं आपकी सोच प्रतिबन्ध लगाती है।
आलस का इलाज और सफलता की चाबी दोनों एक ही है संघर्ष।
जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें
बिना #संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .
जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
#जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
#संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े!
ईश्वर ने आपके #संघर्ष का इनाम तय कर रखा है परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले #व्यक्ति को ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।
जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.
#संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये #जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी
संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और #संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.
#संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि आप अभी जीते नहीं गए हैं , कि आप आत्मसमर्पण करने से इनकार करते हैं , कि #जीत अभी भी संभव है , और ये कि आप आगे बढ़ रहे हैं
बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है| इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!
जितना कठिन #संघर्ष होता है #जीत उतनी ही शानदार होती है . आत्म -ज्ञान के लिए बहुत #संघर्ष करना पड़ता है .
#संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में #तजुर्बा और ख़ुशी।
यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी
ये पूरा ब्रह्मांड हमेशा आपके पक्ष में ही काम करता है न की विरोध में।
हर नया दिन आपके लिए नयी उमीदों का खजाना लेकर आता है, और फिर से हिम्मत और मेहनत से आपने काम को करने में लग जाओ।
अगर हम चाहें तो अपने आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर अपना भाग्य खुद लिख सकते है और अगर हमको अपना भाग्य लिखना नहीं आता तो परिस्थितयाँ हमारा भाग्य स्वयं लिख देंगी।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते
आप यह बहाना नहीं बना सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में 24 घंटे ही मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।
आपके पास कोई डिग्री का न होना फायदेमंद है, अगर आप कोई इंजिनियर या डाक्टर हैं तब आप एक ही काम कर सकते हैं लेकिन यदि आपके पास कोई डिग्री नहीं है, तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
अपने सपनों को जिन्दा रखिए। अगर आपके सपनों की चिंगारी बुझ गई है तो यह समझ लो कि आपने जीते जी आत्महत्या कर ली है।
शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो, परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है.
अगर आपको अपने अन्दर कुछ भी पसंद नहीं है तो उसे आप जब चाहे बदल सकते हैं।
बत्तख पानी के ऊपर कितने शांत तरीके से तैरती है, पर पानी के अन्दर वह अपना पैर सतत हिलाती है .. हमारे संघर्ष के साथ किसी भी चीज की तुलना नहीं की जा सकती
जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतनी ही शानदार होगी।
तुम जब पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि सारी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपने जीवन को ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
जब तक आप अपनी समस्याओं व कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं व कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
अगर Life में किसी से सीख ही लेनी हैं तो उस चींटी से लो जो संघर्ष करने में कभी बहाने तो नहीं बनाती
संघर्ष के दौरान अपनी मुस्कुराहटें जितनी ज्यादा रखेंगे आपको मुसीबतें उतनी कम लगेंगी।
जीवन की कहानी में व्यक्ति संघर्ष के दौरान उन पाठों को पढ़ जाता है जो उसे विद्यालय की किसी पुस्तक में पढ़ने को नहीं मिले।
जीवन कोई दौड़ भाग नहीं है यह एक यात्रा है इसे आनंद के साथ पूरा कीजिए।
बेहतर बनना ज़रूरी है साबित करना ज़रूरी नहीं है।
आप चाहे कितने भी सफल बन जाएंगे आपको फिर भी संघर्ष के दिन याद ज़रूर आएंगे।
जब भी जीवन में कुछ बुरा हो यह सोच कर खुश रहना की अभी भी मेरे साथ सबसे ज्यादा बुरा नहीं हुआ।
ख्वाहिशो ने बताया कि मचलना कैसे है
और हकीकत ने चुप रहकर जीना सीखा दिया ….!!!
जो समझता है,
समझना उसे ही पड़ता है ।
अपनी नाकामियो को स्वीकार करो,
अपनी गलतियों को देखो और सुधार करो,
ज़िन्दगी में कुछ किये बिना ही जय जय कार नही होती और
कोशिश करने वाले कि कभी हार नही होती।
ये संगदिलो की दुनिया है,
संभलकर चलना गालिब,
यहां पालकों पर बिठाते हैं,
नजरो से गिराने के लिए।
जितनी जल्दी शुरू करोगे
उतनी जल्दी सफलता प्राप्त होगी
इसलिए आज से ही
काम पर लग जाओ..!!
संघर्ष जितना बड़ा होगा
जीत उतनी ही शानदार होगी…!!!!
वो दिन भी क्या दिन थे…
झूठ बोला करते थे….
फिर भी मन के सच्चे थे….
ये तो उन दिनों की बातें है जब हम बच्चे थे
जो किसी के Fan है….
उनका कभी कोई……
Fan नहीं बनता …!
काफी दिनों से…..
कोई नया जख्म नहीं मिला…..
पता तो करो….
“अपने” हैं कहां..!!
सुंदरता मन की रखो…..
क्योंकि face wash से …..
सिर्फ मुँह चमकते है…..
दिल नही …….!!!!!
कुछ तस्वीरे बिना…..
कुछ कहे बहुत …..
कुछ कह जाती है ……!!!!
जानते हो yakeen kya है …
जब इंसान पूरी तरह हार….
जाए Or phir bhi dil se ….
ye aawaz aaye …!!!!!
कोई बात नही महादेव है ना…!!!
ज़िन्दगी हमेशा आपको ….
एक नया मौका देती है…..
सरल शब्दों में उसे…..
कल कहते है…..!!!!
सही समय की प्रतीक्षा …..
मत करो अपने …..
समय को ही सही…..
बनाना सीखो …..!!!!!
सिकन्दर वही होता है ….
जो हर वक़्त को पार ….
करके आगे बढ़ जाए ….!!!!!
शराबी के हाथ में थमे दूध……
को भी शराब ही समझा जाता है…!!
अपने आप को विकसित करें,
याद रखें,
गति और विकास जिंदा इंसान
की निशानी है।
संस्कार दिए बिना ……
सुबिधायें देना पतन…..
का कारण है…..!!!!!
अच्छा result लाने के
लिये बातो से नही
रातो से लड़ना पड़ता है…..!!!
तेज हवाओं में उड़ते है ….
जो परिंदे उनके पर नही….
हौसलें मजबूत होते है…..!!!!
जब चुभने लगो जमाने की नजर में तो समझ लो कि तुम्हारी चमक बढ़ रही है…..!!!!
प्रतिभा के बल पर कुर्सी प्राप्त की जा सकती है
परंतु कुर्सी के प्रतिभा प्राप्त नही की जा सकती है……!!!!