SSC Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका। आज के इस लेख में हम एसएससी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? (SSC Ka Full Form) इस बारे में जानने वाले हैं। तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ में आ सके।
आखिर क्या होता है एसएससी का फुल फॉर्म? SSC Full Form In Hindi
आखिर एसएससी क्या है? | SSC Kya Hain
दोस्तों एसएसीएस सेंट्रल द्वारे ली जाने वाली एग्जाम हैं। एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता हैं और स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यहां डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ट्रेनिंग यानी कि डीओपीटी के प्रमुख बॉडी में से एक है। जिसमें 2 सदस्य एक अध्यक्ष और एक सेक्रेटरी कम एग्जाम कंट्रोलर है। SSC staff selection commission की एग्जाम लेवल टाइप की होती है जिसे आप 10वीं 12वीं और ग्रेजुएशन के बेस पर दे सकते हैं
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन को हिंदी भाषा में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है। कर्मचारी चयन आयोग यह भारत सरकार के अधीन होने वाला एक ऐसा आयोग है। जो भारत सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों और विभागों में तथा अधीनस्थ कार्यालयों में अलग-अलग पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करवाता है।
एसएससी का मुख्यालय | SSC Headquarters
SSC याने की स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित हैं। वर्तमान समय में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के कुल 7 क्षेत्रीय कार्यालय है जोकि मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, chennai-bengaluru, इलाहाबाद में स्थित है। इसके अलावा और 2 क्षेत्रीय कार्यालय जो रायपुर और चंडीगढ़ में हैं।
एसएससी की स्थापना कब हुई?
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी कि एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी। एसएससी की स्थापना को अब 46 साल से ज्यादा हो चुके हैं और 46 साल से ज्यादा साल होने के बाद भी यह संस्थान कई सारे नियुक्तियां कर चुका है। एसएससी को स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कहा जाता है और इसका और इसको “Subordinate Services Commission” के नाम से भी जाना जाता था। अभी के समय में आप लोग इसे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के नाम से जानते हैं।
वर्तमान समय में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एसएससी की चेयरमैन “एस किशोर” हैं। इससे पहले यहां उद्योग मंत्रालय और वाणिज्य विभाग की विशेष सचिव के रूप में कार्य कर रहे थे और इस ऑर्गेनाइजेशन (Organisation) के चेयरमैन के रूप में SSC के चेयरमैन पर (S. Jayshankar) “एस. किशोर” ने 9 फरवरी 2022 में पदभार संभाला।
एसएससी का फुल फॉर्म | SSC Full Form In Hindi Language
एसएससी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन होता है और इसके अलावा भी एसएससी का एक फुल फॉर्म होता है। जो की secondary school certificate हैं। भारत में सीबीएसई और कुछ अन्य बोर्ड के माध्यम से आयोजित की गई एसएससी सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को एसएससी की फुल फॉर्म के नाम से भी जाना जाता हैं। इसे दसवीं बोर्ड परीक्षा के रूप में हम सब लोग जानते हैं।
एसएससी परीक्षा के लेवल क्या-क्या होते हैं?
एसएससी का फुल फॉर्म जानने के बाद अब हम यह जानने वाले की हर वर्ष आयोजित होने वाली एसएससी एग्जाम्स के लेवल क्या है? और कौन-कौन से तो चलिए जानते एसएससी एग्जाम के लेवल जो हमने नीचे प्रदान किए हैं:-
- Combined Graduate Level Exam (CGL) (कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एक्जाम)
- Combined Higher Secondary Level Exam (CHSL) (कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम)
- Stenographer Exam (स्टेनोग्राफर एग्जाम)
- Central Police Organization Exam (CPO) (सेंट्रल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन एग्जाम)
- Multitasking Staff Exam (MTS) (मल्टी टास्किंग स्टाफ एग्जाम)
- Selection Post V (सिलेक्शन पोस्ट वी एग्जाम)
- General Duty Exam for Constables (GD) (जनरल ड्यूटी एग्जाम्स फॉर कांस्टेबल)
- Junior Engineer Exam (JE) (जूनियर इंजीनियर एक्जाम)
एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं कौन सी हैं?
दोस्तों असल में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) यह अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन करता हैं। चलिए जानते हैं उन एक्जाम के बारे में जो एसएससी द्वारा आयोजित की गई है:-
SSC CGL : दोस्तों एसएससी सीजीएल यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण एग्जाम में से एक है इस एग्जाम की मांग उम्मीदवारों के बीच बहुत ज्यादा होते हैं। इस एग्जाम के माध्यम से उम्मीदवार को सेंट्रल आने के केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों में संगठनों में और मंत्रालय में भारतीय किया जाता है। इन एग्जाम को 4 चरणों में आयोजित किया जाता है।
SSC JE Exam: एसएससी जेई एग्जाम है जूनियर लेवल की इंजीनियरिंग एग्जाम होती है। जो एसएससी द्वारा कंडक्ट की जाती है। इस एग्जाम से माध्यम से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, अनुबंध डोमिनोस, क्वांटिटी सर्विस से “ग्रुप बी” पदों के लिए SSC JE से आयोजित की जाती हैं। और एसएससी जूनियर इंजीनियर की एग्जाम हर साल निकलता है।
SSC CHSL Exam: एसएससी या भारत में हर साल विभिन्न विभागों संगठन और मंत्रालयों के लिए संयुक्त और उच्चतर माध्यमिक स्तर की भारती का आयोजन करता है। जिसके चलते बहुत से महत्वपूर्ण पोस्ट्स को SSC CHSL Exam द्वारा कवर किया जाता है।
SSC Hindi Translator: staff selection commission यह हर साल जूनियर इंजीनियर हिंदी ट्रांसलेटर की एग्जाम आयोजित करता है जिसके लिए काफी उम्मीदवार अप्लाई करते हैं और जिस उम्मीदवार को translation यानी कि अनुवादित करना अच्छे से आता है। तो उस उम्मीदवार को नौकरी मिल जाती हैं।
SSC MTS Exam: SSC MTS एग्जाम यह एक मल्टीटास्किंग भर्ती के लिए एग्जाम जारी की जाती है। जिनमें गार्डनर, दफ्तरी, जूनियर ऑपरेटर, चपरासी, सफाईवाला और चौकीदार आदि शामिल है
ssc scientific assistant post: एसएससी साइंस असिस्टेंट भर्ती के लिए एसएससी द्वारा वैज्ञानिक की विभागों में वैज्ञानिक सहायकों की भर्ती की जाति हैं। जिसके लिए जो विद्या दी साइंटिस्ट से वह आवेदन करते हैं।
SSC GD Constable Exam: एसएससी जीडी कांस्टेबल के लिए हर साल एसएससी द्वारा यह बातें आयोजित की जाती है और इसके लिए लाखों में द्वार फॉर्म भरते हैं। एसएससी जीडी परीक्षा के माध्यम से सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, औद्योगिक सुरक्षा बल, एनआईए और आइटीबीपी आदि पदों पर भर्ती की जाती हैं।
SSC Stenographer: एसएससी स्टेनोग्राफर यह एग्जाम कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करता है यह एग्जाम अखिल भारतीय स्तर की टॉप लेवल एग्जाम है। इस एग्जाम के माध्यम से भारत सरकार द्वारा विभिन्न ना विभागों में बातें की जाती है जिसमें संगठन और मंत्रालय में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड बी के पदों के लिए भर्ती हर साल आयोजित की जाती है।
ssc central police organization: SSC centre police organisation द्वारा केंद्रीय स्तर के लिए इस एग्जाम का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से आप दिल्ली पुलिस और कुछ पहले पैरामिलिट्री फोर्स इसमें सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती हो सकते हैं। इस परीक्षा को हर साल एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता है। इससे के द्वारा ही दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जैसी परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है।
ssc selection post: एसएससी सिलेक्शन पोस्ट द्वारा हर साल विभिन्न पदों के लिए भर्ती आयोजित की जाती है। इसमें हर वर्ष लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं और इस परीक्षा को पास कर जाते हैं।
FAQ
SSC CHSL का फुल फॉर्म क्या होता है?
कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम यह एसएससी सीएचएसएल का फुल फॉर्म होता हैं।
SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?
स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन यह SSC का फुल फॉर्म होता है।
SSC CGL का फुल फॉर्म क्या होता है?
Combined Graduate Level Exam यह SSC CGL का फुल फॉर्म होता हैै।
SSC CPO का फुल फॉर्म क्या होता है?
SSC CPO का फुल फॉर्म क्या होता है?
SSC GD का फुल फॉर्म क्या होता है?
SSC General Duty यह SSC GD का फुल फॉर्म होता है।