Smile Quotes In Hindi

Smile Quotes In Hindi मुस्कुराहट दुनियां की सबसे प्यारी चीज़ है, अगर आप किसी को मुस्कान देते हो तो बदलें में आपको भी मुस्कान ही मिलती है, मुस्कान बहुत सस्ती है लेकिन इसमें ताक़त इतनी होती है कि आप इससे बड़े से बड़े धनवान व्यक्ति को भी अपना दीवाना बना सकते हो, हमें हमेशा लोगों से मुस्कुराकर बात करनी चाहिए इससे सामने वाले पर आपका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और आपको मुस्कान के बदलें मुस्कान ही मिलती है, मुस्कुराने से हमारे सभी दुःख दर्द कम हो जाते हैं, मुस्कुराना सभी की सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है और ये किसी भी तरह की बिमारियों के लिए सबसे अच्छी दवा भी है फिर भी पता नहीं क्यों लोग अपने चेहरे पर हमेशा गुस्सा ही रखते हैं और मुस्कुराना तो जैसे भूल ही जाते हैं, अगर आपको मुस्कुराहट पर अनमोल विचारों को पढ़ना है तो आज हम इस पोस्ट में महान लोगों द्वारा कहे गये Smile Quotes in Hindi में बेहतरीन विचारों को लेकर आये हैं, जिससे आप मुस्कान की अहमियत को समझें और सदा मुस्कुराते रहें, आपकी एक प्यारी सी मुस्कान हमेशा लोगों पर एक सकारात्मक प्रभाव डालेगी इसलिए सदा मुस्कुराएं और दूसरों को भी मुस्कुराने के लिए प्रेरित करें !!

तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है, तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है।

एक तुम्ही तो हो जिसको देखकर मैं मुस्कुराता हूँ, वरना हर चेहरे पे तो नकाब लगा हुआ है।

कितनी मासूम है तेरी मुस्कान, हर बार दिल को छू कर निकल जाती है।

ऐसे क्यों दुखी बैठे रहते हो मुस्कुराते रहा करो, मुश्किलें आसान हो जाती हैं।

शांत रहना चाहते हो अंदर से, तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो।

दिल जीतना चाहते हो तो एक मुस्कान से शुरुआत करो।

अपनी मुस्कान को ताकत बनाना चाहते हो, तो छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराया करो।

कोई निंदा करे तुम्हारी तो मुस्कुरा दिया करो, निंदा करने वाले को जवाब मिल जाएगा।

हंसते रहो मुस्कुराते रहो जीवन को खुल के जियो, जो भी हो दिल में उसे लफ़्जो पे लाओ।

जीना चाहते हो वो भी खुल के तो मुस्कुराना सीख लो।

जिंदगी में इतना मुस्कुराओ की,
दुखी होने के लिए वक्त ही ना मिले।

अगर Life में खुश रहना है
तो हर पल मुस्कुराते रहना है !

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!

किसी की मुस्कुराहट की वजह बनना सीखो
दर्द की वजह तो हर कोई बन जाता है

अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती।

ऐ खुदा तेरा एक एहसान चाहिए
मेरे अपनों के चेहरे पर हर पल
मुस्कान चाहिए

जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है !!
वो दुनिया जीत सकते है !!

जिंदगी खिलखिला उठती है !!
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है !!

जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गमों में गुज़ारी है !!
मुस्कराहट की असली कदर उन्हें पता है !!

उदास लोगों की मुस्कराहट
सबसे ज्यादा खूबसूरत होती है

अनमोल होती है मुस्कान !!
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती !!

आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की ज़िन्दगी को
और भी खूबसूरत बना सकता है

जिन्दगी मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसरो को अपनी SMILE देकार,
उसका दिल जीत लेता हे,

हे ऊपर वाले मुझ पर एक एहसान करना
मेरे अपनों के face पर हमेशा smile रखना !

तुम्हारा आज फिर से खयाल आया है
तुम्हारी हल्की सी हंसी देखकर
आज फिर से तुम पर प्यार आया है..!!

कोई नजर न लगाए मेरी smile को
बहुत दर्द सहकर सीखा है मैंने smile करना !

जिंदगी के आधे दुख तो मुस्कुराने से दूर हो जाते हैं,
तो उदास होने की बजाए मुस्कुराओ।

कभी इच्छाए भले ही पूरी ना हो,
पर अपनी प्यारी सी मुस्कान को हमेशा जिंदा रखें।

जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए।

थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है, खुशी की असली पहचान।

इस जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है
स्माइल के बिना जिंदगी चाय कम पानी है..!!

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.

ज़िंदगी का असली मज़ा !!
तो मुस्कुराने में है !!

दिल में खुशी चेहरे पर मुस्कान
यही है जीवन जीने की पहचान !

जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है।

कभी मुस्कुराए खुद के लिए
और कुछ अपनों के साथ मुस्कुराना अच्छा होता है।

ना रुपए लगता है ना पैसा लगता है
smile कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !

अगर जीवन में दर्द भी है तो
अपने चेहरे पे मुस्कुराहट ऐसी रखो
की दर्द का एहसास ही न हो

अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे !!
तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी !!

एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे अपने
चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो.

फैसला जो भी हो मंजूर होना चाहिए
खुशी हो या गम चेहरे पर हंसी
भरपूर होनी चाहिए..!!

बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।

ना पैसा लगता है, न कोई खर्चा लगता है
मुस्कुराया कीजिये, बड़ा अच्छा लगता है

किसी को अपना हाल तक नहीं बताते हैं
तू देखना जिंदगी हम कितना मुस्कुराते हैं..!!

जब जिंदगी में मुस्कुराने के लिए हजारों कारण है,
तो एक ही बात को लेकर क्यों रोना।

किसी का दिल जीतना हो तो !!
शुरुआत एक मुस्कान से कीजिए !!

शांत रहना चाहते हो अंदर से !!
तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो !!

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है,
जो दिल का अमीर हो।

हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट,
किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है..!!

मुस्कुराहट एक ऐसी चीज़ है,
जो आपके पास ना होने के बावजूद भी आप दूसरो को दे सकते हो..!!

मुस्कान भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल उपहार है..!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं..!!

Attitude होने से कुछ नही होता, 
Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले..!!

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी..!!

आप हमेशा मुस्कुराते रहे आपकी मुस्कुराहट,
आपकी जिन्दगी को और भी खूबसूरत बनाती है..!!

मुस्कुरा कर देखो ये सारा जहाँ हसीन दिखता है,
वरना भीगी आँखों से तो आईने से अपना चेहरा भी धुंधला नजर आता है..!!

कितना कुछ जानता होगा वो शख्स मेरे बारे में,
मेरे मुस्कुराने पर भी जिसने पूछ लिया कि तुम उदास क्यों हो..!!

अगवा कर लिया है सूरज को बादलों ने,
फिरौती में तुम्हारी मुस्कान मांग रहे है..!!

हर मर्ज का इलाज नहीं होता दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से..!!

बातों को भी छिपाना पड़ता है, दिल को भी समझाना पड़ता है,
उसे खबर ना हो मेरे दर्द की इसलिए हंस के भी दिखाना पड़ता है..!!

यूं ही नहीं आती मस्ती दिल में जनाब,
मस्त रहना है तो दिल से रहना..!!

तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है..!!

सब रोगों की सिर्फ एक ही दवाई,
हँसना सीखो मेरे भाई..!!

सब लोग एक ही भाषा में मुस्कुराते है..!!

कभी भी जिन्दगी को इस तरह मत जिओ,
कि आप मुस्कुराना ही भूल जाओ..!!

एक पल के लिए ही सही लेकिन,
कभी किसी और के चेहरे की मुस्कुराहट बन कर देखो..!!

अंदर की शांति के लिए मुस्कान बहुत जरुरी है..!!

मुस्कुराहट दिल से निकलती है,
दिमाग से तो पूरी दुनिया वैसे ही परेशान है..!!

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है जो दिल का अमीर हो..!!

अगर ज़िंदगी से दोस्ती करनी है तो कभी अकेले में मुस्कुरा के देखना,
दिल पर लगे दाग खुद ही फीके पड़ जाएंगे..!!

स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए..!!

थोड़ी सी हंसी थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है खुशी की असली पहचान..!!

जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है..!!

फूल बगीचे में खिलते हैं,
और मुस्कान चेहरे पर खिलते हैं..!!

जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर आना ही भूल जाए..!!

जिओ उसके लिए जो आपको मुस्कुराना सिखाया हो,
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं लेकिन साथ दो उसी का जो आपके बिना रह न पाए..!!

मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले बस खुद में ही मुस्कुराना..!!

अनमोल होती है मुस्कान,
इसकी कोई कीमत नहीं लगाई जाती..!!

बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर, बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए..!!

ना किसी को नाराज़ करके जियो, ना किसी से नाराज़ होकर जियो,
जिंदगी बस कुछ पलों की है, सब को खुश रखो और सब से खुश होके जियो..!!

मुस्‍कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है,
और शांति बुद्धि की परिपक्‍वता की तरफ इशारा करती है,
और दोनों का ही होना एक मनुष्‍य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं..!!

अगर आप उस समय मुस्कुराते है जब 3

किसी का दिल जीतना हो तो,
शुरुआत एक मुस्कान से करिये..!!

ज़िंदगी का असली मज़ा तो मुस्कुराने में है..!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं..!!

दिल लगाकर चल जिंदगी है थोड़ी,
थोड़ा मुस्कुरा के चल..!!

अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद पर लुटा कर देखें,
ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी..!!

मुस्कुरा दो की ज़िंदगी रोने के लिए बहुत छोटी है..!!

ज़िंदगी आईने की तरह होती है,
अगर आप मुस्कुराओगे तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी..!!

मुस्कान से ही प्रेम की शुरुआत होती है..!!

कुछ लोगों के लिए मुस्कान,
एक भाषा की तरह काम करती है..!!

अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे तो,
पूरी दुनिया ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी..!

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है, जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता और पाने वाला निहाल हो जाता है..!!

ख़ुशी अपने आप को बदलने में मिलती है,
बदला लेने में नहीं..!!

अगर सुबह की शुरुआत आपकी मुस्कान के साथ हो,
तो फिर क्या बात हो..!!

मेरे चेहरे की हँसी हो तुम, मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए वही मेरी जान हो तुम..!!

आपकी मुस्कान से ही मेरी ज़िंदगी की सुबह का शुभारंभ होता है..!!

आपकी मुस्कान ही आपका LOGO है,
और आपका व्यक्तित्व आपका BUSINESS CARD है..!!

जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है,
वो दुनिया जीत सकते है..!!

कुछ यूँ मैंने दर्द से नाता तोड़ा,
और मुस्कुराहट से नाता जोड़ा..!!

जो दर्द में भी मुस्कुराता है,
वही अपने मंज़िल को पाता है..!!

जब भी मैं आपके बारे में सोचता हूँ,
खुद में ही मुस्कुरा उठता हूँ..!!

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी..!!

मुस्कुराना हर किसी के बस का नहीं है,
मुस्कुरा वही सकता है जो दिल का अमीर हो..!!

आप Smile नही करोगी तो,
मेरी Smile बुरा मान जाएँगी..!!

कुछ और कम हो लेकिन आपके ज़िंदगी में कभी गम ना हो..!!

शांति की शुरुवात,
मुस्कुराहट से होती है..!!

रोने से तो आँख के आँसू भी पराये हो जाते है,
लेकिन मुस्कुराने से पराये भी अपने हो जाते है..!!

Leave a Comment