Selfish Family Quotes In Hindi दुनिया में वैसे हर किसी की जान आपने परिवार में ही बस्ती है, अगर परिवार खुश है तो कोई भी मुश्केली जीवन में आ जाये मगर वो ज्यादा देर तक्क टिकता नहीं है, लेकिन अगर वो ही परिवार खुश ना हो तो सारी दुनिया की दौलत मिल जाये मगर उतनी ख़ुशी नहीं दे पायेगा मगर जितनी ख़ुशी आपने परिवार की ख़ुशी में मिलता है।दरअसल किया होता है अगर अपने परिवार ही मतलबी बन जाता (Matlabi Family), तो फिर हमारे चेहरे की सारी खुशिया बर्बाद हो जाती है, उस में भी अपनी पहली वजह तो हमारी मतलबी फॅमिली या मतलबी रिस्तेदार ही रहते है।हमारे यह पोस्ट में आपको Selfish Family Quotes in Hindi हमारे यह सभी कलेक्शन आपको बहुत ही पसंद आएंगे
ये दुनिया दिखावे की बानी हुयी है
यहाँ अपने तो असली में है,
पर उनका अपनापन दिखावे का है।
इस ज़माने में पराये कम
आपने ज्यादा स्वार्थी होते है।
कितना अकेला है आज का इंसान कि,
अपने हि घर में अपनो को ढूंढ़ता है।।
ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी
जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे।।
हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था,
कि हमारे अपने ही हमें धोखा देंगे।।
ये दुःख नहीं, कि जो लोग मिले वो पत्थर के लोग थे,
ये अफ़सोस है कि, उनमे चंन्द मेरे घर के लोग थे।।
रिश्ते भी अब व्यापार के समान ही हो गये हैं,
प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं।।
सबक सिख गया आज में उससे भी
जिस पर मैंने खुद से भी
ज्यादा भरोसा करा था।
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता है
वही हमको छोड़ जाता है।
किसी ने कहा था की बुरे
वक्त में रिश्तेदार काम आते है
पर अफ़सोस बुरा वक्त लाने वाले भी अक्सर
रिश्तेदार ही होते है।
मतलबी है ये जमाना यहाँ मतलब के है लोग,
जब भी कहेंगे सच्ची बातें बुरा कहेंगे ये लोग।।
ये दुनिया दिखावे के लिए बानी है,
यहाँ रिश्ते कब बदल जाएं, पता ही नहीं चलता।।
अगर कोई अपना ही धोखा देदे तो,
पूरी दुनिया मतलबी दिखने लगती हैं..!!
मेने भी चेंज कर दिया है
जीवन का उसूल जो याद करेगा,
सिर्फ वो ही याद रहेगा।।
क्या भरोसा करे कोई किसी और पर,
जब हमारे अपने ही गैर बन जाए।।
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए, वो ही बहुत बड़ी बात है।।
दिखावे के प्यार से अच्छा है,
हम सभी से नफरत मिले कम से कम
उसमे सच्चाई तो होगी!
अपनों का प्यार तो बहुत दूर की बात है,
अपनों का साथ मिल जाए उतना ही बहुत है !
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने
लिए सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पता हैं।
केवल मतलब के लिए था तेरा प्यार
यह में कैसे न जान सका,
खुद से भी ज्यादा था तुझ पर विश्वास
इसलिए शायद में यह सोच ना सका।
रिश्तों को तोड़ने के लिए गलतियों की जरुरत नहीं पड़ती,
आजकल, स्वार्थ पूरा होते हि रिश्ते कमज़ोर होने लगते हैं।।
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़जाते है,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को
आपकी जरुरत है तो।।
बहुत सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले क्योकि,
दुनिया अब दिल से नही दिमाग से रिश्ते निभाती है।।
मदद का दिखावा करने वाले यहाँ लाखो मिल जायेंगे,
लेकिन मदद करने वाला यहाँ पर एक भी नहीं दिखेगा।
मिलकर रहना साथ में, कभी न हो तकरार
आपस में हो प्रेम जी, ऐसा हो परिवार।
कोई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़जाते है,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को
आपकी जरुरत है तो।
कुछ स्वार्थी रिश्तों को ना निभाना भी,
व्यक्ति के लिए लाभदायक होता है।।
उड़ गयी है नींद रात की
अपनों ने बात की औकात की।
जब इंसान की जरुरत बदल जाती है,
तो उसका आप से बात करने का लहजा भी बदल जाता है।।
जहां पर अपनों पर बात आती है,
परिवार के लोग स्वार्थी बन जाते है।।
“लोग कहते है की परिवार साथ
हो तो दुनिया भर की खुशिया मिल जाती है,
लेकिन अगर परिवार ही मतलबी हो तो जीवन
की हर खुशिया छीन जाती है।”
थोड़ा सा परेशान हूँ इस दौर में, यूँ न रुलाया करो,
मतलबी रिश्तों का बोझ हमसे न उठबाया करो।।
स्वार्थी इंसान रिश्तों के मायने नहीं देखता,
बल्कि वो तो रिश्तों में अपने फायदे ही देखता है।।
“वक्त सब दिखा देता है
आपनो का साथ भी और आपको की औकात भी।”
कितना अकेला है आज का
इंसान की आपने घर में
ही आपनो को ढूंढ़ता है।
जहां पर तुम्हारा सम्मान न हो,
वहां पर रिश्ता निभाने का क्या फायदा।।
ये दुनिया दिखावे की बनी हुई है
यहां अपने तो असली है पर,
उनका अपनापन दिखावे का है।।
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलो में भी दिमाग होता है।।
जिस प्यार को हम ढूढ़ने गए पुरे संसार में,
वो प्यार मिला मुझे आपने ही परिवार में।
स्वार्थी निकला वो भी
जिसे मेने अपना भाई जैसा मन था।
परिवार अगर पहला प्यार होता,
तो इंसान परिवार के होते अकेला नही रोता।।
न पैसा ख़ुशी देता है, न महल ख़ुशी देता है,
एक प्यार से भरा परिवार, ज़िन्दगी भर सुख देता है।
लोगो की जुबा पर सिर्फ
तब तक ही तुम्हारा नाम रहेगा,
जब तक उन्हें तुमसे कुछ काम रहेगा।
कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया।।
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे तो
सावधान हो जाना चाहिए।
इस मतलब की दुनिया में,
अपने भी स्वार्थी होते है।।
बड़े महंगे किरदार है ज़िन्दगी में साहब
समय समय पर सबके भाव बढ़ जाते है।
जिन रिश्तों में स्वार्थ जगह बना लेता है,
वहां पर रिश्तों के मायने खत्म हो जाते है।।
खुदा की खिदमत ऐसी हुई की,
सुकून की जिंदगी में मतलबी रिश्तेदार भेज दिए..!!
जिसका दिल भरता गया वो मुंह फेरते गए हमसे,
और लोग कहते हैं कि हम बेगाने से क्यों हो गए हैं..!!
कभी तारीफों के समंदर में गोते लगाओ,
पता चलेगा कितनी गहरी है मतलबी लोगों की दुनिया..!!
अक्सर मतलब खत्म होने पर लोग,
नाम और हाल दोनों ही भूल जाते हैं..!!
केवल अपने स्वार्थ के लिए रिश्ते निभाना,
यही तो है मतलबी दुनिया का फसाना..!!
वक्त पलटने दो जरा जो भूल गया है तुम्हें,
वो भी हंसकर याद करेगा तुम्हें..!!
किसी ने कहा था की बुरे वक़्त में रिश्तेदार काम आते हैं,
पर अफ़सोस बुरा वक़्त लाने वाले भी अक्सर रिश्तेदार ही होते हैं..!!
इतने भी ना गिर जाओ हमे गिराने में की,
खुद भी ना उठ पाओ अपने ही महकाने में..!!
तुम्हारी बातों को खोल के रख दू सामने तो एक दिन ऐसा आएगा,
तेरी ख़ुशी में भी आग लगाने तेरा ही रिश्तेदार आएगा..!!
गुरूर में थे हम की हम किसी से कम नहीं,
वो आये और कहकर चले गए की तेरे में अभी दम नहीं..!!
रिश्ते भी अब व्यापर के समान ही हो गये हैं,
प्यार कम और मतलब ज्यादा होता हैं..!!
अपने रिश्तेदारों पर उतना ही भरोशा कीजिये,
जितना की आप एक अनजान व्यक्ति पर कर सकते हैं..!!
रिश्तेदारों से आप जितना दूर रहेंगे उतना ही,
आपके जीवन का अधिक उत्थान होगा..!!
कुछ स्वार्थी रिश्तो को ना निभाना भी,
व्यक्ति के लिए अधिक लाभदायक होता हैं..!!
खुश क़िस्मत होते हैं वो लोग,
जिन्हे स्वार्थी रिश्तेदार नहीं मिलते..!!
जब अपने ही खुदगर्ज हैं तो,
दूसरो से क्या उम्मीद रखी जा सकती हैं..!!
हमारा बुरा चाहने वाले तो बहुत हैं पर,
अफ़सोस इस बात का हैं की सारे अपने रिश्तेदार ही हैं..!!
मुझे मतलबी कहने से पहले उन लोगों से मेरी,
कद्र जरूर पूछ लेना जो कभी मुझे अपना कहते थे..!!
हम क्या किसी को बेगाना करेंगे,
बस जिसका मन हमसे भर जाता हैं,
वही हमको छोड़ जाता हैं.!!
जिंदगी तो तभी बदल गयी थी, जब वो लोग बदल गए,
जिन्हे हम अपनी जिंदगी मानते थे..!!
जिन लोगो को आपकी कदर नहीं,
उनसे दूर हो जाना ही लाभदायक होता हैं..!!
ऐसे लोगो से सदा बचके रहिएगा,
जिनके दिलों में भी दिमाग होता हैं..!!
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो..!!
उस मतलबी महोब्बत का क्या फायदा,
जो एक पल की हसी देकर जिंदगी भर को दुःख दे..!!
तुमसे बात ना करू तो रहा नहीं जाता,
अब ये बात वो किसी और से कहती हैं..!!
कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर..!!
सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना,
मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना..!!
मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..!!
मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की कोई किसी का नही,
लेकिन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए..!!
आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे,
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..!!
देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़,
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं..!!
जीवन में अगर आनंद प्राप्त करना हैं तो,
मतलबी दोस्तों को नजरअंदाज करना सीखो..!!
एक गहरी दोस्ती पूरे जवान को सुख से भर देती हैं,
और एक मतलबी दोस्ती पूरे जीवन को दुखो से भर देती हैं..!!
आजकल बहुत मुश्किल हो गया हैं ऐसे दोस्त बनाना,
जिनके मन में स्वार्थ कम और प्रेम भावना ज्यादा हो..!!
दूर हो जाना चाहिए ऐसे दोस्तों से जिन्हे,
सिर्फ लोगो के जज़्बातों के साथ खेलना आता हो..!!
जब जख्म ही देने थे तो सीधा दे देते,
मतलब की दोस्ती निभाकर अपना भी समय क्यों खर्च करा..!!
दोस्ती निभानी तो सीख ली थी,
पर दोस्ती का परीक्षण करना भूल गया था..!!
दुनिया का हर दस्तूर बदलते देखा हैं,
अपने सच्चे यार को मेने मेरे ही खिलाफ खड़े होते देखा हैं..!!
घमंड था मुझको की सभी चाहने वाले मेरे जिगरी यार हैं,
पर क्या पता था मुझको की इसके पीछे छुपा केवल मतलब का राज़ हैं..!!
तेरी हर चाल पर तुझे हरा सकता था मैं,
पर क्या करू मैने दोस्तों को हराने का हुनर नहीं सीखा हैं..!!
धोखेबाज़ दोस्तों से तो भले दुश्मन ही अच्छे हैं,
कम से कम धोखा खाने पर अफ़सोस तो नहीं होता..!!
आज मतलबी दोस्तों का चेहरा देखकर,
यह तो पता चल गया हैं की असली लोग कभी नकली नहीं होते,
और नकली लोग कभी असली नहीं होते..!!
स्वार्थी मित्र सदैव आपको गलत परामर्श में,
अपना सहयोग जरूर प्रदान करेगा..!!
वो दोस्त कहते थे मुझे पर,
आज साबित हो गया की बस कहते ही थे..!!
दोस्ती करने वालो की कमी नहीं हैं,
इस दुनिया में बस कमी हैं तो साथ निभाने वालों की..!!
बात जब गद्दारों की निकली तो,
पुराने दोस्तों की याद आ गयी..!!
तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है,
दुश्मन भी इतना नहीं करता,
जितना तूने दोस्त बनके किया है..!!
न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की,
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की..!!
मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे..!!
अगर मतलबी लोग ना हो तो,
जिंदगी इतनी बुरी भी नहीं हैं..!!
स्वार्थी व्यक्ति कभी भी समाज में अपने लिए,
सम्मान का अवसर प्राप्त नहीं कर पाता हैं..!!
जब स्वार्थी व्यक्ति नमस्कार करने लगे,
तो सावधान हो जाना चाहिए..!!
इस स्वार्थी जमाने में लोग,
सिर्फ अपने लिए ही जीते हैं अपनों के लिए नहीं..!!
इस जमाने में पराये कम अपने ज्यादा स्वार्थी होते हैं..!!
मतलबी उन लोगो के लिए बनिए जो आपकी कदर नहीं करते,
उनके लिए नहीं जो आपकी कदर भी करते हैं और प्रेम भी..!!
इस जमाने में कुछ लोग इतने स्वार्थी हैं की,
आप उनके सामने अपना सर भी काट कर रख देंगे,
तब भी वह खुश नहीं होंगे..!!
जिन लोगो को आपसे दूर होना होता हैं,
वह आप में कोई ना कोई दोष निकालकर आपसे दूर हो ही जातें हैं..!!
रिश्ते संवारने में मैं ऐसा क्या झुका,
कि लोगों ने झुकना ही मेरी औकात समझ ली..!!
वैसे रिश्तों को निभाने से हमेशा बचना,
जिसमें छिपी हो स्वार्थ की भावना..!!
शुक्र है रब तेरा जो तूने मुझे स्वार्थी बनाया,
वरना लोगों की इस भीड़ में मेरा भी वजूद कहीं गुम होता..!!
जमाना खिलाफ हुआ तो क्या हुआ,
मैं आज भी जिंदगी अपने ही अंदाज में जीता हूं..!!
रिश्तों के मैदान-ए-जंग में मजबूत कर लेना अपनी पीठ यारों,
शाबाशी मिले न मिले खंजर जरूर मिलेंगे..!!
यूं अपना दर्द बयां न करना किसी के सामने,
यकीन मानों तमाशा बनने में देरी नहीं लगेगी..!!
कितने भी हमदर्द बन जाओ,
लेकिन लोग कंधा देने सिर्फ श्मशान में ही आएंगे..!!
मेरे अच्छे वक्त ने दुनिया को मेरा हाल दिया,
अब मेरे बुरे वक्त में मुझे दुनिया का हाल दिया..!!