सुपर हिट डांसर सपना चौधरी का जीवन परिचय Sapna Choudhary Biography In Hindi

Sapna Choudhary Biography In Hindi सपना चौधरी का नाम बच्चा ही नही बल्कि हर उम्र के लोगो के जुबान पर छाया हुआ है.  पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सिंगर सपना चौधरी अपने नाम का डंका बजने में कामयाब हुई है. हालांकि  पेशे से एक सिंगर और महशूर डांसर है. कलर्स टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 11 में एक आम प्रतियोगी के रूप में प्रवेश कर चुकी हैं. वह अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टाइल और गानों के लिए पूरे भारत में फेमस हैं. सपना चौधरी बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में स्पेशल डांस नंबर कर चुकी हैं. इस पोस्ट में आज हम आपको सपना चौधरी से जुडी कुछ बाते बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है….

Sapna Choudhary Biography In Hindi

सुपर हिट डांसर सपना चौधरी का जीवन परिचय Sapna Choudhary Biography In Hindi

वास्तविक जीवन-

सपना चौधरी का जन्म हरियाणा राज्य के एक छोटे से गांव के एक मध्यवर्गीय परिवार में वर्ष 1990 हुआ था. उन्होंने 12 साल की उम्र में नृत्य करना शुरू किया. सपना के पिता उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और इनकी माता नीलम चौधरी हरियाणा की हैं. इनके माता-पिता ने लव -मैरिज की थी. उनके अलावा परिवार में उनके दो छोटे भाई बहन भी हैं.

शिक्षा –

सपना की प्रारंभिक शिक्षा रोहतक के विद्यालय में हुई. 12 वर्ष की उम्र में ही सपना के पिता की मृत्यु ही गई थी. जिसके बाद सपना और उसके परिवार को बहुत सी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा. पारिवारिक आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए सपना स्टेज पर डांस और गाने का काम करने पड़ा. जिसके बाद सपना रोहतक के स्थानीय ऑर्केस्ट्रा के साथ जुड़ गई|

सपना चौधरी का जीवन परिचय-

उन्होंने 12 साल की उम्र में नृत्य करना शुरू किया| जिसके चलते सपना हरियाणा में सबसे अधिक मांग वाले मंच कलाकारों में से एक बनीं| एक महान नर्तक होने के अलावा वह एक गायक भी हैं| सपना चौधरी हरियाणवी में 20 से भी ज्यादा गाने गा चुकी हैं| इन्होने बॉलीवुड फिल्म ‘नानू की जानू’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में भी स्पेशल डांस किया हैं. सपना अब दोस्ती के साइड इफ़ेक्ट फिल्म लेकर आ रही हैं. सपना के पहले गाने ‘सॉलिड बॉडी रै’ ने उन्हें कुछ दिनों में ही हरियाणा में ख्याति दिला दी. इस गाने को सोशल मीडिया पर बहुत ही पसंद किया जाने लगा तब से वह एक महशूर डांसर और सिंगर के रूप में प्रसिद्ध हो गयी

सपना चौधरी का विवाद-

वर्ष 2016 में एक शो के दौरान सपना चौधरी पर सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुचने के आरोप लगे थे. जिसके बाद सपना चौधरी पर दो मामले भी दर्ज हुए थे. इन आरोपों से परेशान होकर सपना ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी. सपना उस वक्त विवादों में फिर से आई जब उन्होंने चूहों को मारने वाले दवा को खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

सपना चौधरी के हिट गाने –

सपना चौधरी का जन्म कब हुआ

25 Sep 1990

सपना चौधरी की उम्र कितनी है

32

Leave a Comment