Sad Quotes In Hindi ज़िन्दगी कभी भी एक सी नहीं यहाँ सुख दुःख चलता ही रहता है | हर इंसान को जीवन में दुखों के दौर से गुज़ारना ही पड़ता हैं |ऐसा कोई नहीं जिसे अपने जीवन में दुःख तकलीफ न मिली हो | कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं जब हमारे पास कोई नहीं होता तब कुछ लोग Sad Quotes का सहारा लेकर अपने अपने दुःख, तकलीफ, दर्द को किसी दूसरे इंसान के साथ बांटते हैं | आज हम आपके लिए दुःख के कुछ thoughts लेकर आए है ! जो दुनिया के महान लोगो द्वारा कहे गए है | जो शायद आपको काफी पसंद भी आएंगे |
हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं | जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं | दुःख हमें चाहे किसी के दूर होने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो | घर परिवार से जुड़े ऐसे ग़म जो हमारी ज़िन्दगी में लगे रहते हैं | जब हमें दुःख मिलता है | तब हमें बहुत तकलीफ होती है | हम इस दुःख को किसी से कह तो पाते नहीं | लेकिन उसे हम लिख कर बयां कर सकतें हैं | जब हम दुःख में होते हैं तो हमारे मन कुछ ऐसी बातें आती हैं जो हमारे दिल की की आवाज़ होती जो सिर्फ तकलीफ मिलने पर ही बाहर आती हैं |
अगर आपको भी किसी के बिछड़ने का ग़म हैं या प्यार में चोट खाए बैठे हैं | और आप भी अपने दिल की बातें किसी से शेयर नहीं कर पा रहर हैं | आज हम आपके लिए अच्छे और महान लोगों द्वारा कही Sad Shayari जिन्हें आप अपने साथी के साथ शेयर करके अपने दिल के दर्द को हल्का कर सकतें हैं | तो चलिये Sad Quotes in hindi में कुछ अच्छे Sad Thoughts और Sad Status को पढ़ते है ! जिन्हें पढ़कर आप काफ़ी अच्छा महसूस करेंगे !
“सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!”
“भूलने वाली बातें याद हैं !
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है !!”
“गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात
है !!”
“चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं !
अगर लेहज़े बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती
है !”
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं !
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !!”
“किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है
जितना समुद्र में पत्थर फेकना !
लेकिन यह कोई नहीं जनता की वह कितनी
गहराई तक गया होगा !!”
“ज़िन्दगी में मंज़िले तो मिल ही जाती हैं !
लेकिन वो लोग नहीं मिलते जिन्हें दिल से चाहा
हो !”‘
“छोटे बच्चे के निकले आंसू और प्यार में निकले
आंसू दोनों एक सामान हैं !
दोनों को पता है कि दर्द कहा है लेकिन किसी को
बता नहीं सकतें !!”
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता !
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !!
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो !
जख्म तो हर इंसान देता है !!”

“दिल में आने का रास्ता तो होता है, लेकिन जाने
का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता
है !!”
“हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का !
बड़ी मासूमियत से कहते हैं मजबूर थे हम !!
“हर किसी में तुझे पाने की कोशिश की !
बस एक तुझे न पाने के बाद !!
“हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था मेरा !
पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम
आया !!”
“जल्दी सो जाया करो दोस्तों !
यूँ रातभर जागने से मोहब्बत लौट कर नहीं
आती !!”
“यूँ सिमट गया मेरा प्यार चंद अल्फाज़ो में !
जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!”
“ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली ! गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया
हमने !!”
“लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है
रुलाकर जाता है !
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी
आता है कुछ सीखा कर जाता है !!”
“रूठूँगा तुझसे तो इस क़दर रूठूँगा
तेरी आँखे तरस जाएगी मेरी एक झलक को !!”
“यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने !
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं !!”
“मैं कहाँ जनता हूँ दर्द की क़ीमत !
मेरे अपनों ने मुझे मुफ्त में दिया है !!”
“मेरी हर आह ! के बदले वाह ! मिली है मुझको !
कौन कहता है कि दर्द बिकता नहीं !!”
“तू मेरी चाहत का एक लफ्ज़ भी नहीं पढ़ सकी !
और मैं तेरे दिए हुए दर्द की किताब को रोज़
पढ़ते पढ़ते सोता हूँ !!”
“तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो !
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले !!”
“रिश्तें उन्ही से बनाओ !
जो निभाने की औकात रखते हों !!”

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !
दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !
कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !
खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।
खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !
हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !
अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है,
जिन्हें पाना नामुमकिन होता है !
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !
लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !
कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !
किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !
सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !
अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !
जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !
पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !
अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !
अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !
मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !
बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !
चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !
अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !
I Hate Love.
पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !
जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !
भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !
जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,
जैसे कभी थे ही नहीं !
जिसकी गलतियों को भुला कर मैने हर बार रिश्ता निभाया , उसी ने मुझे हर बार फालतू होने का एहसास दिलाया ।।
तु रूठी-रूठी सी रहती है ए ज़िंदगी, कोई तरकीब बता तुझे मनाने की, मैं साँसे गिरवी रख दूँगा अपनी, बस तूं कीमत बता अपनी मुस्कुराने की ।
समझ ना आया ज़िन्दगी ये तेरा फैसला, एक तरफ कहती है सब्र का फल मीठा होता है, और दूसरी तरफ तो कहती है, वक़्त किसी का इंतज़ार नहीं करता ।।
किस्मत खराब ना थी हमारी, पर उम्मीद ही गलत लोगों से कर बैठे ।
कोई नहीं है दुश्मन अपना फिर भी परेशान हूं में, अपने ही क्यों दे रहे है ज़ख्म, इस बात से परेशान हूं में ।
आँसू चाहे इंसान के हो या जानवर के…ये तभी बाहर आते है जब दिल में दर्द बहुत गहरी लगी हो ।।
परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे ।
उस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है ये जिंदगी, जहाँ चाहत तो होती है मरने कि लेकिन मजबूरी है जीने की.!
भले ही वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन दिखा बहुत कुछ देता है ।
कितना धोखा भरा था, तेरे मासूम सकल में !!
हम भी पागल थे जो तेरी इस मासूम सी सकल पर मर गए !!
उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं, हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं।
अजीब शख्स निकला वो, जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करके हमें अकेला छोड़ गया ।
अगर छोड़कर जाना ही था तुम्हें तो हमसे जिंदगीभर साथ निभाने का वादा ही क्यों किया था ।
आजकल जरुरत कहां है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो जुबान से भी दिल को तोड़ जाते है
टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे, और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे ।

बार बार बात करने का मन होता है एक शख्स से मुझको हर पल फिर ये कह कर खुद को समझा लेता हूं कि जब तुझे मेरी फिकर नहीं तो मैं क्यूं तुझे Distrub करुं ।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा, मगर जिससे हुई थी हम उसके काबिल न थे ।
ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की, कोई उन्हें हम से चुरा न ले।
नाराज़गी चाहे कितनी भी क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते
हमे देखकर अनदेखा कर दिया आज उसने,
जो बंद आंखों से कभी हमें पहचानने का दावा किया करते थे ।
इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे, अब ये सोच सोच कर भी मुझे खुद से नफरत होने लगी है।
जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी हमें मारने के लिए, उसकी हमें नजरअंदाज करने के बर्ताव ने ही हमें मार डाला।
कुछ दिल की मजबूरी थी कुछ किस्मत के मारे थे, साथ वो भी छोड़ गए जो जान से भी प्यारे थे !!
पहले मोहब्बत किया, फिर नजरअंदाज किया उसके बाद धोखा दिया ! एक शक्स ने बड़ी तरकीब से मुझे तबाह किया !
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर हम अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !
जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !
कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता है, कोई बात करें तो भी ठीक ना बात करें तो भी ठीक…!
जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन ये भी सच है, की हम भी वही चाहते है, जो हमें आसानी से नही मिलता ।
जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव !
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है, हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है, खुली आँखो में वही सपना होता है !
जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए ।
कभी कभी हमे वही इंसान रुला जाता है, जिसकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी कर सकते है !
दोस्ती भी हुई प्यार भी हुआ पर वक्त मैं साथ किसी ने ना दिया ।
मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता, तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता । जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता ।
ख्वाबों में किया प्यार मुझे प्यारा नहीं लगता ,सुबह फिर बिछड़ जाता हूं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता ।
हम नाराज समझ रहे थे, मगर वो तो तंग थे हमसे..!!
रिश्तों की दुनियाँ में हम ज़रा कच्चे निकले, लोग खेलते रहे हमारे साथ और हम है कि निभाते रहे ।
जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।
यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं,
की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते हैं।

मोहब्बत को चाहते थे, मोहब्बत से कुछ नहीं चाहा,
सायद इसलिए तेरे पास होकर भी मैं हमेशा ही तुझसे दूर नजर आया।
कमियाँ तो मुझमें भी बहुत है, पर मैं बेईमान नही,
मैं सबको अपना मानता हूँ, सोचता हूँ फ़ायदा या नुक़सान नही,
एक शौक़ है शान से जीने का, कोई और मुझमें गुमान नही,
छोड़ दूँ बुरे वक़्त में अपनो का साथ, वैसा तो मैं इंसान नही।
यकनीन उसने मूझे दिलो जान से प्यार किया होगा दूनिया की इस भीड मे उसकी आखो ने मेरा इन्तजार किया होगारूकी नही हिजकिया मेरी दोस्तो यकीनन उसने दिल से मूझे याद किया होगा.|
तुझसे प्यार ❤करता हूं बेकार🚶 मत समझना सच बोलता हूं लाचार😦 मत समझना जब मुझ से मुंह मोड़🤦♀ लिया तो फिर दिल 💚के पास मत समझना.|
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से !
लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !!