Ranbir Kapoor Biography In Hindi रणबीर एक बेहतरीन कलाकार हैं। एक अभिनेता के रूप में वह सामान्य तरीके से सफल रहे। रणधीर कपूर ने खजाना फिल्म के बाद 15 सालों तक फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और फिल्मों के निर्माण एवं निर्देशन के कार्यों में स्वंय को व्यस्त कर लिया। वो सबसे ज्यादा फीस के तौर पर पैसे पाने वालों की सूची में भी शामिल हैं। वो सबसेac ज्यादा फीस के तौर पर पैसे पाने वालों की सूची में भी शामिल हैं। उन्होंने अब तक कई फिल्मों में अच्छी भूमिकाएं निभाईं हैं। इस समय ये बॉलीवुड के सबसे एक्सपेंसिव एक्टरों में से एक हैं।
रणवीर कपूर की जीवनी, Ranbir Kapoor Biography In Hindi
रणबीर कपूर का जन्म और परिवार
इनका जन्म 15 फरवरी 1947 ई0 को महाराष्ट्र के बाम्बे शहर में हुआ था। रणबीर कपूर का नाता फिल्म इंडस्ट्री के फेमस कपूर फैमिली से है और इनका जन्म इस परिवार में सन् 1982 में हुआ था। इनके पिता ऋषि कपूर और माता नीतू सिंह हैं. इनका पूरा परिवार फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है. इनके दादा जी का नाम राज कपूर था. जो भारत के फिल्म जगत के एक महान अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं.रणबीर की एक बहन रिद्धिमा भी है। यह पृथ्वीराज कपूर के पड़पोते और अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर के पोते हैं।
रणबीर कपूर से जुड़ी जानकारी
वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर और कृष्णा कपूर के सबसे बड़े बेटे हैं।मुंबई में जन्मे रणबीर के पिता का नाम ऋषि है और वो भी अपने टाइम के काफी फेमस एक्टर थे, जबकि इनकी मां जिनका नाम नीतू है और वो भी एक समय की जानी -मानी एक्ट्रेस हुआ करती थी।रणबीर कपूर खानदान के पहले ऐसे वारिस है जो 10वीं पास कर सके है. रणबीर के ट्विटर और फेसबुक पर अकाउंट नहीं है। उनके खानदान में लगभग सभी फिल्मों से किसी न किसी तरह से जुड़े हैं। रणबीर कपूर खानदान के पहले ऐसे वारिस है जो 10वीं पास कर सके है. रणबीर के ट्विटर और फेसबुक पर अकाउंट नहीं है।
रणबीर कपूर की शिक्षा
रणबीर कपूर ने अपनी स्टार्टिंग एजुकेशन महाराष्ट्र राज्य के बॉम्बे स्कॉटिश नामक स्कूल से प्राप्त की है. उनका कभी भी पढ़ाई की तरफ झुकाव नहीं रहा। एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनामिक्स से पढ़ाई करने के बाद वे फिल्म मेंकिंग के गुर सीखने के लिए न्यूयार्क के स्कूल ऑफ विजुअल आर्टस चले गए।
फिल्म में करियर
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रणबीर कपूर ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया। इनके फिल्मी करियर की शुरूआत 2007 में आई भंसाली की फिल्म ‘‘सांवरिया‘‘ से हुई। जिससे फिल्म में रूचि रखने वाला हर शख्स वाकिफ होगा। इसके बाद 2008 में इनकी दूसरी फिल्म ‘‘बचना ए हसीनो‘‘ रिलीज हुई, जिनसे इन्होंने अपने लाखों फेंस बना दिए।अपना करियर एक अभिनेता के रूप में शुरू करने से पहले ये संजय लीला भंसाली को असिस्ट करते थे और इन्होने उनके साथ आ अब लौट चले और ब्लैक जैसी फिल्मों में काम किया.लेकिन इसके बाद रिलीज हुई फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ हिट हुई और फिर कई फिल्मों में अच्छे अभिनय रणबीर ने आलोचकों के साथ साथ जनता का भी दिल जीत लिया। णबीर को श्री 420, लाइफ इज ब्यूटीफुल और 3 इडियट फिल्में काफी पसंद है, जबिक इन्हें टीवी श्रृंखला में ट्रेवल और लिविंग देखना काफी पसंद है।
रणबीर कपूर की हिट फिल्में
- संजू
- ये जवानी है दीवानी
- अजब प्रेम की गज़ब कहानी
- ऐ दिल है मुश्किल
- राजनीती
- बचना ऐ हसीनो
- तमाशा
- अंजना अनजानी
- सावरिया
- वेक उप सिड
रणबीर कपूर को मिले अवॉर्ड (Award)
- एक्टर में सर्वश्रेष्ठ का अवार्ड
- फिल्मफेयर अवार्ड
- स्टार स्क्रीन अवार्ड
- बेस्ट एक्टर अवार्ड
यह निबंध भी जरुर पढ़े :-