Raksha bandhan quotes in hindi रक्षा बंधन या राखी भाई बहनों के प्यार और विश्वास को सेलिब्रेट करने वाला त्यौहार है, जिसमें रेशम की एक डोर से भाई बहनों का रिश्ता बंधा होता है। भाई बहन के प्यार से जुड़ा यह त्योहार भारत में हर साल सदियों से बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Hindi) का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई को राखी बांधती हैं और अपनी रक्षा का उनसे वचन लेती है। इस मौके पर भाई बहनों को गिफ्ट्स देते हैं। भाई-बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले इस त्योहार को हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस साल इस त्यौहार को डबल स्पेशल बनाने के लिए भाई अपनी बहन के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं कुछ स्पेशल कोट्स (Raksha Bandhan quotes for sister in Hindi) जो एक दूसरे के प्रति आपकी फीलिंग्स को बयां कर सके।
“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है,
लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है,
इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नही समय ही ऐसा है,
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है|
“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से
हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।”
“खुश किस्मत होती है,
वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
लडना झगडना फिर प्यार से
मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना – झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई – बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार|
मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना,
हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है,
स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू
और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना.
राखी की शुभ कामनायें|
उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नजदीक आई, और बोली
“राखी बंधवाले मेरे वीर”
हैप्पी रक्षाबंधन मैरे भाई।
“चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की
फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक
हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”
थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता
अनोखा रिश्ता है भाई बहन का
Happy Raksha Bandhan
उसका हुस्न गया कलेजा चीर,
नयनों से बरबस छुटा एक तीर,
वोह मुस्कुरायी, नजदीक आई,
बोली राखी बंधवाले मेरे वीर…
“तुम इतने अलग हो सकते हो जितने सूरज और चंद्रमा,
लेकिन तुम दोनों के दिलों से एक ही खून बहता है।
तुम्हे उसकी ज़रूरत है, जैसे उसे तुम्हारी ज़रूरत है।”
राखी के इस पवित्र धागे में है बंधा ढेर सारा स्नेह…
ढेर सारा प्यार और असीम लाड-दुलार..
राखी पर दो यही अशीष…
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार..
रक्षाबंधन के त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाए !!
अगर एक भाई के पास एक बहन है
तो वो ज़िन्दगी का खुशनसीब भाई है।
“जब बहनें कंधे से कन्धा मिला कर खड़ी हों,
तो उनका मुकाबला कौन कर सकता है।”
“यह लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।”
बहन जैसा दुनिया मै कोई नहीं पूरी घर
को खुशियों से भर के रखती है।
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
लड़ती भी है झगड़ती भी है,
और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना,
यही है ज़िन्दगी का इरादा।
दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा
हाथ गर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा
शम की डोरी फूलो का हार,
सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है,
देखो दोनों में कितना है प्यार।
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है।
भाई वो होता है जो अपनी बहन का एक
बाप की ज़िम्मेदारी और दोस्त सा बन ख्याल रखता है।
“बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन कि किलकारियां
एक संगीत बनकर गूंजती है।”
चावल की खुशबु और केसर का सिंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेसुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!
सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना।
सब से अलग हैं भैया मेरा
सब से प्यारा है भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
दुनिया में सबसे प्यारी तू है बहना,
तू कभी नाराज़ मुझसे मत रहना ।
है ये कच्चे धागों का बंधन
टूट के भी कभी नहीं टूट पायेगा
बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर
और तिलक माथे पर सज जायेगा
है ये बंधन एक विश्वास का
ज़िन्दगी भर साथ निभाएगा
राखी की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ।
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार…
मै खुशनसीब हु जो
मुझे तुम जैसी बहन मिली,
तेरा मेरा प्यार देख के
देखो कैसे दुनिया जली।
आया राखी का त्यौहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बाँधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार|
|| आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ ||
अगर एक बहन के पास एक भाई है
तो वो ज़िन्दगी की खुशनसीब बहन है।
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन का त्योहार!
चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
रक्षाबंधन का त्योहार!
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है।
रक्षाबंधन का त्योहार!
चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार,
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार,
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार,
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan
वो बचपन की शरारतें, वो झूलों पे खेलना,
वो मां का डांटना, वो पापा का लाड़ लगाना,
पर एक चीज़ जो इन सब से खास है…
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार !!
Happy Raksha Bandhan
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Raksha Bandhan
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भैया कहकर बुलाना,
वो हमारा लड़ना-झगड़ना, तेरा रूठना और फिर मेरा मनाना,
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Happy Raksha Bandhan
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !!
Happy Raksha Bandhan
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
याद है हमें हमारा वो बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार, और
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
खुशकिस्मत होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Rakshabandhan
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता
Happy Raksha Bandhan
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बन्धन है
Happy Raksha Bandhan
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
और बंधा एक रेशम की डोरी में
भाई-बहन का प्यार है
Happy Raksha Bandhan
कभी हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन ही रखती है
होली Colorful होती है , दिवाली light full होती है और राखी है जो Powerful Relationship होती है.. happy raakhi
रिश्ता है जन्मों का हमारा , भरोसे का और प्यार भरा ,
चलो भईया, इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में …Happy Raksha Bandhan to my dearest brother!!
ये लम्हा कुछ ख़ास है ,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है ,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है ,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना ,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
आया राखी का त्यौहार ,
छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार। Happy Raksha Bandhan
फूलों का तारों का सब का कहना है। .
एक हज़ारों में मेरे भईया हैं
लव यू अलॉट Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार ,
Happy Raksha Bandhan to all !!
रिश्ता हम भाई बहन का ,
कभी खट्टा कभी मीठा ,
कभी रूठना कभी मनाना ,
कभी दोस्ती कभी झगड़ा ,
कभी रोना और कभी हसाना ,
ये रिश्ता है प्यार का ,
सबसे अलग सबसे अनोखा
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो ,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं ,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है
आपकी चर्चा है हर गली में
हर लड़की के दिल में आपके लिए प्यार है
ये कोई चमत्कार नहीं time ही ऐसा है
क्यूंकि कुछ दिनों में ही राखी का त्यौहार है
हर लड़की को आपका इंतज़ार है
हर लड़की आपके लिए बेकरार है ,
हर लड़की को आपकी आरज़ू है ,
दोस्त ! ये आपका कमाल नहीं ,
कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…
“हैप्पी रक्षाबंधन”
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार…
“रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं”
सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है…
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
“राखी की ढेरों शुभकामनाएं”
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी…
जितना मुझसे लड़ती है, उतना ही प्यार जताती है,
रूठ जाऊं मैं जो कभी, मुझको वो मनाती है,
घर को सुंदर बनाती, वो परिवार का गहना है,
मेरी कलाई पर बांधे राखी, वो मेरी प्यारी बहना है…
हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,
क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,
उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,
और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…
“हैप्पी रक्षाबंधन”
होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है।।
रक्षाबंधन की शुभकामना ।।
कभी बहनें हमसे लड़ती हैं, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें हीं, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ।।
रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,
बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।
लड़ना झगड़ना हैं इस रिश्ते की शान
रूठ कर मनवाना ही तो हैं इस रिश्ते का मान
भाई बहनों में बसती हैं एक दूजे की जान
करता हैं भाई, पूरे बहनों के अरमान।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ।।
लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,
मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन !! हैप्पी रक्षा बंधन!
एक भाई ब्रह्मांड से आपको मिलने वाला सबसे अच्छा दोस्त है। हैप्पी रक्षा बंधन!
मेरे बुरे समय में मेरी मदद और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भाई। रक्षा बंधन के लिए ढेर सारा प्यार!
जब आप मेरी कलाई पर राखी बांधते हैं और हर बार जब मैं इसे देखता हूं,
तो यह मुझे उन सभी प्यारी यादों की याद दिलाता है जो हमने साथ की थीं।
हैप्पी रक्षा बंधन प्रिय बहन!
हम अक्सर असहमत हो सकते हैं, लड़ सकते हैं और बहस कर सकते हैं,
लेकिन इससे आपके लिए मेरा प्यार नहीं बदलता।
आपको रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!
उन झगड़ों और अपार प्यार को याद करना जो हमने अपने बचपन के दिनों में साझा किए थे।
हैप्पी रक्षा बंधन!
आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और मुझे अब तक का सबसे अच्छा उपहार मिला है!
मुझे पता है कि तुम हमेशा मेरे लिए रहोगे।
हैप्पी रक्षा बंधन!
मैं अक्सर तुम्हारे लिए अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकता,
लेकिन आज राखी के मौके पर मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे लिए रहूंगा।
हैप्पी रक्षा बंधन, बहन!
हम दूर हो सकते हैं लेकिन मैं आपका सम्मान करता हूं और आपसे प्यार करता हूं।
आज राखी पर अपना प्यार और शुभकामनाएं भेज रहा हूं।
हैप्पी रक्षा बंधन!
ये लम्हा कुछ ख़ास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं ।।
हमारा चेहरा था फूलों सा खिला
भाई जिस दिन हमें तू मिला,
खट्टी मीठी यादों का ताना-बाना
हम दोनों ने संग-संग है बूना।।
बहनों की रक्षा में सक्षम हो हर भाई
सब रिश्तों में यह रिश्ता अनमोल है
रेशम के धागे का अपना ही मोल है।।
रंग बिरंगे मौसम में, सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई, बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई।।
रक्षा बंधन का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है।
बंधा एक धागे में
भाई-बहन का प्यार है।।
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।।
खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन
रिश्ता हम भाई बहन का,कभी खट्टा कभी मीठा,
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा,
कभी रोना और कभी हंसाना,
#Happy Rakshabandhan
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार
#हैप्पी रक्षाबंधन
चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार
राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार
बहनों का साथ और बेशुमार प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना
आई है राखी लेकर भाई-बहन के प्यार का तराना
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी
किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी
रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
सावन का माह झरे रिमझिम फुहार
रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार
नये-नए कपड़ों में सजे है भाई बहन
सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
हम हर रोज चीजों को हासिल करते हैं और खोते हैं।
लेकिन मुझ पर भरोसा रखो।
आप मुझे कभी नहीं खोएंगे।
मैं हमेशा आपके लिए यहीं रखूंगा।
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन का टीका रेशम का धागा;मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।सावन की सुगंध बारिश की फुहार;भाई की उम्मीद बहना का प्यार
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार , एक रेशम की डोरी से बाँधा , एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
दन का टीका, रेशम का घागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार, भाई की उम्मीद बहन का प्यार, मुबारक हो आपको “” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”
ये धागा नहीं वादा है, बहन का भाई पर भरोसा है।
भाई बहन त्योहार है, सावन में फुआर है, मीठी सी तकरार है, यही राखी का त्यौहार है। हैप्पी रक्षा बंधन
भाई बहन का रिश्ता खास होता है, यह खून के रिश्तो का नहीं है, प्रेम का मोहताज होता है..! रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
बहन चाहे सिर्फ प्यार –
दुलार, नहीं माँगती बड़े उपहार ,
रिश्ता बने रहे सदियों तक ,
मिले भाई को खुशियां हज़ार..!
सूरज की तरह चमकते रहो , फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस बहन की आज कि आप सदा खुश रहो।
बहन की तरफ से भाई को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से….,
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है।
हैप्पी रक्षा बंधन मेरे प्रिय भाई।
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा
एक बात से जरूर घबराया होगा
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा।
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना,
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना,
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना।
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक़
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक़।
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”।
आया राखी का त्यौहार , छाई खुशियों की बहार ,
एक रेशम की डोरी से बाँधा ,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।
राखी का त्यौहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रूपये हजार दो”।
चन्दन की डोरी ,फूलों का हार , आया सावन का महीना
और राखी का त्यौहार , जिसमें झलकता है
भाई – बहन का प्यार
आई विश यह रक्षाबंधन पे,
आप को बिल गेट्स की सफलता,
मित्तल का खज़ाना,
और मोंनालिसा की मुस्कुराहट मिले,
साथ पले और साथ बढ़े हैं ,
खूब मिला बचपन में प्यार।,
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार
हमे दूर भले किस्मत कर दे,
अपने मन से न जुदा करना,
सावन के पावन दिन भैया,
बहना को याद करना|
अगर रक्षा बंधन पर लड़की किसी को भी भाई बना सकती है,
तो फिर करवा चौथ पर पति क्यों नहीं बनाती?
सभी इस Message को आग की तरह
फैला दो, हमे इंसाफ चाहिए ।”
रिश्ता है जन्मो का हमारा,
भरोसा का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
हैप्पी रक्षा बंधन भाई।
“याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है
राखी लेकर दीदी, यही है, भाई-बहन के प्यार का तराना ।”
चन्दन की डोरी, फूलों का हार,
आया सावन का महीना और राखी का त्यौहार,
जिसमें झलकता है भाई – बहन का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।
कितनी भाग्यशाली होगी यह बहन ज़िसको विदा करते समय
भाईयों ने अपने हाथ बिछा दिये
काश कि हर बहन को एसे भाई मिले
हर भाई को बहन मिले,
कोई भी घर बिना बेटी के न रहे
होली colorfull होती है , दिवाली
lightfull होती है और राखी है
जो powerfull relationship होती है..
happy raakhi
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है
तुम खुश रहो हमेशा यही सोगात माँगा है
शुभ रक्षा बन्धन।
याद है हमारा वो बचपन , वो लड़ना –
झगड़ना और वो मना लेना ,
यही होता है भाई – बहन का प्यार ,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्यौहार।
दिल से दिल की तरह होती हैं
बहन को भी की परवाह होती हैं
पेसो को जोड़ दिया राखी से लोगो ने,
सच तो ये है मगर,
बहन को बस भाई के प्यार की चाह होती हैं।
गलियाँ फूलों से सज़ा रखी हैं,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ जाओ
इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है|
अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो।
यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है।
मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।’
साथ पले और साथ बड़े हुए,
खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने,
आया राखी का त्यौहार|
एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो
और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की
सुविधा हो सकती है,
जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी’
भैया…
तुम जियो हज़ारों साल…
मिले सक्सेस तुम्हे हर बार…
खुशियों की हो तुमपे बौछार…
येही दुआ हम करते हैं बार बार!
हैप्पी रक्षा बंधन।
फूलों का तारों का सबका कहना है;
एक हजारों में मेरी बहना है;
सारी उमर हमें संग रहना है;
रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
सूरज की तरह चमकते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
यही दुआ है इस भाई की आज।
अगर कोई अंजान लड़की आपको कोई गिफ्ट दे
तो कृपया उसे ना ले, उसमे राखी हो सकती है,
आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना सकती है ।”
आपके लिये मेरा दिल यही दुआ करता है की…
कामयाबी आपके कदम चूमें…
और आप हमेशा जिंदगी में कामयाब हों.
शुभ राखी।
“रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई खुशियों की
सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन के
हाथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें,
बहन और भाई. रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन ।”
मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti
पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया|
“माँ का दूसरा रूप बहन होती है,
बहनें खुशनसीबी का प्रतीक होती है”
सुख की छाँव हो या गम की तपिश,
मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो
या अंधकार, किनारा हो या बीच धार|
“बहनें हसीं बांटती हैं और आंसू पोंछती है
अच्छे दोस्त मिलेंगे और बिछड़ जायेंगे,
लेकिन एक बहन हमेशा सच्चे दोस्त
की तरह साथ देती है।”
उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई
अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास
आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’
पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन|
भाई का गुस्सा इतना ज्यादा,
दुनिया डर जाती है,
पर बहन को कभी भी न डांटे,
चाहे बहन कितना सताती है।
रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,
बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,
सदा खुश रहे बहन और भाई.
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं|
राखी के इस पवित्र धागे में है बाँधा,
ढेर सारा स्नेह, ढेर सारा प्यार
और असीम लाड-दुलार
राखी पर दूं यही अहीश
सदा खिला रहे तुम्हारा संसार।
राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ
हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए,
ये भाई-बहन का प्यार|
“जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओय हीरों कहने वाली
बहन जरुर होनी चाहिए।”
मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है।
मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस
प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे
सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस|