PHD Full Form In Hindi नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका। आज के इस लेख में हम Phd का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है इस बारे में जानने वाले हैं। तो आप इस लेख को अंतर पढ़े ताकि आपको पीएचडी के बारे में हर जानकारी अच्छे से समझ में आए।
पीएचडी का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता है? PHD Full Form In Hindi
पीएचडी के बारे में जानकारी | PHD Full Form In Hindi
पीएचडी यह एक डॉक्टरेट डिग्री है जोकि बहुत से लोग अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए करते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बनना अपने आप में ही एक अनोखी काबिल है थे और पीएचडी एक ऐसा माध्यम है। जिसके द्वारा आपको शिक्षा के क्षेत्र में महानता को प्राप्त करने का अवसर मिलता है। पीएचडी की डिग्री को शिक्षा के महान दार्शनिक डिग्री के नाम से नवाजा जाता है|
जी उम्मीदवार में विशेष गुण होते उसे पीएचडी की डिग्री दी जाती है। जो कोई इस डिग्री को प्राप्त करता है उसे जीवन में आगे बढ़ने के कई अवसर मिलते। इस डिग्री को कोई भी अपने विषय क्षेत्र में कर सकता हैं।
करियर के दृष्टिकोण से Phd को सबसे महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है क्योंकि इस डिग्री से सम्मानित उम्मीदवार किसी खास विषय में स्पेशलिस्ट होते हैं।
Phd Kys Hai?
पीएचडी यह एक पोस्टग्रेजुएट डॉक्टरेट की डिग्री है। जो कि उन छात्रों को दी जाती है जो की अपने Subject में Knowledge के लिए एक महत्त्वपूर्ण में योगदान देने वाले एक प्रमुख शोध को पुर्णतः करने की कोशिश करते हैं।
Phd यह एक ऐसी डिग्री हैं जो सभी विषयों में मौजूद है और आम तौर पर हर एक व्यक्ति जिसे उच्चतम स्तर की पढ़ाई करनी है। वह पीएचडी का कोर्स करता है और यह कोर्स 3 साल का होता है जो उम्मीदवार को अधिकतर 5 साल या 6 साल की कालावधि में करना होता है।
लेकिन पीएचडी के कोर्स की सीमा हर एक संस्था से अलग होती है जो पूरी तरह से इंस्टिट्यूट के सिलेबस और प्राथमिकता पर निर्भर करती है। पीएचडी की डिग्री यह मुख्यता उन लोगों के लिए होती है। जो विशेषज्ञता को अधिक बढ़ाना चाहते हैं और अपने शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं वह लोग PhD करते हैं।
पीएचडी यह किसी विशेष योग्यता की डिग्री है। जिसे डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। यह डिग्री को प्राप्त करने के लिए उन्नत कार्य करने की आवश्यकता होती है। जोकि आपके चुने हुए विशेष क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देता है। और ऐसा करने से आपको डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया जाता है और आपके नाम के आगे डॉक्टर लगाया जाता हैं।
Phd का फुल फॉर्म क्या होता हैं?
डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (Doctor Of Philosophy यह पीएचडी का फुल फॉर्म होता है। और पीएचडी एक लैटिन शब्द है जिसका संक्षिप्त रूप डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी होता हैं जो एक “दर्शन शब्द” अपने मूल ग्रीक अर्थकों दर्शाता है।
Phd Course करने के लिए शैक्षणीक योग्यता | Phd Course Eligibility
अगर किसी उम्मीदवार को पीएचडी करना है तो उसके लिए उसका शैक्षणिक योग्य होना आवश्यक होता है और पीएचडी करने के लिए आप किसी भी शाखा से ग्रेजुएशन डिग्री के साथ मास्टर डिग्री की भी आपको आवश्यकता होती है। उसके बाद आप Phd के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- पीएचडी करने के लिए आपका कौन सा भी एक स्पेशल विषय होना चाहिए।
- पीएचडी करने के लिए आपका ग्रेजुएशन और मास्टर डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए। तभी आप Phd के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- post graduation यानी कि मास्टर डिग्री मैं आपको 55% मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।
Ph.D में एडमिशन प्रक्रिया क्या हैं? PhD Admission Process In Hindi
पिएचडी करने के लिए उमीदवार को एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी होना अनिवार्य है। तो चलिए जानते हैं की पीएचडी में हम एडमिशन कैसे ले सकते हैं?
- Phd यह एक Masters Degree हैं जो की आप किसी भी स्ट्रीम से पुरा कर सकते हैं।
- पीएचडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका आई एम फिल पूरा करना आवश्यक है।
- जब आपका ही एम्पील पूरा हो जाए तो आप किसी भी यूनिवर्सिटी में जाकर पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- जिन उम्मीदवारों ने Net, Gate, UGC की एंट्रेंस एग्जाम क्लियर किए हैं। उन्हे आमतौर पर पीएचडी का कोर्स करने के दौरान फैलोशिप दी जाती है। इसके अलावा उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय और इग्नू पीएचडी का अभ्यास करने वाले छात्रों को फेलोशिप प्रदान करते हैं।
Ph.D के कोर्स की फ़ीस | Phd Course Fees
पीएचडी के कोर्स की फीस संस्थान और इंस्टिट्यूट में अलग अलग होता है गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में फीस कम होती है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट में थोड़ी ज्यादा फीस होती है पीएचडी को कोर्स यह मुख्यता 3 साल का होता है। जिसमें आपके 6 सेमेस्टर होते हैं।
इंस्टिट्यूट और कॉलेज इस कोर्स की फीस वार्षिक ईयर सेमेस्टर के अवधी अनुसार मांग करते हैं प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पीएचडी का कोर्स करने की कम से कम फीस 20,000 से 30,000 के करीब या फिर 30000 से 50000 के बीच होती हैं। वहीं पर अगर आप गवर्नमेंट से पीएचडी कहते हैं तो उसमें आपको कम फीस होती हैं।
पीएचडी का कोर्स करने के लिए महत्वपूर्ण एंट्रेंस एग्जाम | Important Enterance Exams For Phd Course
• JRF-GATE
• NIPER PhD Entrance Exam
• UGC Net Exam
• JNU PhD Entrance
• AIIMS PhD Entrance Exam
• CSIR-UGC NET exam
FAQ
पीएचडी का फुल फॉर्म क्या होता है?
पीएचडी का फुल फॉर्म डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी (Doctor Of Philosophy) होता है।
पीएचडी का कोर्स कितने साल का होता है?
पीएचडी का कोर्स 4 से 5 साल का होता है।
पीएचडी के कोर्स की फीस कितनी होती है?
पीएचडी के कोर्स की फीस 30000 से ₹50000 के बीच होती है।
पीएचडी का कोर्स करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?
अगर आपको पीएचडी का कोर्स करना है। तो आप किसी भी स्पेशल विषय में अपना ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ MPhil किया हो। तब आप PhD का कोर्स कर सकते।
पीएचडी का कोर्स करने के लिए कौनसी एंट्रेंस एग्जाम देने पड़ते?
Phd का कोर्स करने के लिए आपको हर इंस्टीट्यूट से अलग-अलग एग्जाम निकलती है जैसे यूजीसी, गेट की एग्जाम आप पीएचडी करने के लिए दे सकते हैं।