Papa quotes in hindi जो भूमिका पिता एक बच्चे के जीवन में निभाता है वो भूमिका कोई और नहीं निभा सकता। यह भूमिका एक बच्चे पर एक बड़ा प्रभाव डालती है और उसे वो एक कामयाब इंसान बनाने में मदद करती है। एक पिता, माता की तरह ही, एक बच्चे के भावनात्मक विकास के स्तंभ होते हैं। पिता बच्चे के जीवन में इतना कुछ करता है तो कुछ हमारा भी फ़र्ज़ है किस पिता के लिए अपना प्यार व्यक्त करें। आपका काम आसान करने के लिए हम कुछ बेहतरीन पिता के लिए कोट्स और सुविचार लेकर आये हैं।
बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।
जब मैं सुबह उठा तो कोई बहुत थक कर भी काम पर जा रहा था,
वो थे पापा।
हर बेटी की सबसे बड़ी wish होती है,
कि उसके पापा मुस्कुराते रहें।
I Love my Papa.
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उसके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा।
मेरी शोहरत मेरे पिता की वजह से है,
पापा आप मेरा वो गुरूर है,
जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।
सारी खुशी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार,
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है जब मिल जाता है पापा का प्यार।
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी,
आये जो बच्चों के काम।
ये दुनिया पैसों से चलती है,
पर कोई सिर्फ मेरे लिए पैसे कमाए जा रहा था,
वो थे पापा।
जब मम्मी डांट रही थी तो कोई चुपके से हंस रहा था,
वो थे पापा।
बिता देता है एक उम्र, औलाद की हर आरजू पूरी करने में,
उसी पिता के कई सपने बुढ़ापे में लावारिस हो जाते हैं।
दुनिया के लिए होंगे अमीर दूसरे, मेरे लिए तो मेरे पापा हि अमीर हैं।
पापा मेरे गुस्से वाले जरुर है पर दिल के बहुत साफ़ हैं।
मैने उनका हाँथ थामना चाहा चलते-चलते फ़िर देखा पहले से ही मेरे पापा ने मेरा हाँथ थाम रखा था।
मेरी बिदाई के समय सबसे ज्यादा वो रोयेगा, मेरे दिल के करीब है वो, जब मैं जाऊंगी तो टूट के बिखर जायेगा।
तुम्हारे हर सुख दुख में साथ रहून्गा, जितना मुझे तुमने दिया उससे कई गुना मैं तुमको दून्गा।
पापा आप सूरज की तरह हो, जिसके न होने से केवल अंधेरा नज़र आता है।
सब कहते हैं कि वृद्घाश्रम में लाचार लोग रहते हैं, मैने कहा लाचार वृद्घाश्रम में रहने वाले नहीं उनके घर में रहने वाले लोग होते हैं।
रात को देर मैं घर पे आया, पापा ने दरवाजा खोला मैं डर गया, और फ़िर पापा ने कहा ‘बेटा मैं भी कभी किसी का बेटा था।’
मैं सिर पे हाथ रखकर बैठा था, पापा ने कहा बेटा मैं जब तक हूं सर उँचा करके जी।
वो घर पे हारा हुआ आया और मेरे जिद करने पे मुझे हंस के मनाया, वो कोई और नहीं मेरे पापा थे।
वो राजा था अपने बच्चों के लिए, सारी खुशी खुद कि खुशियो कोमारकर पूरा करता रहा।
उसकी कमीज फ़टी थी पर उसने मुझे हर त्योहार पर कपड़ा दिलाया था, वो और कोई नहीं मेरा पापा था।
मेरे सफ़र में मेरे पापा मेरे साथ थे, तो रास्तों ने क्या मंजिल ने भी घुटने टेक दिए।
पिता बच्चों की ख्वाहिशों की दुकान है।
मैं घर से निकला तो पता चला कि मेरा कितना नाम है, क्यों कि मेरे नाम के आगे मेरे पापा का नाम है।
कुछ लोग हीरो पर विश्वास नहीं करते, लेकिन अभी उनकी मेरे पिता जी से मुलाक़ात होनी बाकी है फिर उनको ज़रूर यकीन होगा।
मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा तोहफा दिया और वो तोहफा उन्होंने मुझ पर विशवास करके दिया।
पिता वह है जो दुनिया की,
सारी दुख, दर्द को सहते हुए भी,
अपने बच्चों को खुशियां ही देता है।
जिंदगी को मेरे आसान बना दिया,
खुद लड़कर मेरी पहचान बना दिया,
क्यूँ न करू उनकी पूजा मैं यारों,
यही खूबियाँ तो पापा को महान बना दिया।
हमारी भले के लिए मारने वाला इंसान बस हमारे पिता ही है।
वरना इस मतलबी दुनिया में कौन किसी का भला चाहता है।
खाली जेब में भी अपने बच्चों के सामने,
हंसते हुए खुश दिखने का हुनर,
कोई पिता से सीखे।
बहुत दूर हु मैं अभी अपनी जिम्मेदारियों से,
क्योंकि मेरे सर पर पापा का हाथ काफी है।
मैने जिंदगी भर भटकते देखा है लोगो को,
मेरे लिए तो मेरे पापा की साथ काफी है।
जब करू मैं शैतानी, तो वो प्यार से बुलाते है।
प्यार से पकड़कर कान को, एक थप्पड़ लगाते है।
फिर मैं रोने लग जाता हूं, कभी तो घर से भग जाता हुं।
फिर बुलाते पास मुझे वो, सीने से लगाकर मनाते है।
वो मेरे प्यारे पापा है।
पिता खुशियां है, मोहब्बत है, प्यार है।
पिता से ही मां का श्रृंगार है।
पिता ख्वाब है, रोटी, कपड़ा और मकान है।
पिता से ही मां की चूड़ी, बिंदी और सुहाग है।
पिता अपने परिवार की एक मजबूत ढाल है।
पिता से ही हम और हमारी पहचान हैं।
एक लड़की की ज़िन्दगी में कभी दुःख न आते,
अगर बेटी को बाप से अलग हो कर यूँ दूसरे घर जाना न पड़ता।
मैं शर्त लगाता हूँ कि हमें देखने के बाद,
जॉर्ज वाशिंगटन उन्हें पिता कहने के लिए,
हमारे ऊपर मुकदमा कर देंगे।
आज मैं जो कुछ भी हूं सिर्फ इसलिए हूं,
क्योंकि एक ख़ास शख्स मेरी जिंदगी में है,
और भावनाओं को जाहिर करने के लिए मेरे पास,
अलफ़ाज़ नहीं हैं मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे पिता हैं।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
नसीब वाले हैं जिनके सर,
पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं,
सब गर पिता का साथ होता हैं।
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
मेरी यादों में मेरे पिता का नाम आये,
वो यादें ही मेरे हर मुश्किल में काम आएं,
उनकी कहि हर बात को में अपने दिल में सँजोए रखता हूँ,
में खुद को उन्ही में कहीं खोये रखता हूँ।
मैं बस अपने पिता के साथ अध्यन कर रहा था,
मेरे लिए एक बहुत ही कठिन काम क्योंकि,
वह एक बहुत महान कौवाली गायक थे।
किताबो से नहीं मैंने रास्तो,
की ठोकरों से सिखा है और,
मुश्किलो में भी हसना,
मैंने अपने पापा से सिखा है।
एक सफल पिता बनने के लिए एक निरपेक्ष नियम है,
जब आपका बच्चा हो तो पहले दो साल तक उसे मत देखिये।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
हीरो तो कोई भी बन सकता है,
लेकिन अपनी खुशियों का दान करके,
पिता जैसा भगवान कोई नहीं बन सकता।
कंधो पे मेरे जब बोझ बाद जाते हैं,
मेरे पापा मुझे शिद्दत से याद आते हैं।
जो भूले न भुला सके प्यार, वो है,
मेरे प्यारे पापा का प्यार, दिल में जिसके मैं हूँ,
वो है मेरा सारा संसार और ढेर सारा प्यार।
आपको खोने की बात मेरे ह्रदय को रोकने लगती है,
आपको खोने की बात मेरे शरीर का ठंडा करने लगती है,
आपको खोने का ये डर मुझे मारने लगता है।
दो शब्द बिटिया के लिए,
चिडिया को देख वो बोली,
पापा मुझे भी पंख चाहिए,
पापा मन ही मन बोले पंख,
न होते हुए भी उड़ जाएगी तू एक दिन।
तुम आँखों से अपनी तकलीफ कहना पापा,
मैं आँखों से तुम्हारा हर दर्द समझ लूंगी पापा।
उसकी हर रात भी जग कर कट जाती हैं,
परिवार के सपनों के लिए,
कितना भी हो पिता मजबूर ही सही पर,
बच्चो की जिंदगी में इक ठाठ लिए रहता है।
हमारी जिन्दगी एक पेड़ है माँ जिसकी शाखाएं व पापा जिसकी जड़ है जो सभी को थामे रहते हैं.
अपनी सन्तान की हर छोटी सी ख़ुशी के लिए पिता बड़े कष्ट सहने के लिए तैयार रहते हैं.
पिता होना, एक पिता बनने से बेहद कठिन हैं.
सुबह की नीद से अलार्म नही जगा पाता है पिताजी की एक आवाज भी काफी हैं.
संसार के इस मेले में सबसे करीब मेरे पापा है जो ईश्वर द्वारा भेट मेरी किस्मत हैं.
एक अच्छे पापा ये नही बताते है कि कैसे जीना चाहिए बल्कि वो जिस तरह जीकर हमें दिखाते है कि कैसे जीवन जीना हैं.
जो इन्सान अपने पिता से बदले लेने की बात करता हो वह कुछ भी कर सकता हैं.
मेरे पापा सबसे बुद्धिमान और दुनिया के सबसे बलशाली इंसान हैं.
एक बेहतर पिता वह है जो अपनी सन्तान को जानता हैं.
कितना भी वजन हो एक वों सांस नही थकते साहब कंधा मेरे बाप का हैं.
क्रोध वाले पिताजी सबसे पहले स्वयं के लिए घातक होते हैं.
एक वृद्ध पिता को अपनी सांसों से अधिक लगाव अपनी बेटी से होता हैं.
एक माँ अपने बेटे से और एक पिता अपनी बेटी से अधिक लगाव रखते हैं.
संसार का सबसे धनवान इन्सान भी माँ बाप के बिना गरीब ही होता हैं.
जिनके माथे पर पिता का हाथ होता है बड़े नसीब वाले होते है जिनकी हर तमन्ना पूर्ण हो जाती है अगर उन्हें पिता का साथ होता है तो.
मेरी पहचान आप हैं,
मेरी जमीं और आसमान भी आप हैं पापा।
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं।
सबसे खुशकिस्मत है वह इंसान,
जिसके पास है पिता के प्यार की बेशुमार दौलत।
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं,
जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं,
मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं।
पिता वह कुम्हार हैं, जो अपनी डांट से ठोक-पीटकर,
बच्चों को अच्छा इंसान बनाता है।
अपनी दुनिया में आकर पता चला,
मेरी खुशियों के लिए कितना कुछ कुर्बान किया होगा आपने पापा।
जो मजा पापा के कंधों पर झूलने में आता था,
वो मजा पार्क के झूलों में कहां है।
जिन्होंने मेरे बेरंग जीवन में, अपने खून-पसीने से खुशियों के रंग भरे हैं,
बुढ़ापे में उनका सहारा बनकर, शायद उनकी जिंदगी में मैं दोबारा रंग भर पाऊंगा।
मेरे अजीज हो आप,
मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
हर इच्छा पूरी करने वाले,
खुदा से बढ़कर हो पापा आप।
जब तक पिता का रहता है साथ,
जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ।
पापा खुशियां हैं, दुनिया हैं, संसार हैं,
बिन पापा के अधूरा ये जीवन है।
जिनका प्यार कभी नहीं बदलता,
वह हैं पापा, जो बुरे वक्त में कभी नहीं छोड़ते साथ,
वह हैं पापा, ख्यालों में भी रखते हैं मेरा ख्याल,
वह हैं पापा, मेरे होंठों की हर मुस्कान पर,
दिल-ओ-जान लुटाने को जो रहते हैं हमेशा तैयार,
वह हैं मेरे पापा।
पिता वह आसमां है, जिनका साया दुख में भी छाया देता है,
और सुख में भी पिता भगवान का वह आशीर्वाद है,
जो जिंदगी में असफल होने पर भी मिलता है,
और सफल होने पर भी।
जो हिम्मत हारने पर देते हैं साहस,
असफल होने पर बताते हैं सफलता का रास्ता,
दुख के हर पल को भी बना देते हैं खुशनुमा,
वह और कोई नहीं, मेरे पापा ही तो हैं।
कब का दुनिया मुझे कर देती बर्बाद,
अगर पापा ने न दिया होता साथ,
उस दिन समझ पाया सख्त दिखने वाले पापा का प्यार,
जिस दिन उन्होंने पूरी दुनिया के खिलाफ जाकर दिया मेरा साथ।
पापा के सबक को जब-जब मैंने नहीं सुना,
तब-तब मुसीबतों का पहाड़ मुझ पर टूटा,
जब सबने साथ देने से कर दिया इनकार,
तब पिता के कांपते हाथों ने ही दिया था सहारा
दुनिया के तानों ने जब-जब की मुझे गिराने की कोशिश,
पिता के मजबूत हाथों ने थामा है हाथ मेरा।
आपकी जिस सख्ती से थी नफरत,
आज उसी पर प्यार आता है,
काश! आज फिर से आपकी मिलती डांट,
तो फिर तस्वीरों से न करनी पड़ती बात।
पिता उस दीये की तरह हैं, जो खुद जलकर,
औलाद का जीवन रौशन करते हैं।
रब से है बस एक ही दुआ,
मेरे पापा रहे सदा खुश,
दूर रहे उनसे हर बदुआ।
जिंदगी के हर तूफान में जो कभी नहीं छोड़ता है साथ,
वह हैं मेरे पापा।
कभी गुस्सा, तो कभी प्यार,
यही है पापा के प्यार की पहचान।
मेरा वजूद, मेरी पहचान,
मेरी जिंदगी सब आपसे ही है पापा।
बिना उनके एक पल भी गवारा नहीं,
पिता ही साथी है,
पिता ही सहारा है,
पिता ही खुशियों का पिटारा है।
जिस हाथ को थामकर सीखाया था चलना कभी,
आज कैसे गए भूल हम उन कांपते हाथों को थामना?
सब खरीद सकते हो मतलब की इस दुनिया में,
मगर कहां से खरीदोगे पिता का निःस्वार्थ प्यार।
वह पापा ही तो है, जो बचपन में हमें हंसाने के लिए कभी हाथी,
तो कभी घोड़ा बन जाते थे।
पिता बरगद का वह पेड़ है,
जो सिर्फ देना जानता है।
जिंदगी के लिए जो खुशी का रास्ता बनाता है,
वह पिता ही होता है।
दिन रात, खून पसीना बहाके,
मेरे ख्वाबों को पूरा करने वाले,
मेरी तकदीर बनाने वाले,
खुदा से भी बढ़कर मेरे पिता है।
अनुशासन का दूसरा नाम है पापाजी।
जिनके आदर्शों ने दिखाई मुझे हरदम सही राह,
वह हैं मेरे पापा।
मेरी शोहरत, मेरे पिताजी की बदौलत है।
जिस शख्स ने मेरी जिंदगी में रंग भरने के लिए,
अपने जिंदगी को बेरंग किया है, वह है मेरे पापाजी।
मेरी पहचान मेरे पिता के बिना अधूरी है।
रब की रहमत और उनके अमृत फल का वरदान है पिताजी।
मुसीबत के समय जो सबसे पहले आकर हाथ थामता है, वह हैं पापा।