Painful relationship quotes in hindi

Painful relationship quotes in Hindi दर्द भरी शायरी का कलेक्शन उनलोगों के लिए हैं जिनका प्यार अधूरा रह गया हो या फिर दिल टूट गया हो। प्यार एक खूबसूरत एहसास होता है जब वो मिल जाये या पूरा हो जाये तब तो आशिक बहुत खुश होते हैं पर जब प्यार अधूरा रह जाता है तो दोनों को बहुत तकलीफ देता है ज्यादातर ऐसा देखा गया है आशिकों में से एक तो सच्ची आशिकी निभाता है पर दूसरा कभी कभी सिर्फ टाइम पास करता है ऐसे केस में या फिर किसी और कारण से आशिक जब मिल नहीं पाते है तब के लिए उनके इमोशन को व्यक्त करने के लिए या उनके दुखी मन के भावों का जताने के लिए हमने बहुत सारे अच्छी शायरी, कोट्स और फोटो आपके लिए अपने इस पोस्ट में लाये हैं।

यह जो मेरी पीठ पर वार करने वाले थे
सब अपने थे और प्यार करने वाले थे.

यहां अपने सिवा अपना कोई नहीं
जो हमें अपने लगते हैं वही एक दिन
डसने लगते हैं.

किसी के दूर जाने से उतनी तकलीफ कभी नहीं होती है जितनी तकलीफ तब होती है जब कोई पास होकर भी हमसे दूरियाँ बना लें।

ज़िन्दगी के सफ़र में ऐसा अकसर होता है, मुश्किल फैसला ही हमेशा बेहतर होता है।

वक्त और अपने जब दोनों एक साथ चोट करते हैं तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।

ज़िन्दगी हमें बहुत सी चीजें मुफ्त में देती हैं लेकिन इनकी कीमत हमें तब पता चलती है जब ये चीजें कहीं खो जाती हैं।

टूटे हुए सपने और छूटे हुए अपने जिन्दगी में बार-बार नहीं मिलते हैं इसलिए इनकी चीजों की कद्र करो।

अगर दुआ कबूल न हो तो लोग भगवान भी बदल देते हैं.

जो आप पर आँखे मूँद करके विश्वास करता हो, ऐसे इंसानों को कभी धोखा न दें क्योकि ऐसे इंसान किस्मत वालों को ही मिलते हैं।

जब बच्चे थे तब अधूरे एहसास, टूटे सपने, अधूरे होमवर्क और टूटे खिलौने सब अच्छे लगते थे.

सफ़ल होने की तमन्ना मुझ में भी है, मगर गलत रास्तों से होकर जाऊं, इतनी भी जल्दी नहीं है.

दुःख से पता नहीं क्यों लोग डरते हैं लोग जबकि हमारे जीवन की शुरुआत ही रोने से हुई है.

अहसास बदल जाता है वक्त के साथ और पता भी नही चलता है, क्योंकि मोहब्बत और नफरत एक ही दिल से जो होती हैं.

कभी किसी का दिल नहीं तोड़ना चाहिए क्योंकि दिल टूटने पर इंसान टूट जाता है या दिल पत्थर हो जाता है.

दोस्ती खास लोगों से नहीं होती है, जिनसे एक बार हो जाती है तो वही लोग सबसे खास बन जाते हैं.

रिश्ता हमेशा दिल से होना चाहिए शब्दों से नहीं.

जो इंसान खुद और खुद के सपने के बारे में नहीं सोचता, वो दरअसल सोचता ही नही हैं.

मुस्कुराहट ही हमें जिन्दगी जीने का अहसास दिलाती है.

यदि आपके मन में संतोष नहीं है तो दुनिया की कोई भी चीज आपको खुश नहीं कर सकती है.

वैसे इंसान बनें जिस तरह के इंसान को आप पसंद करते हैं.

इश्क कोई क्यों करता है,
इसे जान लेना जरूरी है,
इसके बिना कैसे जिए कोई
बिन इसके ज़िन्दगी अधूरी है.

जब से वो मशहूर हो गए हैं, हमसे कुछ दूर हो गए हैं
सच्ची मोहबत तो अक्सर दिल तोड़ने वाली से ही होती है!

इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी को जी पाना, बहुत लोगों को खटकने लगते हैं जब हम खुद को जीने लगते हैं’।

मरने वाले आदमी के लिए रोने वाले हजारों मिल जाएंगे, मगर जो आदमी जिन्दा है उसे समझने वाला कोई भी नही मिलेगा।

वो याद करेंगे जिस दिन मेरी मोहब्बत को
रोएगा बहुत फिर से मेरा होने के लिए

नींद चुराने वाले हमसे पूछते हैं सोते क्यों नहीं हो,
इतनी ही फ़िक्र है तुम्हें तो फिर हमारे होते क्यों नहीं हो

जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगों को तब हुई जब मैं उसके बावजुद जी गया।

आँसू चाहे इंसान के हो या जानवर के…ये तभी बाहर आते है जब दिल में दर्द बहुत गहरी लगी हो ।।

जानता में पहले से था मगर एहसास अब हो रहा है , अकेला तो मैं बहुत पहले से था पर महसूस अब हो रहा है ।

परेशान कर दिया है उसकी यादों ने मुझे कोई तो बताए उसे भूलने की दवा मुझे ।

उस मोड़ पर आकर खड़ी हो ग‌ई है ये जिंदगी, जहाँ चाहत तो होती है मरने कि लेकिन मजबूरी है जीने की.!

भले ही वक्त दिखाई नहीं देता लेकिन दिखा बहुत कुछ देता है ।

कितना धोखा भरा था, तेरे मासूम सकल में !!
हम भी पागल थे जो तेरी इस मासूम सी सकल पर मर गए !!

उनकी फ़ितरत है वो दर्द देने की रस्म अदा कर रहे हैं, हम भी उसूलों के पक्के हैं दर्द सहकर भी वफ़ा कर रहे हैं।

भूल गया होता तो अलग बात थी, लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुला दिया ।

अजीब शख्स निकला वो, जिंदगीभर साथ निभाने का वादा करके हमें अकेला छोड़ गया ।

अगर छोड़कर जाना ही था तुम्हें तो हमसे जिंदगीभर साथ निभाने का वादा ही क्यों किया था ।

आजकल जरुरत कहां है हाथों में पत्थर उठाने की, तोड़ने वाले तो जुबान से भी दिल को तोड़ जाते है

टूट कर भी चाहा था मैंने तुम्हे, और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे ।

बार बार बात करने का मन होता है एक शख्स से मुझको हर पल फिर ये कह कर खुद को समझा लेता हूं कि जब तुझे मेरी फिकर नहीं तो मैं क्यूं तुझे Distrub करुं ।

अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत हमें किसी से बेइंतेहा, मगर जिससे हुई थी हम उसके काबिल न थे ।

रूठूँगा एक दिन तुझसे इस क़दर कि, तेरी आँखे भी तरस जाएगी हमारी एक झलक को !!

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अज़ीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की, कोई उन्हें हम से चुरा न ले।

नाराज़गी चाहे कितनी भी क्यों ना हो, लेकिन तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नहीं रखते ।

हमे देखकर अनदेखा कर दिया आज उसने,
जो बंद आंखों से कभी हमें पहचानने का दावा किया करते थे ।

इतनी मोहब्बत क्यों की मैंने तुझसे, अब ये सोच सोच कर भी मुझे खुद से नफरत होने लगी है।

ज़िन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है, देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !

जहर की भी जरुरत नहीं पड़ी हमें मारने के लिए, उसकी हमें नजर‌अंदाज करने के बर्ताव ने ही हमें मार डाला।

कुछ दिल की मजबूरी थी कुछ किस्मत के मारे थे, साथ वो भी छोड़ गए जो जान से भी प्यारे थे !!

पहले मोहब्बत किया, फिर नजरअंदाज किया उसके बाद धोखा दिया ! एक शक्स ने बड़ी तरकीब से मुझे तबाह किया !

पागल नही थे हम जो तेरी हर बात मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा कुछ चाहा ना था हमने ।

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे, अगर हम अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली, गैरों की Line में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

कभी-कभी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आता है, कोई बात करें तो भी ठीक ना बात करें तो भी ठीक…!

जिंदगी मे जो हम चाहते है, वो आसानी से नही मिलता, लेकिन ये भी सच है, की हम भी वही चाहते है, जो हमें आसानी से नही मिलता ।

जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है, एक दिल का घाव और दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव !

जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है, हकीकत बोली बंद आँखो में जो अपना होता है, खुली आँखो में वही सपना होता है !

मिली थी जिन्दगी किसी के काम आने के लिए, पर वक्त बित रहा है, कागज के टुकड़े कमाने के लिए !

जो बदला जा सके उसे बदलिये, जो बदला न जा सके उसे स्वीकारिये, और जो स्वीकारा ना जा सके, उससे दूर हो जाइए, लेकिन खुद को हर एक दुःख से दूर रखिए ।

कभी कभी हमे वही इंसान रुला जाता है, जिसकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी कर सकते है !

दोस्ती भी हुई प्यार भी हुआ पर वक्त मैं साथ किसी ने ना दिया ।

मुझे तो सिर्फ तु चाहिए, ना तेरे जैसा चाहिए ना तुझसे बेहतर चाहिए..!

मेरी आंखों से ये डर अभी तक नहीं जाता, तू उठ कर चली गई मगर यकीन नहीं आता । जाने वाले लोगों में तुम भी शुमार थे मगर तुमसे ज्यादा इतना कोई याद नहीं आता ।

ख्वाबों में किया प्यार मुझे प्यारा नहीं लगता ,सुबह फिर बिछड़ जाता हूं तुमसे मुझे अच्छा नहीं लगता ।

सफर भले ही बहुत छोटा रहा उसके साथ मगर यादगार हो गया उम्र भर के लिए !!

हम नाराज समझ रहे थे, मगर वो तो तंग थे हमसे..!!

कभी कभी हम किसी के लिए इतने खास नहीं होते जितना हम सोच लेते हैं !!

रिश्तों की दुनियाँ में हम ज़रा कच्चे निकले, लोग खेलते रहे हमारे साथ और हम है कि निभाते रहे ।

नफरत नहीं है किसी से बस अब किसी पर भरोसा नहीं रहा ।

जो बीत गया उसकी क्या बात करें, जो था ही नहीं हमारा उसे हम अपना कैसे बोलें ।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें !! क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें !!

थक कर मुस्कुरा देता हूं, जब रोया नहीं जाता हमसे ।

उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई..!! तलाश उसकी हमें उसकी है जो अंधेरों में भी साथ दे !!

गुज़र जाएगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख , जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात !!

तुम क्यों इतना दूर जाने लगे हो, बेवजह हमको सताने लगे हो, बेरुखी हमसे जताने लगे हो, यादें हमारी मिटाने लगे हो, शायद दिल भर गया हमसे, या फिर किसी और से दिल लगाने लगे हो ।

कोई शौक़ से नहीं रोता है साहब, इन आंखों से आँसू तभी आते हैं जब दर्द बर्दाश्त से बाहर हो जाता है !!

मुझे भी सिखा दे ऐ जिंदगी, भूल जाने का हुनर ! मुझसे हर रात यूं उठकर रोया नहीं जाता !

उसे सिर्फ टाइमपास करना था हमसे, और हम है कि मोहोब्बत कर बैठे !!

कमाल है आंखे तालाब नहीं फिर भी भर आती है, दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता है, और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है ।

जिंदगी कितनी बदल चुकी है, पहले जब तुम्हारी याद आती थी, तो चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी, पर अब याद आते हो तो आँखों से आँसू आ जाते हैं ।

बदलते इंसानो की बात हमसे न पूछो, हमने अपने हमदर्द को हमारा दर्द बनते देखा है ।

आज कल लोग धोखा भी बड़े धोखे से देते हैं इधर प्यार जताते हैं दिल कही और लगाते हैं

क्या शिकवा करें हम अपनी किस्मत का वो लोग मौसम की तरह बदल गए जो कभी कहते थे हमें यकीन करो हम सबकी तरह नहीं हैं ।

किसी के हृदय को प्रेम की परिभाषा सिखाने वाला शख़्स अक्सर अपने प्रेम की परीक्षा में अनुत्तीर्ण रह जाता है।

वो जख्म भी बहुत तकलीफ देते हैं है जो बिना कसूर के मिले हो ।

कोई दुआ कर दे मेरे सुकून की , दिल आज दर्द से फटा जा रहा है वजह तो पता नही, बस हर बात पे रोना आ रहा है ‌।

गुनाह का तो पता नही साहब पर सजा लाजवाब दिया उसने ।

जब अपने ही गिराने में लगे हो तो संभलने में वक्त लगता है साहब ।

कभी कभी हम गलत नहीं होते, पर हमारे पास वह शब्द ही नहीं होते जो हमें सही साबित कर सके ।

खामोशियां तो बया कर देती है दिल के दर्द को मेरे , पर दिल में दर्द इतना है कि कुछ बोला नहीं जाता। 

बड़ा नादान सा चेहरा था उसका उसकी चालाकी को मैं समझ ना सका वो कहती थी जान हो तुम मेरी फिर चालाकी से किसी और को अपना जान बना लिया ।

बहुत बुरे दिन चल रहे है.. आज अच्छा होगा, कल अच्छा होगा, यही सोच सोच के दिन कट रहे हैं।

वो जिंदगी है हमारी फिर भी जिंदगी में क्यों नही ।

अगर वक्त बुरा और नसीब खराब हो तो रास्ते में पड़े पत्थर भी गहरी चोट दे जाते हैं ।

हिम्मत नही अब मुझमें, में खुद को साबित करूँ अब तो जो जैसा समझे उसके लिए वैसा ही हूं मैं ।

खुद के किस्से जिनके अधूरे होते हैं वो कहानियाँ बेहतरीन लिखते हैं ।

कौन किसके लिए कितना कीमती है ये वक्त बता ही देता है ।

खुद का दर्द खुद से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता यार ।

जिंदगी के हर मोड़ पर मिले धोखे, अपनों ने हमें अकेला चलना सिखा दिया…!

तकलीफ उस वक्त सबसे ज्यादा होता है, जब दिल में कहने को बहुत कुछ हो, जुबान खामोश हो और समझने वाला कोई ना हो ।

कुछ लोगों की जिंदगी में खुशियाँ लिखी ही नहीं होती, शायद मैं भी उन्हीं में से एक हूँ ।

बहुत कोशिश की मैंने उसको समझाने की फिर इक रोज़ मैंने ख़ुद को ही समझा लिया ।

हार माननी ही पड़ी एक नासमझ ‘दिल’ को, आखिर कब तक लड़ता एक मतलबी दिल और चालाक ‘दिमाग’ से ।

आज वो दिन बहुत याद आता है हमें जब तुमसे पहली बार बात की थी, काश तुम मिले ही ना होते हमसे तो आज हम अकेले ना होते !!

जहाँ अपनों के सामने सच्चाई साबित करनी पड़े, वहाँ बुरे बन जाना ही बेहतर है ।

मासूम मोहब्बत का बस इतना सा फसाना है, कागज की कश्ती है और बारिश का जमाना है.. !!

अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज,
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !

अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !

अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है !

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !

अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !
I Hate Love.

पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !

Leave a Comment