सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय Neha Kakkar Biography In Hindi

Neha Kakkar Biography In Hindi नेहा कक्कड़ हमारे भारत की एक प्रसिद्द गायिका है। बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने भारतीय सिनेमा में शकीरा जैसी ख्याति प्राप्त की है, वे एक प्रतिभाशाली महिला है। वह देखने में बहुत सुन्दर है बॉलीवुड में उन्हें सेल्फी क्वीन के नाम से बुलाते है। वर्तमान में वह देश के लोगों में सबसे पसंदीदा गायिका बनी हुई है. नेहा कक्कड़ YouTube पर भी काफी सक्रिय हैं। नेहा का गाना ‘मिले हो तुम हमको’ भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे हिट गानों में से एक माना जाता है।

Neha Kakkar Biography In Hindi

सुप्रसिद्ध गायिका नेहा कक्कड़ का जीवन परिचय Neha Kakkar Biography In Hindi

नेहा कक्कड़ ने अपनी कम उम्र में ही काफी कुछ सीखा है। नेहा कक्कड़ के एक गाने के लिए पूरी दुनिया इंताजर करती है। उन्होंने 2006 में टेलीविज़न शो इंडियन आइडल सीजन 2 में हिस्सा लिया था। 2009 में उन्होंने एक हिंदी कार्यक्रम का शीर्षक गीत गाया। 2014 में वह सोनी टीवी पर कॉमेडी सर्कस के तानसेन में भी नजर आई।

नेहा कक्कड़ का जन्म और शुरूआती जीवन-

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को भारत के उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में हुआ था। 29 वर्षीय टैलेंटेड गायिका नेहा जब 4 साल की थी तभी से उन्होंने धार्मिक भजन गाना शुरू कर दिया था। नेहा कक्कड़ को घर में सभी प्यार से नेहा पुकारते है। नेहा कक्कड़ का बचपन दिल्ली में बिता है। उनकी माँ का नाम नीति कक्कड़ है जो की एक गृहिणी है और पिता का नाम ऋषीकेश कक्कड़ है।

नेहा कक्कड़ की शिक्षा (Neha Kakkar education)

नेहा की शिक्षा – दीक्षा दिल्ली में ही हुई है। उन्होंने दिल्ली के न्यू होली पब्लिक स्कूल से अपनी शुरूआती पढाई लिखाई की है। उन्होंने केवल 11th क्लास तक पढ़ाई की है।

वह इसलिए क्योंकि उसी समय नेहा की एग्जाम थे और उसी समय नेहा इंडियन आइडल के लिए सिलेक्ट हो गई थी। नेहा को स्टडी और अपने Passion में से किसी एक को चुनना था। नेहा ने अपने पैशन को चुना और पढ़ाई को 11th standard में ही अलविदा कह दिया।क्योकि उनके पास समय का आभाव था जिस वजह से वो कॉलेज नहीं जा पाई।

नेहा कक्कड़ का परिवार (Neha Kakkar family)-

नेहा कक्कड़ की माँ का नाम नीति कक्कड़ है जो कि एक गृहिणी है और पिता का नाम ऋषीकेश कक्कड़ है।

नेहा को अपनी बहन से ही गाने की प्रेरणा मिली, तथा भाई का नाम टोनी कक्कड़ है जो कि खुद ही एक मशहूर संगीतकार है और एक संगीत निर्देशक है। नेहा कक्कड़ के भाई का नाम टोनी कक्कड़ है जोकि एक म्यूजिक डायरेक्टर है। टोनी ने क्रियेचर 3डी, परागुए और हंजू में म्यूजिक दिया हुआ है, और उनकी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है, वो भी एक गायिका है।

नेहा कक्कड़ का करियर –

करियर की शुरुआत 2006 में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-2 से की थी। जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था। नेहा कक्कड़ ने पढ़ाई को क्विट करके अपने पैशन को चुना था। और इंडियन आइडल में वह टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब भी रही थी।

भारत के संगीत उद्योग में प्रसिद्ध गायिक बन गयी हैं। सन् 2013 में, उन्होंने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ फिल्म के लिए गीत ‘धतिंग नाच’ में अपनी आवाज दी, इसके बाद उन्होंने 2014 में हनी सिंग के साथ गीत ‘सनी सनी’ में अपनी आवाज़ दी ।

इस गाने ने बहुत ही नाम कमाया और नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड में अपनी एक धमाके दार छवि छोड़ि । नेहा ने YouTube पर अपने songs अपलोड करना शुरू कर दिया। YouTube ने नेहा को रातोंरात सेलिब्रिटी बना दिया। नेहा का गाना ‘मिले हो तुम हमको’ YouTube पर बहुत बड़ा सुपरहिट रहा। आज उनके इस song पर 150 मिलियन views है।

नेहा कक्कड़ के हिट सॉन्ग –

फ़िल्म – बरेली के बाजार मे रिमिक्स (2009)
गाना – ‘वोह एक पल’ (2011)
फ़िल्म – ‘कॉकटेल’
गाना – ‘सेकंड हेंड जवानी’(2012)
फ़िल्म – फटा पोस्टर निकला हीरो
गाना –  धतिंग नाच’(2013)
फ़िल्म –  रमैया वस्ताव्वैया
गाना – जादू की झपी(2013)
फ़िल्म – परागुए
गाना – बोतल खोल(2013)
फ़िल्म – यारियां
गाना – सुन्नी सुन्नी सड़कों पे(2014)

कक्कड़ का निजी जीवन –

नेहा कक्कर एक गायिक के साथ एक अच्छी नर्तकी और एक अभिनेत्री भी है। उनका गाने का तरिका अब बचपन से अलग है। पहले वह बचपन में भजन गाया करती थी पर अब वह भारत की एक बेहतरीन बॉलीवुड गायिका बन चुकी है।

यह भी जरुर पढ़े :-


नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल पर क्यों नहीं हैं?

नेहा कक्कड़ ने स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लिया है ।


नेहा कक्कड़ के पास कितना पैसा है?

 40 करोड़


नेहा कक्कड़ का पहला पति कौन है?

रोहनप्रीत सिंह


नेहा कक्कड़ का ब्रेकअप क्यों हुआ था?

हिमांश नेहा पर शक करने लगे थे

नेहा कक्कड़ कौन से धर्म की है?

हिन्दू

Leave a Comment