नीट का फुल फॉर्म क्या होता हैं? NEET Full Form In Hindi

NEET Full Form In Hindi दोस्तों आपने NEET का नाम जरूर सुना होगा। आपने NEET परीक्षा के बारे में कहीं न कहीं जरूर सुना होगा. 12वीं के बाद क्या करना है। यह तय करने के बाद अक्सर छात्रों को NEET परीक्षा देने के लिए कहा जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम इसी NEET परीक्षा के बारे में जानने वाले हैं. NEET क्या है, NEET का हिंदी में मतलब के साथ-साथ NEET का हिंदी में फुल फॉर्म क्या होता हैं? और NEET के बारे में सभी जानकारी हम आज के लेख में जानने वाले हैं। तो आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको हर जानकारी अच्छे से समझ में आए।

नीट का फुल फॉर्म क्या होता हैं? NEET Full Form In Hindi

NEET शब्द का फुल फॉर्म हिंदी मतलब NEET का फुल फॉर्म हिंदी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) है।

नीट क्या है? | Neet Kya Hain?

NEET का मतलब राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा है। NEET एक परीक्षा का नाम है और NEE एक पात्रता परीक्षा है। NEET परीक्षा NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है.

NEET परीक्षा मेडिकल पाठ्यक्रमों यानी अभासकर्मण में प्रवेश के लिए एक प्रवेश परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा में प्राप्त अंकों को मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए माना जाता है और इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश सूची तैयार की जाती है।

12वीं बहुत से लोग मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं। कोई Doctor बनना चाहता है, कोई Dentist बनना चाहता है, कोई कोई अन्य मेडिकल कोर्स करना चाहता है। हमारे देश में सरकारी मान्यता प्राप्त Private Medical Colleges के साथ-साथ कई Government Medical Colleges भी हैं।

ऐसे Medical College में प्रवेश पाने के लिए एक प्रवेश प्रक्रिया होती है। इस प्रवेश प्रक्रिया में पहला चरण एमएनएचई प्रवेश परीक्षा है। NEET भारत में मेडिकल, डेंटल, आयुष और बीवीएससी और एएच कॉलेजों में एकल परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है। NEET परीक्षा एक National level की Graduate यानी Degree Board है। यह भारत के अधिकांश स्कूलों में प्रवेश के लिए आयोजित कराए जाने वाली Exam है।

नीट परीक्षा पात्रता | Neet Exam Eligibility

एक छात्र जिसने 12वीं विज्ञान स्ट्रीम से उत्तीर्ण की है और 12वीं में है, वह NEET परीक्षा में बैठने के लिए पात्र है। साथ ही नीट देने के लिए 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय का अध्ययन करना होगा।

Age Limit: Neet के लिए उपस्थित होने की आयु सीमा उस वर्ष के 31 दिसंबर को या उससे पहले 17 से 25 वर्ष है, जिसमें परीक्षा दी जा रही है। एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 17 से 30 वर्ष है।

Number Of Attempts – एक छात्र आयु सीमा पूरी होने तक जितनी बार चाहे NEET परीक्षा दे सकता है। NEET परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रयास की आवश्यकता नहीं है।

नीट परीक्षा के लिए 12वीं में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% और एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंक होने चाहिए।

NEET Registration Process | नीट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस क्या है?

नीट परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले नीट रजिस्ट्रेशन एमएचएनजे रजिस्टर करना होगा। आइए अब जानते हैं कि NEET रजिस्ट्रेशन कैसे करें और NEET परीक्षा फॉर्म भरने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

NEET registration process –

सबसे पहले वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।

Neet वेबसाइट पर Login करें।

लॉगइन करने के बाद वहां पूछी गई सभी जानकारी भरें। इस जानकारी में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, नाम और शैक्षणिक विवरण भरना होगा।

उसके बाद NEET फॉर्म भरने के लिए दस्तावेजों की कुछ प्रतियां अपलोड करनी होंगी। वे दस्तावेज़ इस प्रकार हैं –

  • Aadhaar Number
  • Bank Account Number
  • Voter Id Card या Aadhar Card
  • Ration Card No
  • Passport Number

सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।

  • Neet Form Cost | Neet Form की कीमत कितनी हैं?
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए: ₹1400 + जीएसटी और सेवा कर
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर वर्ग के लिए: ₹750 + जीएसटी और सेवा कर मिला कर फीस हैं।

नीट परीक्षा पैटर्न | Neet Exam Pattern

हमने देखा कि NEET परीक्षा क्या है और इसका फॉर्म कैसे भरें। आइए अब देखते हैं कि नीट परीक्षा का प्रारूप कैसा है।

  • NEET में 3 Subjects शामिल हैं – Physics, Chemistry और Mathematics
  • Biology के 2 Vol हैं – Zoology और Botany
  • NEET Exam में Total 180 Questions होते हैं।
  • Physics और Chemistry प्रत्येक में 45 प्रश्न होते हैं।
  • Biology विषय में कुल 90 प्रश्न, Botony में 45 और Zoology में 45 प्रश्न हैं।
  • प्रत्येक Question एक MCQ होता है।
  • NEET परीक्षा का समय 3 घंटे तक है।
  • प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं और प्रत्येक Wrong Answer के लिए 1 Mark काटा जाता है।
  • NEET परीक्षा Pen और Paper Mode में आयोजित की जाती है।

FAQ

Neet परीक्षा किसके लिए है?

NEET भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में MBBS और BDMS और अनेक Medical Courses में प्रवेश के लिए आयोजित एक पात्रता परीक्षा है और Neet परीक्षा National Testing Agency (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है।

NEET परीक्षा में कौन से विषय होते हैं?

NEET UG परीक्षा Medical Field में Graduate Courses में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। NEET Exam मुख्य रूप से 3 विषयों पर आधारित है – Physics, Chemistry और Biology.

क्या NEET केवल MBBS के लिए है?

नहीं राष्ट्रीय पात्रता Common Enterance Test यानी Neet MBBS Courses के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है लेकिन इसके साथ-साथ Medical Field के अन्य कोर्सेज में प्रवेश के लिए भी नीट परीक्षा आयोजित की जाती है। मेडिकल (MBBS), डेंटल (MBBS) साथी को Neet योग्यता परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाता है और Neet परीक्षा BDMS और Aayush (BAMS, BUMS, BHMS) ऐसे Courses के लिए भी आयोजित की जाती है।
नीट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट कौन सी है?
NEET .nta.nic.in NEET की आधिकारिक वेबसाइट है।

Leave a Comment